Jul 31, 2008

भारत पर बाध्यकारी है हाइड कानून-निकोलस बर्न्स

वाशिंगटन, १ अगस्त- भारत-अमेरिका परमाणु करार की रूपरेखा तय करने में अहम भूमिका निभाने वाले निकोलस बर्न्स ने कहा है कि १२३ समझौता विवादास्पद हाइड कानून से संबद्ध है। उन्होंने कहा कि अगर भारत परमाणु परीक्षण करता है तो अमेरिका करार को खत्म कर सकता है।
पूर्व अमेरिकी उपमंत्री बर्न्स का यह बयान ऐसे समय आया है, जब वियना में आईएईए संचालक मंडल भारत केंद्रित सुरक्षा मानक समझौते पर विचार करने वाला है।
निकोलस बर्न्स अपने पद से गत मार्च में हट गए थे और बाद में उन्हें परमाणु करार पर अमेरिकी विदेशमंत्री कोंडोलीजा राइस के विशेष दूत के तौर पर नियुक्त किया गया था।
बर्न्स ने इस बात पर जोर दिया कि खुद के हितों की रक्षा के लिए उपयुक्त उपायों के मद्देनजर अमेरिका ने अपने पास करार को रद्द करने के अधिकार रखे हैं।
ब्रूकिंग्स संस्थान में परमाणु समझौते पर चर्चा के दौरान बर्न्स ने यह भी कहा कि इस बात की संभावना कम ही है कि भारत भविष्य में परमाणु परीक्षण करेगा।
बर्न्स ने कहा कि १२३ समझौता हाइड कानून का स्थान नहीं लेगा, बल्कि यह उसका पूरक और आवश्यक हिस्सा है।
परमाणु करार मामले में बातचीत में अहम भूमिका निभाने वाले बर्न्स के इस बयान के तुरंत बाद माकपा ने कहा कि पूर्व अमेरिकी मंत्री की इस टिप्पणी ने पार्टी के रुख पर मुहर लगा दी है। माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा बर्न्स की टिप्पणी यह स्पष्ट करती है कि भारत अमेरिका के हाइड कानून से नहीं बच सकता।

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी अश्विनी कुमार सीबीआई निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली, ०१ अगस्त- थोड़ी जद्दोजहद और सोच-विचार के बाद सरकार ने देर रात शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई के निदेशक के रूप में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी अश्विनी कुमार को नियुक्त कर दिया है। सीबीआई के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि एजेंसी कुछ देर के लिए ही सही मुखिया विहीन हो गई हो।
गुरुवार को ऐसा हुआ जब पूर्व निदेशक विजय शंकर के उत्तराधिकारी का फैसला नहीं हो सका था। लिहाजा विजय शंकर की सेवानिवृत्ति के बाद औपचारिक रूप से कोई मुखिया नहीं था। हालांकि सूत्रों की ओर से पूरा संकेत था कि लंबे समय से सीबीआई में काम कर रहे विशेष निदेशक और १९७२ बैच के राजस्थान काडर के आईपीएस अधिकारी एमएल शर्मा अगले निदेशक होंगे। लेकिन गुरुवार शाम तक सरकार की ओर को कोई निर्णय न दिए जाने से आशंका घिरने लगी थी। आखिर देर शाम फैसला हुआ। अश्विनी कुमार अगले निदेशक बनाए गए हैं। राजनीतिक हथियार बनाए जाने के आरोपों में घिरे सीबीआई के नए निदेशक के रूप में कुमार के सामने सबसे बड़ी चुनौती इसी से निपटने की होगी।
१९७३ बैच के आईपीएस कुमार इससे पूर्व कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते वह उनकी सुरक्षा में भी थे। वे १९९४-९९ के दौरान स्टेट विजिलेंस में रहे हैं। अश्विनी वर्ष २०००-०६ तक सीबीआई में संयुक्त निदेशक पद पर भी रह चुके हैं।

भाजपा ने की व्यापक संगठनात्मक फेरबदल की तैयारी

नयी दिल्ली, ३१ जुलाई- आगामी लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी व्यापक संगठनात्मक फेरबदल की तैयारी कर रही है और उसने संसदीय चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को फिलहाल रोकने का फैसला किया है।
सूत्रों ने बताया कि पार्टी संभवत सभी राज्यों के प्रभारिया को बदलेगी। उसने इस प्रक्रिया में अपने पूर्व के फैसले को बदलते हुए लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को स्थगित करने का निर्णय किया है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया पार्टी ने अधिक से अधिक सीटें हासिल करने के इरादे से इस बार लगभग सभी राज्यों के प्रभारियों और राज्यसभा के अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ाने का मन बनाया है। ऐसे में प्रभारियों के लिए व्यावहारिक रूप से दो दो जिम्मेदारियां संभालना मुश्किल होगा।
केवल पूर्व पार्टी अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। वह चुनावी तैयारियों के लिए पार्टी के प्रभारी हैं।

यू.पी. के मुख्यमंत्री मायावती के दफ्तर तक पहुंचा संदिग्ध आतंकी

लखनऊ, ३१ जुलाई- गुजरात के अहमदाबाद में पिछले शनिवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दूसरे दिन राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी शकील के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच जाने पर सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है।
प्रारम्भिक जांच से इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान का रहने वाला शकील जो कुछ जगहों पर रमेश के नाम से भी जाना जाता था, वह मुख्यमंत्री के कार्यालय तक पहुंच गया था। यदि उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई होती तो कोई भी असंभावित घटना हो सकती थी।
एक स्थानीय शोरूम में काम करने वाला शकील मुख्यमंत्री कार्यालय में आता-जाता था, जहां मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिवों का भी दफ्तर है। मायावती के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री सचिवालय में मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। ग्लास फिटिंग का काम करने वाला शकील इस काम के लिए वहां जाता रहता था। शकील की गिरफ्तारी देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी अहम है क्योंकि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने ही अहमदाबाद बम विस्फोट के बारे में नवी मुम्बई से आए ई-मेल का पता लगाया था। सचिवालय में एक वरिष्ठ अधिकारी की शकील से मुलाकात से तो इन्कार किया जा रहा है लेकिन वरिष्ठ अघिकारी यह स्वीकार करते हैं उसके पास पिछले मार्च में बना अस्थायी प्रवेश पास था।
जांच एजेंसियां यह मान रही है कि शकील किसी आतंकवादी संगठन के लिए काम करता है तथा आतंकवादियों के सम्पर्क में था। इस महीने में उसने पाकिस्तान में ५२ घंटे तक बातचीत की। उसके पास से बरामद महंगे और उच्च तकनीक के मोबाइल फोन से भी उसके आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का खुलासा होता है। ग्लास फिटिंग का काम करने वाले किसी व्यक्ति के पास इतने महंगे फोन कैसे हो सकते हैं, इस बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बेंगलुरु और अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद शकील की गिरफ्तारी काफी अहम है। हालांकि यह बात सामने नहीं आई है कि उसका इन दोनों विस्फोटों में कोई हाथ था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शकील पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा या बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन हूजी से संबंधित हो सकता है।
अधिकारी ने कहा कि शकील राजधानी लखनऊ में पिछले तीन साल से रह रहा है। ग्लास शो रूम में नौकरी करने के अलावा वह और क्या-क्या करता रहा है, इसका खुलासा होना बाकी है। सुरक्षा एजेंसियां उसके वाराणसी के सम्पर्क का भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि वह अक्सर वहां जाता रहता था।

महगाई दर बढ़ती ही जा रही है

नई दिल्ली, ३१ जुलाई- मुद्रास्फीति की दर १९ जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान बढ़कर ११.९८ प्रतिशत हो गई। पूर्व सप्ताह में ११ .८९ प्रतिशत थी। कुछ खाद्य उत्पादों और तैयार उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी के कारण ऐसा हुआ।
बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की तिमाही नीति में किए गए कड़े उपायों पर मुहर लगाते हैं। पिछले सप्ताह हालांकि मुद्रास्फीति की दर मामूली गिरकर ११.८९ प्रतिशत रह गई थी, लेकिन आज की बढ़ोतरी से स्पष्ट है कि यह १२ प्रतिशत के महत्वपूर्ण स्तर से केवल थोड़ा ही नीचे है। सरकार द्वारा पांच जून को पेट्रोल और डीजल के अलावा एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद से ही मुद्रास्फीति की दर के चढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया था।
समीक्षाधीन सप्ताह में दाल, फल और मसालों की कीमत चढ़ गई और कुछ तैयार उत्पादों के दाम भी बढ़े। अभी दो दिन पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में ५० आधार अंक और नकद आरक्षित अनुपात सीआरआर में २५ आधार अंक की बढ़ोतरी की है।
हालांकि इस बढ़ोतरी का असर आने वाले दो सप्ताह बाद जारी मुद्रास्फीति आंकड़ों से पता लग पाएगा। वैसे भी सीआरआर में बढ़ोतरी ३० अगस्त से लागू होगी। मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा जारी करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर वाई वी रेड्डी ने कहा था कि नीति का मुख्य उद्देश्य मुद्रास्फीति की दर को मार्च २००९ तक सात प्रतिशत के स्तर तक लाना है।

उ.प्र.में अब परिवहन क्षेत्र में निजीकरण को बढावा

लखनऊ ३१ जुलाई- चीनी और बिजली क्षेत्र के निजीकरण से मिली आंशिक सफलता से उत्साहित उत्तर प्रदेश सरकार ने अब परिवहन क्षेत्र के निजीकरण का फैसला लिया है ।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां को बताया कि परिवहन क्षेत्र में निजीकरण को बढावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार रिक्वेस्ट फार क्वालिफिकेशन आरएफक्यू के लिए जल्द ही वैश्विक स्तर पर निविदा आमंत्रित करेगी ।
राज्य सरकार ने गत १४ मई को अपने ४६५ मार्गों पर बसें संचालित करने के लिए निजी निवेशकों से एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट ईओआई आमंत्रित किया था । उत्तर प्रदेश में राज्य सडक परिवहन क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी प्रारप को अंगीकृत किया है ।

मायावती प्रतीमा हटाओ वर्ना चलेंगे बुलडोजर: मुलायम

लखनऊ, ३१ जुलाई- मुलायम सिंह ने मायावती को चेतावनी दी है कि वो लखनऊ में लगी अपनी सारी प्रतिमाएँ हटवा लें नहीं तो सरकार में आते ही वो उन पर बुल्डोज़र चलवा देंगे । मुलायम सिंह ने कहा कि अगर मायावती खुद अपनी प्रतिमाएँ नहीं हटवाती हैं तो अगली बार सरकार में आने पर वो बुल्डोज़र चलवा कर हटवा देंगे ।
उन्होंने कहा, "कभी मौक़ा आया, सरकार बदली और सरकारी बुल्डोज़र जब चलेगा तो बहुत जगह चलेगा। मायावती अपनी प्रतिमाएँ तुरंत हटवा लें वरना बुल्डोज़र चलेगा और मैं कहता हूँ और समाजवादी पार्टी के लोग करते हैं...ऐसे बुल्डोज़र चलेंगे कि 50-60 बुल्डोज़र लाकर एक घंटे में सब ठीक कर दिया जाएगा."
दरअसल, मायावती ने सरकार में आते ही पूरे उत्तर प्रदेश में खासकर राजधानी लखनऊ में कांशीराम के साथ अपनी प्रतिमाएँ लगवाईं ।
लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा, "कांशीराम जी की प्रतिमा तो ठीक है लेकिन मायावती को अपनी प्रतिमाएँ हटवानी चाहिए और जो सरकारी खर्च हुआ है वो अपने निजी खज़ाने से सरकारी कोष में जमा कराना चाहिए।"
मुलायम सिंह ने कहा कि जीते-जी अपनी मूर्ति लगवाना भारतीय संस्कृति के ख़िलाफ़ है लेकिन मायावती ने इसकी परवाह नहीं की और कांशीराम जी के साथ अपनी प्रतिमाएँ भी लगवा दीं । उन्होंने ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार के हटते ही मायावती ने स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के नाम पर बन रहे अंतरराष्ट्रीय शोध केंद्र का काम बंद करवा दिया ।
मुलायम ने कहा कि मायावती सरकार ने लखनऊ में राजभवन के क़रीब एक चौराहे पर समाजवादी नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की स्मृति में बन रहे चौखंभ राज के स्मारक को भी तुड़वा दिया । उन्होंने मायावती पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने इन दोनों समाजवादी नेताओं का अपमान किया है ।
समाजवादी नेता मुलायम सिंह ने ये भी कहा कि मायावती सरकार ने अंबेडकर स्मारक विस्तार मामले में सुप्रीम कोर्ट में पूरे तथ्य और जानकारी नहीं दी । जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने अंबेडकर स्मारक के विस्तार की इजाज़त दे दी और इस स्मारक के पास बने स्टेडियम और छात्रावास को खाली करवाकर तुड़वा दिया गया ।
ग़ौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने इससे पहले मायावती की संपत्ति की जाँच के लिए तीन जजों की समिति बनाने की माँग की थी । ऐसा लगता है कि लोकसभा चुनाव के क़रीब आने के साथ ही समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री मायावती पर अपने तेवर आक्रामक कर दिए हैं ताकि, मायावती के विरोधी मतों का अपने पक्ष में ध्रुवीकरण कर सकें ।

राज ठाकरे ने बिग बी को निशाना बनाया

मुंबई, ३१ जुलाई- उत्तर भारतीयों खास कर यूपी-बिहार वालों के खिलाफ आग उगलने वाले राज ठाकरे ने इस बार बिग-बी को अपना निशाना बनाया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का आरोप है कि फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को काम दिलाया।
इसके साथ ही राज ने फिल्मों में मुंबई को बांबे या बंबई कहने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब उनकी पार्टी तय करेगी कि किसी फिल्म में सिर्फ मुंबई शब्द का ही प्रयोग किया जाए। ठाकरे ने ये बातें मध्य मुंबई में मनसे सिने वर्कर्स एसोसिएशन की लांचिंग के मौके पर अपने समर्थकों को संबोधित करते वक्त कहीं। एसोसिएशन शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर लांच किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब फिल्मों को हमारी पार्टी सेंसर किया करेगी। ताकि फिल्म में सिर्फ मुंबई शब्द का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा सके। बिग बी पर निशाना साधते हुए राज ने कहा कि आदेश श्रीवास्तव को एक फिल्म का संगीत निर्देशक बनाने के लिए अमिताभ ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया। उनके कहने से उत्तम सिंह को हटा कर आदेश को ले लिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदेश उत्तर प्रदेश यानी अमिताभ के राज्य के ही रहने वाले हैं।

चीन में बेबसाइटें खोलना मुश्किल

चीनी और ओलंपिक अधिकारियों ने माना है कि ओलंपिक की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार वे वेबसाइटें नहीं खोल पाएँगे जिन पर चीन में पाबंदी है।
अधिकारियों ने बताया कि आध्यात्मिक गुट फ़ालुन गॉंग की बेवसाइट पर पाबंदी लगाई जाएगी। पत्रकारों को ये भी पता चला है कि वो मानवाधिकार मुद्दों पर बनी कुछ वेबसाइटें और कई समाचार वेबसाइटें भी नहीं देख पाएँगे ।
चीन में इंटननेट पर कड़ा नियंत्रण रखा जाता है लेकिन जब चीन ने ओलंपिक की दावादेरी पेश की थी तो कहा गया था कि पत्रकार रिपोर्टिंग करने के लिए स्वतंत्र होंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मुद्दे पर पत्रकारों को गुमराह करने के लिए माफ़ी माँगी।
आईओसी के प्रेस कमिशन चेयरमैन केवन गॉस्पर ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में कहा है, "मैं अपनी बात से पीछे नहीं हट रहा हूँ। पत्रकार बिना किसी बंदिश के इंटरनेट सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन मुझे ये भी सलाह दी गई है कि कुछ आईओसी अधिकारियों ने चीन के साथ बातचीत की है कि कुछ संवेदनशील वेबसाइटों पर पाबंदी होगी. ये क़दम निराशाजनक है."
बीजिंग ओलंपिक की रिपोर्टिंग के लिए करीब बीस हज़ार विदेशी पत्रकार आ रहे हैं। ओलंपिक आठ अगस्त से शुरु होगा। मंगलवार को वहाँ पत्रकार एमनेस्टी इंटरनेशनल की बेवसाइट नहीं देख पा रहे थे। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चीन में मानवाधिकार स्थिति की आलोचना करते हुए रिपोर्ट प्रकाशित की थी ।
पत्रकारों का कहना है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय समाचार वेबसाइटों के पन्ने नहीं खुल रहे थे जिन पर तिब्बत जैसे मुद्दे रहते हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि फ़ालुन गॉंग आध्यात्मिक मूवमेंट से जुड़ी वेबसाइट पर पाबंदी है।
उन्होंने ये भी कहा कि दूसरी वेबसाइटें इसलिए नहीं खुल रही होंगी क्योंकि उस वेबसाइट में ही कुछ समस्या रही होगी जिस कारण वो चीन में नहीं खुल रही।

गोविंदा राजनीति छोड़ रहे हैं

मुंबई, ३१ जुलाई- गोविंदा ने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने सोनिया गांधी को इनफॉर्म कर दिया है। कांग्रेस के नेताओं की शिकायत थी कि गोविंदा संसद में आते ही नहीं।
इसलिए विश्वास मत के दौरान आए तो सबको हैरानी हुई। गोविंदा कहते हैं: 'मैं उस दिन संसद कैसे पहुंच गया, इस पर हैरानी मुझे भी हुई।'
गोविंदा के अनुसार : 'राजनीति में मैं जो कुछ, जैसे करना चाहता था, उसकी पूरी आजादी मुझे मिली। और इस आजादी पर पार्टी के कई लोगों को एतराज था। पार्टी हाई कमान इस बात से खुश था कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के हालात और वहां के लोगों को जानता-समझता हूं।' मैंने सोनिया जी को राजनीति छोड़ने के कारण बता दिए हैं। वह बोलीं: टिके रहो, अपनी शर्तो पर काम कर सकते हो।'jab
जब पत्रकारों नें पूंछा कि आप राजनीति छोड़ क्यों रहे हैं? गोविंदा ने कहा: 'हर रोज एक नया तजुर्बा और नया अहसास होता है। एक वक्त ऐसा भी आया कि राजनीति के बारे में मेरी तमाम गलतफहमियां दूर हो गईं। मैंने सोचा कि कोई गलत कदम उठाने से बेहतर यही रहेगा कि छोड़ ही दो। और फिर, कई लोग मेरी टांग खींचने में लगे हुए थे।'
गोविंदा ने सोनिया गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं से साफ-साफ कह दिया है कि अपनी पार्टी के लोग ही मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। वजह यह है कि मैं जनता का दुलारा हूं और वैसा नेता नहीं हूं जैसा आमतौर पर होते हैं।
गोविंदा को सलाह दी गई कि वह राजनीति में बने रहें और नए तौर-तरीके अपनाएं। लेकिन स्टार का कहना है कि मुझे चिंता इस बात की है कि वे लोग मुझे जीने नहीं देंगे और मेरे परिवार के लिए भी खतरा बन जाएंगे।
' सोनिया जी ने कहा कि चिंता मत करो। मैं सोचा करता था कि मैं पॉलिटिक्स में मिसफिट हूं। अब लगता है कि जितनी पॉलिटिक्स फिल्म इंडस्ट्री सिखाती है, उतनी कहीं और से नहीं सीखी जा सकती।
उन्होंने कहा : 'जब तक हाई कमान का हाथ मेरे कंधे पर है, तब तक मेरे आदर्शो को आज की राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता। लेकिन फिर सोचता हूं कि आपके आदर्शों और सही राजनीतिक रुख-रुझान में फर्क होता है।'

Jul 30, 2008

समाजवादी पार्टी अमर सिंह को गृहमंत्री बनाना चाहती है

नई दिल्ली, २२ जुलाई- को लोकसभा में हुए विश्वास मत से पहले ही समाजवादी पार्टी ने यूपीए नेतृत्व से माँग की थी कि वित्तमंत्री पी। चिदम्बरम और पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा को हटा दिया जाए और पार्टी की ओर से यह भी कहा गया था कि गृहमंत्री शिवराज पाटिल के स्थान पर सपा महासचिव अमरसिंह को केन्द्र में गृहमंत्री बना दिया जाए।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि खुद अमरसिंह भी इतना अहम पद चाहते हैं। इस मामले में उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार में शामिल होने के लिए सपा की तैयारियाँ जोरों से चल रही हैं और उन नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिन्हें अगले फेरबदल में सरकार में मंत्री पद दिया जाएगा। विश्वास मत से पहले जब लेन-देन को अंतिम रूप दिया जा रहा था ‍तब सपा की ओर से कहा जा रहा था कि पार्टी सरकार में शामिल नहीं होगी।
पर अब पार्टी के नेता स्पष्ट रूप से कहते हैं कि यह बात केवल लोगों को बहलाने के लिए थी, जबकि हम पहले ही स्‍पष्ट कर चुके थे कि हमें मंत्री पद चाहिए। पार्टी सूत्रों का दावा है कि इस संबंध में कुछ नामों को तय कर लिया गया है, जबकि कुछ नामों पर विचार चल रहा है।
पार्टी के सूत्रों का यह भी कहना है कि पार्टी प्रमुख मुलायमसिंह यादव मंत्री पद नहीं लेंगे वरन वे अपना सारा ध्यान राज्य में पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों तथा जिला प्रमुखों से मिलने में लगाएँगे। पर उनकी ओर से इस मामले में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी से बातचीत की जाएगी।
कांग्रेस के लिए इससे भी बड़ी समस्या लोकसभा चुनाव से पहले सीटों का बँटवारा होगा क्योंकि कांग्रेस जहाँ यूपी में ८० में से चालीस सीटों तक की माँग कर सकती है वहीं सपा की नीति होगी कि वह कम से कम सीटें कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए दे। संभावना है कि सपा, कांग्रेस को संसदीय चुनावों के लिए मात्र २२ से २५ सीटें ही छोड़ सकती है।

असम में सपा विधायक के द्वारा बलि देने के खिलाफ प्रदर्शन

गुवाहाटी ३० जुलाई- असम के कामाख्या मंदिर में मध्यप्रदेश से समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा २०० से अधिक बकरियों और तीन भैंस की बलि देने के खिलाफ पशु अधिकार के लिए संघर्षरत संस्था के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।
पीपुल्स फार एनीमल पीएफए के कार्यकर्ताओं ने कामरूप मेट्रो उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया और मांग की कि बलि देने वालों को पशु अत्याचार निरोधक अधिनियम १९६० के तहत गिरफ्तार किया जाये।
संस्था की राज्य इकाई की अध्यक्ष संगीता गोस्वामी ने बताया कि मालीगांव पुलिस स्टेशन में पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सपा विधायक किशोर समरीति ने कहा कि उन्होंने विश्व शांर्तिं और संप्रग सरकार की स्थिरता के लिए शक्ति पीठ मंदिर में पूजा अर्चना की है।
उन्होंने कहा कि पूजन ३० जुलाई तक लगातार चलेगी और दावा किया कि मंदिर में बलि देना सामान्य बात है।
कामाख्या ट्रस्ट के महासचिव नवकांत शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं के मामले में आमतौर पर मदिर प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करता है।
उन्होंने कहा इस तरह के सारे इंतजाम श्रद्धालु और पुजारी करते हैं। मंदिर प्रशासन इस मामले में कुछ नहीं कहता है ।

रियलिटी शो के विशेष मेहमान धोनी-युवराज

मुंबई, ३० जुलाई । भारत के एकदिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उप-कप्तान युवराज सिंह नाइन एक्स चैनल पर चल रहे बच्चों के संगीत के रियलिटी शो `चक दे बच्चे` के ग्रैंड फिनाले के विशेष मेहमान होंगे।
चैनल की विज्ञप्ति के अनुसार धोनी देशी धुरंधरों जबकि युवराज मेट्रो राकर्स का समर्थन करेंगे। भोजपुरी अभिनेता और गायक तथा रोशनी चोपडा के साथ इस शो के प्रस्तोता मनोज तिवारी के निजी आग्रह के बाद ही यह दोनों क्रिकेटर इस शो में शामिल होने के लिए तैयार हुए। धोनी और युवराज फाइनल में पहुंचे देशी धुरंधर के दीपक और निशिता तथा मेट्रो राकर्स के वरूण और लोरिया के साथ परफार्म भी करेंगे। ग्रैंड फिनाले का अगस्त को सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Jul 29, 2008

कांग्रेस नें आतंकवाद के लिए आडवाणी को जिम्मेदार बताया

नयी दिल्ली, २९ जुलाई- कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुये आज कहा कि देश में आतंकवादी घटनायें बढ़ने के लिये लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्‍ण आडवाणी की रथयात्रा बहुत हद तक जिम्‍मेदार है।
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि १९९० से पहले जम्‍मू-कश्मीर, पंजाब तथा पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के अलावा देश में कहीं भी आतंकवाद नहीं था, लेकिन श्री आडवाणी की रथ यात्रा के बाद से सांप्रदायिक आधार पर देश के बंटने तथा सांप्रदायिक तनाव बढ़ने के बाद से आतंकवाद धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गया। उन्होंने कहा देश में आतंकवाद बढ़ने के लिये श्री आडवाणी की रथयात्रा बहुत हद तक जिम्‍मेदार है। बेंगलूर और अहमदाबाद में हुये बम विस्फोट के लिये कांग्रेस को जिミमेदार ठहराने के भाजपा के आरोप का करारा जवाब देते हुये कहा कि इनके समय पर नजर डाली जाये, तो स्थिति और कुछ ही कहती है। उन्होंने कहा कि पिछले १०. १५ वर्ष में भाजपा के पास जब भी राजनीतिक मुद्दे समाप्त हो गये तब तब ऐसी घटनायें हुयी हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले हुबली में विस्फोट हुआ तथा अंतिम चरण के मतदान से पहले जयपुर में विस्फोट हुये। विश्र्वास मत में सरकार की जीत के बाद बेंगलूर और अहमदाबाद में विस्फोट हुये। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा और विश्र्व हिंदु परिषद हिंदू और मुसलमानों में कटुता पैदा करने की राजनीति करती आ रही है।
कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने नोट कांड से लोगों का ध्यान हटाने के लिये विस्फोट कराने के भाजपा के आरोप पर तीखी प्रतिक्रिञ्या व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्‍य विपक्षी दल अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है, तभी इस तरह के गैर जिम्‍मेदाराना और घिनौने आरोप लगा रहा है। उन्होंने भाजपा के इस आरोप की निंदा करते हुये कहा कि भाजपा इस तरह की बयानबाजी कर कहीं चोर की दाढ़ी में तिनके की कहावत को तो चरितार्थ नहीं कर रही।
श्री मनीष तिवारी ने कहा कि इन विस्फोटों में कई निर्दोष व्यक्तियों की जानें गयी हैं तथा बहुत से लोग घायल हुये हैं दुख की इस घड़ी में भी भाजपा राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है, जो अत्यंत दुख की बात है। श्री आडवाणी ने फिर से पोटा बहाल करने की मांग की है। शायद उन्हें पता नहीं है कि सरकार ने इसे रद्द करते समय आतंकवाद से निपटने के लिये इसके सभी जररी प्रावधान गैर कानूनी गतिविधि निरोधक कानून में शामिल कर लिया था। आतंकवादियों को मिलने वाले अवैध धन पर रोक लगाने के लिये मनी लांडरिंग एक्‍ट में कड़े प्रावधान किये गये हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आतंकवाद घटनाओं से समन्वित और संगठित ढंग से निपटने के लिये एक अलग केंद्रीय एजेंसी बनाने की मांग दोहरायी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुख्‍यमंत्रियों के सミमेलन में इस तरह का प्रस्ताव कर चुकी है, लेकिन उस पर आम सहमति नहीं बन सकी। उन्होंने सभी दलों से इस पर पुनर्विचार करने की अपील करते हुये कहा कि इस तरह की एजेंसी की स्थापना जरुरी है। उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया कि सरकार आतंकवाद के विरुद्ध लडाई में ढिलाई बरत रही है।

शांति भंग के आरोप में कुत्ते को अदालत में पेश किया गया

पूर्णिया, २९ जुलाई- बिहार में शांति भंग करने के आरोप में एक कुत्ते को कोर्ट में पेश किया गया। कुत्ते की मालकिन का कहना है कि यह कुत्ता ही उनका एकमात्र रक्षक है। गुरुवार को छोटू नामक इस कुत्ते को शांति भंग करने के आरोप में कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने माँग की है कि लोगों को काटने के जुर्म में इस कुत्ते को कड़ी सज़ा दी जाए। जबकि कुत्ते की मालकिन का कहना है कि कुत्ते ने सिर्फ़ चोरी करने वालों पर ही हमला किया था।
वर्ष २००३ में एक मैजिस्ट्रेट ने 'छोटू' को मौत की सज़ा सुनाई थी। पड़ोसियों का आरोप था कि छोटू पागल हो गया है और उसने कई लोगों को काटा है। लेकिन जानवरों के अधिकारों के लिए काम कर रहे लोगों ने मैजिस्ट्रेट के इस निर्णय को बदलने में तब सफलता प्राप्त कर ली थी।
गुरुवार को पूर्णिया की अदालत में छोटू को पेश किया गया। ज़िलाधिकारी राजीव रंजन ने कहा, "चूँकि पुलिस का कहना था कि छोटू शांति के लिए ख़तरा है और इससे क़ानून और व्यवस्था बिगड़ सकती है, कोर्ट ने कुत्ते के नाम सम्मन जारी किया।"
लेकिन कोर्ट में गुरुवार को छोटू ने काफ़ी 'शालीनता' का परिचय दिया। कोर्ट में कुत्ते की तरफ़ से पक्ष रखते हुए वकील दिलीप कुमार दीपक ने कहा, "कोर्ट में बहुत लोग मौजूद थे फिर भी किसी पर भी कुत्ते ने भौंका तक नहीं।"
यह मामला अभी कोर्ट में जारी है। छोटू को अपने मालिक विधवा राजकुमारी देवी के साथ कोर्ट में पाँच अगस्त को हाज़िर होने को कहा गया है। राजकुमारी देवी कहती हैं, "छोटू ही एक मात्र मेरा रक्षक है। मैंने इसे अपने बच्चे की तरह पाला है।" वह कहती हैं कि जिन लोगों ने उनके घर में ज़बरदस्ती घुसने की कोशिश की उसी को छोटू ने काटा।
राजकुमारी देवी के वकील का कहना है कि पड़ोसियों की नज़र राजकुमारी देवी की जायदाद पर लगी हुई है. वे कहते हैं, "वे लोग ज़मीन से संबंधित कागज़ात चोरी करना चाहते हैं। इसी वजह से रात के समय उन लोगों ने घर में घुसने की कोशिश की। जब छोटू ने उन्हें काटा तो वे भाग खड़े हुए." छोटू राजकुमारी देवी के साथ उनके एक कमरे के फूस के घर में रहता है।

कलावती की मदद के लिए आगे आई महाराष्ट्र सरकार

मुंबई 2९ जुलाई- महाराष्ट्र सरकार कलावती बांदुरकर की मदद के लिए आगे आई है जिसका जिक्र कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने २२ जुलाई को लोकसभा में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान किया था। कलावती ने आत्महत्या की धमकी दी थी।
कलावती द्वारा आत्महत्या की धमकी दिये जाने से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने विधानभवन में संवाददाताओं को बताया हमने यवतमाल जिलाधीश से कलावती की पूरी स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी है।
यवतमाल में पांधरकावड़ा तहसील कार्यालय के सामने गत २५ जुलाई को एक बैठक को संबोधित करते हुए कलावती ने कहा था कि यदि प्रशासन उसे वित्तिय राहत प्रदान नहीं करता है तो वह भी अपने पति के नक्शे कदम पर चल कर आत्महत्या कर लेगी।
कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने विदर्भ दौरे के समय १८ जुलाई को कलावती से मुलाकात की थी। विश्वास मत पर अपने भाषण में उन्होंने कलावती का जिक्र किया था।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन को हिरासत में लिया

