नई दिल्ली, २२ जुलाई- आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे और मुखमंडल पर मुस्कान लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को संसद भवन पहुंचे।
विजय का वी चिह्न प्रदर्शित करते हुए उन्होंने संकेत दिया कि संप्रग के पास लोकसभा में विश्वास मत जीतने के लिए पर्याप्त सांसदों का समर्थन है।
मनमोहन सिंह ने प्रतीक्षा कर रहे संवाददाताओं के सवालों पर ध्यान नहीं दिया और अपने कार्यालय में जाने से पहले केवल फोटोग्राफरों की तरफ हाथ हिलाया। सिंह ने सोमवार को सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रधानमंत्री सदन में चल रही बहस पर शाम को जवाब दे सकते हैं और इसके बाद विश्वास मत पर मतदान होगा।
No comments:
Post a Comment