Aug 19, 2008

अबुल बशर को लेकर भदोही में भी चर्चाओं का बाजार गर्म

भदोही, २० अगस्त- अहमदाबाद बम धमाके के बाद एटीएस द्वारा आजमगढ़ में गिरफ्तार किये गये अबुल बशर के कुछ दिन भदोही के एक स्थान पर रहने की चर्चा नगर में जोरों पर है। इस चर्चा को लेकर खुफिया तंत्र इसकी सचाई जानने में जी-जान से जुट गया है। एटीएस द्वारा अहमदाबाद बमकाण्ड के सूत्रधार के रूप में गिरफ्तार किये गये उक्त आरोपी की फोटो जब समाचार पत्रों में छपी तो उसे देखने के बाद अबुल बशर जहां नगर के लोगों में चर्चा का केंद्र बना रहा वहीं लोगों के चेहरे पर खौफ भी छा गया। स्थानीय पत्रकारों के काफी कुरेदने व समझाने पर लोगों ने नाम व पता न छापने की शर्त पर बताया कि करीब तीन माह पूर्व एक ऐसी ही शक्ल का व्यक्ति नगर स्थित एक धार्मिक स्थल पर करीब एक दर्जन लोगों के साथ आया था। लोगों का कहना है कि वह व्यक्ति रोजाना एक दुकान पर चाय पीने आता था। साथ ही एक केराना की दुकान से कभी-कभी सामान भी खरीदता था। उनका कहना है कि वह लगभग दस दिन तक यहां रुका था।
वह रोजाना सुबह कहीं निकल जाता था और शाम ढलने पर ही लौटता था। एक व्यक्ति का यह भी कहना था कि एक दिन जब वह चाय पीने दुकान पर आया तो किसी से वाद-विवाद हो गया। लिहाजा वहां पर भीड़ इकट्ठी हो गयी। विवाद के कारण उसका चेहरा लोगों के जेहन में मौजूद था जो अखबार में छपी फोटो देखकर पटल पर आ गया। यह भी हो सकता है कि किसी मिलते जुलते चेहरे को देखकर लोग धोखा खा गये हों किन्तु चर्चाओं को लेकर खुफिया विभाग चौकन्ना दिखाई दे रहा है।

भारतीय गरूड कमांडो ने अमरीकी धरती पर काबिलियत के झंडे गाडे

नयी दिल्ली, १९ अगस्त-अमरीका में भारतीय वायु सेना के जांबाज गरूड कमांडो ने दुश्मन के राडार को बेहद तत्परता से निष्क्रिय करने के बाद नेवाडा एयरफील्ड पर कब्जा कर पश्चिमी देशों के पर्यवेक्षकों का आज हैरत में डाल दिया ।
अमरीका के नेलिस एयरबेस से वायु सेना के प्रवक्ता महेश उपासनी ने यूनीवार्ता को टेलीफोन पर बताया कि रैड फ्लैग अभ्यास के दौरान उनके विशेष बलों गरूड कमांडो फोर्स को दो घंटे के भीतर नेवाडा के रेगिस्तान में दुश्मन के एक राडार को नेस्तनाबूद करने तथा हवाई पट्टी पर कब्जा जमाने का मिशन सौंपा गया था जिसे हमारे जवानों ने बेहद खूबी से पूरा कर लिया । गरूड फोर्स के मिशन कमांडर फ्लाइट लेफ्टीनेंट जगविंदर सिंह ने खुफिया सूचनाओं और उपग्रह एवं मानव रहित यान से मिली जानकारी के आधार पर आपरेशन की योजना बनायी और हेलीकाप्टरों से गरूड कमांडो को रेगिस्तान में उतार दिया । इन कमांडो ने इस मिशन में पिस्तौलों, खंजरों और एलएमजी का इस्तेमाल किया ।
भारतीय कमांडो की कार्रवाई देखकर अमरीकी वायु सेना के कैप्टन बरी ने कहा । गरूड ने मिशन के सारे काम बहुत सटीक ढंग से पूरे किए । ये गार्ड बहुत दक्ष थे और उनके हौसले देखने लायक थे । उन्होंने अपने लक्ष्य से कभी ध्यान नहीं हटाया और लगभग नामुमकिन दिखने वाले काम को पूरा कर दिखा ।