मुंबई, २९ जुलाई- अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट की जांच में गुजरात पुलिस का सहयोग कर रहीं मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ही युवकों का संबंध कश्मीर से बताया जा रहा है जंहा के वे रहने वाले है। इन युवकों को पुलिस ने दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार में छापे के दौरान गिरफ्तार किया है और लगातार पूछताछ की जा रहीं तथा इस बात को जानने का प्रयास किया जा रहा है कि ये मुंबई क्यों आए थे। हालाकिं अभी तक इन युवकों का यहीं कहना है कि वो मुंबई में काम के सिलसिले में आए थे लेकिन वे यह नहीं बता पा रहें है कि किस काम के सिलसिले में आए थे।
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर और इन तिनों युवकों के पास एक लेपटॉप पाए जाने के बाद इनकों हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस केवल शक के आधार पर उनसें पूछताछ कर रहीं है अभी तक ऐसी कोई बड़ी जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है जिसके आधार पर अहमदाबाद या बैंगलुरु धमाकों के तार इन युवकों से जुड़ते हो। ऐसा कहा जा रहा है कि आज दिन भर इन युवकों से पूछताछ होगी जब तक कि पुलिस को इनके बारें में सहीं सही जानकारी नहीं मिल जाती की उनकें मुंबई आने का मकसद क्या था और इनकीं प्रष्ठ भूमि क्या है।

दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट व रीता बहुगुणा गिरफ्तार

लखनऊ, २९ जुलाई- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, सांसद सचिन पायलट और उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रमुख रीता बहुगुणा जोशी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। ये नेता मुख्यमंत्री मायावती के गांव में विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।

Jul 28, 2008

लखनऊ में लश्कर आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ, २८ जुलाई- पिछले चार दिन में देश के दो बड़े शहरों में हुए सीरियल ब्लास्ट के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं,लखनऊ में सोमवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोइबा के एक आतंकी को हिरासत में लिया गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस महानिरीक्षकों को अहमदाबाद और बंगलूरु में हुए सीरियल ब्लास्ट के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए।
आगरा में ताजमहल, अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर, रेलवे स्टेशन और शापिंग माल समेत अन्य भीड़ वाले इलाके में पिछले दो दिन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बम रखे जाने की अफवाह के बाद आज अफरा तफरी मच गई। बम निरोधक दस्ते को एक बैग मिला, जिसमें बम होने की सूचना थी लेकिन जांच के बाद उसमें सिर्फ ट्रांजिस्टर पाया गया।
आतंकवाद निरोधक दस्ते ने सोमवार को आतंकी संगठन लश्कर के एक कथित आतंकी शकील को राजधानी लखनऊ से हिरासत में लिया। वह पिछले चार साल से लखनऊ में रह रहा है और इस माह उसने करीब ५२ घंटे पाकिस्तान में बातचीत की है। वह शहर के व्यस्ततम इलाके हजरतगंज के एक ग्लास शो रूम में काम करता है तथा चारबाग इलाके में रहता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह अलग-अलग काम में राजेश नाम का भी इस्तेमाल करता है तथा अक्सर वह वाराणसी जाता रहता है। हालांकि पुलिस को अभी तक सिलसिलेवार विस्फोट में उसके शामिल होने के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। जयपुर विस्फोट कांड में अब्दुल मतीन मदनी को वाराणसी से दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था लेकिन रविवार उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
उधर, कोलकाता में भी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और शापिंग मॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। लंबी दूरी की बसों में जाने वाले यात्रियों की गहन तलाशी ली जा रही है और मेट्रो स्टेशनों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस चौकियां बनाई गई है। हावड़ा रेलवे स्टेशन में तलाशी के लिए खोजी कुत्ताों की मदद ले रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने बस चालकों को चौकस रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना पुलिस को देने को कहा है। बस कंडक्टरों को यात्रियों पर पैनी निगाह रखने को कहा गया है।
कोलकाता और हावड़ा शहरों को जोड़ने वाले रवींद्रनाथ सेतु के आसपास भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। रोजाना इस पुल का हजारों लोग इस्तेमाल करते हैं। पुल के दोनों ओर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में रविवार रात पश्चिम बंगाल के गृहसचिव की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में पुलिस महानिदेशक ए।बी. वोहरा, कोलकाता के पुलिस आयुक्त गौतम मोहन चक्रवर्ती, करीबी जिलों उत्तारी 24 परगना और दक्षिणी 24 परगना के पुलिस अधीक्षकों, कोलकाता के निगमायुक्त अल्पन बंदोपाध्याय और मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद मालीवाल ने भाग लिया। प्रमुख शापिंग माल के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।
गृहसचिव ने कहा कि हमने बंगलूरु और अहमदाबाद में हुई घटनाओं की आशंका टालने के लिए दीर्घावधि और अल्पकालिक उपाय किए है। इन उपायों को सोमवार को अंतिम रूप दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सामान्य जन-जीवन में व्यवधान नहीं आए।

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में अहले ह्दीज का कार्यकर्ता गिरफ्तार

अहमदाबाद, २८ जुलाई-लोगों के दिल-ओ-दिमाग को दहला देने वाले अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अहले हदीज के एक कार्यकर्ता को अहमदाबाद में हुए १७ धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इन धमाकों में करीब ४९ लोग मारे गए है । उधर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और गृहमंत्री शिवराज पाटिल सोमवार को अहमदाबाद शहर का दौरा करेंगे।
एक समाचार चैनल के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े अब्दुल हलीम की २००२ में हुए गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के सिलसिले में भी पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने अब्दुल को संवेदनशील इलाके दानी लिम्डा से गिरफ्तार किया। २००२ के गुजरात दंगों के बाद से अब्दुल फरार चल रहा था।
अहले हदीज के बारे में कहा जाता है कि यह एक चरमपंथी इस्लामी संगठन है। यह इस्लाम के वहाबी मत को मानता है। ऐसा माना जाता है कि अहले हदीज ने ही दहशत और खौफ का दूसरा नाम बन चुके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की पाकिस्तान में स्थापना की थी। गौरतलब है कि लश्कर ने भारत में हुई कई बड़ी आतंकी वारदातों की जिम्मेदारी ली है। अहले हदीज के कई कार्यकर्ता सिमी के काडर माने जाते हैं। वहीं, अहले हदीज से जुड़े लोगों ने भी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम तक पहुंचाया है।

करात नें सोमनाथ के निष्कासन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

कोलकाता, 28 जुलाई- माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने दोहराया कि लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
करात ने पार्टी की पश्चिम बंगाल राज्य समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद कहा कि उन्हें निष्कासित किए जाने का फैसला हमारे लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस सवाल पर कि क्या चटर्जी को पार्टी में वापस लिए जाने की कोई संभावना है? उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान में इस तरह का प्रावधान है, जिसके तहत निष्कासित सदस्य पार्टी में वापसी के लिए अपील कर सकता है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह फैसला चटर्जी को करना है कि वे लोकसभा अध्यक्ष के पद पर बने रहना चाहते हैं या नहीं।

Jul 27, 2008

सूरत में विस्फोटकों से लदी दो कारें मिलीं

सूरत, २७ जुलाई- बेंगलुरु और अहमदाबाद के बाद 'हीरों की नगरी' सूरत आतंकवादियों के निशाने पर आ गई है, जहां विस्फोटकों से लदी दो कारें मिलीं और एक बम को निष्क्रिय किया गया।
सूरत में एक अस्पताल के निकट एक जिंदा बम को निष्क्रिय किया गया, जबकि विस्फोटकों से लदी दो कारें बरामद की गईं। इसके बाद शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
पुलिस निरीक्षक एमआर चावदा ने कहा कि पुलिस ने सूरत शहर के बाहरी इलाके में स्थित पुनागम इलाके में विस्फोटकों से लदी कार जब्त की। पुलिस ने पुनागम में विस्फोटकों से लदी जीजे ६ सीडी ३५६९ नंबर प्लेट वाली कार जब्त की और इसमें से पाउडर, जिलेटिन की छड़ें और कीलें बरामद कीं।
वड़ोदरा के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि पुनागम में बरामद की गई कार का पंजीकरण फर्जी था, क्योंकि यह नंबर एक स्कूटी का है। पुलिस आयुक्त आरएमएस बरार ने बताया कि बाद में पुलिस ने शाम को सूरत शहर के हीराबाग मोहल्ले में विस्फोटकों से लदी एक और कार का पता लगाया।

सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं पाकिस्तान के हिंदू

कराची, २७ जुलाई- पाकिस्तान के हिंदुऒं ने अपने समुदाय के खिलाफ जानमाल को लक्ष्य बनाकर हो रही घटनाऒं के प्रति चिंता जताई है। गौरतलब है कि देश में हिंदुऒं के धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है।
अल्पसंख्यक हिंदु समुदाय की पाकिस्तान हिंदू परिषद् (पीएचसी) के प्रतिनिधिमंडल ने चिंता जताई है कि सिंध प्रांत में हिंदुऒं को लगातार लूट और डकैती का निशाना बनाया जा रहा है। उनके खिलाफ इस तरह की घटनाऒं में वृद्धि हो रही है। परिषद ने मांग की है कि इस्लामाबाद की संघीय सरकार इन घटनाऒं को रोकने के तुरंत कोई कदम उठाए और देश में अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा करे।
जाकोकाबाद में हाल ही में हुई लूट की घटना के विरोध प्रदर्शन में कराची में बड़ी संख्या में हिंदुऒं ने भाग लिया। जाकोकाबाद में कुछ हथियारबंद लोगों ने मंदिर में घुस कर करीब ३५० हिंदू महिलाऒं से लाखों रूपये की नगदी तथा जेवरात लूट लिए थे। सिंघ के पूर्व सांसद डा। रमेश लाल ने पुलिस और अन्य कानूनी एजेंसियों पर आरोप लगाया है कि वह नागरिकों खासतौर पर अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम रही हैं।
पीएचसी के सचिव हरी मोटवानी ने डेली टाइम्स अखबार को बताया कि डाकुऒं ने करीब सात करोड़ की लूट की है और जाकोकाबाद की हाल ही की घटना के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के लोग खासतौर पर महिलाएं धार्मिक स्थानों पर जाने में डरने लगे हैं। मोटवानी ने कहा कि इसलिए हम मांग करते हैं कि सरकार डकैतों को तुरंत गिरफ्तार करे और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्र्चित करे। उन्होंने कहा कि यह घटना दिन के समय हुई है बावजूद इसके पुलिस इसे रोक नहीं पाई।
पीएचसी के अध्यक्ष राजा असेरमल मांगलानी ने कहा कि सिंध के उत्तरी जिलों में हिंदुऒं के साथ लूट और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। इससे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में डर और असुरक्षा की भावना घर कर गई है। सरकार को चाहिए कि वह लोगों में व्याप्त इस इस डर की भावना को दूर करे।

निशा कोठारी को मिली राहत

मुंबई, २७ जुलाई- रामगोपाल वर्मा के चक्कर में निशा कोठारी ने अपने करियर का कबाड़ा कर डाला। उन्हें लगा कि रामू के साथ रहकर वे चोटी की नायिकाओं में शामिल हो जाएगी, इसलिए उन्होंने दूसरे निर्माताओं को घास नहीं डाली। लेकिन रामू की फिल्में ऐसी पिटी कि दूसरे निर्माता निशा के नाम से ही भागने लगे।
‘नाम बदलो किस्मत बदलो’ के फार्मूले पर चलते हुए निशा ने अपना नाम प्रियंका भी कर लिया, लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला। हिंदी फिल्मों में अपनी दाल न गलते देख निशा ने दक्षिण भारत की राह पकड़ी।
वे पहले भी तेलुगु फिल्म कर चुकी हैं और निशा को वहाँ पर फिल्में मिल गई हैं। ‘हरी ओम’ नामक फिल्म में वे शेखर और मधु शर्मा के साथ काम कर रही हैं। एक-दो फिल्में और भी उनके हाथों में हैं।
वैसे निशा का मन बॉलीवुड में ही अटका है। यदि वहाँ उनकी कुछ फिल्में सफल हो जाती हैं तो हो सकता है कि एकाध निर्माता निशा को फिर मौका दे दे। रामू तो खुद बेचारे मुसीबतों से गुजर रहे हैं।

अमेरिका गरीबी के शिकंजे में

न्यूयॉर्क, २७ जुलाई-संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि दुनियाभर में जारी आर्थिक संकट के झटके से अकेले उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में एक करोड़ ६० लाख से ज्यादा लोग गरीबी के रसातल में चले जाएँगे।
पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (पीएएचओ) की दो दिन की बैठक का समापन करते हुए संयुक्त राष्ट्र की १३ एजेंसियों के क्षेत्रीय निदेशकों ने दोनों अमेरिकी महादेशों में सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों (एमडीजी) के मामले में अगले दो साल के दौरान लगातार प्रगति सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त कार्रवाई का वादा किया।
एमडीजी के तहत २०१५ तक अनेक सामाजिक और आर्थिक रोगों को उल्लेखनीय रूप से कम करने या उनका उन्मूलन करने का लक्ष्य तय किया गया है। विश्व नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र के सहस्राब्दी शिखर सम्मेलन में ये लक्ष्य तय किए थे।
पीएएचओ की निदेशक मिर्ता रोजेज पेरियागो ने कहा लातीन अमेरिका और कैरिबियाइ क्षेत्र ने एमडीजी पूरा करने में खास तौर पर शिशु मृत्यु, भूख और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्रों में वास्तविक प्रगति की है।
संयुक्त राष्ट्र लातीन अमेरिका एवं कैरिबियाई क्षेत्र आर्थिक आयोग (ईसीएलएसी) की कार्यकारी सचिव एलिसिया बारसेना ने कहा इस क्षेत्र में अब भी १९ करोड़ गरीब लोग हैं, जिनमें से सात करोड़ बहुत ही गरीब हैं।
बारसेना ने आगाह किया कि २००७ के मध्य से शुरू हुई वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते एक करोड़ ६० लाख लोग अत्यंत गरीबी में जाने के लिए बाध्य हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एक करोड़ ६० लाख लोगों को अत्यंत गरीबी की तरफ धकेलने वाली इस प्रक्रिया के लिए मुख्य रूप से आय में गिरावट निर्यातों में वृद्धि की रफ्तार में आ रही सुस्ती और विनिर्माण निर्यात के निम्न मूल्य जिम्मेदार हैं।
संयुक्त कार्रवाई के तहत संयुक्त राष्ट्र एजेंसियाँ खाद्य पदार्थों के उच्च मूल्यों और अन्य बाहरी कारकों के भूख गरीबी और विषमता पर प्रभाव का आकलन करेंगी। इसके लिए साझे आँकड़े और साझे सूचकांकों का उपयोग किया जाएगा।

मुकेश अंबानी, आर आर पाटिल, विलासराव देशमुख को धमकी

नई दिल्ली, २७ जुलाई- अहमदाबाद में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों की जिम्मेदारी लेने वाले उग्रवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख एवं उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
इस उग्रवादी संगठन को प्रतिबंधित सिमी तथा पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तोइबा का मिला-जुला संगठन माना जा रहा है। संगठन ने अपने ई-मेल में देशमुख तथा उनके उपमुख्यमंत्री आरआर पाटिल को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने के लिए गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा है।
इसी तरह वक्फ बोर्ड से सम्बद्ध भूमि पर भवन निर्माण के लिए अंबानी को भी आगाह किया गया है।

