Jul 1, 2008

स्मारक के लिए आर्थिक मदद- गुर्जर समाज

जयपुर- गुर्जर आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों की याद में सिकंदरा में बनने वाले स्मारक के लिए राजधानी का गुर्जर समाज भी आर्थिक सहयोग देगा।
गुर्जर समाज सेवा समिति की ओर से पुरानी बस्ती स्थित देवनारायण मंदिर में हुई सभा में यह निर्णय किया गया।
इस मौके पर शहर के गुर्जर समाज के लोग एकत्र हुए। आंदोलन के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। सभा में समिति के संरक्षक कल्याण सहाय ने कहा कि मृतकों की याद में बनने वाले स्मारक के लिए हर संभव मदद की जाएगी। अध्यक्ष रमेश चैची व महामंत्री फहेत सिंह डोई ने कहा कि सिकंदरा या पीलूपुरा में स्कूल व कालेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर शहर के गुर्जर समाज की ओर से दस लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

मुलायम सिंह ने कहा- बसपा सरकार में 22 मंत्री दागी

लखनऊ-समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बसपा सरकार के मंत्रियों को 'चार्जशीटेड' करते हुए क हा कि २२ मंत्री दागी है। मुख्यमंत्री मायावती अगर वास्तव में राजनीति में अपराधीकरण के खिलाफ होतीं, तो इनको मंत्रिमंडल और पार्टी से निकाल बाहर करतीं।
सपा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बसपा के कुछ मंत्रियों, सांसद और विधायक को अपने आवास बुलाकर पुलिस से गिरफ्तार कराना मुख्यमंत्री का महज थोथा प्रचार हासिल करने की कोशिश मात्र है। जनता इसे अच्छी तरह समझ गयी है और अब गुमराह होने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि २००७ के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित विधायक का इस्तीफा दिलाकर बसपा में शामिल करने के १२ दिन बाद मायावती ने, जिसे यह कहते हुए पार्टी से निकाल दिया था कि शामिल करने के समय उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं थी, एक साल बाद उसी पूर्व विधायक को फिर से पार्टी में शामिल कर अपनी ही कही बात को भुला दिया। इससे मायावती को दोहरा चरित्र उजागर हो गया है।
उन्होंने कहा मायावती का चरित्र लोगों को अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर, मकसद पूरा होते ही बाहर का रास्ता दिखाने का रहा है। यह हास्यास्पद है कि कुछ दिन पूर्व लखनऊ में मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रही थीं और उसके ठीक दूसरे दिन थानों में रिश्वत लेने का मामला उजागर हुआ। यह सिलसिला अभी थमा नहीं है। प्रशासन अनियंत्रित है। अपराध और भ्रष्टाचार का गठजोड़ मजबूत होता जा रहा है। चंद मंत्री, अफसर और दलाल प्रदेश को लूटने में लगे हैं। इस सरकार में मंत्री और अफसर डांस करते हों, वहां शासन प्रशासन की गंभीरता का अंदाजा अपने आप ही लगाया जा सकता है।

शिव सेना करती महाजन के भाई का समर्थन

मुम्बई -शिव सेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि यदि भाजपा नेता दिवंगत प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश महाजन उनके पास आते तो पार्टी अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में उनका समर्थन करती।
जोशी ने कहा क्या वह हमारे पास आए थे हम उनका निश्चित तौर पर समर्थन करते लेकिन वह राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) में शामिल हो गये । विधान परिषद चुनाव में एमएनएस ने औरंगाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रकाश महाजन को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि शिव सेना ने इस जगह अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।
जिस समय शिव सेना के उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया उस समय जोशी वहां मौजूद थे।
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष जोशी ने कहा प्रमोद महाजन के उनके साथ अच्छे संबंध थे। राजनीति कुछ अलग है और भावनाएं एक अलग मामला है । विधान परिषद चुनाव १५ जुलाई को होना है।
दिवंगत प्रमोद महाजन के जीजा तथा भाजपा महासचिव गोपीनाथ मुंडे अपनी पार्टी के उम्मीदवार और अपने समर्थक श्रीकांत जोशी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

सपा हमारे साथ है : लालू यादव

नयी दिल्ली- परमाणु करार के मुद्दे पर सरकार और वाम दलों के मध्य बने गतिरोध के बीच राजद नेता और रेल मंत्री लालू प्रसाद ने आज कहा कि मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी संप्रग सरकार के साथ है और साथ ही भरोसा जताया कि सरकार और परमाणु करार दोनों चलेगी।
लालू ने यहां संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकत करने के कुछ घंटे बाद यह टिप्पणी की। समझाा जाता है कि लालू समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को एक दूसरे के नजदीक लाने के प्रयास में जुटे हैं। संवाददाताओं द्वारा परमाणु करार के मुद्दे पर सरकार और वाम दलों के बीच बने गतिरोध के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा सरकार भी रहेगा डील भी चलेगा।
सपा द्वारा संप्रग सरकार को समर्थन दिये जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे। लोकसभा में समाजवादी पार्टी के ३९ सदस्य हैं और वाम दलों के समर्थन वापस लेने की स्थिति में यह पार्टी सरकार को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

