Oct 6, 2008

शिवसेना बाल ठाकरे नहीं चला रहे है कोई और चला रहा है: राज

मुंबई, 6 अक्टूबर- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक बार फिर शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि बाल ठाकरे शिवसेना नहीं चलाते।
राज ने यह भी कहा है कि पार्टी के मुखपत्र मराठी दैनिक 'सामना' के संपादकीय बाल ठाकरे नहीं लिखते। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से कोई और उनके संपादकीय लिख रहा है। उन्होंने आगे स्पष्ट रूप से कहा कि संपादकीय संजय राउत लिख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि संजय राउत अखबार के कार्यकारी संपादक हैं।
यह पूछने पर कि बाल ठाकरे से शक्तिशाली और लोग हैं, राज ने कहा हाँ और वही पार्टी चला रहे हैं। राज ने यह बातें हाल में 'सामना' में एक संपादकीय में उनकी आलोचना और उन्हें 'गद्दार' और पीठ में छुरा घोंपने वाला करार देने के बारे में पूछने पर कही।
राज ने स्पष्ट किया कि उनकी ठाकरे से कोई लड़ाई नहीं है। राज ने फिर से शिवसेना में जाने या भविष्य में मनसे के शिवसेना में विलय से इनकार किया।
राज ने मराठी के मुद्दे पर अपने रुख को न्यायोचित ठहराने के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को कुशल प्रशासक करार दिया। उन्होंने महात्मा गाँधी को पिछली शताब्दी में देश का महानतम नेता करार दिया और हिटलर की राष्ट्र निर्माण के संदर्भ में तारीफ की। हालाँकि उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी हिटलर के यहूदियों के नरसंहार का समर्थन नहीं कर सकता।

Oct 4, 2008

एक साल तक मांसाहारी भोजन नहीं किया सीपीआई नेता ने

हैदराबाद ४ अक्टूबर- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई की आंध्र प्रदेश इकाई के सचिव के नारायण ने एक साल पहले गांधी जंयती पर मांसाहारी भोजन करते हुए तस्वीर खींच लिए जाने के बाद प्रतिज्ञा की थी कि वह दंडस्वरूप एक वर्ष तक मांसाहारी भोजन नहीं करेंगे । गांधी जयंती पर अपनी इस प्रतिज्ञा के एक साल पूरा होने पर उन्होंने आज अपनी यह सौगंध पूरी की ।
श्री नारायण ने अपनी यह प्रतिज्ञा पूरी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यहां संवाददाताओं को बताया कि वह एक साल पहले पार्टी के सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली गए थे । वहां केवल मांसाहारी भोजन मिलता था । उस स्थिति में उन्होंने मांसाहारी भोजन कर लिया था ।
महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह से प्रेरणा लेते हुए प्रकाशम जिले के चिन्नागंजम गांव में उनकी अगुवाई में एक पदयात्रा के बाद एक प्रसिद्ध तेलुगु दैनिक ने गांधी जयंती पर चिकन खाते हुए उनकी एक तस्वीर प्रकाशित कर दी थी ।
इस घटना के बाद श्री नारायण ने गांधी जी के पदचिह्नों पर चलते हुए दंडस्वरूप एक वर्ष तक मांसाहार नहीं करने की प्रतिज्ञा की थी ।

वर्ष १९९३ हुए सूरत धमाकों में पूर्व मंत्री मोहम्मद सूरती को सजा

सूरत, ४ अगस्त- गुजरात के सूरत में वर्ष १९९३ में हुए बम धमाकों के मामले में टाडा अदालत ने शनिवार को राज्य के पूर्व मछली पालन मंत्री मोहम्मद सूरती और चार अन्य को २० वर्ष की सजा और सात अन्य को दस वर्ष की सजा सुनाई, जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया।
टाडा अदालत के न्यायाधीश आरपी धोलाडिया ने मोहम्मद सूरती और ११ अन्य को बम विस्फोट मामले में दोषी ठहराया, जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया। मुंबई में हुए सिलेसिलेवार बम विस्फोटों के तुरंत बाद २८ जनवरी १९९३ को सूरत में दो बम विस्फोट हुए थे, जिसमें एक लड़की की मृत्यु हो गई थी और ३८ अन्य घायल हो गए थे।
टाडा अदालत ने सूरती, हुसैन घादियाली, इकबाल वाडीवाला, मुस्ताक पटेल और युसुफ दादू को २० वर्ष की सजा सुनाई है। अदालत ने सूरती और दो अन्य अभियुक्त हुसेन घादियाली तथा कांग्रेस के पूर्व पार्षद इकबाल वाडीवाला पर दो-दो लाख रुपये, मुस्ताक पटेल पर एक लाख रुपये और यूसुफ दादू पर ५० हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
पहला बम सूरत के वार्छा इलाके में फटा था जिसमें एक लड़की अल्पा पटेल की मृत्यु हो गई थी और एक बम रेलवे स्टेशन पर फटा था जिसमें ३८ लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में पूर्व मंत्री समेत १३ लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले की सुनवाई कर रही टाडा अदालत ने लगभग १५ वर्ष के बाद आज सजा सुनाई है। इस मामले में १६६ गवाहों एवं पुलिस अधिकारियों ने अपने बयान दर्ज कराए।

सांप्रदायिक हिंसा फैली: चार और मरे

गुवाहाटी, ४ अक्टूबर- उत्तरी असम में दो समुदायों के बीच कल रात से जारी सांप्रदायिक हिंसा में चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकर सात हो गई है । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ५२ को बंद करने के साथ ही चार और इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है ।
पुलिस प्रवक्ता भास्कर जे।महंता ने बताया कि कुप्टीबारी। सोनाबारी और झारगांव से हिंसा की ताजी घटनाएं हुई है । हालांकि स्थिति नियंत्रण में है । उन्होंने बताया कि उदलगिरि जिले के राउता क्षेत्र से चार और शव बरामद किये गये । अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच चुका है लेकिन हिंसा जारी है ।
कुछ वाहनों पर हमला होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ५२ को कल रात बंद कर दिया गया । प्रशासन ने मंगलाडोई तथा राउता के बीच वाहनों की आवाजाही बंद होने से सडक पर दोनों और वाहन फंस गए हैं । पुलिस राजमार्ग को खोले जाने के लिए इंतजाम कर रही है ।
श्री महंता ने बताया कि देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये है । कल रात पुलिस गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई । उन्होंने बताया कि उदलगिरि जिले के मोहनपुर में कल सुबह एक समुदाय के लोगों ने तीरो और धारदार हथियारों से ग्राम रक्षा दल के एक समूह पर हमला करने के बाद झडप शुर हुई थी । इसमें बोडो जनजातीय समुदाय के लोग घायल हो गए थे ।
हमलावर अपने साथ एक व्यक्ति को भी ले गये थे जिसे बाद में पुलिस ने मोहनपुर स्कूल से छुडा लिया । इस दौरान हुई झडप में पांच ग्रामीण भी घायल हो गए ।

मॉडल मूनदास अश्लील एसएमएस से है परेसान

मुंबई, ४ अगस्त- कुछ समय पहले जुनूनी आशिक द्वारा माता-पिता की हत्या किए जाने की वजह से चर्चा में आईं मॉडल मूनदास एक बार फिर खबरों की सुर्खियों में हैं। दरअसल, मूनदास अपने मोबाइल पर आनेवाले अश्लील एसएमएस से परेशान हैं। उनका कहना है कि इसके पीछे एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार का हाथ है।
शुक्रवार को मूनदास मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंची और बताया कि उनके मोबाइल पर अश्लील एसमएमस आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक अंग्रेजी अखबार का पत्रकार है जिसने एक वेबसाइट पर मूनदास का नम्बर डाल रखा है जिसके बाद से ही उनके पास अनजान नम्बरों से अश्लील फोन कॉल्स और संदेश आने लगे हैं। इससे उनकी इमिज को धक्का पहुंचा है और उनका करियर तबाह हो रहा है।
मूनदास ने एनबीटी को बताया कि गुरुवार को उन्होंने ओशिवरा पुलिस स्टेशन को सूचना देकर कथित पत्रकार को गिरफ्तार करवाया था, लेकिन उसी दिन उसे छोड़ दिया गया। मूनदास शुक्रवार को क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया से मिलीं।
मारिया ने मूनदास के सामने ही ओशिवरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कथित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की बात कही।

Oct 3, 2008

पाक के उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी हमला २१ मरे

वजीरिस्तान, ४ अगस्त- इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाके में आज हुये अमेरिकी मिसाइल हमले में २१ लोगों की मौत हो गयी।
पाकिस्तानी समाचार चैनल “डॉन न्यूज” पर प्रसारित रिपोर्ट में खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में हुये इस मिसाइल हमले में १६ विदेशियों सहित २१ लोग मारे गये। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मिरानशाह से ३० किमी पश्चिम में स्थित मोहम्मदखेल गांव में यह हमला हुआ।
हालांकि इस बीच सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने खुफिया जानकारी का खंडन करते हुये अफगान सीमा में इस मिसाइल हमले की बात कही थी। पाकिस्तानी सीमा में इस तरह के किसी हमले की जानकारी मिलने से उन्होंने इंकार किया था।
जबकि खुफिया अधिकारियों ने इस हमले के बारे में पुख्ता जानकारी देते हुये कबालियों के घरों को हमले का निशाना बनाने की जानकारी दी है। फिलहाल सरकार की ओर से इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है।
पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान में मिरानशाह से ६० किमी पश्चिम में स्थित दत्ताखेल गांव में यह हमला हुआ। अधिकारियों ने बताया कि कबायली इलाके में हुये इस हमले में कुछ लोग घायल भी हुये हैं।
गौरतलब है कि तालिबान और अलकायदा की सुरक्षित पनाहगाह माने जाने वाले इस इलाके को आंतकवादियों से खाली कराने के लिये इस क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अमेरिकी मिसाइल हमले हो रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इन हमलों का सख्त विरोध करते हुये इस क्षेत्र में अपने स्तर पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने की बात कही है।