मुंबई है आतंकियों का अगला निशाना

मुंबई, २७ जुलाई- पिछले दो दिनों में देश के दो बड़े शहरों में हुए विस्फोट की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि समाचार चैनलों को भेजे गए एक ई-मेल द्वारा मुंबई को आतंकवादियों का अगला निशाना बनाए जाने संबंधी सूचना ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मीडिया को भेजे गए इस ई-मेल और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद महानगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ई-मेल में बेंगलुरु और अहमदाबाद के बाद मुंबई को आतंकवादियों का अगला निशाना बताया गया है।
सूत्रों के अनुसार आतंकवादी संगठन मुबंई स्टॉक एक्सचेंज, सिद्धविनायक मंदिर, मंत्रालय, बृहन्मुंबई, नगर निगम और ऊँची इमारतों को अपना निशाना बना सकते हैं।
इसी बीच आतंकवाद निरोधक दस्ते ने नवी मुंबई के सोनापाड़ा से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद के कल के विस्फोटों से पहले इसी व्यक्ति के घर से यह ई-मेल भेजा गया था।
उधर पूछताछ के दौरान इस व्यक्ति ने जाँच एजेंसियों को बताया कि उसे यह ई-मेल कहीं और से मिला था जिसे उसने मीडिया को भेज दिया ताकि सुरक्षा एजेंसियाँ सचेत हो जाएँ।

पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आईएसआई प्रधानमंत्री के अधीन रहेगी

इस्लामाबाद, २७ जुलाई- पाकिस्तान सरकार ने उसकी खुफिया एजेंसियों इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) और इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) को गृह मंत्रालय के अधीन करने के फैसले को आनन-फानन में वापस लेते हुए इसका खंडन किया है। सरकार ने कहा है कि खुफिया तंत्र प्रधानमंत्री के अधीन ही रहेगा।
स्थानीय अखबार ‘द न्यूज’ में आज प्रकाशित रिपोर्ट में प्रेस सूचना विभाग (पीआईडी) की ओर से देर रात जारी विज्ञप्ति के हवाले से यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार, “इस बारे में कल रात सरकार की ओर से जारी नोटिस के कारण भ्रम उत्पन्न हुआ है और आईएसआई प्रधानमंत्री के अधीन ही रहेगी”।
गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की ओर से पीआईडी द्वारा जारी नोटिस में आईएसआई और आईबी को गृह मंत्रालय के अधीन करने की घोषणा की गई थी। लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही देर रात पीआईडी ने नई विज्ञप्ति जारी कर इसका खंडन कर दिया। हालांकि खंडन के बारे में विस्तृत जानकारी अगले नोटिस में दिए जाने की बात कही गई है।
गिलानी ने यह फैसला १९७३ के संविधान के नियम तीन के तहत दोनों एजेंसियों के प्रशासनिक, वित्तीय और कामकाज पर नियंत्रण का अधिकार गृह मंत्रालय को सौंपने की घोषणा की थी।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सहअध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने भी इसका समर्थन करते हुए इसे जनता का शासन सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताया था। जरदारी का कहना है कि इससे सेना को भी विवादों और ‘कुछ बदनाम लोगों’ के साये से बचाने में मदद मिलेगी।

एमएड, बीएड, एलएलबी डिग्रीधारी झाडू लगाने की नौकरी को है तैयार

कानपुर, २७ जुलाई बेकारी, गरीबी और भूख-इंसान के इन सबसे बड़े दुश्मनों ने जाति का दंभ तोड़ा है और कालेजों से मिली डिग्रियों की निरर्थकता भी साबित की है। बानगी है उत्तर प्रदेश के एक लाख गांवों में सफाईकर्मियों की हो रही नियुक्तियां। केवल कानपुर नगर में १०२० पदों के लिए आवेदन करने वालों में ३५ एमएड और ४९ बीएड हैं। कुछ एलएलबी हैं, तो कुछ शास्त्री उपाधि धारक। खास बात यह कि इनमें २५० ब्राह्माण, १७९ क्षत्रिय, व ३३ कायस्थ अभ्यर्थी हैं।
यह खबर बेशक कानपुर की है, लेकिन इसका महत्व सार्वदेशिक है। जाति का दंभ और रोजगारपरक शिक्षा का अभाव-यह दोनों समस्याएं पूरे देश में हैं और जिनसे मुक्ति की कोशिश प्राथमिकता पर होनी चाहिए। बेरोजगारी दूर करने के सरकारी प्रयासों के प्रति लोगों में इसीलिए आक्रोश भी है। वे पूछ रहे हैं कि आखिर उस एमए-एमएड या शास्त्री की उपाधि की उपयोगिता क्या है, जो दो वक्त की रोटी न दिला सके। कानपुर नगर में सफाई कर्मियों के १०२० पदों के लिए ९०३० आवेदन आए हैं। इनमें एमएड डिग्री धारक शास्त्री नगर के कैलाश मिश्र, अंजनी सिंह, नौबस्ता के कमलेश कुमार, कल्याणपुर के राजेंद्र सिंह, कुसुमलता यादव समेत ३५, बीए, बीएड डिग्रीधारी जाजमऊ निवासी राधिका यादव, रेल बाजार निवासी कुमकुम राय, नीरज सिंह, फूलबाग के अजय बहादुर सिंह, विकास बाजपेयी, चमनगंज निवासी शोएब आलम, गुफरान अहमद समेत ४९, शास्त्री उपाधि धारक जयंत सिंह, रामपाल, सेवक राम वर्मा समेत १९ लोग हैं।
ये नियुक्तियां पंचायत के आरक्षण प्रावधानों के अनुसार ही हो रही हैं और आवेदक भी हर जाति-वर्ग के हैं। कल्याणपुर के आशुतोष मिश्र, नारद पांडेय, गुजैनी के राधेश्याम त्रिवेदी जैसे २५० ब्राह्माण, बिरहाना रोड के संजय श्रीवास्तव, दिव्या श्रीवास्तव समेत ३३ कायस्थ और जनरलगंज के दीपेंद्र सिंह, आशू ठाकुर, फूलबाग के नीतेंद्र सिंह समेत १७९ क्षत्रिय अभ्यर्थी भी सफाई कर्मचारी बनने की लाइन में हैं। सराय सिरोही पड़री निवासी योगेंद्र सिंह, बर्रा आठ निवासी राधेश्याम सिंह एलएलबी हैं और सफाई कर्मचारी पद के लिए आवेदक हैं। कई आवेदक 'जुगाड़' भी लगा रहे हैं।
यहां सवाल यह भी उठता है कि क्या ये लोग वास्तव में सफाईकार्य ईमानदारी से करेंगे, क्योंकि गांव में वर्ण व्यवस्था अभी मूंछ का सवाल है। जिला पंचायती राज अधिकारी केएस अवस्थी कहते हैं कि अभ्यर्थियों से झाड़ू लगाने का अनुभव प्रमाण पत्र लिया जाएगा। उनके काम की निगरानी होगी और शिकायत पर सेवा नियमावली के तहत कार्रवाई होगी।
वर्ष २००५ में बीएड की डिग्री लेने वाले असैनिया निवासी अमित कुमार अभी तक बेरोजगार हैं। बकौल अमित वह सरकारी नौकरी के लिए झाड़ू लगाने को तैयार हैं। शर्म की तो दो जून की रोटी भी नहीं मिलेगी।
सराय मसवानपुर निवासी मनोरमा बीए करने के बाद नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स कर रही हैं। वह कहती हैं कि सभी शर्म करेंगे, तो फिर कौन उठायेगा कूड़ा। चोरी तो नहीं कर रही हूं। अपराधी बनने और दूसरों पर आश्रित होने से अच्छा है झाड़ू लगाना।
सर्दे गोपालपुर के यदुनाथ सिंह बीए कर सफाई कर्मचारी बनने को तैयार हैं। वे इसके पीछे मजबूरी मानते हैं। हालांकि इसे बुरा भी नहीं मानते। वह कहते हैं कि गंदगी उठाने में कोई शर्म नहीं होगी।

नाटो नें अफगानिस्तान में ७० तालिबानियों को मार गिराया

खोस्त/अफगानिस्तान, २७ जुलाई- अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्व में स्थित खोस्त प्रांत में रविवार को नाटो के हवाई हमले में करीब ७० तालिबानी आतंकी मारे गए।
स्थानीय गवर्नर अरसल जमाल ने बताया कि पाकिस्तान से सटी सीमा पर स्थित सपेरा जिले में आतंकियों के हमले के जवाब में सेना ने धावा बोला। उन्होंने कहा कि तालिबानी आतंकियों ने तड़के जिला मुख्यालय पर हमला कर दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी तथा इमारत को तहस नहस कर दिया।
जमाल ने कहा कि उस वक्त हमारे पास कम सैनिक थे, इसलिए हमने नाटो की हवाई सहायता ली। इस हमले में ५० से ७० तालिबानी मारे गए। उधर, तालिबान ने कहा कि उसके संगठन का कोई सदस्य नहीं मारा गया, जबकि जिला मुख्यालय पर हमले में उसके लड़ाकु ओं ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।

संगमा नें सोमनाथ के निष्कासन को वामपंथियों के लिए बडा झटका बताया

गुवाहाटी २७ जुलाई- पद की मर्यादा की रक्षा और माकपा की इच्छा के अनुसार इस्तीफा नहीं देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को बधाई देते हुए राकांपा नेता पी.ए.संगमा ने आज कहा उनका निष्कासन वामदलों के लिए सबसे बड़ा झटका है।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष संगमा ने यहां संवाददाताओं से कहा मैं समझता हूं कि आम आदमी की नजर से वामदलों को सबसे बड़ा नुकसान चटर्जी का निष्कासन है जो संप्रग सरकार से उनके समर्थन वापस लेने से ज्यादा बड़ा है।
उन्होंने कहा चटर्जी के निष्कासन से माकपा की छवि को नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है उन्हें (वामपंथियों को) इससे उबरने में काफी वक्त लगेगा।
संगमा ने कहा मैं उन्हें (चटर्जी को) उनकी पार्टी के दबाव में नहीं झुकने और उनके आदर्शों पर बने रहने के उनके फैसले के लिए बधाई देना चाहता हूं यहां तक कि मीडिया कवरेज ने भी चटर्जी के लिए जबर्दस्त जन समर्थन दिखाया है जो अपने आप साबित करता है कि वाम दल कितने गलत हैं।
लोकसभा में वोट के लिए नोट प्रकरण को शर्मनाक और अवांछित करार देते हुए उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को इसकी जांच करानी चाहिए।

संघीय जांच एजेंसी बनाने पर विचार कर रहा है केन्द्र

नई दिल्ली, २७ जुलाई- केंद्र सरकार अमरीकी ख़ुफिया एजेंसी एफबीआई की तर्ज़ पर संघीय जांच एजेंसी बनाने पर विचार कर रही है । सरकार इस बारे में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रही है। हालांकि इस पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सहमति नहीं मिल पाई है ।
सरकार को ऐसा कोई क़दम उठाने के लिए नया क़ानून तो नहीं बनाना पड़ेगा लेकिन मौज़ूदा क़ानून में संशोधन करना होगा । ऐसा माना जा रहा है कि संघीय जांच एजेंसी राज्यों में होने वाले चरमपंथी हमलों से जुड़े मामलों की जांच कर सकेगी जिससे जांच अलग अलग स्तर पर प्रभावित न हो ।
गुजरात में धमाकों के बाद गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक की और सुरक्षा उपायों के बारे में सभी मुख्यमंत्रियों को जानकारी दी । पाटिल ने कहा कि राज्य सरकारों को पूरा सहयोग दिया जाएगा ।
गुजरात में हुए धमाकों के बारे में उनका कहना था कि जांच चल रही है और सरकार का पूरा ध्यान पुनर्वास और जांच पर होगा और गुज़रात सरकार का पूरा सहयोग किया जाएगा । बैठक में राज्य पुलिस के आधुनिकीकरण पर भी ज़ोर दिया गया और माना गया कि पुलिसकर्मियों को नए उपकरण मुहैया कराने चाहिए और उन्हें ऐसे धमाकों से निपटने के लिए विशेष ट्रेनिंग मिलनी चाहिए ।

Jul 26, 2008

पिछले तीन वर्षो में हुए कुछ बड़े धमाकों की फेरहिस्त

नई दिल्ली, २६ जुलाई सरकार लाख दावे कर ले, लेकिन आतंकी लगातार अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। एक के बाद एक घटनाओं को आतंकी आसानी से अंजाम दे रहे हैं और सरकार व विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से आगे बढ़ने को तैयार नहीं हैं।
आईटी सिटी बेंगलूर में हुए धमाकों के महज एक दिन बाद ही गुजरात का अहमदाबाद शहर सीरियल ब्लास्ट से दहल उठा। पुलिस के अनुसार इन धमाकों में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब ४० लोग घायल हुए हैं।
देश में हाल में हुए कुछ बड़े बम विस्फोट इस प्रकार हैं :-
२५ जुलाई: बेंगलूर में नौ विस्फोट, दो की मौत, १२ घायल।
१३ मई २००८: जयपुर में १२ मिनट के अंदर आठ धमाके, ६५ लोगों की मौत, १५० से अधिक घायल।
जनवरी २००८ : रामपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में आतंकी हमले में आठ लोग मारे गए।
अक्टूबर २००७ : राजस्थान में रमजान के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर हुए विस्फोट में दो लोग मारे गए।
अगस्त २००७ : हैदराबाद में आतंकी हमले में ३० लोगों की मौत, ६० घायल।
मई २००७ : हैदराबाद की मक्का मस्जिद में हुए एक बम विस्फोट में ११ लोग मारे गए।
१९ फरवरी २००७: दिल्ली अटारी लिंक एक्सप्रेस में विस्फोट में ६६ यात्री मारे गए। मारे गए लोगों में अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक थे।
आठ सितंबर, २००६ : मालेगांव में शब-ए-बारात के मौके पर मस्जिद में दोहरा बम विस्फोट, ३० की मौत, १०० घायल।
११ जुलाई २००६ : मुंबई की उपनगरीय रेलगाडि़यों में सीरियल विस्फोट में करीब २०० की मौत, ७०० से अधिक घायल।
सात मार्च, २००६ : वाराणसी के संकट मोचन मंदिर और छावनी रेलवे स्टेशन सहित दो स्थानों पर सिलसिलेवार बम विस्फोट में २० की मौत।
अक्टूबर, २००५: दीपावली के एक दिन पहले नई दिल्ली के व्यस्त बाजार में तीन स्थानों पर बम विस्फोट हुए, जिसमें ६२ लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए।

प्रधानमंत्री नें देशवासियों से शांति की अपील की

नई दिल्ली, २६ जुलाई- गुजरात के शहर अहमदाबाद में सिलसिलेवार १२ बम धमाके होने की देश भर में प्रतिक्रिया हुई है और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इन धमाकों की कड़ी निंदा की है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं तथा शांति बनाए रखें।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि ये धमाके शैतानी इरादों वाले आतंकवादियों की कारस्तानी है।
गुजरात में विपक्षी कांग्रेस के नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा है कि वे भाजपा सरकार तथा मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मिल कर इन धमाकों के खिलाफ काम करेंगे तथा इस मामले में कोई दलीय राजनीति नहीं होगी।
गुजरात के गृहमंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है कि विस्फोटों के बाद गुजरात में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पूरे राज्य विशेषकर राजधानी गांधीनगर में सुरक्षा बढा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस दल तैनात किए गए हैं ।

अहमदाबाद में धमाकों के बाद मुम्बई में हाई अलर्ट

मुम्बई, २६ जुलाई- गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को हुए बम धमाकों के बाद मुम्बई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और शहर की सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार भीड़-भाड़ वाले सभी स्थानों खासकर मध्य मुम्बई में सिद्धिविनायक मंदिर, दक्षिण मुम्बई में महालक्ष्मी मंदिर जैसे पूजा स्थलों और सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढा दी गई है।
पुलिस ने शहर में अधिकतर स्टेशनों पर नाकाबंदी कर दी है और विस्फोटों के सिलसिले में कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूर में भी शुक्रवार को आठ बम धमाके हुए थे।

भाजपा का कल से भंडाफोड़ आंदोलन शुरू करने का इशारा

नई दिल्ली, २६ जुलाई लोकसभा में एक करोड़ रुपये लहराने और सासंदों की खरीद फरोख्त के सनसनीखेज आरोप लगाकर संप्रग सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाली भाजपा अब देश भर में 'भंडाफोड़' आंदोलन चलाने जा रही है। इसकी घोषणा करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया है कि छह महीने की सरकार बचाने के लिए सत्ता के दलालों ने छह सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का काला धन निवेश किया है। अब इन दलालों ने मय सूद के वसूली अभियान शुरू कर दिया है।
रविवार से भाजपा इस आंदोलन का पहला चरण शुरू कर रही है। इसकी शुरुआत पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी की दिल्ली में होने वाली रैली से होगी। इसी दिन पार्टी के अन्य दर्जन भर नेता देश के विभिन्न राज्यों में रैलियां करेंगे।
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह एक अगस्त को रामेश्वरम व दो अगस्त को लखनऊ में रैली करेंगे। अन्य प्रमुख नेताओं में डा। मुरली मनोहर जोशी इंदौर, जसवंत सिंह चेन्नई, वेंकैया नायडू एरनाकुलम, बेंगलूर व जयपुर, सुषमा स्वराज मुंबई व अगरतला, मुख्तार अब्बास नकवी पटना, रविशंकर प्रसाद देहरादून, यशवंत सिन्हा रांची, विनय कटियार भुवनेश्वर व बलवीर पुंज चंडीगढ़ की रैलियों में शामिल होंगे।
नकवी ने कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पर अनेक शर्मनाक और घिनौने करार व समझौते करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जमाखोरों, कालाबाजारियों, सत्ता के दलालों और अपराधियों से सरकार को बचाने के लिए पर्दे के पीछे कई करार किए गए हैं। आने वाले दिनों में देश के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक हालात पर इसका सीधा असर दिखेगा।

अंडमान एवं गुजरात में भूकंप के झटके

नई दिल्ली, २६ जुलाई- अंडमान के निकट समुद्र में शनिवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह ११ बजकर छह मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ५.२ मापी गई है।
भूकंप का केन्द्र ११.७ डिग्री उत्तरी अक्षांश और ९१.८ डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अंदमान के आलावा गुजरात के कच्छ में आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। भारतीय मौसम विभाग ने यहां बताया कि अपरान्ह तीन बजकर १० मिनट पर आये इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ३.६ आंकी गयी। भूकम्प का केन्द्र २३.४ डिग्री उत्तरी अक्षांश और ७०.१ डिग्री पूर्वी देशांतर में स्थित था भूकम्प के कारण जानमाल की क्षति की कोई खबर नहीं है।

डायरिया के कारण दो लोगों की मौत

चौरी (भदोही), २६ जुलाई- लगातार हो रही बरसात के कारण प्रदूषित पेयजल एवं चतुर्दिक गंदगी से डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर जहां विभिन्न अस्पतालों में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है,वहीं चौरी क्षेत्र के धनापुर गांव में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की रात पिंकी नामक एक और बालिका की मौत डायरिया से हो गयी।
ज्ञात हो कि धनापुर गांव में गत कई दिनों से डायरिया का कहर जारी है। इस समय गांव के लालचंद (३०), चंद्रशेखर (३), सानिया (३), नीरज (५) सहित संतोष, श्यामलाल, मोहन,रामकुबेर आदि के परिवारों के कई लोग उपचार करा रहे है। इसी क्रम में गुरुवार की रात पीड़ित पिंकी (८) पुत्री तेजू नामक बालिका की मौत भी हो गयी है। ज्ञात हो कि गत 20 जुलाई को भी वंदना ८ नामक बालिका की डायरिया से मौत हो चुकी है। गुरुवार को गांव में पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी बीके दूबे, उप जिलाधिकारी भदोही उर्मिला सोनकर, नायब तहसीलदार भदोही ने पूरे गांव का निरीक्षण किया तथा पीड़ितों का हालचाल लेते हुये इलाज की पर्याप्त व्यवस्था कराये जाने का आश्वासन दिया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी ए.आई अंसारी ने चिकित्सकों की टीम के साथ पीड़ितों का उपचार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के तुलसीचक गांव में शुक्रवार को डायरिया से सोनू नामक चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि शोभा गुप्ता का नाती उक्त बालक काफी दिनों से बीमार था।

अहमदाबाद में १६ धमाके, चौदह मरे, ५५ घायल टिफिन बम का इस्तेमाल

अहमदाबाद, २६ जुलाई- कल २५ जुलाई को बेंगलुरु में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के अगले ही दिन शनिवार शाम आतंकवादियों ने अहमदाबाद को अपना निशाना बनाया। तेरह जगह हुए इन धमाकों में दस लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि 5५ से ज्यादा लोग घायल हो गए। दो लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।
सबसे पहला विस्फोट शाम ६.४५ बजे ठक्कर बापू नगर में हुआ। अन्य विस्फोट मणि नगर, सारंगपुर पुल के पास, ईशनपुर, सरखेज, नारोल सर्किल, हारकेश्वर सर्किल, गोविंदवाणी इलाकों में हुए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विस्फोटक साइकिल पर रखे गए थे।
सभी धमाके भीड़भरे इलाकों में किए गए। विस्फोटों के तत्काल बाद टेलीफोन लाइनें जाम कर दी गईं। विस्फोट वाली जगहों को सील कर दिया गया। समूचे शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
एक जानकारी के मुताबिक इंडियन मुजाहिद्दीन नामक एक संगठन ने विस्फोटों से पाँच मिनट पहले इंडिया टीवी को ई-मेल के माध्यम से शहर में विस्फोट करने की धमकी दी थी। टीवी चैनल को यह मेल ६.४१ बजे मिला था।
उल्लेखनीय है कि मणिनगर विधानसभा क्षेत्र गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है। इससे पहले भी नरेंद्र मोदी को आतंकवादियों से धमकियाँ मिलती रही हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने बम विस्फोटों की निंदा की है। इस बीच दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद और कई अन्य महत्वपूर्ण शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

हरकिसन सिंह सुरजीत अस्पताल में भर्ती

नोएडा, २६ जुलाई- सांस लेने में शिकायत के बाद माकपा के वरिष्ठ नेता हरकिशन सिंह सुरजीत को यहां के सेक्टर १२ स्थित मेट्रो अस्पताल में कृत्रिम श्वास पर रखा गया है ।
मेट्रो अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. पुरषोत्तम लाल ने बताया कि सात जुलाई को सिंह को निर्जलीकरण के कारण मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में विगत दिनों में कुछ सुधार हुआ लेकिन दो दिनों से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई तथा उन्हें कृत्रिम श्वास प्रणाली पर रखा गया है। माकपा नेता को देखने के लिए सांसद वृंदा करात सहित कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेता मेट्रो अस्पताल पहुंचे।

Jul 25, 2008

भाजयुमो अध्यक्ष ठाकुर दुर्घटना में जख्‍मी

चंडीगढ़, २५ जुलाई- गुड़गाँव से ३५ किमी दूर नूह के करीब सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को भाजपा की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित ठाकुर सहित पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि ठाकुर ११ दिन की युवा क्रांति यात्रा के तीसरे दिन कार पर बनाए गए रथ पर सवार होकर चल रहे थे।
पुलिस ने बताया कि ठाकुर के साथ हरियाणा की भाजपा की युवा इकाई के अध्यक्ष जवाहर यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को गुड़गाँव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।

संसद में रूपये, सपा नें आडवानी पर ठोका मुकद्दमा

लखनऊ, २५ जुलाई- केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान संसद में पेश किए गए एक करोड़ का मामला अब अदालत में चला गया है।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और लखनऊ नगर निगम के पूर्व सभासद किशोरी लाल यादव ने इसे पार्टी महासचिव अमर सिंह को बदनाम करने की कोशिश मानते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत चार सांसदों के विरुद्ध यहां की एक अदालत में याचिका दाखिल की। अदालत ने इस पर सुनवाई की तारीख आगामी आठ अगस्त तय की है।
विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीबीआई राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की अदालत में यादव ने दाखिल याचिका में कहा है कि २२ जुलाई को संसद में एक करोड़ रुपये दिखाकर विपक्षियों ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह ने उनको दिए हैं। अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी, सांसद अशोक अर्गल, महावीर सिंह भगौरा तथा अज्जन सिंह गुलस्ते ने यह कृत्य संसद में कर समाजवादी पार्टी की छवि धूमिल की है।
भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत याचिका प्रस्तुत कर वादी ने अदालत से मांग की है कि विपक्षीगणों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें दंडित किया जाए। अदालत ने इस मामले में याची की अर्जी स्वीकार करते हुए वादी के बयान के लिए आठ अगस्त की तिथि नियत की है।

विकलांग बेटी ने ठेले पर खीच कर ले गई पिता की अर्थी, मुखाग्नि दी

गोरखपुर, २५ जुलाई- बड़हलगंज का पटना चौराहा। बारिश का मौसम। दोपहर दो बजे एक विकलांग लड़की ठेले पर अपने बूढे बाप की अर्थी लेकर मुक्तिपथ की ओर जा रही थी। लोग आश्चर्य से उसे देख रहे थे। सभी के मन में प्रश्न था कि आखिर कौन है यह लड़की ? कहां से आयी है और ठेले पर किसकी अर्थी लेकर जा रही है ? कुछ देर बाद बुधवंत नाम की इस विकलांग लड़की ने बाप की अर्थी को मुक्तिपथ पर ले जाकर विधिवत मुखाग्नि दी इस नजारे को देखकर लोग द्रवित हो गए और उनकी ऑंखें नम हो गयीं ।
बताया जा रहा है कि बिजनौर के ६५ वर्षीय सिक्ख सुरेन्द्रपाल सिंह पिछले तीस वर्षो से खजनी में रहते थे। ट्रैक्टर मैकेनिक श्री सिंह की काम के अभाव में माली हालत खस्ता थी। दो जून की रोटी मुश्किल से नसीब होती थी। पिछले वर्ष बरसात में उनकी पत्‍‌नी का देहांत हो गया। परिवार में उनके अलावा २२ वर्षीया एक बेटी बची। बुधवंत नामक इस बालिका का बायां हाथ नहीं है। सहजनवां के दीनदयाल उपाध्याय महिला महाविद्यालय से अभी उसने बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी है।
गरीबी की मार झेल रहे सुरेन्द्र पांच माह पूर्व काम की तलाश में खजनी छोड़ बड़हलगंज चले गए, लेकिन किस्मत ने यहां भी साथ नहीं दिया। मंगलवार रात उनके सीने में दर्द हुआ। विकलांग पुत्री बाप के इलाज के लिए इधर-उधर दौड़ी, नतीजा कुछ न निकला। अंतत: मंगलवार रात दवा के अभाव में सुरेन्द्र की मृत्यु हो गयी।
बुधवंत रात भर पिता के शव के पास बैठकर बिलखती रही। जैसे-तैसे सुबह हुयी तो उसने बिजनौर में अपने रिश्तेदारों को फोन किया। बड़हलगंज में वह लोग नए आए थे। लिहाजा उनकी जान-पहचान बहुत कम थी। पैसे से लाचार लड़की की समझ में नहीं आ रहा था कि वह पिता का अंतिम संस्कार कैसे करे।
सुबह पिता के एक साथी के अलावा मोहल्ले के कुछ लोग मदद को आगे आए तो बुधवंत का साहस बढ़ा। उसने पिता की अर्थी को सजाया और कंधा देने वालों के अभाव में ठेले पर रखकर मुक्तिपथ पर ले गयी और पथराई आंखों से मुखाग्नि देकर अपना कर्तव्य निभाया। बुधवार को इस पूरे दृश्य को जिसने भी देखा उनकी आंखे भर आयीं। विकलांग बुधवंत कौर के इस साहस की लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

रिमझिम बारिस से मुंबई वासियों को राहत

मुंबई, २५ जुलाई- मुंबई के लोगों द्वारा काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद गुरुवार को मुम्बई में काले बादल घिर आए। सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने वातावरण को ठंडा कर दिया। शुरू में रिमझिम बारिश हुई परंतु धीरे-धीरे इसकी रफ्तार तेज हो गई और कई स्थानों पर सड़कों में पानी जाम हो गया।
रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। मध्य रेल की ट्रेनें आधे घंटे देरी से चल रही थीं। कोंकण क्षेत्र में भी बुधवार रात से ही झमाझम बारिश हुई, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए। कई किसान पंप के जरिए खेतों की सिंचाई कर रहे थे। गुरुवार को रत्नागिरि, राजापुर, चिपलूण, सिंधुदुर्ग जिलों में लगातार बारिश हुई। खासतौर से रत्नागिरि में दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई। हालांकि मराठवाडा, सोलापुर, पश्चिम महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हुई है।

समाजवादी पार्टी नें क्रास वोटिंग करने वाले छह सांसदों पार्टी से बर्खास्त किया

नयी दिल्ली २५ जुलाई- समाजवादी पार्टी ने गत २२ जुलाई को लोकसभा में विश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन के दौरान पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर क्रांस वोटिंग करने वाले छह सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है ।
समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने आज यहां संवाददाताओ को बताया कि पार्टी के संसदीय दल के नेता रामगोपाल यादव कल लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी से मिल कर इन छह सांसदो की सूची सौंपेगे । निष्कासित किये गये सांसदो में अफजल अंसारी, राजकुमार बुधौलिया, जयप्रकाश रावत, एस. पी. सिंह बघेल, मुनव्वर हसन और अतीक अहमद शामिल हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के सांसदो को क थितरूप से रिश्वत देने से संबंधित सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि स्टिंग आपरेशन भाजपा और बहुजन समाज पार्टी .बसपा. की साजिश थी जिसका मकसद सपा के नेतृत्व की छवि खराब करना था

राज ठाकरे सर्वोच्च न्यायालय की शरण में

नई दिल्ली, २५ जुलाई- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों के खिलाफ उत्तेजक भाषण देने के मामले में झारखंड में जमशेदपुर की अदालत में चल रहे मुकदमे के निपटारे के लिए सर्वोच्च न्यायालय की शरण ली है।
राज ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ जिस आदमी ने याचिका दाखिल की है वह राष्ट्रीय जनता दल का प्रवक्ता है और यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और यह केवल सस्ता प्रचार पाने का तरीका है। जमशेदपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए ठाकरे को आईपीसी की धारा १५३ ए, १५३ बी और ५०४ के तहत समन जारी किए थे। इस पर राज ने इस आदेश के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने ठाकरे को राहत देते हुए १५३ ए और १५३ बी के आरोप तो हटा दिए, लेकिन धारा ५०४ नहीं हटाई ।
सुप्रीमकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में राज ने कहा कि वादी ने अपनी याचिका में उनके तथाकथित आग उगलने वाले भाषण की प्रति नहीं संलग्न की और उस पर भी अदालत ने शिकायत का संज्ञान ले लिया। राज ने दावा किया कि उनके खिलाफ की गई शिकायत पूरी तरह टीवी की रिपोर्ट पर आधारित है और इस मामले में टीवी समाचार चैनल को वादी नहीं बनाया है।

बैगलौर में सीरियल बम ब्लास्ट

बैंगलोर, २५ जुलाई- बैंगलौर में एक के बाद एक कुल पॉँच धमाकों की ख़बर आ रही है बताया जा रहा है कि बारह मिनट के अन्तराल में ये धमाके हुए इन धमाकों में एक महिला की मौत हो गई है और १५ लोगों के जख्मी होने की ख़बर हैं बताया जा रहा है कि पहला बम ब्लास्ट मडीवाला चर्च के पास, दूसरा ब्लास्ट आरगुडी में एवं तीसरा ब्लास्ट नयनडानल्ली में हुआ है चौथा ब्लास्ट शिवाजी नगर, पांचवां ब्लास्ट पंथारपल्या में हुआ है ।
सूत्रों के अनुसार बमों में टाइमर का इस्तेमाल किया गया है । तथा सभी ब्लास्ट साऊथ बैंगलौर में हुए है । बैगलौर के बम ब्लास्ट को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली एवं आर्थिक राजधानी मुंबई में हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है । इन धमाकों में जिलेटिन का इस्तेमाल किए जाने की खबर है। सारे धमाकों को लो इंटेंसीटी का बताया जा रहा है ।
पुलिस हेल्पलाइन नम्बर : ०८०-४०३१२७०६