आरपीआई कार्यकर्ताओं का कलर्स चैनल के दफ्तर पर हमला

मुंबई, १९ अगस्त- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और सांसद रामदास आठवले को रियलिटी शो 'बिग बॉस' में शामिल न करने से खफा पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मनोरंजन चैनल 'कलर्स' के कार्यालय पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने ११ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। आठवले ने सोमवार को ही चैनल के खिलाफ अदालत में जाने की धमकी दी थी।
पुलिस ने बताया कि पश्चिमी उपनगर अंधेरी में नागरदास रोड पर स्थित चैनल के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर को पथराव किया, जिसके बाद ११ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। पार्टी के उत्तर-पश्चिम मुंबई इकाई के अध्यक्ष विवेक पवार ने स्वीकार किया कि पार्टी कार्यकर्ता अपने नेता की 'उपेक्षा' से खफा थे।
आठवले ने सोमवार को कहा था कि चैनल के लोगों ने उनसे इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया था और उन्होंने (आठवले) मंजूरी दे दी थी, लेकिन फिर उनसे संपर्क ही नहीं किया गया। आठवले ने आरोप लगाया था कि चैनल ने उनके साथ 'विश्वासघात' किया है और चैनल का यह कृत्य जातीय भेदभाव है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता फैजल खान ने हाल में इस शो के खिलाफ अदालत में इसी तरह की अर्जी दी थी और आरोप लगाया था कि उनके भाई आमिर खान के दबाव में चैनल ने उन्हें शो में शामिल नहीं किया। अदालत ने इस अर्जी को खारिज कर दिया था। उस मामले में अदालत ने माना था शो के पात्र चुनने का अधिकार चैनल को है।

अमेरिकी सैनिक अड्‍डे पर आतंकवादी हमला, १३ मरे

खोस्त, १९ अगस्त- अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित एक प्रमुख अमेरिकी सैनिक अड्डे को निशाना बनाकर तालिबान आतंकवादियों ने मंगलवार को कई आत्मघाती बम हमले किए। इसके बाद भड़के संघर्ष में १३ आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
अफगान एवं नाटो अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आत्मघाती बम विस्फोटों के बाद तालिबानी आतंकवादियों ने बंदूकों से गोलीबारी की। अफगान रक्षा मंत्रालय के अनुसार नाटो के सैनिकों और आतंकवादियों के बीच भीषण संघर्ष अंतिम समाचार मिलने तक जारी था। इन हमलों में १३ आत्मघाती हमलावरों के मारे जाने की बात कही गई है।
इस अड्डे पर कल भी एक आत्मघाती बम विस्फोट में दस अफगान नागरिकों की मौत हुई थी तथा १३ अन्य घायल हुए थे ।
काबुल प्रांत के गर्वनर अर्सला जमाल ने बताया कि छह आत्मघाती आतंकवादियों सहित ३० तालिबानियों के एक समूह ने पाकिस्तान सीमा से लगे कैम्प सालेर्नो स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर कल देर रात हमला किया। सभी छह आत्मघाती हमलावर मारे गए तथा दो बच्चों की भी जान चली गई, जबकि एक महिला सहित तीन अन्य घायल हो गए।

मोटर ड्राइविंग से दूर रहें डिप्रेशन के मरीज

न्यूयार्क, १९ अगस्त - एक हालिया शोध में कहा गया है कि डिप्रेशन (अवसाद) दूर करने के लिए दी जाने वाली दवाएं (एंटीडिप्रसेंट्स) मरीज की ड्राइविंग क्षमताऒं को प्रभावित कर सकती हैं। नार्थ डेकोटा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताऒं ने अपने अध्ययन में पाया कि मानसिक कमजोरी और एंटीडिप्रसेंट्स के प्रभाव के चलते अवसादग्रस्त लोगों की ड्राइविंग क्षमता कमजोर हो जाती है। प्रमुख शोधकर्ता होली जे। डैनीविट्स एंटीडिप्रसेंट्स से सोचने-समझने की क्षमता भी प्रभावित होने की बात कहती हैं।
शोधकर्ताऒं ने अपने प्रयोगों में ६० लोगों को शामिल किया। इन लोगों में ड्राइविंग के सामान्य नियम जैसे लाइट का इस्तेमाल, मार्ग में दिए गए संकेतक और ट्रैफिक सिग्नल पर उनकी प्रतिक्रिया का अध्ययन किया गया। अवसाद के उच्च स्तर से पीड़ित और एंटीडिप्रसेंट्स लेने वाले ३१ लोगों की ड्राइविंग क्षमता सबसे खराब पाई गई।

कैंसर के वजह से जेड गुडी नें बिग बास छोड़ा

मुंबई, १९ अगस्त- मशहूर ब्रिटिश रिएलटी स्टार जेड गुडी ने गर्भाशय कैंसर का पता चलने के बाद भारतीय रिएलटी शो बिग बास से हटने का फैसला किया है।
यहां गुडी के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी गई। ब्रिटेन के रिएलटी टीवी शो बिग ब्रदर की विजेता भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर शो के दौरान नस्ल वादी टिप्पणी करने से बदनामी झेल चुकी इस अभिनेत्री को बिग बास में भाग लेना था।
डाक्टर से कैंसर होने की खबर मिलने से स्तब्ध २७ वर्षीय गुडी ने तुरंत भारतीय शो से अपना नाम वापस लेने और इलाज के लिए घर वापस लौटने का फैसला किया।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुडी को डायरी रुम में बुलाया गया और ब्रिटेन स्थित डाक्टर से फोन में बात कराई गई। कैंसर का पता चलते ही वह फूट फूट कर रोने लगी। गुडी को कैंसर की पुष्टि होने और उसके शो छोड़ने पर शिल्पा शेट्टी ने भी दुख और सहानुभूति व्यक्त की है।