पामेला ने दिखाई दरियादिली कार की नीलामी का धन दान किया

दुनियाभर में प्रसिद्ध अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने एक नीलामी में अपनी २००० डाज वाइपर कार से मिले ६५००० डॉलर को साँप को मारने के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन पेटा को दान में दे दिया।
पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के प्रवक्ता माइकल मैकग्रा ने कहा कि संगठन इस धनराशि का इस्तेमाल साँप और घड़ियाल जैसे जीवों की खाल को विशेषतौर पर भारत में निकालने के लिए कूर तरीकों के खिलाफ जागरूकता अभियान में इस्तेमाल करेगा।
पेटा के अनुसार थैले और जूते बनाने के लिए साँपों की खाल का इस्तेमाल किया जाता है। जिंदा साँप की खाल निकाल ली जाती है और साँप को घंटों तक मरने के लिए छोड़ दिया जाता है।
पामेला की ४५० हॉर्स पावर की कार को हॉलीवुड कलाकारों के स्मृति चिह्नों के रूप में लॉस वेगास में हाल ही में बेचा गया था। इसकी अधिकतम रफ्तार 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

जम्मू कश्मीर सरकार जमीन देने के फैसले से पीछे हटी

जम्मू कश्मीर सरकार ने अमरनाथ मंदिर श्राईन बोर्ड के ज़मीन देने का फ़ैसला वापस ले लिया है । मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें ये फ़ैसला किया गया कैबिनेट ने कहा है कि १०० एकड़ ज़मीन पर्यटन विभाग को सौंप दी जाएगी । इससे पहले रविवार को राज्यपाल एनएन वोहरा ने पेशकश की थी अगर सरकार ये आश्वासन दे कि वो तीर्थयात्रियों को सुविधाएँ मुहैया कराएगी तो मंदिर प्रबंधन ज़मीन वापस कर देगा ।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने कुछ दिन पहले अमरनाथ श्राईन बोर्ड को ज़मीन देने का निर्देश जारी किया था लेकिन इस पर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी यानी पीडीपी ने कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था । ज़मीन देने के विरोध में गठित एक्शन कमेटी ने श्रीनगर में कई दिनों तक प्रदर्शन किया । पीडीपी के समर्थन वापस लेने और ज़मीन आवंटन का विरोध तेज़ होने के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने रविवार को ज़मीन वापस लेने की पेशकश की थी ।
अमरनाथ बोर्ड को ज़मीन देने के फ़ैसले के बाद भड़की हिंसा में अब तक चार लोग मारे जा चुके हैं . उधर जम्मू में अमरनाथ मंदिर बोर्ड को दी गई ज़मीन वापस लेने के फ़ैसले का विरोध जारी है जिसके कारण आज सरकार को तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पडा है और जम्मू कश्मीर के बडगाम पुलिस फायरिग में १ शख्स की मौत हो गई और कुछ लोग घायल बताये जा रहे है ।

ब्राह्मण समाज के लोग भी करेंगे गावों में सफाई कार्य

उत्तरप्रदेश में मायावती सरकार के निर्णय के अनुसार ब्राह्मण समाज के लोगों को गाँव में सफाईकर्मियों के तौर पर भर्ती किए जाने के बाद सफाई करनी पड़ेगी।
सरकार ने प्रदेश के हर गाँव में सफाईकर्मी नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इनमें ब्राह्मणों ने भी भर्ती के लिए आवेदन किया है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख सचिव आरके शर्मा द्वारा जिलाधिकारियों को भेजे गए निर्देश में प्रदेश के हर गाँव में समूह के तहत एक सफाई कर्मचारी नियुक्त किया जाना है तथा इस तरह पूरे प्रदेश में ९८ हजार से अधिक सफाई कर्मचारी तैनात किए जाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
नियुक्ति के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था है, उसमें सामान्य जाति के लिए स्थान रखे गए हैं। इस कारण सामान्य जाति के आवेदन भी प्राप्त हो रहे हैं।
इनमें ब्राह्मण, ठाकुर आदि जाति के लोगों ने भी आवेदन किए हैं। यदि इनकी नियुक्ति होती है तो गाँव में ब्राह्मणों को भी सफाई करनी पड़ेगी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रदेश के पंचायतीराज विभाग ने हर गाँव में एक सफाई कर्मचारी रखने के लिए समूह 'घ' के कर्मचारी नियुक्त करने की प्रक्रिया आरंभ की है। इसमें आरक्षण की व्यवस्था है।
प्रदेशभर में लगभग ९८ हजार कर्मचारियों की नियुक्ति होना है। प्रदेश के ७० जिलों में अकेले मुजफ्फरनगर जिले में 1 हजार ३१ सफाई कर्मचारी रखे जाएँगे।
इनमें ५१६ पद सामान्य जाति के लिए हैं। सामान्य जाति में ब्राह्मण, ठाकुर आदि लोगों ने भी आवेदन किए हैं। यदि इनकी नियुक्ति होती है तो गाँव में पहली बार ब्राह्मण व ठाकुरों को भी सफाई का कार्य करना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि समूह 'घ' के तहत नियुक्त सफाई कर्मचारियों को पंचायतराज विभाग के अधीन काम करना पड़ेगा तथा वेतन भी इसी विभाग से मिलेगा।
प्रदेशभर में पहली बार गाँव में नियुक्त सामान्य वर्ग में ब्राह्मण, ठाकुरों को भी सफाई का कार्य करना पडे़गा जो समाज के लिए ऐतिहासिक घटना होगी।