Jul 4, 2008

राष्ट्रपति बुश से ९ जुलाई को मिलेंगे मनमोहन

नई दिल्ली- ४ जुलाई, प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ९ जुलाई को जापान के होक्काइदो में आयोजित समूह आठ सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश से मुलाकात करेंगे। इसमें घरेलू राजनीतिक समस्याओं की समाधान प्रक्रिया के बाद परमाणु करार पर हुई प्रगति पर चर्चा की उम्मीद है।
हालाँकि विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने इस बात का विवरण नहीं दिया कि मुलाकात में क्या चर्चा होगी, लेकिन कहा कि सरकार करार पर जल्द से जल्द आगे बढ़ना चाहेगी। इस बारे में समय निर्धारित करना संभव नहीं है।
मेनन ने कहा हम करार पर उतना जल्द से जल्द आगे बढ़ना चाहेंगे, जितना कि हम बढ़ सकते हैं।
विदेश सचिव ने कहा अमेरिका जुलाई २००५ के असैन्य परमाणु सहयोग समझौते के तहत भारत को परमाणु व्यापार में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) से छूट दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मेनन ने कहा होक्काइदो सम्मेलन में शामिल होने जा रहे विश्व नेताओं में से बहुत से एनएसजी के सदस्य भी हैं। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य गैरी एकरमैन की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर मेनन ने कहा कि वे समयसीमा के पक्षधर हैं।
एकरमैन ने कहा था कि करार के लिए समय गुजरता जा रहा है। भारत-ईरान पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना के बारे में मेनन ने कहा ईरान और पाकिस्तान के साथ भारत चर्चा लगातार जारी रखेगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि परियोजना वाणिज्यिक और आर्थिक रूप से उपयोगी है तथा इसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री यहाँ से सोमवार को रवाना होंगे। सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री द्वारा जी आठ के नेताओं तथा चीन ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं के साथ कई मामलों पर द्विपक्षीय वार्ता की उम्मीद है।
जापान में जी-आठ और जी-पाँच की बैठक में हीलेजेंडम वार्ता प्रक्रिया की समीक्षा होगी, जहाँ जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

डेढ़ करोड़ रुपए में बिकी 'पूरी जिंदगी'

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक ब्रितानी व्यक्ति ने ईबे पर अपनी पूरी जिदंगी करीब डेढ़ करोड़ रुपए में नीलाम करने का फैसला किया है।
ईबे पर ऑनलाइन नीलामी में इयन अशर ने अपनी कार, घर, नौकरी और दोस्त सबको दाँव पर लगाया था। अपनी पत्नी से अलग होने के बाद नई शुरुआत करने के लिए इयन से ऐसा किया। रविवार को नीलामी के लिए बोली का आखिरी दिन था और सबसे ऊँची बोली १९२२७६ पाउंड की लगी।
इयन को और ऊँची बोली की उम्मीद थी लेकिन उनका कहना था कि मुझे कोई अफसोस नहीं है। जो हो गया सो हो गया। मैं आगे की ओर देख रहा हूँ।
एक समय बोली १० लाख पाउंड तक चली गई थी लेकिन बाद में पता चला कि इनमें से कई लोग गंभीर नहीं है और बोली लगाने वालों के लिए पंजीकरण प्रणाली शुरू की गई।
पर्थ में इयन का तीन कमरों वाला घर, घर का सामान, माजदा कार, मोटरसाइकल, जेट स्की और पैराशूटिंग के लिए सामान- सब कुछ नीलामी के लिए रखा गया था। इयन अशर ने कहा है कि जब तक वे खरीदार से फोन पर बात नहीं कर लेते, वे उसके बारे में कुछ नहीं बताएँगे।
उन्होंने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया १८ घंटे तक चलने वाला ओपन सेशन था। लोग कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गए। फर्जी नीलामी से मुझे निराशा हुई लेकिन मैं हैरान नहीं हूँ।
इयन अशर का कहना था कि अपनी वर्तमान जिंदगी से उन्होंने पूरी तरह नाता तोड़ने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें लग रहा था कि हर चीज उन्हें अपनी पत्नी से रिश्ते की याद दिला रही थी। इयन ने कहा कि अब वे थोड़ा भ्रमण करना चाहते हैं जिसमें एफिल टॉवर पर जाना शामिल है।