भारत में ३७ हजार महीने की मोटी कमाई करने वाले पिछडे लोग

नई दिल्ली, ३ अक्टूबर- सरकार ने क्रीमी लेयर के लिए आय की अधिकतम सीमा को ढाई लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर साढ़े चार लाख रुपये प्रतिवर्ष करने का निर्णय किया। इससे अन्य पिछड़े वर्ग के और ज्यादा लोग आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रिय रंजन दासमुंशी ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया मंत्रिमंडल ने क्रीमी लेयर के लिए आय की सीमा को मौजूदा ढाई लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर साढ़े चार लाख रुपये प्रतिवर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों के आधार पर यह प्रस्ताव किया था। कैबिनेट के फैसले के आधार पर समुचित आदेश जारी करने के लिए इस फैसले से मानव संसाधन विकास मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को अवगत कराया जाएगा।
ओबीसी आरक्षण पर क्रीमी लेयर के लिए सबसे पहले १९९३ में एक लाख रुपये की वार्षिक आयसीमा तय की गई थी जिसे २००४ में बढ़ाकर ढाई लाख रुपये प्रतिवर्ष किया गया था।

नैनो प्लांट को रतन टाटा सिंगूर से हटाने का एलान किया

कोलकाता, ३ अगस्त- टाटा मोटर्स के प्रमुख रतन टाटा ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में कोई सर्वमान्य हल नहीं निकलने के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित छोटी कार नैनो का संयंत्र सिंगुर से हटाने की घोषणा की।
सूत्रों के अनुसार जहां तक नैनो प्रोजेक्ट अब गुजरात या महाराष्ट्र में स्थापित हो सकती है और गुजरात में नैनों प्रोजेक्ट लगाने को लेकर रतन टाटा गुजरात के मुख्यमंत्री से जल्द ही मुलाकात करेंगे ऐसा माना जा रहा है।
गौरतलब है कि नैनो प्रोजेक्ट को लेकर सिंगूर में काफी समय से विवाद चल रहा था और काफी प्रयासों के बावजूद भी इसका समाधान नहीं निकल पाया। जिसे देखते हुए रतन टाटा ने इस बात की घोषणा कर दी कि अब नैनो प्रोजेक्ट को सिंगूर में नहीं कहीं दूसरी जगह स्थापित करेंगे।
नैनो कार परियोजना से प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन के कारण संयंत्र का कामकाज २९ अगस्त से ही ठप पड़ा हुआ था।
राज्य सरकार ने टाटा मोटर्स को काम शुरू करने की दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया लेकिन रतन टाटा ने कहा कि पुलिस संरक्षण में काम कर पाना संभव नहीं है जिसके बाद रतन टाटा ने हालात सामान्य नहीं होने की दशा में नैनो कार परियोजना को राज्य से बाहर ले जाने की बात कही थी और आज अंततः वो दिन आ गया जब रतन टाटा ने सिंगूर को टाटा कह ही दिया

भुजबल नें वापस लिया मानहानि का मुकद्दमा

मुंबई, ३ अक्टूबर- ताजा जानकारी के मुताबिक एनसीपी नेता छगन भुजबल ने शि‍वसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ लगाया गया मानहानि का मुकदमा वापस लेने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि १९९७ में भुजबल ने 'सामना' में अपने खिलाफ छपे एक लेख पर शिकायत दर्ज कर बाल ठाकरे पर मानहानि का दावा लगाया था, लेकिन आज भुजबल ने बाल ठाकरे की उम्र का हवाला देते हुए मुकदमा वापस ले लिया है।
सूत्रों के अनुसार भुजबल कोर्ट में मुकदमा वापस लेने की अर्जी देकर स‍ीधे ठाकरे के निवास 'मातोश्री' पर पहुँचे, जहाँ उन्‍होंने ठाकरे से मुलाकात की। अटकलें लगाई जा रही हैं कि भुजबल की शि‍वसेना में वापसी हो सकती है।

Oct 2, 2008

वायु सेना ने किया अब और पृथ्वी मिसाइलें लेने से साफ इंकार

नयी दिल्ली, २ अक्टूबर- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन को करारा झटका देते हुए भारतीय वायु सेना ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी २ मिसाइलों के बाकी स्क्वेड्रन लेने से साफ इंकार कर दिया है । वायु सेना ने इस मिसाइल की निशाने पर वार करने की सटीकता दर पर सवाल उठाने के अलावा इसे सेना के पाले में धकेलने के लिए सरकार से कहा है कि यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करती है लिहाजा यह जमीनी सुरक्षा के लिए ही ठीक है । वायु सेना का कहना है कि यह मिसाइल एकीकृत सेना मुख्यालय के लिए ठीक रहेगी ।
वायुसेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय को इस फैसले से अवगत करा दिया गया १ वायु सेना में पृथ्वी २ मिसाइलों के दो स्क्वेड्रन शामिल किए जा चुके है । इन मिसाइलों को राष्ट्रीय राजधानी के आकाश की रक्षा के लिए पिछले साल ही हिंडन में तैनात किया गया था ।
डीआरडीओ के लिए यह इस साल दूसरा बडा झटका लगा है । इससे पहले सेना ने उसके मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन की बाकी खेप लेने से इंकार किया था । करीब साढे तीन दशक से चल रही इस परियोजना पर हजारों करोड रुपये खर्च के बाद सेना की मैकेनाइज्ड फोर्स ने कुछ महीने पहले ही कहा कि उसने १२४ अर्जुन टैंको का जो आर्डर कर दिया अब उसे आगे नही बढाया जाएगा । मामले के तूल पकडने पर राजनीतिक नेतृत्व को बीच में आना पडा था और भारी दबाव के बीच सेना ने संकेत दिया कि वह आगे भी इन टैंकों के आर्डर देगी ।
सूत्रों के अनुसार पृथ्वी २ बाकी स्क्वेड्रन वायु सेना द्वारा स्वीकार करने के लिए रक्षा मंत्रालय भी दबाव डालने को तैयार नही है । समझा जाता है कि खुद रक्षा मंत्रालय भी दबाव डालने को तैयार नहीं है । समझा जाता है कि खुद रखा मंत्रालय ने ही डीआरडीओ को वायु सेना की भावना से अवगत कराते हुए कहा है कि हैदराबाद में पृथ्वी २ का तीसरा स्क्वेड्रन गठित करने का काम रोक दिया जाए । हिंडन में एक स्क्वेड्रने पूरा गठित हो चुका है जबकि स्क्वेड्रन अभी इसी एयरबेस पर आधा अधूरा है ।
वायु सेना के सूत्रों ने कहा कि अब पृथ्वी २ के स्थान पर आकाश मिसाइलों को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है । इस मिसाइल प्रणाली के अनेक सिस्टम लगाए जा चुके है और नेटवर्किंग का काम चल रहा है । इसके अलावा इजरालय से स्पाइडर मिसाइले हासिल करने की प्रक्रिया तेज की गयी है जो एयर डिफेंस के लिए बेजोड बतायी जा रही है । सच तो यह है कि प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए पिछले सप्ताह ही वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल एन के ब्राउनी ने इजरायल की यात्रा की जो खरीदारी मामले देख रहे हैं ।
एकीकृत मिसाइल कार्यक्रम की पृथ्वी २ मिसाइल के लिए वायु सेना के दरवाजे बंद होना देश के मिसाइल कार्यक्रम की प्रतिष्ठा को गहरा धक्का माना जा रहा है । सेना ने भी काफी नानुकर के बाद पृथ्वी को अपने शस्त्रागार में शामिल किया था । ढाई किलोमीटर तक मार करने वाली तरल ईंधन वाली इस मिसाइल को डीआरडीओ ने अपने मुकुट मणि के रुप में पेश किया था । समझा जाता है कि करीब ७० मिसाइलें आपरेशन में है और हर साल १० से लेकर ३० पृथ्वी मिसाइलों के उत्पादन की योजना । वायु सेना के इंकार के बाद अब यह योजना भी धरी रह जाएगी ।

आज सारा देश दे रहा है बापू को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, २ ऑक्टोबर- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 139वीं जयंती पर बृहस्पतिवार को सैकड़ों लोगों ने राजघाट में उनकी समाधि पर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री शिवराज पाटिल, रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी और विपक्ष के नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । हिंदू, सिख ,जैन, बौद्ध, बहाई, ईसाई, इस्लाम, यहूदी और पारसी समुदायों के प्रतिनिधियों ने भी राजघाट में प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। गांधी जयंती के अवसर पर बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों की भारी भीड़ रही।
स्कूली बच्चे भी यहां पहुंचे थे। बापू की सीख युवाओं तक पहुंचाने के लिए गांधी स्मृति और गांधी संग्राहलय जैसे प्रतिष्ठान कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। सांप्रदायिक हिंसा और ईसाई समुदाय के लोगों पर ¨हिंसा के विरोध में जंतर-मंतर से लेकर राजघाट तक शांति मार्च का भी आयोजन किया गया।

