Sep 28, 2008

राज ठाकरे भी आतंकी हैं: मनिंदरजीत सिंह बिट्टा

इंदौर, २८ सितम्बर- अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा है कि वे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को भी आतंकी मानते हैं जो कि वोट की खातिर समाज को बांट रहे है।
इंदौर में 'शहीदों का मेला' कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए बिट्टा ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए वोट की राजनीति करने वाले नेताओं और राजनीतिक दलों को आतंकवाद की मूल वजह बताया। उन्होंने कहा कि पहले आतंकवाद पंजाब और कश्मीर तक ही था, लेकिन आज यह पूरे देश में फैल गया है।
हाल ही में दिल्ली में पकड़े गए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के दो छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कानूनी मदद उपलब्ध कराए जाने की कोशिशों को बिट्टा ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे लोगों की मदद के लिए सामने आ रहा है जो आतंकी है।
संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु को फांसी नहीं दिए जाने को बिट्टा ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि देश की की सुरक्षा एजेंसियों को सरकार के नियंत्रण से अलग करने के साथ ही आतंकियों के लिए ऐसे न्यायालय बनाने की जरूरत है जहां दिए गए फैसले को कहीं दूसरी जगह चुनौती नहीं दी जा सके।

सपा ने गृहमंत्री शिवराज पाटील से इस्तीफा मांगा

नोएडा, २८ सितम्बर- समाजवादी पार्टी ने देश में हो रहे आतंकी हमलों को रोकने में विफल रहने पर केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल से इस्तीफे की मांग की है।
सपा के महासचिव अमर सिंह ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह मांग की। अमर सिंह हाल ही में यहां श्रमिकों के साथ मारपीट में मारे गए इटली की बहुराष्ट्रीय कंपनी ग्रेजेयानो के प्रबंध निदेशक ललित चौधरी के परिजनों को सांत्वना देने यहां आए थे। उन्होंने कहा कि अगर पाटिल ही देश के गृहमंत्री रहे तो आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। पाटिल एक कमजोर गृहमंत्री साबित हुए हैं और कांग्रेस की परंपरा रही है कि अक्षम होने पर मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं। उन्होंने माधवराव सिंधिया तथा लालबहादुर शास्त्री सहित कई नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि गृहमंत्री को तुरंत हटाया जाना चाहिए।
सिंह ने औद्योगिक नगर नोएडा में सस्ते दामों पर बड़े भवन निर्माताओं और माफियाओं को जमीन बेचे जाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री मायावती और कैबिनेट सचिव शशांक शेखर को जिम्मेदार ठहराया।

शशांक मनोहर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष

मुंबई, २८ सितम्बर-पेशे से वकील शशांक मनोहर ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ७९ वीं सालाना आम बैठक में अध्यक्ष पद का भार संभाल लिया, जबकि एन श्रीनिवासन नए सचिव बने।
दिलीप वेंगसरकर की जगह श्रीकांत मुख्य चयनकर्ता होंगे, जबकि यशपाल शर्मा, राजा वेंकट, सुरेंद्र भावे और नरेंद्र हिरवानी भी चयन समिति होंगे। अभय कुरुविला जूनियर चयन समिति के प्रमुख होंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दिल्ली धमाके की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र, २८ सितम्बर- संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शनिवार को नई दिल्ली में हुए बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की है। गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली में शनिवार को हुए बम विस्फोट में एक १३ वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी और कई घायल हुए।
मून ने बयान में बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को कोई भी जायज नहीं ठहरा सकता है।
समाचार एजेंसी 'डीपीए' के अनुसार मून ने बम विस्फोट में मारे गए लड़के के परिजनों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

अब होगा भारत-फ्रांस परमाणु करार

न्यूयार्क, २८ सितम्बर- अमेरिकी संसद द्वारा भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार को पारित किये जाने के बाद भारतीय खेमे के लिए एक और उपलब्धि की खबर है। वो यह कि भारत अब फ्रांस के साथ परमाणु समझौते की तैयारी में है। इसके लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर फ्रांस रवाना भी हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को फ्रांस पहुंचेंगे। भारत-यूरोपीय संघ की नौवीं बैठक में हिस्सा लेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री पेरिस जाएंगे जहां वे फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में असैन्य परमाणु सहयोग, रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी।
मनमोहन सिंह के स्‍वागत में सरकोजी एक भोज का भी आयोजन करेंगे। प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ-भारत व्यापार मंच द्वारा आयोजित एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे।