Sep 14, 2008

दिल्ली में हुए सीरियल धमाकों में मृतकों की संख्या २५ तक

नई दिल्ली, १४ सितम्बर- दिल्‍ली में शनिवार की शाम आतंकवादियों ने जिन सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम दिया, उनमें मरने वालों की संख्‍या २५ पहुंच गई है। वहीं अलग-अलग अस्‍पतालों में चालीस से ज्‍यादा लोग जिंदगी और मौत से अभी भी जूझ रहे हैं।
राजधानी के व्यस्त माने जाने वाले तीन इलाकों में शनिवार शाम हुए सिलसिलेवार धमाकों से दिल्‍ली थम सी गई है। रविवार की सुबह सड़कों पर सन्‍नाटा और विस्‍फोट से प्रभावित इलाकों में कई लोगों के घरों में मातम साफ बयां कर रहा है कि यहां के लोग दहशत में हैं।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार करोलबाग और कनाट प्लेस इलाके से सात लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार राजधानी के विभिन्न इलाकों में छापे भी मारे गए हैं। पुलिस ने विस्फोट के सिलसिले में सात संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
शनिवार शाम २२ मिनट के भीतर हुए पांच सिलसिलेवार धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर २५ हो गई है, वहीं १०० से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है। पुलिस को मिली ईमेल के मुताबिक आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले अहमदाबाद में २६ जुलाई को हुए धमाकों की जिम्मेदारी भी इसी संगठन ने ली थी।
मुम्‍बई के चेंबुर इलाके से पुलिस के पास आयी एक ई-मेल की बिला पर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन स्‍टूडेंट्स इस्‍लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) पर आशंका व्‍यक्‍त की है।
राजधानी के कनाट प्लेस में तीन, गेट्रर कैलाश-वन में दो और करोलबाग इलाके में एक धमाका हुआ। पहला धमाका करोल बाग के गफ्फार मार्केट में शाम ६.१५ बजे हुआ। इलेक्ट्रानिक सामान के लिए मशहूर इस बड़े बाजार में कम से कम १६ लोग मारे गए और लगभग ५० लोग घायल हो गए। कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में १० सेकेंड के अंतराल पर दो धमाके हुए। दोनों बम डस्टबीन में रखे गए थे। यहां २० लोग घायल हो गए।
कनाट प्लेस में तीसरा धमाका बाराखंभा रोड पर गोपाल दास भवन के निकट हुआ। यह स्थान मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार के निकट है। पुलिस के मुताबिक यहां धमाकों से दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

अब आतंकियों नें पुणे को निशाना बनाने की धमकी दी

पुणे, १४ सितम्बर- राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम हुए पांच सिलसिलेवार बम धमाकों को अभी २४ घंटे भी नहीं बीते हैं कि पुणे में बम धमाकों की धमकी दी गई है। पुणे पुलिस के अनुसार धमाकों की धमकी से भरा ऎ ई-मेल पुलिस महकमे को भेजा गया है। ई-मेल में पुणे में गणेश विसर्जन के दौरान धमाकों की धमकी दी गई है।
धमाकों की आशंका के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। पुलिस के अनुसार विसर्जन जुलूस में संदिग्ध लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को निर्देश दिए हैं कि वो चौकन्ने रहें और किसी भी संदिग्ध का संदेह होने पर पुलिस को इसकी तत्काल सूचना दें।
उल्लेखनीय है कि पुणे का गणेश विसर्जन देश भर में मशहूर है। गणपति विसर्जन के लिए यहां निकलने वाला जुलूस लगभग २५ घंटे तक चलता है और जुलूस में भारी संख्या में श्रद्धालु उमडते हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने जुलूस के रास्ते पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की है। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।