Oct 1, 2008

परमाणु करार पर लगी अमरीकी कांग्रेस की मुहर

वाशिंगटन, २ अक्टूबर- अमरीकी कांग्रेस द्वारा भारत।अमरीका असैन्य परमाणु करार पर बुधवार रात को मुहर लगाने के साथ ही भारत के साथ अमरीकी परमाणु व्यापार पर करीब तीन दशक से लगी पाबंदी खत्म हो गयी है ।
अमरीकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने १३ के मुकाबले ८६ मतों से पारित कर हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति जार्ज बुश के पास भेज दिया । सीनेट ने यह कदम अमरीकी विदेशमंत्री कोंडोलीजा राइस के इस हफ्ते भारत के संभावित दौरे से पहले उठाया है ।
श्री बुश की विदेश नीति की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक इस करार को अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने पहले ही पारित कर दिया है । बुश प्रशासन का मानना है कि भारत-अमरीका असैन्य परमाणु करार को अमलीजामा पहनाने के बाद भारत की ऊर्जा जरुरतें पूरी होने के साथ अरबों रुपये का परमाणु बाजार खुल जाएगा ।
हालांकि कुछ आलोचकों का कहना है कि भारत को परमाणु ईंधन और तकनीक आयात करने की छूट दिए जाने के बाद परमाणु हथियारों के प्रसार पर रोक लगाने के प्रयासों को नुकसान पहुंचेगा क्योंकि उसने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने के बाद भी परमाणु परीक्षण किए हैं ।

ए.के भंडारी यूएनआई के नये मुख्यसंपादक और महाप्रबंधक बनें

नयी दिल्ली, १ अक्टूबर- वरिष्ठ पत्रकार ए. के. भंडारी ने आज देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया यूएनआई के नये मुख्य संपादक और महाप्रबंधक के रुप में कार्यभार ग्रहण । न्यूज एजेंसी से अपने करीब चार दशकों के जुडाव के दौरान वह कई महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके हैं ।
पत्रकारिता की डिग्री पंजाब विश्वविद्यालय. चंडीगढ से लेने के बाद १९६९ में वह यूएनआई से प्रशिक्षु उप संपादक के रुप में जुडे । चार महीने का प्रशिक्षु कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें यूएनआई में उप संपादक का दायित्व मिला । दिल्ली में पदस्थापना के दौरान उन्होंने अलग।अलग डेस्क पर काम करते हुये अपनी योग्यता को प्रमाणित किया । इस दौरान उन्होंने आकाशवाणी एआईआर के युववाणी कार्यक्रम के लिये न्यूज बुलेटिन तैयार करने का काम भी किया ।
श्री भंडारी ने इस दौरान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फार जर्नलिल्म बुडापेस्ट हंगरी से पत्रकारिता प्रिंट और इलेक्ट्रानिक दोनों का डिप्लोमा भी हासिल किया ।

जिन्दा है बैतुल्लाह मसूद: तालिबान

पेशावर, १ अगस्त- तालिबान ने अपने कमांडर बैतुल्ला मेहसूद की मौत की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह जिंदा है और उसके घर में जल्द ही शहनाई की आवाज गूंजेगी और यह उसका दूसरा निकाह होगा। पाक मीडिया में बुधवार को दावा किया गया था कि पाकिस्तान में तालिबान प्रमुख बैतुल्ला की मंगलवार देर रात मौत हो गई है।
तालिबान प्रवक्ता मुस्लिम खान ने बुधवार को स्वात घाटी में मेहसूद की मौत की खबर को गलत बताते हुए दावा किया वह बिल्कुल ठीकठाक है। प्रवक्ता ने कहा कि मैंने मेहसूद के निकट सहयोगी से अभी-अभी बात की है और उसने मुझे ऐसा कुछ नहीं बताया। उसने कहा कि यह सरकारी दुष्प्रचार हो सकता है। उधर, अमेरिका में भी पेंटागन ने मेहसूद की मौत की पुष्टि नहीं की है। वहीं, एक अन्य प्रवक्ता मौलवी उमर ने कहा कि हमारा नेतृत्व अच्छा और स्वस्थ है और कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है।
इससे पहले मेहसूद के एक अन्य सहयोगी इब्राहिम बुर्की ने कहा था कि मेहसूद कुछ समय से बीमार चल रहा था। उन्होंने कहा कि उनकी मौत के बारे में अफवाह तहरीक-ए-तालिबान को कमजोर करने के लिए फैलाई जा रही है। उन्हें मधुमेह है और कुछ महीने पहले वह टायफायड से भी पीड़ित थे। उसने कहा कि यह खबर भी गलत है कि मेहसूद के गुर्दे खराब हैं। बुर्की ने यह भी कहा है कि मेहसूद इस सप्ताहांत दूसरा विवाह कर रहा है। इससे पहले जियो टेलीविजन चैनल ने खबर दी थी कि मेहसूद की मौत हो गई है और वह डायबिटिज और उच्च रक्त चाप की बीमारी से पीड़ित था।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी प्रशासन मेहसूद को देश में विभिन्न आतंकी घटनाओं और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए दोषी मानता है।

अभी नहीं मिलेगी समलैंगिकता को कानूनी वैधता

नई दिल्ली, १ अक्टूबर- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ अंबूमणि रामदास के समलैंगिकता को भारतीय दंड संहिता की धारा ३७७ से हटाने के अभियान को उस समय करारा झटका लगा जब सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय से समलैंगिक सेक्स की अनुमति पर रामदास के विचार को दरकिनार करने का आग्रह किया।
इससे पहले भी गृह मंत्रालय दिल्ली उच्च न्यायालय में समलैंगिकता को इसी धारा के तहत रखने की जोरदार वकालत कर चुका है।
हाल ही में समलैंगिकता के बारे में पूछे जाने पर डॉ रामदास ने बताया कि वर्तमान समय और परिस्थितियों में समलैंगिकता को कानूनी वैधता देने के लिए इसे भारतीय दंड संहिता की धारा ३७७ से हटा दिया चाहिए।
उन्होंने समलैंगिकता की वैधता की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि इससे देश में बढ़ते एचआईवी एड्स संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।
इसके ठीक विपरीत एडीशनल सालिसिटर जनरल पीसी मल्होत्रा ने अदालत में सरकार का समलैंगिकता के संबंध में रुख रखते हुए कहा कि समलैंगिकता से एचआईवी और एड्स तेजी से फैलेगा। उन्होंने कहा कि समलैंगिक सैक्स अनैतिक है और विकृत मानसिकता का परिचायक है। अगर इसे अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया तो यह समाज को पतन की ओर ले जाएगा।

अब मिडिया को साक्षात्कार नहीं देंगे निकम

मुंबई, १ अक्टूबर- महाराष्ट्र सरकार ने जाने-माने सरकारी वकील उज्ज्वल निकम को मीडिया को साक्षात्कार देने संबंधी विशेष अनुमति वापस ले ली है।
महाधिवक्ता रवि कदम ने बंबई उच्च न्यायलय को यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी वकीलों को मीडिया के साथ वार्ता करने संबंधी दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दिया
जा रहा है।

Sep 30, 2008

पाक एवं अमेरिकी सेना के बीच गोलीबारी

अफगान/पाक, ३० सितम्बर- अमेरिकी अफ़ग़ानी सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच पाक अफ़ग़ान सीमा पर गुरुवार को गोलीबारी हुई। यह जानकारी अमेरिकी सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने देते हुए कहा कि सीमा चौकी से पाकिस्तानी सैनिकों ने दो अमेरिकी हैलिकॉप्टरों पर गोली चलाई जिसके बाद दोनों सेना के बीच गोलीबारी हुई ।
अधिकारिक सूचना के मुताबिक ये हैलिकॉप्टर अफग़ान सीमा में थे जबकि पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि ये हैलिकॉप्ट पाकिस्तानी सीमा में आए इसलिये उन्होंने चेतावनी के तहत गोलीबारी की। इस गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने के समाचार नहीं हैं ।
इस घटना के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करने से आतंकवाद के ख़ात्मे में कोई सहायता नहीं मिलेगी बल्कि इसका उल्टा परिणाम भी सामने आ सकता है

अब होगी राजनैतिक पार्टियों के टीवी चैनल्स की भरमार

नई दिल्ली, ३० सितम्बर- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यदि मंजूरी दी तो आगामी लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो और नए समाचार चैनल लेकर आएगी। इन चैनलों पर आने वाला संभावित खर्च 30 करोड़ रुपए है।
केरल में कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ओमन चंडी, रमेश चेन्निथला और एमएम। हसन ने यह योजना बनाई है। इन तीनों को ही चैनल चलाने का लंबा अनुभव है। कांग्रेस के ये नेता ‘जय हिंद’ नाम से केरल में एक चैनल चला रहे हैं।
हसन ने आईएएनएस को बताया, “अगले आम चुनाव से पहले हम इन चैनलों को बाजार में लाने को तैयार हैं। इस संबंध में हमने सोनिया गांधी के सामने प्रस्ताव रखा है। हम उनसे हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं”।
चांडी ने कहा, “ये पूरी तरह से व्यवसायिक समाचार चैनल की तरह होंगे न कि पक्षपातपूर्ण। ये कांग्रेस के मुखपत्र की तरह नहीं होंगे”।
कर्नाटक में इस चैनल का नाम ‘जय हिंद कन्नड़’ और महाराष्ट्र में ‘जय हिंद मराठा’ रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केरल की सत्ताधारी मार्क्सयवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पहले से ही राज्य में ‘कैराली’ नाम का एक समाचार चैनल चला रही है। जबकि राज्य की ही इंडियन युनियन मुस्लिम लीग ‘इंडिया विजन’ नाम का समाचार चैनल चलाती है।
कांग्रेस और माकपा से सीख लेते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की केरल इकाई भी एक समाचार चैनल लाने की योजना बना रही है।

प्रदीप शर्मा के खिलाफ दायर याचिका खारिज

मुंबई, ३० सितम्बर- मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने मंगलवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा को अवैध वसूली मामले में दया नायक के साथ सह अभियुक्त बनाने की मांग की गई थी।
शिकायतकर्ता तारिक खान ने निलंबित सब इंस्पेक्टर दया नायक के खिलाफ अवैध वसूली के मामले में एक याचिका अदालत में दायर की थी जिसमें कहा गया था कि निलंबित मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप कुमार को इस मामले में सह अभियुक्त बनाया जाए।
लेकिन बांद्रा के मेटोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने याचिका को खारिज कर दिया और याचिकाकर्ता को सत्र न्यायालय में अपील करने का समय देते हुए मामले पर सुनवाई पांच नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। खान ने आरोप लगाया था कि नायक शर्मा और दूसरे पुलिसकर्मियों ने उन्हें पांच लाख रुपये का भुगतान नहीं करने पर मुठभेड़ में जान से मारने की धमकी दी थी।