टाटा मोटर्स लॉन्च करेंगे इलेक्ट्रिक कार

नई दिल्ली, २५ जुलाई-एक लाख रुपए की कार तैयार करने वाली टाटा मोटर्स २००८ में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर लेगी। वह अन्य ऊर्जा बचाने वाली कारें भी लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने वीरवार को शेयरधारकों की बैठक में कहा कि इलेक्ट्रिक कार का निर्माण पूरे जोर-शोर से चल रहा है। इलेक्ट्रिक कार लाने की बात वह पहले भी कह चुके हैं।
पेट्रोल और डीजल की तेजी से बढ़ती कीमतों के इस दौर में कंपनियों पर कम ईंधन में ज्यादा चलने वाले वाहन बनाने का दबाव है। टाटा ने कहा कि कंपनी रक्षा उपकरणों के बाजार में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। नए किस्म के ट्रक भी इसी साल लाए जा रहे हैं।
दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो भी इसी साल लॉन्च की जाएगी। टाटा मोटर्स इंडिका हैचबैक कार बनाती व बेचती है। इंडिगो सिडान और इंडिगो मैरीना के अलावा सफारी एसयूवी और सूमो एसयूवी भी भारतीय बाजार में बेची जाती है।

Jul 24, 2008

ग्रामीण क्षेत्रों में ‘फिक्स फोन’ पर लाइसेंस शुल्क खत्म

नई दिल्ली २५ जुलाई- दूरसंचार आयोग ने देश में ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए इन क्षेत्रों में फिक्स टेलीफोन पर लाइसेंस शुल्क हटाने का निर्णय लिया है जिससे सरकार को प्रति वर्ष २०० करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
दूरसंचार विभाग के तहत कार्य करने वाले दूरसंचार आयोग की हाल ही में हुई बैठक में लिए गए इस निर्णय से गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा को भी बढ़ावा मिलेगा और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच दूरसंचार सुविधाओं की खाई पाटने में मदद मिलेगी।
आयोग ने उन दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लिए सर्वत्र सेवा उत्तरदायित्व कोष में दी जाने वाली राशि भी उनके समायोजित सकल राजस्व के पांच प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत करने का निर्णय लिया है जो ९५ प्रतिशत से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में काम कर चुके हैं। यह कोष ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को तर्कसंगत लागत पर दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ढांचागत सुविधाएं स्थापित करने में मदद के वास्ते बनाया गया है।
आयोग का यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सुविधाएं बढ़ाने की सरकार की नीति के अनुरुप हैं। इनका उद्देश्य ११ वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन कनेक्शन संख्या २० करोड़ तक पहुंचाकर टेलीफोन घनत्व २५ प्रतिशत तक पहुंचाना है जो गत दिसम्बर तक आठ प्रतिशत था।

दीवार गिरने से छह लडकियों की मृत्यु..सात घायल

लखनऊ २४ जुलाई- उत्तर प्रदेश के चन्दौली और प्रतापगढ जिलों में आज दीवार ढहने से छह लडकियों की मृत्यु हो गयी तथा सात लोग गंभीर रप से घायल हो गये ।
चन्दौली के अपर पुलिस अधीक्षक विक्रमादित्य सचान ने बताया कि धीना क्षेत्र के खजरा गांव में बारिश की वजह से एक दीवार गिर गयी । इस दुर्घटना में मलबे में दबकर माधुरी १२ इमरता १३ केतरी ११ और पूनम १० की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गयी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है .
श्री सचान ने बताया कि द्वारिका मिश्र के घर की दीवार भरभरा कर बगल के रास्ते पर ढह गयी । उसी समय शौच के लिए जा रही ये लडकियां उसकी चपेट में आ गयी और उनकी मृत्यु हो गयी । उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
प्रतापगढ से मिली जानकारी के अनुसार वहां आज दोपहर मान्धाता क्षेत्र के रोर गांव में कच्चे मकान के ढह जाने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मृत्यु हो गयी और पांच लोग गंभीर रप से घायल हो गये
पुलिस के अनुसार मोती यादव का कच्चा मकान जगतपाल उर्फ मुन्ना के मकान पर गिरा तो मुन्ना यादव का कच्चा मकान ढह गया जिसके नीचे दबकर मुन्ना यादव की दो पुत्रियों पिंकी ०४ व मुस्कान ०३ की मृत्यु हो गयी और मुन्ना यादव उनकी पत्नी रिंकी तथा तीन पुत्र विकास रवि तथा लकी घायल हो गये

राजकुमार संतोषी को अंडरवल्ड के लकडावाला की धमकी

मुंबई, २४ जुलाई- फिल्मकार राजकुमार संतोषी को एजाज लकड़ावाला गिरोह से धमकियां मिली हैं। फ़िल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी ने जुहू पुलिस थाने में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष लखनऊ में लकड़ावाला गिरोह के एक सदस्य ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया था कि गिरोह ने उसे संतोषी और एक पा‌र्श्वगायक की हत्या का कार्य सौंपा था क्योंकि इन लोगों ने गिरोह को हफ्ता देने से मना कर दिया था।
मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री हमेशा हफ्ता वसूली के लिए अंडरव‌र्ल्ड के निशाने पर रहा है। पिछले कुछ वर्षो में खासकर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून के लागू होने के बाद पुलिस दावा करती रही है कि विभिन्न गिरोहों के काफी गुंडों को गिरफ्तार किया गया है और बालीवुड पर अंडरव‌र्ल्ड का शिकंजा ढीला पड़ गया है।

रामसेतु पर केन्द्र सरकार बैक फूट पर

नई दिल्ली, २४ जुलाई- रामसेतु पर सरकार ने अपना रुख बदलते हुए कहा है कि सेतु समुंद्रम योजना का मार्ग बदला जा सकता है। सरकार ने कहा है इस मामले में एक ऐसा हल खोजने के प्रयास किए होंगे जो सभी लोंगो को मान्य हो। गौरतलब है कि कल सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में एक हलफनामा देकर कहा था कि रामसेतु को खुद भगवान राम ने तोड़ा था और सेतुसमुंद्रम परियोजना का मार्ग बदलने की आवश्यकता नहीं हैं।
सरकार अगर रामसेतु को तोड़ने का फैसला बदल लेती है और परियोजना के लिए नए मार्ग तलाश करती है तो इससे न केवल करोड़ो हिन्दुओं की भावनाओं की रक्षा होगी बल्कि जीवमंडल को भी बड़ा फायदा होगा। गौरतलब है कि वैज्ञानिक समुदाय ने भी रामसेतु से छेड़छाड़ होने पर गंभीर खतरे की तरफ आंशका प्रकट की थी।

आंतरिक सुरक्षा मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय हुआ सक्रिय

नई दिल्ली, २४ जुलाई- सरकार द्वारा विश्वासमत प्राप्त करते ही आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार दोहरे मोर्चे पर सक्रिय हो गई है। आंतरिक सुरक्षा के लिए दो सबसे बड़ी चुनौती नक्सलवाद और उत्तर-पूर्व राज्य के उग्रवाद की समस्या के समाधान के प्रयास के साथ ही आतंकवाद व सांप्रदायिक दंगे के पीड़ितों के जख्मों के लिए भी राहत का मरहम जुटाना शुरू कर दिया है।
राजनीतिक अनिश्चितता के दौरान बिल्कुल शांत पड़ा रहा गृह मंत्रालय का नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय बृहस्पतिवार को काफी व्यस्त था। उत्तर-पूर्व और खास तौर से असम में उग्रवादी घटनाओं के सिर उठाने से चिंतित गृह मंत्रालय ने उच्चस्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। बैठक में असम के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) और सीआरपीएफ व बीएसएफ के अलावा सेना व रक्षा मंत्रालय के आला अफसर भी मौजूद थे।
बैठक में मुख्य रूप से उल्फा के कुछ काडरों की तरफ से संघर्ष विराम तोड़े जाने और बोडो इलाके में हुई हिंसा के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। अधिकारी इस समस्या का समाधान निकालने का रास्ता तलाशने की कोशिश में लगे रहे और इस क्रम में एक समग्र रणनीति के तहत कुछ कदम उठाने की योजना भी बनाई गई। इसके साथ ही उत्तरी कछार जिले में चल रही बुनियादी ढांचे मसलन रेलवे लाइन आदि की सुरक्षा के संबंध में भी चर्चा हुई।
वही गृह मंत्रालय ने गुरुवार को ही आतंकवाद व दंगा पीड़ितों को सरकारी सहायता प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए। इन्हें सभी राज्य सरकारों व केंद्रशासित राज्यों को भेज दिया गया है। इस योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसी वर्ष मार्च में अनुमोदन दिया था। इस योजना के तहत परिवार के मुखिया के मारे जाने या उसके पूरी तरह विकलांग होने की स्थिति में आश्रित को तीन लाख रुपये देने का प्रावधान है। यह राशि परिवार के एक या संयुक्त परिजनों के नाम स्थायी जमा योजना के तहत बैंक में भेज दी जाएगी। यह राशि त्रैमासिक रूप से ब्याज समेत आश्रित को मिल सकेगी।

सांसद चंद्रभान सिंह के आवास पर तोड़-फोड़

नई दिल्ली, २४ जुलाई भारतीय जनता पार्टी के बर्खास्त सांसद चंद्रभान सिंह के आवास पर गुरुवार को कथित तौर पर बीजेपी से जुड़े कुछ लोगो नें तोड़-फोड़ की गौर तलब है कि विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान सिंह नें पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए केंद्र सरकार के पक्ष में मतदान किया था।
सूत्रों ने बताया कि लगभग १०० लोगों ने सिंह के नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर गुरूवार सुबह ११ बजे तोड़ फोड़ की। घटना के दौरान सांसद अपने आवास पर ही मौजूद थे। चंद्रभान सिंह मध्य प्रदेश के दमोह लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पक्ष में नारे लगाते कार्यकर्ताओं ने सांसद के आवास की खिड़कियों तथा गमलों को तोड़ दिया। इसके अलावा ये लोग उनकी बैठक में भी प्रवेश कर गए और वहां भी तोड़ फोड़ मचाई। कुछ पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर इन लोगों को बल पूर्वक वहां से भगाया। इस घटना में न तो सांसद और न ही उनके परिजन घायल हुए हैं।

वामपंथी बसपा एवं यूएनपीए छेड़ेंगे संप्रग के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान

नयी दिल्ली २४ जुलाई- वाम पार्टियां यूएनपीए और बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर मनमोहन सरकार की जीत को अनैतिर्कं करार देते हुए आज कहा कि वे परमाणु करार मूल्यवृद्धि और कृषि संकट पर एक राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ेंगे।
वाम पार्टियों तेलुगू देशम पार्टी टीआरएस रालोद और जनता दल समेत अनेक पार्टियों की बैठक के बाद बसपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कल जो कुछ हुआ उसके लिए शायद संप्रग सरकार अपनी पीठ खुद ही ठोक रही होगी। लेकिन लोकतंत्र के लिए यह हार है ।
माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि संप्रग सरकार भले ही कल लोकसभा में मत जीत लिया लेकिन उसने राष्ट्र का विश्वास खो दिया है ।
करात ने कहा मनमोहन सरकार ने अपना नैतिक प्राधिकार खो दिया है। बैठक में मौजूद तमाम राजनीतिक दलों ने लोगों के आवश्यक मुद्दों पर एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान छेड़ने का फैसला किया है ।

साहस की पर्याय है राहुल गांधी की नजीर 'कलावती'

नागपुर, २४ जुलाई- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने भाषण में विदर्भ की जिस कलावती बंडरकर का जिक्र किया उसे कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि उसके जलका गांव को केवल आधे दिन बिजली मिलती है।
कलावती घोर गरीबी में जीवन यापन करती है और अपने घर में बिजली का कनेक्शन लगवाने की नहीं सोच सकती। इस महिला के बारे में राहुल गांधी ने लोकसभा में विश्वास प्रस्ताव के दौरान बात की।
हालांकि कलावती का दुखद जीवन की कहानी यह साहस और अनुशासन की कथा भी है। सात पुत्रियों और दो पुत्रों के परिवार वाली महिला ने यहां से करीब १२० किलोमीटर दूर यवतमाल जिले के जलका गांव में दिसंबर २००५ में अपने पति की मौत के बाद उम्मीद नहीं छोड़ी। विदर्भ जनांदोलन समिति एक गैर सरकारी संगठन है। जिसने विदर्भ क्षेत्र विशेष तौर पर यवतमाल में कर्ज के बोझ से दबे किसानों की सामूहिक आत्महत्या के बाद सामाजिक कार्य का बीड़ा उठाया है।
समिति के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने बुधवार को कहा कि उनके संगठन ने दो भैंस और उसके बच्चों की शिक्षा में सहायता उपलब्ध करा कर कलावती की ओर मदद का हाथ बढ़ाया। नौ एकड़ जमीन की मालकिन कलावती ने पारंपरिक कृषि में अच्छा काम किया और काली मिट्टी में कपास तथा सोयाबीन की पारंपरिक खेती से नजीर पेश की। मुंबई के एक मराठी दैनिक ने अपने पाठकों से कुछ धन जुटाया है और दिल्ली के एक सामाजिक कार्यकर्ता नियमित तौर पर उसे वित्तीय मदद उपलब्ध कराते हैं, ताकि वह संकट से उबर सके। अपने पति की मृत्यु के बाद कलावती ने न सिर्फ अपनी पुत्रियों का विवाह किया, बल्कि अपने बच्चों की देखभाल भी कर रही है।
गांधी ने जब विदर्भ क्षेत्र का दौरा करने का फैसला किया, तो अधिकारियों के एक दल ने जलका को भी चुना। इस क्षेत्र में किसानों की आत्महत्याओं की कई घटनाएं हुई हैं। गर्मी और उमस से भरी उस सुबह जब उनके मोटर वाहनों का काफिला छोटी झोपड़ी के सामने रुका तो कलावती कांग्रेस के युवा नेता को पहचान नहीं सकी। किसी ने उसके कान में कहा कि हाराहुल गांधी आहे इंदिरा गांधीचा नातू (वह राहुल गांधी हैं इंदिरा गांधी के पौत्र)। इसके बाद कलावती ने तत्काल युवा नेता का हाथ जोड़कर स्वागत किया। गांधी उसकी और देश में उसकी जैसी सैकड़ों महिलाओं की दुर्दशा से द्रवित हो गए। मंगलवार के भाषण ने उन्होंने इसीलिए परमाणु ऊर्जा की जरूरत पर बल दिया, ताकि हर शहर और गांव को चौबीसों घंटे बिजली मिल सके।
कांग्रेस नेता ने भारत अमेरिका समझौते का समर्थन किया जिसके बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि इससे भारत को बिजली की कमी दूर करने में मदद मिलेगी, लेकिन कलावती के घर में बिजली नहीं है।

Jul 23, 2008

बागी अकाली सांसद सुखदेव सिंह लिब्रा निष्कासित

चंडीगड़, २४ जुलाई-पंजाब में सत्तारूढ़ अकाली दल ने लोकसभा में विश्वासमत के दौरान पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने वाले सांसद सुखदेव सिंह लिब्रा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
रोपड़ से सांसद लिब्रा को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने निष्कासित किया। मंगलवार को विश्वासमत के दौरान अकाली दल ने पार्टी के आठों सांसदों को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ मत डालने के लिए व्हिप जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद विश्वासमत के दौरान लिब्रा अनुपस्थित रहे।
अकाली दल के सचिव दलजीत सिंह चीमा ने लिब्रा के बारे में कहा, "उन्होंने अकाली दल को धोखा दिया है।" माना जा रहा है कि बृहस्पतिवार को लिब्रा को नोटिस भेजा जाएगा, ताकि उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त की जा सके।