किसानों की कर्ज माफी पर अमल शुरू

भारतीय बैंकों ने किसानों को चौथे आम बजट में की गई कर्ज माफी की घोषणा पर अमल शुरू कर दिया है। बैंकों ने उन किसानों की सूची जारी की है सरकार ने जिनके कर्ज़ माफ कर दिए हैं।
इसी साल फरवरी में आम बजट में दौरान केंद्र सरकार ने तकरीबन तीन करोड़ किसानों को राहत देते हुए लगभग ७० हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। जानकारों का मानना है कि एक तरह से ये भारत के खाद्यान संकट से निपटने के लिए सरकार की आखिरी कोशिश है।
कर्ज न चुका पाने की वजह से हर साल तकरीबन १० हजार किसान आत्महत्या कर लेते हैं। देश के सभी सरकारी बैंकों ने उन सभी किसानों के नामों की सूची जारी की गई है, जिनके कर्ज माफ किए गए हैं।
इस सूची के जारी होने के एक महीने बाद तक कोई भी ऐसा किसान अपना नाम इस सूची में डलवा सकता है जिसका नाम इसमें नहीं आया है।
कई कमियाँ हैं योजना में : लेकिन सरकार की इस योजना में कई कमियाँ भी सामने आ रही हैं। सरकार की कर्ज माफी योजना की महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा निंदा हो रही है। महाराष्ट्र वो इलाका है, जहाँ पूरे भारत में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की थी।
इसके अलावा सरकार ने नए कर्ज जारी नहीं किए हैं। २००६-२००७ में बड़ी संख्या में किसानों के आत्महत्या करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने राहत पैकेज की घोषणा की थी। इस योजना की जो सबसे बड़ी कमी सामने आ रही है वो है सिर्फ छोटे किसानों की कर्ज माफी।
सरकार की योजना के मुताबिक बैंकों की इस सूची में सिर्फ उन किसानों के नाम शामिल होंगे, जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है और जिन्होंने १९९७ -२००७ के बीच कर्ज लिए हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कपास की खेती वाले इलाके विदर्भ में ज्यादातर किसानों के पास दो एकड़ से ज्यादा जमीन है और वो सरकार की इस योजना से फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
सरकार की इस योजना पर आलोचकों का कहना है कि अगर बैंक किसानों को बीज और खाद खरीदने के लिए नए कर्ज जारी नहीं करेंगे तो इस योजना का फायदा नहीं हो पाएगा।
फिलहाल बैंकों ने नए कर्ज देने में असमर्थता जताई है और केंद्र सरकार से माँग की है कि वो जल्द से जल्द पैसा जारी करे ताकि किसानों को नए कर्ज दिए जा सकें।
मानसून के आते ही खेतों में बीज डालने का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर किसानों को तुरंत कर्ज नहीं मिले तो वो एक बार फिर सूदखोरों के चक्कर में फँस सकते हैं।

सानिया को ओलिंपिक में वाइल्ड कार्ड

सानिया मिर्जा और सुनीता राव को आठ अगस्त से बीजिंग में होने वाले ओलिंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के महिला युगल में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यहाँ यह जानकारी दी।
एआईटीए ने सानिया और सुनीता के लिए वाइल्ड कार्ड की माँग की थी। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने अब इस जोड़ी को वाइल्ड कार्ड दिए जाने की सूचना उसे भेजी है।
सानिया को लेकर एआईटीए को कोई संदेह नहीं था। उन्हें एकल स्पर्धा में सीधे प्रवेश दिया गया है, लेकिन अमेरिका में रहने वाली सुनीता की ओलिंपिक में भागीदारी को लेकर एआईटीए चिंतित था।
ओलिंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता १० से १७ अगस्त तक खेली जाएगी और इसमें २१ देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

जगन्नाथपुरी रथ यात्रा के दौरान भगदड़, ६ की मौत

भुवनेश्वर-विश्वप्रसिद्ध पुरी रथ यात्रा हर साल इस साल भी जबरदस्त भगदड़ मच जाने से ६ लोगों की मौत हो गई जबकि इसमें १० से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी ख़बर है ।
यह भगदड़ तब मची जब हजारों भक्त देवी सुभद्रा के नजदीक जाकर उनता दर्शन करना चाहते थे लेकिन वहां की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि उनका यह सोचना नही हो पाया और धीरे-धीरे इन भक्तों की तादात इतनी ज्यादा हो गई कि वहां की स्थिति सभंल नही पाई और जबरदस्त भगदड़ मच गई और जिसमें ६ लोग मारे गये और बहुत से भक्त घायल हो गए हैं। घायलों को पुरी के एक अस्थानीय अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यात्रा में मरने वालों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।
पुरी रथ यात्रा में देश-विदेश से कम से कम लाखो भक्त इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए आते हैं। इसी को देखते हुए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को एकदम पुख्ता बनाया जाता है ताकि इतनी अधिक संख्या में आई भीड़ को सभांला जा सके। सुरक्षा व्यवस्था में पैरामिलिट्री के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान भी तैनात रहते है।
सुरक्षा व्यवस्था के इतने पुख्ता इतंजाम के बावजूद भी इस बार भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई की पुलिस भी इनको सभांल नहीं पाई और धीरे-धीरे श्रद्धालुओ के द्वारा सुरक्षा के घेरे को तोड़कर भगवान के पास जाने का प्रयास किया गया, जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई और एक के उपर एक गिरने लगे और देखते ही देखते वहां का महौल बदल गया।
दस दिन तक चलने वाले इस पवित्र रथ यात्रा में हजारों-लाखों भक्त भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन करने आते हैं, और इस पवित्र रथ को हजारों भक्त अपने हांथों से खींचते हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा उड़ीसा का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार है।

परमाणु करार के मुद्दे पर मुलायम सिंह प्रधानमंत्री मनमोहन से मिले

नयी दिल्ली ४ जुलाई-परमाणु करार के मुद्दे पर सरकार को बचाने की कवायद में कांग्रेस के नजदीक बढते हुए समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने आज यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की।
तेजी से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव कल रात पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाकात के बाद आज प्रधानमंत्री से मिलने सात रेस कोर्स स्थित उनके सरकारी निवास पर पहुंचे। उनके साथ पार्टी महासचिव अमर सिंह भी थे। कलाम ने कल रात परमाणु करार पर आगे बढ़ने की वकालत करते हुए इसे राष्ट्र के हित में करार दिया था।
भारत अमेरिका परमाणु करार को लागू करने की स्थिति में वाम दलों द्वारा समर्थन वापसी की तैयारी के मद्देनजर कांग्रेस समाजवादी पार्टी का समर्थन जुटाने के प्रयास में जुटी हुई है। लोकसभा में सपा के ३९ सदस्य हैं।
प्रधानमंत्री से अपनी करीब आघे घंटे की मुलाकात के बाद मुलायम सिंह ने संवाददाताओं से कहा राजनीति हमारे लिए प्राथमिकता नहीं देश हित प्राथमिकता नहीं देश हित प्राथमिकता है उन्होंने कहा हमने अभी तक कोई वादा नहीं किया है। हम अब यूएनपीए नेताओं से बात करेंगे और उन्हें सारी बात बतायेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या सपा यूएनपीए के अन्य घटकों को मनाने में कामयाब होगी उन्होंने कहा यह कैसे उम्मीद करते हैं कि यूएनपीए नहीं मानेगी ।

गर्भवती पुरुष ने दिया पुत्री को जन्म

लॉस एंजिल्स शुक्रवार, 4 जुलाई-स्त्री के रूप में जन्म लेने वाले तथा शल्य चिकित्सा से लिंग परिवर्तन कराकर पुरुष बने एक व्यक्ति ने पुत्री को जन्म दिया है।
अमेरिकी मीडिया की खबरों के अनुसार थामस बिटी नामक उक्त व्यक्ति कानूनन एक पुरुष है, लेकिन अपनी छाती की शल्य चिकित्सा के दौरान उसने अपने स्त्री जनांनगों को बरकरार रखने का मन बनाया।
अप्रैल में इस व्यक्ति ने अपना गर्भ सार्वजनिक कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। 'एबीसी न्यूज' ने खबर दी है कि 34 वर्षीय इस व्यक्ति ने बेंड ओरगन अस्पताल में एक लड़की को जन्म दिया।
ओपरा विनफ्रे टॉक शो में अपनी गर्भावस्था पर चर्चा करने के बाद से ही दाढ़ी रखने वाले बिटी का नाम मीडिया में गर्भवती पुरुष के रूप में लोकप्रिय हो चुका था।
उक्त चैट शो में विनफ्रे के सवालों का जवाब देते हुए बिटी ने कहा था कि मेरा अनुभव नर या मादा की तरह नहीं है। मैं एक बच्चे को जन्म देना चाहता हूँ। उसने कहा था कि मुझे जैविक रूप से शिशु को जन्म देने का अधिकार है।
अमेरिका में समलैंगिकों की लोकप्रिय पत्रिका 'द एडवोकेट' में एक आलेख लेबर ऑफ लक में इस तरह की सार्वजनिक अभिव्यक्ति करने वाला वह पहला पुरुष है।