जोधपुर के चामुंडा देवी मंदिर में भगदड़, १०५ की मौत

जोधपुर, ३० सितम्बर- राजस्थान के जोधपुर में चामुंडा देवी के मंदिर में मंगलवार की सुबह भगदड़ मच जाने की वजह से कम से कम ११५ लोगों की मौत हो गई जबकि ४०० अन्य घायल हुए हैं। मंदिर में उपस्थित लोगों का कहना है की मरने वालों की संख्या १५० को भी पार कर सकती है। मरने वालों में कई पुरुषों के अलावा कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार नवरात्रि के उपलक्ष्य में राजस्थान के राज घराने के कुल गुरु के इस चामुंडा देवी के मंदिर में लोगों की काफी आस्था है। इस वजह से मंगलवार से आरंभ हो रहे नवरात्रि के त्यौहार के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ भोर से ही मंदिर में देवी के दर्शनों के लिए कतारबद्ध हो दर्शन की बारी का इंतजार कर रहे थे। मंदिर तकरीबन ४०० मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस वजह से लोगों को ढलान के रास्ते से होकर देवी के दर्शन मिलते हैं।
बताया गया है कि मेहरानगढ़ किले के पास स्थित इस मंदिर के रास्ते में लगे एक बैरीकेड के टूट जाने की वजह से लोगों में भगदड़ मच गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि एक दीवार के गिर जाने की वजह से यह भगदड़ मची। इस घटना की वजह से मंदिर में दर्शन पर रोक लगा दी गई है।
भगदड़ के करीब पौन घंटे बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों के नजदीक के महात्मा गांधी अस्पताल और मथुरादास अस्पताल में भर्ती कराया है। कहा जा रहा है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन के सिलेंडरों की कमी है।

Sep 29, 2008

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर गिरा

अमेरिकी वित्तीय संकट की काली छाया सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक पर दिखाई दी। विदेशी संस्थानों की बिकवाली और ऋण संकट के प्रभाव की चिंता में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर आज कामकाज के दौरान करीब १४ प्रतिशत लुढ़क गया।
देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई का शेयर मूल्य इस साल अब तक ६० प्रतिशत तक घट चुका है। हालाँकि बैंक ने अमेरिकी वित्तीय संकट के असर से खुद को दूर बताते हुए कहा है कि उसका अमेरिकी सबप्राइम संकट में सीधे कोई धन लिप्त नहीं है। उसका ९८ प्रतिशत गैरभारतीय निवेश रेटिंग एजेंसियों ने निवेश ग्रेड में रखा है।
बैंक शेयरों में आई गिरावट पर एसबीआई म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधकों का कहना है कि जहाँ-जहाँ विदेशी संस्थानों ने शेयर खरीदे थे, वहाँ बिकवाली से करेक्शन हो रहा है। कई तरह की अफवाहें चल रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि भारतीय बैंकों के लिए इतनी बड़ी समस्या है कि उनमें से कोई टूट जाए।
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई में विदेशी भागीदारी ७० प्रतिशत तक पहुँच चुकी है। बैंक ने माना कि उसका दिवालिया हो चुकी लेहमन ब्रदर्स में ८.१० करोड़ डॉलर का एक्सपोजर है।
ज्यों-ज्यों अमेरिकी वित्तीय संकट का असर बढ़ता जा रहा है, उसका असर भारतीय बाजार में भी दिखने लगा है। इसके परिणामस्वरूप शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। बैंक का शेयर आज १२.११ प्रतिशत अथवा ६७.९५ रुपए के नुकसान से ४९३.३० रुपए रह गया।

जरदारी पर भारत को भरोसा नहीं

नई दिल्ली, २९ सितम्बर- भारत के साथ बेहतर रिश्तों को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भले ही उत्सुक हों, लेकिन नई दिल्ली इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि जरदारी आतंकवाद के खिलाफ अपने वादे को निभा पाएंगे।
न्यूयार्क में बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और जरदारी के बीच हुई मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान में पाकिस्तान ने छह जनवरी २००४ के घोषणापत्र पर कायम रहने की बात दोहराई थी।
उस घोषणापत्र में पाकिस्तान ने अपनी जमीन से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमले की अनुमति नहीं देने का वादा किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि भारत की दृष्टि से संयुक्त बयान एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें जरदारी सार्वजनिक मंच से सीमापार आतंकवाद पर टिप्पणी के लिए राजी हो गए थे।
सूत्रों ने कहा कि जरदारी वचनबद्ध हैं लेकिन अभी यह देखा जाना बाकी है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कहां तक कार्रवाई कर पाते हैं।
वाशिंगटन में गुरुवार को प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के बीच हुई मुलाकात में भी पाकिस्तान का मुद्दा छाया रहा।

प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व पुलिस को सत्यापन का अवसर

नयी दिल्ली २९ सितम्बर- उच्चतम न्यायालय ने आज संकेत दिया कि पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व मामले के सत्यापन का अवसर दिया जाना चाहिए ।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के.जी. बालकृष्णन, न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम एवं न्यायमूर्ति जे एम पांचाल की पीठ ने ललिता कुमारी की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह संकेत दिया । इस मामले की अगली सुनवाई १६ दिसम्बर को होगी ।
याचिका के अनुसार ललिता ने अपनी अवयस्क पुत्री का दबंग व्यक्तियों द्वारा अपहरण किये जाने के खिलाफ गाजियाबाद के लोनी थाने में शिकायत की थी किन्तु थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय आरोपियों से साठगांठ कर वादी पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डालना शुर किया तथा इस मामले को भूमि विवाद करार देते हुए सुलझाने का सुझाव दिया ।
इससे पूर्व न्यायमूर्ति वी. एन. अग्रवाल एवं न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की पीठ ने इस मामले को तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष भेजा था ।

Sep 28, 2008

राज ठाकरे भी आतंकी हैं: मनिंदरजीत सिंह बिट्टा

इंदौर, २८ सितम्बर- अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा है कि वे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को भी आतंकी मानते हैं जो कि वोट की खातिर समाज को बांट रहे है।
इंदौर में 'शहीदों का मेला' कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए बिट्टा ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए वोट की राजनीति करने वाले नेताओं और राजनीतिक दलों को आतंकवाद की मूल वजह बताया। उन्होंने कहा कि पहले आतंकवाद पंजाब और कश्मीर तक ही था, लेकिन आज यह पूरे देश में फैल गया है।
हाल ही में दिल्ली में पकड़े गए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के दो छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कानूनी मदद उपलब्ध कराए जाने की कोशिशों को बिट्टा ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे लोगों की मदद के लिए सामने आ रहा है जो आतंकी है।
संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु को फांसी नहीं दिए जाने को बिट्टा ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि देश की की सुरक्षा एजेंसियों को सरकार के नियंत्रण से अलग करने के साथ ही आतंकियों के लिए ऐसे न्यायालय बनाने की जरूरत है जहां दिए गए फैसले को कहीं दूसरी जगह चुनौती नहीं दी जा सके।

सपा ने गृहमंत्री शिवराज पाटील से इस्तीफा मांगा

नोएडा, २८ सितम्बर- समाजवादी पार्टी ने देश में हो रहे आतंकी हमलों को रोकने में विफल रहने पर केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल से इस्तीफे की मांग की है।
सपा के महासचिव अमर सिंह ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह मांग की। अमर सिंह हाल ही में यहां श्रमिकों के साथ मारपीट में मारे गए इटली की बहुराष्ट्रीय कंपनी ग्रेजेयानो के प्रबंध निदेशक ललित चौधरी के परिजनों को सांत्वना देने यहां आए थे। उन्होंने कहा कि अगर पाटिल ही देश के गृहमंत्री रहे तो आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। पाटिल एक कमजोर गृहमंत्री साबित हुए हैं और कांग्रेस की परंपरा रही है कि अक्षम होने पर मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं। उन्होंने माधवराव सिंधिया तथा लालबहादुर शास्त्री सहित कई नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि गृहमंत्री को तुरंत हटाया जाना चाहिए।
सिंह ने औद्योगिक नगर नोएडा में सस्ते दामों पर बड़े भवन निर्माताओं और माफियाओं को जमीन बेचे जाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री मायावती और कैबिनेट सचिव शशांक शेखर को जिम्मेदार ठहराया।

शशांक मनोहर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष

मुंबई, २८ सितम्बर-पेशे से वकील शशांक मनोहर ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ७९ वीं सालाना आम बैठक में अध्यक्ष पद का भार संभाल लिया, जबकि एन श्रीनिवासन नए सचिव बने।
दिलीप वेंगसरकर की जगह श्रीकांत मुख्य चयनकर्ता होंगे, जबकि यशपाल शर्मा, राजा वेंकट, सुरेंद्र भावे और नरेंद्र हिरवानी भी चयन समिति होंगे। अभय कुरुविला जूनियर चयन समिति के प्रमुख होंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दिल्ली धमाके की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र, २८ सितम्बर- संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शनिवार को नई दिल्ली में हुए बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की है। गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली में शनिवार को हुए बम विस्फोट में एक १३ वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी और कई घायल हुए।
मून ने बयान में बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को कोई भी जायज नहीं ठहरा सकता है।
समाचार एजेंसी 'डीपीए' के अनुसार मून ने बम विस्फोट में मारे गए लड़के के परिजनों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