विवाहिता के साथ दिनदहाड़े दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

वाराणसी, २३ जुलाई- पति की गैरमौजूदगी में मकान मालिक के बेटे व उसके दोस्तों ने एक विवाहिता के साथ सोमवार को दिनदहाड़े दुष्कर्म किया। विवाहिता के पति ने मंगलवार को इस मामले में धारा ३७६ के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर सारनाथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे अभियुक्त की तलाश जोर-शोर से जारी है। पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक विवाहिता अपने पति और चार बच्चों के साथ टीसरिया, परशुरामपुर (सारनाथ) में श्रीराम मौर्य के मकान में पिछले पांच वर्षो से किराए पर रह रही है। पति मूल रूप से चौकाघाट का निवासी है और वहीं बढ़ई का कार्य करता है। विवाहिता के अनुसार सोमवार की सुबह उसका पति प्रतिदिन की तरह काम पर चला गया। पूर्वाह्न साढ़े १० बजे वह नाश्ता कर रही थी। इसी बीच मकान मालिक का लड़का श्यामसुंदर (२८ वर्ष) अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा। उन्होंने उसका मुंह दबाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने मोबाइल से उसकी तस्वीर भी खींची। मौका पाकर वह चिल्लाई तो सभी भाग निकले। बाद में विवाहिता ने पुत्री द्वारा पीसीओ से फोन कर पति को बुलाकर घटना की जानकारी दी।
आरोप है कि दुष्कर्मियों ने पति-पत्नी को धमकी देकर थाने नहीं जाने दिया। किसी प्रकार दोनों छिपकर मंगलवार को सारनाथ थाना पहुंचें। थानाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के अनुसार विवाहिता की शिकायत पर आरोपी श्यामसुंदर व उसके साथी रामअचल को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरा आरोपी पंकज फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। विवाहिता के अनुसार तीन माह पूर्व भी श्यामसुंदर ने नहाते समय उससे छेड़खानी की थी।

राम ने ही तोड़ दिया था रामसेतु: केंद्र सरकार

नई दिल्ली, २३ जुलाई-रामसेतु प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा है कि भगवान राम ने अपनी पत्नी सीता को छुड़ाने के लिए श्रीलंका जाते समय रामसेतु बनवाया था लेकिन लौटते समय उसे खुद राम ने तोड़ दिया था। सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील एफएस नरीमन ने यह दलील कंबन रामायण का हवाला देते हुए दी।
नरीमन के मुताबिक, ऐसे में सरकार किसी सेतु या पुल को नहीं नष्ट कर रही क्योंकि किसी पुल का अस्तित्व नहीं था। फिर भी सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर अपनी प्रतिक्रिया में सेतुसमुद्रम शिपिंग कैनाल प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने पर रजामंदी जताई। इससे रामसेतु को छोड़े जाने के आसार बढ़ गए हैं।
मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता वाली पीठ ने नरीमन को सुझाव दिया कि सरकार को आस्था और जीवमंडल के बीच संतुलन के लिए कुछ करना चाहिए। बेंच में शामिल जस्टिस रवींद्रन ने यह भी सुझाव दिया कि जब कोई मुद्दा नहीं हो तो सरकार को इसे बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
नरीमन ने इन सुझावों से सहमति दिखाते हुए शीर्ष कोर्ट को आश्वस्त किया कि वे सरकार को सुझाव देंगे कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करे।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया कि वह इस पर विचार करे कि वैज्ञानिक, तकनीकी, आर्थिक और सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक लिहाज से क्या थोड़ा बदलाव उचित होगा।
इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सुब्रमणियम् स्वामी और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता समेत याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने कोर्ट से रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत घोषित करने तथा इसे नष्ट नहीं करने की मांग करते हुए अपनी दलीलें दीं।

अपोलो सर्कस बलात्कार मामले में विधायक के खिलाफ वारंट

मुजफ्फरनगर, २३ जुलाई-चर्चित अपोलो सर्कस में नेपाली कलाकार बालिकाओं के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी सत्ताधारी बसपा विधायक मौ. अलीम व उनके भाई मौ. यूनुस के अदालत में उपस्थित न होने पर अदालत ने उनके विरूध वारंट जारी कर चार अगस्त को पेश होने को कहा है।
अपर मुख्य न्यायिक मजिष्ट्रेट सुनीत चन्द्रा ने बसपा विधायक सहित दोनों के विरूधवारंट जारी कर आगामी चार अगस्त को उपस्थित करने के निर्देश दिये। दोनों आरोपी अदालत में उपस्थित नहीं हुए हैं।
इससे पूर्व अदालत ने मेरठ के आई.जी. को निर्देश दिये थे कि उन्हें सम्मन तामील सुनिश्चित कराई जायें परन्तु वह फिर भी उपस्थित नहीं हुए जबकि पुलिस द्वारा उन्हें टेलीफोन पर सम्मन की सूचना दी गई थी।
गत पांच जून २००३ को नेपाली प्रवासी मित्र मंच की शिकायत पर पुलिस द्वारा मुजफ्फरनगर में अपोलो सर्कस में छापा मारकर ४५ नेपाली बालिकाओं को मुक्त कराया गया था तथा इस संबंध में आरोपी तथा सर्कस मालिक मौ. अलीम व उनके भाई के विरूध धारा ३७६, ३४२, ३७४ भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में मौ. अलीम बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर विधायक चुने गये। इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने २००४ में मामले की जांच सी.बी.सी.आई.डी को सौंप दी थी।

सोमनाथ चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष के पद पर बने रह सकते है : कांग्रेस

नई दिल्ली, २३ जुलाई- कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी माकपा से निष्कासन के बाद भी अपने पद पर बने रहे सकते हैं।
कांग्रेस की प्रवक्ता जयंती नटराजन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि चटर्जी भले ही माकपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे, लेकिन वह सर्वसम्मति के आधार पर लोकसभा अध्यक्ष बने थे। उन्होंने कहा कि उनकी नजर में चटर्जी के पद पर बने रहने में कोई आपत्ति नहीं हो सकती क्योंकि उन्होंने बहुत ही निडरता से काफी अच्छा काम किया है।
श्रीमती नटराजन ने कहा कि किसी को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष हैं न कि माकपा के। प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में यह माना कि अगर चटर्जी अब भी अपने पद पर बने रहते हैं तो यह निराली ही बात होगी।
इस बीच राजद नेता और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि सोमनाथ चटर्जी को माकपा से निष्कासित करने का माकपा पोलित ब्यूरो का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सवाल किया कि जब वे लोकसभा के अध्यक्ष पद पर बैठे हैं तो उन्हें कैसे पार्टी से निकाला जा सकता है क्योंकि लोकसभा का अध्यक्ष पार्टी नियमों से बंधा नहीं होता है और वह दलगत भावना से ऊपर होता है। उन्होंने कहा कि इस पद को दल-बदल कानून से छूट मिली हुई है।
माकपा के पोलित ब्यूरो ने आज सोमनाथ चटर्जी को तत्काल प्रभाव से पार्टी की सदस्यता से निष्काषित करने का फैसला करते हुए कहा था कि उन्हें अपने पद के साथ गंभीर समझौता करने के आधार पर पार्टी से निष्काषित किया गया है।
लेकिन सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि सीपीएम से निकाले जाने के बाद सोमनाथ चटर्जी लोकसभा स्पीकर के पद से जल्दी ही इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने पहले भी संकेत दिया था कि अगस्त तक वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। विश्वास मत पर पार्टी की लाइन से अलग रहकर उन्होंने एक वरिष्ठ नेता और जिम्मेदार स्पीकर की भूमिका निभाई। उनके करीबी लोगों का कहना है कि सोमनाथ चटर्जी को पद का कोई मोह नहीं है और कोई ऐसा न समझे कि सिर्फ पद पर बने रहने के लिए ही उन्होंने पार्टी लाइन तोड़ी। इसलिए यह लगभग तय है कि वह स्पीकर का पद छोड़ देंगे।

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को याद किया गया

नई दिल्ली, २३ जुलाई- कृतज्ञ राष्ट्र ने बुधवार को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को उनके १५२ वें जन्मदिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, लोक सभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित अनेक नेताओं ने संसद के केंद्रीय कक्ष में लोकमान्य तिलक के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया।
गृहमंत्री शिवराज पाटिल. संसदीय कार्य मंत्री व्यालार रवि, केंद्रीय मंत्रियों पवन कुमार बंसल और वी. नारानसामी ने भी लोकमान्य को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकमान्य के जीवन और कृतित्व पर लोकसभा सचिवालय ने एक पुस्तिका का प्रकाशन भी किया है।

सोमनाथ दा के समक्ष सारी लेफ्ट पार्टियों के नेता बौने

नई दिल्ली, २३ जुलाई- यूपीए सरकार गिराने की लेफ्ट की मुहिम में सामिल होने से इंकार करने के अपने फैसले से सोमनाथ दा नें लोकसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा ही बढाई है । सोमनाथ ने पद छोड़ने के पार्टी के आदेश को नज़रअंदाज़ करने के साथ ही बीजेपी के साथ लोकसभा में वोट डालने के पार्टी के फैसले पर भी प्रश्नचिह्न लगाया था।
सीपीएम ने केंद्र सरकार से समर्थन वापसी के समय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को अपने सांसदों की जो सूची सौंपी थी उसमें चटर्जी का नाम भी था। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था कि वह सभी दलों द्वारा सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुने गए हैं। और इस दिग्गज सांसद ने साफ कर दिया था कि वह लोकसभा अध्यक्ष के पद को दलीय राजनीति में नहीं घसीटना चाहते।
लोकसभा स्पीकर का पद नहीं छोड़ना सोमनाथ चटर्जी को महंगा पडा । सीपीएम् नें उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर कर दिया है किंतु यह बात तो तय है की सोमनाथ दा का कद आज के समय में बहुत अधिक बढ़ गया है ज्योति बशु के आलावा सोमनाथ दा के समक्ष सारी लेफ्ट पार्टियों के नेता बौने दिखने लगे है ।

भाजपा नें अपनें आठ बागी सांसदों को निलंबित किया

नई दिल्ली, २३ जुलाई-भारतीय जनता पार्टी ने २२ जुलाई को विश्वास मत के दौरान व्हिप का उल्लंघन करने वाले आठ सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को इस आशय की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इन सांसदों ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर क्रॉस वोटिंग की या फिर मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे।
जिन सांसदों को को पार्टी से निकाला गया है उनमें ब्रजभूषण शरणसिंह (जलेसर, उत्तरप्रदेश), बाबूभाई कटारा, सोमाभाई पटेल (दोनों गुजरा), चंद्रभानसिंह (मध्यप्रदेश), हरिभाऊ राठौर (महाराष्‍ट्र), टीएस सांगलियान, मंजूनाथ और मनोरमा हैं।

Jul 22, 2008

बच गई सरकार

नई दिल्ली, २२ जुलाई- प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संप्रग नें विश्वास मत जीतलिया है । सरकार के पक्ष में २७५ और विपक्ष में २५६ वोट गए । सरकार को स्पष्ट बहुमत मिल गया । ११ सांसद गैर हाजिर रहे ।
मनमोहन सिंह नें साबित कर दिया कि 'सिंह इस किंग' .......................

राजग सांसदों ने संसद में लहराई नोटों की गड्डियां

नई दिल्ली, २२ जुलाई- राजग सांसदों ने मंगलवार को संप्रग सरकार पर खरीद-फरोख्त के गंभीर आरोप लगाते हुए लोकसभा में नोटों की गड्डियां हाँथ में लेकर लहराई। इसके बाद सदन में हंगामा मच गया और उसकी कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। संसद में विश्वास मत में बहस के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब मप्र के मुरैना से सांसद अशोक अर्गल ने सदन में नोटों की गड्डियां लहराना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह धन उन्हे संप्रग सरकार के पक्ष में मत देने के लिए दिया गया है। उनके इस आरोप के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और सभी सांसद अध्यक्ष के कुर्सी के पास जमा हो गए। इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

‍तुम किसी और को चाहोगे तो मुश्किल होगी : लालू यादव

नई दिल्ली, २२ जुलाई-विश्वास मत पर चर्चा के दौरान दिनभर शोर-शराबे की भेंट चढ़े सदन में उस समय सन्नाटा छा गया, जब लालू यादव ने सरकार की ओर से बोलने के लिए मोर्चा संभाला। लालू ने एक-एक कर सब विपक्षी वक्ताओं की खबर ली।
लालू यादव ने नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडवाणी पर तो निशाना साधा ही अपने अपने पूर्व सहयोगी वामपंथियों को भी नहीं बख्शा। वामपंथियों पर चुटकी लेते हुए लालू ने कहा कि वे भ्रम फैलाने में माहिर हैं और कालीदास की तरह उसी डाल को काटने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर वे बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि वामदलों ने मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का सपना झूठा सपना दिखाया। लालू ने कहा कि आडवाणी ने अपने भाषण में एक बार भी अमेरिका के खिलाफ नहीं बोले। भाजपा अमेरिका से भी ज्यादा खतरनाक है।
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामपंथियों के झगड़े का उल्लेख करते हुए लालू यादव ने कहा कि वामपंथी नेता हमेशा ही बोलते थे कि चुनाव से पहले वे अलग हो जाएँगे। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि हमें समाजवाद सिखाने वाले वामपंथी आज खुद सांप्रदायिक पार्टी भाजपा के साथ बैठे हैं। भाजपा-वामपंथियों के साथ पर लालू यादव ने हिन्दी फिल्म के एक गाने को भी उद्धृत किया-
तुम अगर हमको न चाहो तो कोई बात नहीं,‍
तुम किसी और को चाहोगे तो मुश्किल होगी...

शिव खेडा भी राजनीति के अखाडे में उतरे

नई दिल्ली, २२ जुलाई- युवाओं के बीच में लोकप्रिय एवं जानेमाने लेखक शिव खेडा आज तमाम अख़बारों में एक विज्ञापन दिया है इस विज्ञापन के माध्यम से उन्होंने एक राजनैतिक पार्टी की घोषणा की है पार्टी का नाम है भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी उन्होंने विज्ञापन में अपने आपको राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया है ।
उन्होंने पाठकों से सवाल किया है कि 'क्या आप चाहते है कि इस देश के भविष्य का फ़ैसला अपराधी करें ? उन्होंने यह भी कहा है कि "अगर आप देश के मौजूदा हालत से संतुष्ट है, तो यह संदेश आपके लिए नहीं है । ' विज्ञापन के माध्यम से उन्होंने भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी को इमानदार नागरिकों को आगे आकर राष्ट्र की आजादी की दूसरी जंग में हिस्सा लेने के लिए एक राजनैतिक मंच बताया है ।
लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी में सामिल करने के लिए कुल १० सवालों का जवाब हाँ में माँगा है.... लेकिन अगर आप उनके सवालों का जवाब ना में देंगे तो वे आपको अपनी पार्टी में सामिल करेंगे अथवा नहीं विज्ञापन में यह नहीं बताया है । ( सवालों को देखने के लिए कृपया थोडी मेहनत करके विज्ञापन देखें ) उन्होंने पार्टी कार्यालय का पता नई दिल्ली का दिया है-
भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी (BRSP)
७, दूसरी मंजिल आर. यू. ब्लाक डी. डी. ए. मार्केट,
पीतमपुरा, नई दिल्ली-११००३४
संपर्क : कर्नल जे एस सोढी ( से.नि।)
फोन : ९१ ११ ४७५९१४००, २६१४८८०४
मो. ०९३११६०३९८८ ०९२१२३९१०७९
मेल : info@brsp.org/ brsp@gmail.com

सपा के छ: सांसद अगवा किए गये : अमर सिंह

नई दिल्ली, २२ जुलाई- सरकार गिराने और बचाने के लिए जारी जोड़—तोड़ की राजनीति और सासदों की खरीद—फरोख्त के बीच सपा महासचिव अमर सिंह ने बसपा पर यह गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके छह सांसदों को अगवा कर लिया गया है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पार्टी के छह सासदों को अगवा कर यूपी भवन में कैद कर रखा है। अमर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी अफसर भी इस साजिश में शामिल है।

Jul 21, 2008

एनडीए के १० सांसद सरकार बचायेगे

नई दिल्ली, २२ जुलाई- फैसले की घड़ी आ गई है और कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा कि यूपीए सरकार बचेगी या जाएगी। वैसे सूत्रों के अनुसार, सत्ता पक्ष ने सरकार बचाने के लिए गणित का जुगाड़ कर लिया है।
सत्ता पक्ष के पाले में फिलहाल २६९ सांसद बताए जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि इसके अलावा यूपीए के क्राइसिस मैनेजरों ने एनडीए के १० सांसदों को वोटिंग के दौरान गैरहाज़िर कराने का जुगाड़ कर लिया है। जबकि, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी और मिजो नैशनल फ्रंट के सांसद पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे वोटिंग में भाग नहीं लेंगे।
यूपीए नेताओं के हवाले से कहा जा रहा है कि अकाली दल के तीन सांसद, बीजेपी के पांच सांसद और बीजेडी व जेडी (यू) के एक-दो सांसद गैरहाज़िर रह सकते हैं। एक बीजेपी सांसद मंगलवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत करते हुए राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार उनके सीने में काफी तेज़ दर्द है।
सूत्रों के अनुसार हवा के बदले हुए रुख को देखते हुए भी कई सांसद पाला बदलने की तैयारी में हैं। उन्हें लगता है कि जीतने वाले खेमे में रहने से ज़्यादा फायदा है। सरकार का पलड़ा भारी होने की खबरों के बाद अजीत सिंह फिर से यूपीए से डील की कोशिश कर रहे हैं। आरएलडी के पास तीन सांसद है। अजीत सिंह ने पहले यूपीए सरकार से लखनऊ हवाई अड्डे का नाम अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर रखवा लिया। मगर फिर मायावती से डील कर ली। मायावती ने अजित सिंह को यूपी में अच्छा पैकेज देने का भरोसा दिलाया था।
जेडी (एस) के देवगौड़ा के बारे में भी चर्चा है कि वह फिर से अपने कदम पर पुनर्विचार कर रहे हैं। बेटे कुमारस्वामी के दबाव की वजह से यूएनपीए के साथ चले गए थे। पहले शुक्रवार को वह प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें समर्थन का आश्वासन दे आए। कुमारस्वामी के कर्नाटक में बीजेपी से समझौते के समय देवगौड़ा ने बेटे से नाता तोड़ने की धमकी दी थी। सूत्रों के अनुसार अब फिर देवेगौड़ा को बेटे का फैसला गलत लग रहा है।

विजय मुस्कान लिए मनमोहन पहुंचे संसद

नई दिल्ली, २२ जुलाई- आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे और मुखमंडल पर मुस्कान लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को संसद भवन पहुंचे।
विजय का वी चिह्न प्रदर्शित करते हुए उन्होंने संकेत दिया कि संप्रग के पास लोकसभा में विश्वास मत जीतने के लिए पर्याप्त सांसदों का समर्थन है।
मनमोहन सिंह ने प्रतीक्षा कर रहे संवाददाताओं के सवालों पर ध्यान नहीं दिया और अपने कार्यालय में जाने से पहले केवल फोटोग्राफरों की तरफ हाथ हिलाया। सिंह ने सोमवार को सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रधानमंत्री सदन में चल रही बहस पर शाम को जवाब दे सकते हैं और इसके बाद विश्वास मत पर मतदान होगा।

बाबा विश्वनाथ के दर्शन को जुटे लाखों भक्त

वाराणसी, २१ जुलाई- सावन माह के शुरु होते ही काशी में बाबा विश्वनाथ के भक्तों का जमावडा लगने लगा है। पहले सोमवार को बाबा को जल चढ़ाने लाखों श्रद्धालु पहुंचे। बाबा के दर्शन के लिए सिर्फ छत्ताद्वार से ही प्रवेश होने के कारण श्रद्घालुओं की लम्बी कतार विश्वनाथ गली से कोतवालपुरा तक पहुंच गयी।
बोलबम व हर हर महादेव के नारे पूरे वातावरण में गूंजते रहे। भोले भण्डारी की एक झलक पाने को बेताब श्रद्धालु घंटों लाईन में खड़े रहे। वहीं पूरे शहर सहित रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों धर्मशालाओं व शिविरों में कांवरियों की भारी भीड़ रही।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन व जलाभिषेक कर मनोवांछित फल पाने की कामना से यहां वैसे तो पूरे सावन भर तीर्थयात्री आते हैं लेकिन सोमवार को इनकी संख्या लाखों में हो जाती है । रविवार की शाम तक छत्ताद्वार से विश्वनाथ गली, ढुंढीराज गणेश व कोतवालपुरा का क्षेत्र शिवभक्तों से पट गया।
हर बार की तरह इस बार भी कई स्वयंसेवी संस्थाओं और स्थानीय लोगों ने दूरदराज से आये कांवरियों की सुविधा के लिए सेवा शिविर स्थापित कर उनके ठहरने, भोजन, दवा व भूले भटकों को मिलाने की खास व्यवस्था की है। चितरंजन पार्क में स्थापित शिविर में लगभग एक हजार कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है। कांवरियों को दोनों समय भोजन और दवा के साथ ही दशाश्वमेघ घाट से गोंदौलिया चौराहे तक लाउड स्पीकर के माध्यम से भूले भटकों को मिलाने की व्यवस्था की गयी है।
शिवभक्त तीर्थयात्री समिति के नाम से संचालित इस शिविर के सक्रिय संचालक नरसिंह दास ने बताया कि यह शिविर कांवरियों की सेवा में चौबीस घंटे तैयार रहेगा, जिसमें भोजन से लेकर दवा तक दिए जाएंगे। इसी प्रकार लक्सा स्थित सिंधी धर्मशाला में काशी विश्वनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में लगे शिविर में भी कांवरियों को ठहरने, भोजन, लाकर, दवा व खोने आदि को लेकर सूचना प्रसारित करने तक की व्यवस्था की गयी है, जो पूरे सावन माह तक चलेगी।
जिला प्रशासन ने भी शिवभक्तों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिये व्यापक इन्तजाम किया है। कांवरिया शिविरों में भी प्रशासन की ओर से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही मेटल डिटेक्टर द्वार लगाया गया है। विश्वनाथ मन्दिर परिसर से सम्बन्धित गलियों व बाहर के मुख्य मार्ग के चारों ओर सुरक्षा कर्मियों की नियमित तैनाती के अतिरिक्त भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी, अग्रिशमन दल, एंबुलेंस , बम डिस्पोजल दस्ता, डाग स्क्वायड आदि की भी तैनाती की गयी है।
इस संबंध में ज्ञानवापी सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिये आने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गये हैं।

उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर नौ दिनों से भारी वर्षा

लखनऊ, २१ जुलाई- उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों में लगातार नौ दिन से हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। भारी बरसात की वजह से उफनाई राप्ती, शारदा, सरयू और घाघरा की बाढ़ व कटान से बस्ती, गोंडा और बाराबंकी समेत १३ जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पिछले २४ घंटे में उस्का बाजार में २० सेमी, बागपत में १० सेमी, ककरही में आठ सेमी, मुखलिसपुर और बलरामपुर में छह-छह सेमी, बांसी और नरौरा में पांच-पांच सेमी, चिल्लाघाट व अयोध्या में चार-चार सेमी, बनी, तुर्तीपार भिन्गा, रिगौली में तीन-तीन सेमी तथा बर्डघाट चंद्रदीप घाटा और सीतापुर में दो-दो सेमी वर्षा हुई। अगले २४ घंटे में भी राज्य के सभी मंडलों के अनेक स्थानों पर सामान्य से भारी बारिश होने का अनुमान है।
आयोग के अनुसार घाघरा आज तुर्तीपार में खतरे के निशान पर बह रही थी और उसका जलस्तर घट रहा था जबकि अयोध्या और एल्गिनब्रिज में इसका जलस्तर लाल निशान से सात-सात सेमी नीचे था। इन दोनों स्थानों पर इसका जलस्तर बढ़ रहा है, कल सुबह तक खतरे के निशान पार हो जाने का अनुमान है। शारदा नदी आज सुबह पलियाकलां में लाल निशान से २८ सेमी ऊपर तथा शारदानगर में २४ सेमी नीचे बह रही थी। गंगा, यमुना, गोमती, केन, राप्ती, गंडक, कुआनो बूढ़ी, राप्ती और रामगंगा समेत सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर राज्य में अपने जलप्रवाह मार्ग में सभी स्थानों पर एक बार फिर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। इन नदियों का जलस्तर फिलहाल लाल निशान से काफी नीचे था।
संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है। वहां की कुआनो आमी, राप्ती, बूढ़ी राप्ती, कूड़ा, गोरीगंडक, नारायणी आदि नदियों के फिर उफनाने से ३०० से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं। वहां बारिश की वजह से सड़क, बिजली और दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं। निचले इलाकों में जबरदस्त जलभराव है। कई कच्चे मकान गिर गए हैं। बांधों की मरम्मत का काम अब तक पूरा न होने से इस इलाके के एक दर्जन बांधों में दरार पडने का खतरा बना हुआ है। बस्ती में जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ और अतिवृष्टि से गोंडा जिले में हालात खराब हैं। घाघरा की कटान से करीब ५२ किलोमीटर लम्बे चरसडी-एल्गिन बांध में कई जगह रिसाव हो रहा है और खतरे को देखते हुए करीब ३०० परिवारों ने तटबंध पर शरण ले रखी है।
कटान रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। बाढ़ राहत एवं बचाव के काम में मदद के लिए पीएसी की कंपनी तैनात कर दी गई है और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए नाव व मोटर लांचर लगाए गए हैं। लखीमपुर जिले की पलिया, धौरहरा, लखीमपुर और निघासन तहसीलों के कई गांवों के बाढ़ और कटान से प्रभावित होने के मद्देनजर प्रशासन ने पीएसी की कंपनी बाढ और राहत कार्य में सहायता के लिए बुला ली है।

अगाथा संगमा नें भी किया परमाणु करार का समर्थन

नयी दिल्ली, २१ जुलाई- लोकसभा में आज शपथ लेने वालीं सदन में सबसे कम उम्र की सांसद अगाथा संगमा ने कहा कि वह भारत-अमेरिका परमाणु करार के ब्यौरे से पूरी तरह अवगत नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वह करार का समर्थन करेंगी।
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पी ए संगमा की २७ वर्षीय पुत्री अगाथा संगमा ने ‘ एक न्यूज़ चैनल' से कहा कि मैं करार के घटकों के बारे में नहीं जानती लेकिन मैं शिद्दत से करार का समर्थन करती हूं।
इस बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य युवा सांसद करार का समर्थन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल संभवत: सही हैं। मैं भी करार का समर्थन करती हूं।

सरकार गिरने से परमाणु करार पर असर नहीं : अमरीका

वाशिंगटन, २१ जुलाई । संसद में २२ जुलाई को प्रस्तावित विश्वास मत से पहले आज अमरीका ने साफ कर दिया है कि परमाणु समझौते को हर हाल में पूरा किया जाएगा। अमरीका के सहायक विदेश सचिव रिचर्ड बाउचर के अनुसार, विश्वास मत के दौरान फैसला संप्रग सरकार के हक में जाता है अथवा विरोध में, इससे बुश प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, यदि सरकार विश्वास प्रस्ताव हार जाती है, तब भी करार का क्रियान्वयन किया जाएगा।
रिचर्ड बाउचर ने जोर देकर कहा, भारत में राजनीतिक बदलाव का परमाणु करार पर कोई असर नहीं पड़ेगा और अमरीका अल्पमत सरकार के साथ भी करार को लेकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी अल्पमत सरकारें एक सी होती हैं और सरकार के गिरने के बावजूद करार को अधर में नहीं छोड़ा जाएगा।
लोकसभा में संप्रग सरकार के गिर जाने की स्थिति में करार के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रिचर्ड ने कहा कि सरकार गिरे अथवा सत्ता में रहे, इससे परमाणु समझौते को कोई फर्क नहीं पड़ता। अमरीका भारत के किसी भी गठबंधन सरकार के साथ समझौते पर आगे बढ़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अमरीका ने परमाणु करार भारत सरकार के साथ किया है। भारत में किसी भी पार्टी का शासन रहे, इससे करार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

बलात्कार के मामले में नेता गिरफ्तार

ठाणे, २१ जुलाई- एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने के मामले में फरार रहे चंद्रकांत दांडेकर और सुनंदा जोशी धारीया को पालघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चंद्रकांत दांडेकर एनसीपी का स्थानीय लीडर है और सुनंदा पीड़ित नाबलिग की मौसी बताई गई है।
गत मई माह में पालघर पुलिस स्टेशन में नाबालिग पर चंद्रकांत दांडेकर (५५) द्वारा किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ उसे रिश्तेदारों ने मामला दर्ज कराया था। सूत्रों के मुताबिक चंद्रकांत दांडेकर अपने रुतबे के चलते नवम्बर २००४ से ही नाबालिग के साथ बलात्कार करता आ रहा था। दांडेकर के इस काम में नाबालिग की मौसी उसकी मदद करती थी। मई माह में पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद से दोनों फरार हो गये थे। तत्पश्चात फरार दोनों ने पालघर कोर्ट से अंतरिम जमानत प्राप्त की थी। १९ जुलाई को जमानत अवधि समाप्त होते ही पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पालघर न्यायालय ने दोनों को २८ जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

पवार की सोच पैसे पर ही केंद्रित है। : राज ठाकरे

पुणे, २१ जुलाई- निजी शैक्षणिक संस्थानों में परप्रांतियों, खासकर उत्तर भारतीयों को कथित रूप से प्राथमिकता देने के खिलाफ जारी अभियान के तहत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने केंद्रीय कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सोच पैसे पर ही केंद्रित है।
पवार ने कल राज ठाकरे को सलाह दी थी कि शैक्षणिक संस्थानों में तोड़फोड़ करने वाले ये न भूलें कि ये हजारों छात्र फीस, भोजन, निवास और अन्य जरूरतों पर लाखों रुपए खर्च करते हैं, उससे स्थानीय विकास ही होता है।
ठाकरे ने पवार की आलोचना करते हुए कहा कि वे पुणे के इन ‘छोटे-मोटे’ मामलों में पड़ने के बजाय अपनी सरकार बचाने की फिक्र करें।
इस वर्ष फरवरी से महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के खिलाफ मनसे ने अभियान छेड़ा है और हाल में पार्टी ने उन शैक्षणिक संस्थानों को निशाना बनाया है जो कथित रूप से मराठी भाषी और स्थानीय छात्रों की उपेक्षा करते हैं और परप्रांतीय छात्रों को प्राथमिकता देते हैं।
राज ने आरोप लगाया कि शिक्षा को व्यवसाय बना दिया गया है और निजी शिक्षण संस्थानों को प्रवेश सूचियां जारी करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मराठी भाषी और स्थानीय छात्रों की कीमत पर उत्तर भारतीय छात्रों को प्राथमिकता देने वाले शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।

लोन फैक्ट्री शुरू करेगी बैंक ऑफ बड़ौदा

मेरठ, २१ जुलाई- बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को ऋण उत्पादों की बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए मेरठ में 'लोन फैक्ट्री' शुरू करेगी। 'लोन फैक्ट्री' बैंक का रिटेल बुटीक जैसा होगा। जिसमें बैंक के तमाम ऋण उत्पाद ग्राहकों को उपलब्ध होंगे। जिले की सभी शाखाओं में आने वाले ऋण आवेदनों को लोन फैक्ट्री में ही निस्तारित किया जाएगा। इस फैक्ट्री यानि बुटीक में बैंक सिर्फ एडवांस देने का ही काम करेगी।
स्थापना के १०१ वें वर्ष में ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के क्रम में बैंक सभी महानगरों में इस तरह की लोन फैक्ट्री शुरू करने जा रही है। उन शहरों की सूची में बैंक ने मेरठ को भी शामिल किया है। बैंक लोन फैक्ट्री के नाम से जानी जाने वाली शाखा में ग्राहकों को एजूकेशन, हाऊसिंग, एमएसएमई, आटो तथा रिटेल लोन आदि प्रदान करेगी।