मुंबई, २७ जुलाई- पिछले दो दिनों में देश के दो बड़े शहरों में हुए विस्फोट की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि समाचार चैनलों को भेजे गए एक ई-मेल द्वारा मुंबई को आतंकवादियों का अगला निशाना बनाए जाने संबंधी सूचना ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मीडिया को भेजे गए इस ई-मेल और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद महानगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ई-मेल में बेंगलुरु और अहमदाबाद के बाद मुंबई को आतंकवादियों का अगला निशाना बताया गया है।
सूत्रों के अनुसार आतंकवादी संगठन मुबंई स्टॉक एक्सचेंज, सिद्धविनायक मंदिर, मंत्रालय, बृहन्मुंबई, नगर निगम और ऊँची इमारतों को अपना निशाना बना सकते हैं।
इसी बीच आतंकवाद निरोधक दस्ते ने नवी मुंबई के सोनापाड़ा से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद के कल के विस्फोटों से पहले इसी व्यक्ति के घर से यह ई-मेल भेजा गया था।
उधर पूछताछ के दौरान इस व्यक्ति ने जाँच एजेंसियों को बताया कि उसे यह ई-मेल कहीं और से मिला था जिसे उसने मीडिया को भेज दिया ताकि सुरक्षा एजेंसियाँ सचेत हो जाएँ।
No comments:
Post a Comment