अब होगा भारत-फ्रांस परमाणु करार

न्यूयार्क, २८ सितम्बर- अमेरिकी संसद द्वारा भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार को पारित किये जाने के बाद भारतीय खेमे के लिए एक और उपलब्धि की खबर है। वो यह कि भारत अब फ्रांस के साथ परमाणु समझौते की तैयारी में है। इसके लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर फ्रांस रवाना भी हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को फ्रांस पहुंचेंगे। भारत-यूरोपीय संघ की नौवीं बैठक में हिस्सा लेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री पेरिस जाएंगे जहां वे फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में असैन्य परमाणु सहयोग, रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी।
मनमोहन सिंह के स्‍वागत में सरकोजी एक भोज का भी आयोजन करेंगे। प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ-भारत व्यापार मंच द्वारा आयोजित एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

Sep 27, 2008

संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद को प्रधानमंत्री नें संबोधित किया

संयुक्त राष्ट्र, २७ सितम्बर- भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज संयुक्तराष्ट्र महासभा के 63 वीं सत्र को संबोधित करते हुए कहा है कि अब सुरक्षा परिषद में बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की समकालीन वास्तविकताओं के अनुरूप सुरक्षा परिषद का पुनर्गठन किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही मनमोहन सिंह ने भारत अमेरिका परमाणु करार, आतंकवाद और कश्मीर मसले के साथ ही विश्व बाजार की वर्तमान दशा और दिशा पर अपने विचार जोरदार अंदाज में रखते हुए संसार के सामने भारत की सोच को रखा है।
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत- अमेरिका परमाणु करार पर विश्व को संदेश देने का प्रयास करते हुए कहा कि परमाणु करार से उर्जा सुरक्षा का बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि परमाणु करार से पूरे विश्व को फायदा होग।
प्रधानमंत्री ने विश्व भर में बढ़ रही आतंकी घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा है आतंकवाद पर लगाम लगाना जरूरी हो गया है। अफगानिस्तान में आतंकवाद कि स्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने अपनी चिंता जताई है।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में विश्व के आर्थिक तंत्र में व्यापक सुधार किए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि विकसित राष्ट्रों को खाद्य सब्सिडी घटाने पर सोचना होगा। इसके साथ ही उन्होंने गैल और तेल बाजार में स्थिरता लाने पर जोर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कश्मीर मसले पर पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान के साथ चल रहे विवाद पर बोलते हुए कहा है कि कश्मीर मसले समेत सभी विवाद बातचीत से हल किए जा सकते है।

Sep 26, 2008

परमाणु करार टला. बुश ने जल्द मंजूरी का वादा किया

वाशिंगटन, २६ सितंबर- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश के बीच आज यहां करीब ४५ मिनट तक चली मुलाकात के बावजूद असैन्य परमाणु करार पर अमरीकी संसद से मंजूरी न मिलने के कारण हस्ताक्षर नहीं हो सके ।
हालांकि श्री बुश ने डा सिंह को परमाणु समझौते के जल्द सम्पन्न होने का आश्वासन दिया । श्री बुश ने कहा कि यह समझौता संसद के जरिये इस तरीके से सम्पन्न किया जाएगा जिससे भारत संतुष्ट । श्री बुश ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में भारतीय समयानुसार रात करीब ढाई बजे प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा हम चाहते हैं कि यह समझौता ऐसा हो जिससे आप संतुष्ट हों और हम इसे अपनी संसद से मंजूर करायें । इसलिए हम इस समझौते के संसद में यथाशीघ्र पारित होने के लिए कडी मेहनत कर रहे हैं । दोनों नेताओं की मुलाकात ४५ मिनट से भी ज्यादा चली ।
डा. सिंह ने कहा मुझे उम्मीद है कि अमरीकी संसद के समक्ष विचाराधीन यह करार ऐसे रूप में मंजूर होगा जिससे दोनों ही देश पूरी तरह संतुष्ट होंगे । जब इतिहास लिखा जाय तो इसमें सनद रहे कि राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने दोनों लोकतांत्रिक देशों को करीब लाने का ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया । इस बीच सूत्रों ने बताया कि सीनेट की विदेश मामलों की समिति द्वारा करार पर १९.२ से मतदान किये जाने के बाद शुरूआती हर्षोन्माद के बाद समति ने कहा कि परमाणु परीक्षण के भारत के अधिकारों में कटौती की जाय तथा सिफारिश की कि यदि भारत परमाणु परीक्षण करता है तो उसे परमाणु सामग्री । इससे जुडे उपकरण और प्रौद्योगिकी की आपूर्ति तत्काल बंद कर दी जाय ।

लालकृष्ण आडवाणी को धमकाने वाला गिरफ्तार

शिलांग, २६ सितम्बर- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के २९ सितंबर को शिलांग दौरे के दौरान जान से मारने की ईमेल से मिली धमकी के सिलसिले में मेघालय पुलिस ने कानून के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। शिलांग विधि कालेज के तीसरे वर्ष के छात्र मोइनुल हक ३० से पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। इस दौरान हक द्वारा अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक साइबर कैफे के मालिक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
इंडियन मुजाहिदीन फील्ड कमांडर नार्थ ईस्ट अली हुसैन बद्र द्वारा स्थानीय समाचार पत्रों को भेजे गए ईमेल में कहा गया कि हम शिलांग यात्रा के दौरान आडवाणी को जान से मार देंगे। बद्र ने यह भी दावा किया था कि इंडियन मुजाहिदीन का आत्मघाती दस्ता राज्य की राजधानी में आडवाणी की राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा के तहत २९ सितंबर को होने वाली रैली के दौरान उन्हें जान से मारने के लिए तैयार है।
विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक के एस.बी.सिंह ने बताया कि हक ने आडवाणी को जान से मारने की धमकी वाला ईमेल भेजने की बात स्वीकार की है। कानून के इस छात्र ने कहा कि उसने इंडियन मुजाहिदीन के नाम पर यह ईमेल भेजा। सिंह ने बताया कि हक का इंडियन मुजाहिदीन के साथ कोई संबंध होने के बारे में पता लगाने के लिए हम उससे और पूछताछ करेंगे।

Sep 25, 2008

गोधरा कांड का सच है नानावटी की रिपोर्ट: जावडेकर

भारतीय जनता पार्टी ने गोधरा कांड पर नानावटी आयोग की रिपोर्ट का स्वागत करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट सकारात्मक और व्यापक है। इस इस रिपोर्ट ने रेलमंत्री लालू प्रसाद के उस दावे को पूरी तरह ठुकरा दिया कि कारसेवकों पर बाहर से हमला नहीं हुआ।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि आयोग की रिपोर्ट ने इस तथ्य को उजागर किया है कि कारसेवकों पर ट्रेन के बाहर से ही हमला हुआ और वह सामूहिक आत्मदाह नहीं था जैसा कि न्यायमूर्ति बनर्जी जांच समिति ने सुझाया है। उन्होंने कहा कि मुख्य अभियुक्त के खिलाफ अदालत के समक्ष पुलिस के दस्तावेज और साक्ष्य मजबूत और वैध थे और जमानत याचिका ठुकरा दी गई थी।
उन्होंने कहा कि नानावटी आयोग की रिपोर्ट गुजरात विधानसभा में बृहस्पतिवार को पेश कर दी गई और यह रिपोर्ट यह साबित करेगी कि इस घृणित कृत्य के लिए अभियुक्तों के खिलाफ अच्छे प्रमाण मौजूद है।

Sep 24, 2008

मुंबई पुलिस नें किया ५ आतंकियों को गिरफ्तार

मुम्बई, २४ सितम्बर- देशभर में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने ५ आतंकवादियों को भारी मात्रा में विस्फोटक हथियारों के साथ महानगर के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है।
मुम्बई पुलिस के आयुक्त हसन गफूर ने मीडिया को पकड़े गए पांचों आतंकवादियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनमें से दो आतंकवादी सॉफ्टवेयर इजीनियर हैं। मुम्बई के पुलिस कमिश्नर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये आतंकवादी मुम्बई में गणेशोत्सव के दौरान आतंकी कार्रवाई करना चाहते थे। इन आतंकवादियों के पास जो हथियार बरामद हुए हैं उनमें हल्की मशीनगन, डेटोनेटर, बॉल बेयरिंग और रिवॉल्वर शामिल हैं।
पकड़े गए आतंकवादी सभी आतंकवादी आजमगढ़ (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले हैं। ये सभी सिमी के सदस्य हैं और बाद में इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ गए। इन आतंकवादियों में से ३२ वर्षीय अफजल उस्मानी आजमगढ़ का रहने वाला है। उसने नवी मुम्बई से ४ कार चुराई थीं, जिनका अहमदाबाद धमाकों में इस्तेमाल किया गया था। अफजल पर १९९६ से अबतक मुम्बई में नौ मामले दर्ज हैं। यह एकमात्र आतंकवादी है जिसका पुलिस के पास आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है।
३० वर्षीय मोहम्मद सादिक शेख एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। फिलहाल मुम्बाई के चीता कैम्प का रहने वाला सादिक इंडियन मुजाहदीन का सबसे खास सदस्य था। मोहम्मद आरिफ शेख को मुंब्रा से गिरफ्तार किया गया है। उसे बम के सर्किट बनाने में विशेष महारत हासिल है। वर्ष २००५ के बाद के सभी बम धमाकों में उसका हाथ है। मोहम्मद जाकिर शेख आजमगढ़ का रहने वाला है तथा भिंवडी में रह रहा था। सूरत में बरामद हुए बम में उसका हाथ है। शेख मोहम्मद अंसार ट्रांबे में रह रहा था। वह भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
इन आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, डिटोनेटर, १० किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, बॉल बियरिंग, इलेक्ट्रानिक सर्किट, एक मशीनगन, २ पिस्टल भी बरामद किया गया है। मुम्बई पुलिस कमिश्नरर ने अपनी पत्रकार वार्ता में कहा कि ये गिरफ्तारियां अन्य राज्यों की पुलिस से जानकारी के आदान-प्रदान से संभव हो पाई हैं।
उन्होंने खासतौर पर मुम्बई के उन आम लोगों की तारीफ की और बधाई दी जिनकी मदद और दी हुई जानकारी से मुम्बई पुलिस के लिए इन कट्टर आतंकवादियों को पकड़ना संभव हुआ है।
आज हुई पत्रकार वार्ता में मुम्बई संयुक्त पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने एक और अहम खुलासा करते हुए यह भी बताया कि पुलिस को अब रोशन खान नामक आतंकवादी की सरगर्मी से तलाश है, जिसने सादिक नामक आतंकवादी के साथ मिलकर ‘इंडियन मुदाहिद्दीन’ बनाया है। रोशन खान कर्नाटक का रहने वाला है।
मुम्बई पुलिस ने कहा कि देशभर में आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही धरपकड़ आगे भी जारी रहेगी और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।
आज हुई पत्रकार वार्ता में मुम्बई पुलिस ने कहा है कि पकड़े गए पांच में से तीन आतंकवादियों ने ‘विदेश’ में ट्रेनिंग ले रखी है। हालांकि पत्रकारों द्वारा ‘विदेश’ का अर्थ पूछने पर शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने किसी देश का नाम लेने से इंकार कर दिया।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबको सहयोग देना होगा: राष्टपति

लखनऊ, २४ सितम्बर- (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने हाल के दिनों में देश में आतंकवादी घटनाओं में हुई बढ़ोतरी और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रत्येक नागरिक को सहयोग देना होगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में साहित्य में डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित होने के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि आज आतंकवाद विकास का सबसे बड़ा दुश्मन है। देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दे।
पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में आतंकवाद से मुकाबला करने वाले सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए प्रतिभा पाटिल ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा को श्रध्दांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति ने कहा कि हमें भटके हुए अपने कुछ युवाओं के मन से घृणा निकालनी होगी और उन्हें शांति और साम्प्रदायिक सद्भाव के रास्ते पर लाना होगा।

न्यायालयों की भाषा बदलकर हिंदी करने पर विचार

नई दिल्ली, २४ सितम्बर- विधि आयोग इस बात पर विचार कर रहा है कि क्या सुप्रीमकोर्ट व हाईकोर्ट के फैसलों को अंग्रेजी की बजाए हिंदी में लिखा जाना चाहिए। विधि आयोग की ओर से जल्दी ही इस बारे में रिपोर्ट दिए जाने की संभावना है कि क्या सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट के लिखित फैसलों की भाषा बदलकर हिंदी कर दी जाए।
संसद की एक समिति ने इस बात की सिफारिश की है कि शीर्ष अदालत और हाईकोर्ट की भाषा हिंदी होनी चाहिए। हालांकि संविधान के अनुच्छेद ३४८ के मुताबिक शीर्ष अदालत और हाईकोर्ट की भाषा अंग्रेजी है।
आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए आर लक्ष्मणन ने कहा कि इस मुद्दे पर जल्दी ही कानून और न्याय मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। कानून मंत्रालय की ओर से मामले को आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति लक्ष्मणन को भेजे जाने के बाद इस पर प्रख्यात विधिशास्त्रियों सुप्रीमकोर्ट व हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं से राय मांगी गई थी। आयोग ने जो मसौदा तैयार किया है उसके अनुसार कई विशेषज्ञों ने यह राय जाहिर की है कि अदालतों की भाषा बदलकर हिंदी नहीं की जानी चाहिए।
विशेषज्ञों का कहना है कि अदालतों विशेषकर सुप्रीम व हाईकोर्ट की भाषा अंग्रेजी बनी रहनी चाहिए क्योंकि भाषा हिंदी करने का अभी समय नहीं आया है।

Sep 23, 2008

भारत स्वदेशी यात्री विमान का निर्माण स्वयं करेगा !

नयी दिल्ली, २४ सितम्बर- विकसित देशों की कतार में खडा होने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने आज अपना खुद का यात्री परिवहन विमान बनाने की घोषणा कर दी। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का एलान करते हुए कहा कि भारत अपना यात्री विमान बनाने का सपना जल्दी ही साकार कर लेगा।
श्री एंटनी ने इस परियोजना की शुरुआत की घोषणा मेजों की थपथपाहट के बीच हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड और नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेट्री के प्रतिनिधियों की बैठक में की। रक्षा प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि भारत का अपना विमान छह साल के भीतर आकाश में उडान भरने लगेगा।
श्री एंटनी ने भारतीय क्षेत्रीय परिवहन विमान परियोजना को मील का पत्थर बताते हुए कहा “यह भी हैरत की बात है कि भारत जल्दी अपना मिशन चंद्रमा पर भेज रहा है लेकिन हमने अभी तक अपना विमान विकसित नहीं किया।” करीब चार हजार करोड़ रूपये की इस योजना का स्वागत करते हुए श्री एंटनी ने कहा कि भारत के पास क्षमता है और वह इसे साबित कर देगा। एचएएल और एनएएल ने ७० से ११० सीटों की क्षमता वाले इस विमान को विश्व स्तरीय मानकों पर खरा बनाने का संकल्प व्यक्त किया है।
तीन हजार किलोमीटर तक उडान भरने में सक्षम अपने इस विमान के जरिये भारत विश्व की नामी कम्पनियों जैसे एम्ब्रियर, बोम्बार्डियर, मित्शुबिशी, एविक सुखोई को मुकाबला देगा।
परियोजना की पहली बैठक में रक्षा सचिव विजय सिंह, (उत्पादन), प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव टी के नायर, सचिव प्रदीप कुमार, हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष अशोक बवेजा, एनएएल के अध्यक्ष ए आर उपाध्याय, अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष माधवन नायर भारतीय विज्ञान एवं अनुसंधान विकास परिषद के महानिदेशक समीर ब्रह्मचारी मौजूद थे।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि भारत को अगले पंद्रह साल में करीब बारह से अधिक विमानों की जरूरत होगी और इसके लिए देश में ही सस्ता. टिकाऊ कम रखरखाव खर्च वाला विमान चाहिये था। यह जरूरत देश ने खुद ही पूरी करने का निर्णय लिया है।

बचें, सिगरेट पीने वाले के संपर्क में आने से !

न्यूयार्क, २३ सितम्बर- धूम्रपान करना खुद के साथ ही संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की सेहत के लिहाज से भी खतरनाक है। हालिया शोध में कहा गया है कि किसी अन्य के द्वारा छोड़े गए सिगरेट के धुएं के संपर्क में आने यानी 'सैकेंड हैंड स्मोक' से भी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। इससे महिलाओं में 'पैरीफ्रल आर्टियल डिजीज' [पैर की धमनियों की बीमारी] होने का खतरा बढ़ जाता है। इस रोग के घातक होने पर पैर काटने तक की नौबत आ सकती है।
इससे पहले किए गए अन्य शोध में धूम्रपान से हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा बढ़ने की बात कही जा चुकी है। ताजा अध्ययन चीन की महिलाओं पर किया गया। प्रमुख शोधकर्ता बीजिंग के डा. याओ ही कहते हैं कि महिलाओं की तुलना में पुरुष धूम्रपान ज्यादा करते हैं लेकिन इसके दुष्परिणाम महिलाओं को ज्यादा भुगतने पड़ते हैं।
इस अध्ययन में ६० साल या उससे ज्यादा उम्र की १२०९ ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया था। इनमें से ४७७ महिलाओं ने घर या आफिस में सैकेंड हैंड स्मोक की बात स्वीकारी। शोधकर्ताओं के अनुसार सैकेंड हैंड स्मोक की वजह से महिलाओं में पैरीफ्रल आर्टियल डिजीज का खतरा ६७ फीसदी तक बढ़ा पाया गया। यही नहीं, उनमें हृदय रोग का ६९ फीसदी और स्ट्रोक का खतरा ५६ फीसदी तक अधिक पाया गया।

आतंकवाद के खिलाफ लडाई में डा. कलाम नेतृत्व प्रदान करें..आडवाणी

नयी दिल्ली, २३ सितंबर- लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम से आग्रह किया है कि आतंकवाद के खिलाफ देश में आम राय बनाने के लिए भारतवासियों को नेतृत्व प्रदान करे । डा. कलाम को लिखे गये एक पत्र में श्री आडवाणी ने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए वोटों की संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय मतैक्य बनाये जाने की जररत है । उन्होंने कहा कि डा. कलाम एक प्रमुख हस्ती है जो आतंकवाद की समस्या और इसके समाधान के बारे में संजीदगी से राष्ट्रीय बहस छेड सकते है । इससे आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सख्त कानून बनाने सहित अन्य उपायों पर आम राय बन सकती है ।
उन्होंने डा. कलाम को भरोसा दिलाया है कि आतंकवाद के बारे में उनकी किसी भी पहल का भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पूरी तरह समर्थन करेगा । उन्होंने खेद व्यक्त किया कि देश में राजनीतिज्ञों का एक वर्ग देश की सुरक्षा और अखंडता पर खतरा बने आतंकवाद को नजर अंदाज कर रहा है ।
उल्लेखनीय है कि डा. कलाम ने पिछले दिनों देशवासियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का का आहवान किया था । श्री आडवाणी ने डा. कलाम के इस कथन का स्वागत करते हुये उन्हें यह पत्र भेजा है ।

Sep 22, 2008

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका की यात्रा पर

नई दिल्ली, २२ सितंबर-प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह अमेरिकी राष्ट्रपति जार्जडब्ल्यू बुश के साथ असैन्य परमाणु सहयोग समेत तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा को लेकर बेहद आशान्वित हैं। अमेरिका और फ्रांस की १० दिन की यात्रा पर रवाना होने से पहले सिंह ने कहा मैं असैन्य परमाणु सहयोग समेत तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर उनके साथ होने वाली चर्चा को लेकर बेहद आशान्वित हूँ।
उन्होंने कहा हाल के वर्षों में शिक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और कृषि जैसे द्विपक्षीय हितों से जुड़े भारत-अमेरिका संबंधों में उल्लेखनीय विस्तार हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत हुआ है और हम अपने परस्पर हित के लिए बहु आयामी सहयोग को बढ़ावा दे रहे है।
एक तरफ जहाँ १२३ समझौते को मंजूरी देने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में कुछ ही समय बचा है, वहीं दूसरी तरफ व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि सिंह की २५ सितंबर से शुरू हो रही वॉशिंगटन यात्रा के दौरान करार को मंजूरी मिल जाएगी।

कर्नाटक में हिंसक भीड पर लाठीचार्ज

दावणगेरे 22 सितम्बर- कर्नाटक में दावणगेरे जिले के हरिहर नगर में हिंसा पर उतारू भीड को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आज लाठीचार्ज करना पडा ।
शहर में एक मंदिर के ध्वज स्तंभ और दीवारों पर किसी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित चिन्ह अंकित होने के कारण यह हिंसा भडकी । हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने शहर में तीन दिन के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है ।
आंदोलनकारियों ने पुलिस पर तीन दिन पहले शहर में हुई ऐसी ही घटना में कोई कार्रवाई करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए पथराव और आगजनी की । हिंसा के कारण शहर में बंद जैसे हालात देखने को मिले । सभी स्कूल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और होटल बंद रहे तथा सडकें सुनसान रहीं ।
हिंसा के सिलसिले में दस लोगों को हिरासत में लिया गया है । शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है1 पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल शहर में डेरा डाले हुए हैं । स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है ।

पाकिस्तानी सैनिकों ने अमेरिकी हेलीकाप्टरों पर हमला किया

इस्लामाबाद, २२ सितम्बर- पाकिस्तानी सैनिकों ने अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में पाकिस्तानी वायुसीमा में घुस आए दो अमेरिकी हेलीकाप्टरों पर गोलियां दागी और उन्हें वापस अफगानिस्तान में लौट जाने के लिए मजबूर किया।
दैनिक ’द न्यूज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार कल रात ये युद्धक हेलीकाप्टर उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के सीमांत गांव लोवारा मंडी में प्रत्यक्षत: पाकिस्तानी वायुसीमा में प्रवेश कर गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने उनपर गोलियां चलाई।
खुफिया एजेंसियों समेत पाकिस्तानी सरकारी अधिकारियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्यालय मीरानशाह में पत्रकारों को बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार १० बजे रात में हुई। उन्होंने बताया कि अमेरिकी हेलीकाप्टर पाकिस्तानी वायुसीमा में घुस आए थे और लोवारा मंडी के उुपर उड़े थे।
पाकिस्तानी सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने अमेरिकी हेलीकाप्टर पर गोलियां दागने के लिए १२.७ मिलीमीटर की लाइट मशीन गन का इसतेमाल किया और उन्हें अफगान सीमा में वापस उड़ने के लिए बाध्य किया। इस बीच लोवारा मंडी से प्राप्त रिपोर्टों में बताया गया है कि स्थानीय कबायलियों ने भी अमेरिकी हेलीकाप्टरों पर गोलियां दागी। अमेरिकी हेलीकाप्टरों ने किसी लक्ष्य पर हमला नहीं किया।
पाकिस्तान सरहद पार से अमेरिका नीत गठबंधन के हमलों पर तीखा विरोध दर्ज करा चुका है। उसने कहा है कि पाकिस्तानी सरजमीन में सैन्य कार्रवाई करने का अधिकार सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को है। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वह विदेशी ताकतों की आ॓र से पाकिस्तानी सरजमीन में की गई किसी भी सैन्य कार्रवाई का जवाब देगा।

इसे देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें

मुंबई, २२ सितम्बर- गुजरात, यूपी, जयपुर और दिल्ली धमाकों का मुख्य आरोपी तौकीर मुंबई या इसके आसपास छिपा है। पुलिस को ऐसी ही सूचना मिली है। समझा जाता है कि उसके साथ इंडियन मुजाहिदीन के तीन और आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही तीन राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में यहां उसके ठिकानों पर छापेमारी में जुट गई।
एक निजी टीवी चैनल के अनुसार, मुंबई पुलिस के नेतृत्व में दिल्ली और गुजरात पुलिस सहित इंटेलिजेंस विभाग के करीब ५० अधिकारियों ने शाम सात बजे से ही तौकीर को दबोचने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी। उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई। यह अभियान देर रात तक जारी रहा।
इससे पहले पुलिस ने मुंबई से बाहर निकलने वाले रास्तों की नाकेबंदी कर दी। यहां तक कि समुद्री इलाकों की भी नाकेबंदी कर दी गई, ताकि तौकीर समुद्र के जरिए देश छोड़ कर नहीं भाग सके। हालांकि इस छापामारी का क्या नतीजा निकला, इस बारे में देर रात तक सूचना नहीं मिल सकी।
बताया जाता है कि सिमी का सक्रिय सदस्य तौकीर ही है जो आतंक फैलाने वाले अपने गुर्गो को दिशानिर्देश देता है। साथ ही, वह संगठन के तकनीकी विभाग का काम संभालता है। हर धमाके के बाद ई-मेल भेजे जाने का काम भी उसी का बताया जाता है।
इस लिए अगर यह व्यक्ति कही आप को नजर आ जाए तो एक जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते हुए इसके बारे में अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें ।

पहली बार भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों की रायसुमारी

रायगढ़, २२ सितम्बर- एसईजेड के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर अक्सर विवाद उठते रहते हैं। इनके समाधान की दिशा में महाराष्ट्र ने अनूठी लोकतांत्रिक पहल करते हुए किसानों के बीच जनमत संग्रह कराया है। देश में अपनी तरह के इस पहले जनमत संग्रह में रिलायंस समूह के प्रस्तावित एसईजेड को लेकर किसानों की राय जानी गई। यह रायशुमारी रायगढ़ जिले की पेण तहसील के २२ गांवों के ३० हजार भूस्वामियों और किसानों के बीच की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने भी किसानों की राय जानने की वकालत की है। उनका कहना है कि इससे जमीन अधिग्रहण को लेकर होने वाले विवादों से बचा जा सकेगा।
इस जनमत संग्रह में ६ हजार १९९ जमीन मालिकों ने हिस्सा लिया। इस पहल के तहत किसानों ने राज्य सरकार के उस फार्म पर अपना मत दिया, जिस पर उन्हें एसईजेड के बारे में 'हां' या 'नहीं' में जवाब देना था। एसईजेड के तहत २२ गांवों की २ हजार ३०७ हेक्टेयर जमीन ली जानी है। जिले के अधिकारी इस मत संग्रह के परिणाम सोमवार को निकालेंगे। इसे बाद में राज्य सरकार को सौंपा जाएगा।

Sep 21, 2008

भयंकर आत्मघाती विस्फोट के बाद ढह गया होटल मैरियट

इस्लामाबाद, २१ सितम्बर-पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शनिवार को हुए भयंकर आत्मघाती विस्फोट का निशाना बना पांच सितारा होटल मैरियट आखिरकार ध्वस्त होकर ढह गया।
शनिवार रात रात विस्फोट के बाद होटल भंयकर आग की चपेट में आ गया। यह होटल घंटों धूं-धूं कर जलता रहा और आखिरकार सुबह यह ध्वस्त हो गया। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि भवन ध्वस्त होने के बाद हताहतों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है क्योंकि विस्फोट के बाद इसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट होने के बाद से ही अग्निशमनकर्मी आग को बुझाने की कोशिश में लगे थे।

बांग्लादेशी घुसपैठ देश के लिए गंभीर संकट

पटना, २१ सितम्बर- पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री डा. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ देश के लिए गंभीर संकट बन गया है। इस पर जल्द विजय प्राप्त नहीं किया गया तो देश टुकड़ों में बंट जायेगा। अगले पचास वर्षों तक यही स्थिति रही तो भारत हिन्दू बाहुल्य देश नहीं कर जायेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में दो दिवसीय अखिल भारतीय छात्र नेता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री स्वामी ने कहा कि १९७१ में देश में बांग्लादेशियों की संख्या एक लाख थी जो आज बढ़कर तीन करोड़ हो गयी है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि बांग्लादेशी घुसपैठिये देश के लिए आर्थिक बोझ हैं उन्हें हर हाल में हटाना होगा। जबकि वोट बैंक के लिए रामविलास पासवान सरीखे कुछ नेता बांग्लादेशियों को नागरिकता देने की वकालत करते हैं। ऐसे नेताओं का विरोध होना चाहिये और उन्हें संसद में जाने से रोकना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिनके पूर्वज हिन्दू थे उन्हें ही भारत में रहने का अधिकार है। आईएसआई भारत में जनसंख्या के ढांचा को बदलने की साजिश कर रहा है। पढ़े लिखे लोगों को आतंकवादी बनाया जा रहा है। आतंकवाद के कारण पांच लाख कश्मीरी पंडित देश में शरणार्थी की तरह रहने को मजबूर हैं।
डा. स्वामी ने कहा कि धर्म बदल जाने से संस्कृति नहीं बदल जाती है। इसलिए भारत में रहने वालों को देशभक्त बनना पड़ेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रामनरेश सिंह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ राष्ट्रीय संकट बन गया है। ये आसाम से लेकर केरल तक बस गये हैं जो देश को तोड़ने की साजिश में लग गये हैं। बंग्लादेशी घुसपैठ सैनिकों से सीधा मुकाबला नहीं कर सकते हैं इसलिए अप्रत्यक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने केन्द्र से बांग्लादेशी घुसपैठ को राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय घोषित करने की मांग की। सम्मेलन में प्रेक्षागृह में मौजूद लोग रह- रहकर भारत माता की जय, बांग्लादेश के घुसपैठियों को भगाना हो आदि नारा लगा रहे थे। प्रो. रणवीर नंदन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. विनोद राम, घुसपैठ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक सुनील बंसल, डा. सी. पी. ठाकुर, गिरिराज सिंह आदि उपस्थित थे।

Sep 20, 2008

लार्ज हैड्रान कोलाईडर को रोका गया

लंदन, २० सितम्बर- ब्रह्मांड के रहस्यों का खुलासा करने के लिए हो रहा महाप्रयोग रोक दिया गया है। अरबों डालर मूल्य के बिग बैंग परीक्षण के तहत चुंबकों के अत्यधिक गर्म हो जाने से दूसरे चरण में विलंब हो गया क्योंकि इससे हेड्रान कोलाइडर के परिचालन में कुछ समस्याएं आ गई हैं।
शुक्रवार रात अति शीतल चुंबकों का तापमान १०० डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, उसके बाद अभियंताओं को मशीन बंद करनी पड़ी थी। भारतीय समयानुसार यह खामी अपराह्न दो बजकर ५७ मिनट पर आई।
जिनेवा स्थित प्रयोगशाला सर्न की सुरंगनुमा परखनली में से एक टन तरल हिलियम का रिसाव होने के बाद अग्निशमन दल को बुलाया गया। सर्न के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी जल्द काम शुरू हो सकेगा।

दिल्ली ब्लास्ट में लश्कर का हाथ

नई दिल्ली, २० सितम्बर- दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के संयुक्त पुलिस महानिदेशक करनैल सिंह ने दिल्ली धमाके के बारे में अहम खुलासा करते हुए बताया है कि इन धमाकों का संयोजक प्रमुख आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है। इन धमाकों के लिए विस्फोटक कर्नाटक से लाया गया था।
महानिदेशक करनैल सिंह ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर तथा उत्तर प्रदेश के विस्फोटों में प्रतिबंधित संगठन सिमी और इंडियन मुजाहिदीन का हाथ है। इन आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान का लश्कर-ए-तैयबा संयोजक की भूमिका निभा रहा है।
करनैल सिंह ने बटला मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए आतंकी सैफ से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण खुलासे किए। उन्होंने कहा कि जयपुर विस्फोटों की वीडियो क्लिप बनाने के लिए इंडियन मुजाहिदीन द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। सिंह ने कहा कि गिरफ्तार सैफ वाराणसी में विस्फोट की साजिश रचने और धमाके करने में शामिल था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश, जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली में सिलसिलेवार धमाकों में अतीफ समूह शामिल था। आतीफ की टीम में शामिल सभी आतंकी आजमगढ़ के हैं। इंडियन मुजाहिदीन का मुख्य कर्ताधर्ता अतीफ अल कायदा की विचारधारा से प्रभावित है।

बान की मून ने दिया दुनिया को अमन का संदेश

संयुक्त राष्ट्र, २० सितंबर- संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की पूर्व संध्या पर आज दुनिया भर में अहिंसा का संदेश प्रसारित करने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का उद्घाटन किया। बान ने अपने संदेश में विश्व के सभी नेताओं और लोगों से विवादों, भूख, गरीबी और मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।
विश्व शांति दिवस पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रायोजित कार्यक्रमों के तहत अमरीका में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं से शांति से जुड़े संदेश (एसएमएस) के जरिये व्यापक पैमाने पर भेजने का भी आह्वान किया गया है। इसके अलावा इन संदेशों को संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर प्रकाशित कर इन्हें अगले सप्ताह महासभा की बैठक में हिस्सा लेने आ रहे विश्व के तमाम नेताओं को दिखाया जायेगा।
इस बीच बान ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का भी पारंपरिक शांति घंटी बजाकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के चार शांति दूतों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में शांति का संदेश प्रसारित करने के लिये भी रवाना किया। ये शांति दूत हॉलीवुड के आस्कर विजेता अभिनेता माइकल डगलस, पर्यावरण शोधकर्ता जेन गुडाल, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एली विजेल और कल ही शांति दूत बनाये गये वायलन वादक मिदोरी गोटो हैं।

गंगा प्रदूषण रोकने पर प्रधानमंत्री का आश्वासन

नयी दिल्ली, २० सितम्बर- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के उपायों पर चर्चा के लिये जल्द ही अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलायेगें। डा. सिंह ने यह आश्वासन आज यहां करोडों देशवासियों की आस्था का प्रतीक मोक्ष दायिनी गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिये योग गुरु स्वामी रामदेव के नेतृत्व ने उनसे मिले एक प्रतिनिधिमण्डल को दिया। प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने तथा राष्ट्रीय नदी की तरह संरक्षित करने की मांग की है। साथ ही गंगा को प्रदूषित करने के संघीय अपराध मानकर दोषियों को कठोर दण्ड देने की मांग की है।
स्वामी रामदेव के मीडिया प्रभारी एस।के. तिजारावाला ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को बहुत ध्यान से सुना और पूरी आस्था एवं विश्वास के साथ कहा कि गंगा हमारी माता है।वह जल्द ही केबिनेट की बैठक बुलाकर इस विषय पर चर्चा करेगें।
डा. सिंह ने भरोसा दिलाया कि सरकार उसके खोये सम्मान को वापस दिलायेगी और इस काम में पैसे की कमी नही होने दी जायेगी। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री प्रकाश जायसवाल की उपस्थिति में हुई इस मुलाकात में स्वामी रामदेव के साथ शान्ति निकेतन गायत्री सन्त रमेश भाई ओझा संत समाज के अध्यझ स्वामी हंसदास जी महाराज, राजेन्द्र दास महनत गंगा रझक मंच के मुख्य समन्वयक राजेन्द्र पंकज और श्री तिजारावाला शामिल थे।
बाबा रामदेव और डा. पंडया ने भरोसा जताया कि सरकार के रूख से यह लगता है कि अब गंगा का राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाना चंद दिनों की बात है। गंगा की रक्षा के लिए शांतिकुंज और पतंजलि योग पीठ देश के हर जिले में आपदा प्रबन्धन वाहिनी गठित करने में भी संग-संग कार्य करने का निर्णय लिया है। स्वामी रामदेव ने आपदा राहत कार्य में शांतिकुंज की सराहना करते हुए कहा कि सरकार को आपदा प्रबन्धन का कार्य शांतिकुंज, पतंजलि पीठ जैसी संस्थाओं को सौंप देना चाहिये।
देव संस्कृति विश्वविघालय के कुलाधिपति डा. पण्ड्या ने कहा कि देश की समस्त नदियों के साथ इस देश की संस्कृति प्रवाहित होती है और उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि गंगा की रक्षा के उद्देश्य से संस्कृति की शिखर संस्थाओं का संग आना राष्ट्र के लिए स्वर्णिम भविष्य का संकेत है।

छत्तीसगढ़ में मित्तल समूह ने बोली लगाई

मुंबई- २० सितम्बर- दुनिया के सबसे बड़े स्टील निर्माता आर्सेलर मित्तल की निगाहें अब छत्तीसगढ़ की लोहा खदानों पर हैं। प्रदेश के १० करोड़ टन लौह अयस्क भंडारों के खनन की निविदा प्रक्रिया में समूह ने बोली लगाई है। बोली मंजूर होने पर शर्त के तहत कंपनी ने स्टील प्लांट लगाने की भी रजामंदी दी है।
उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के लोहा और कोयला भंडारों पर है नजर : उड़ीसा और झारखंड में जमीन और खनन की अनुमति मिलने में देरी से वहां समूह अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर पाया। झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में देश का ७० फीसदी कोयला और ५५ फीसदी लौह अयस्क भंडार हैं।
छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधक पी एस यादव ने बताया कि अन्य कंपनियों के साथ ही आर्सेलर मित्तल ने निगम के साथ उपक्रम में शामिल होने की पेशकश की है। अगले महीने तक निविदा प्रक्रिया पर फैसला कर लिया जाएगा।
लौह अयस्क भंडारों के मामले में भारत का दुनिया में पांचवां स्थान है। देश में स्टील प्लांट लगाने के लिए मित्तल समूह, पास्को सहित कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में जबर्दस्त होड़ चल रही है। एक खबर के मुताबिक छत्तीसगढ़ में ६० लाख टन का स्टील प्लांट लगाने पर मित्तल ३ अरब डालर का निवेश कर सकते हैं। हालाकि समूह के भारत में मुख्य कार्यकारी विजय कुमार भटनागर ने यह कहते हुए कोई ब्यौरा नहीं दिया कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है।
वहीं देश के तीसरे सबसे बड़े स्टील निर्माता जेएसडब्ल्यू स्टील को आज झारखंड में लौह अयस्क के खनन की अनुमति मिल गई। कंपनी राज्य में ८ अरब डालर की लागत से प्लांट लगा रही है। उसने एक साल पहले लौह अयस्कों की खोज के लिए परमिट हासिल किया था। दुनिया के छठे बड़े स्टील निर्माता टाटा स्टील की छत्तीसगढ़ में २.३ अरब डालर में प्लांट लगाने की योजना है।
भारत ने पिछले वित्त वर्ष में ५५० लाख टन स्टील का निर्माण किया जबकि चीन का स्टील उत्पादन ५३ करोड़ ५० लाख टन तक पहुंच गया।

शहीद पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा का निगम बोध पर अंतिम संस्कार

नई दिल्ली, २० सितम्बर- आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के बहादुर पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा का शनिवार को यहां निगम बोध पर अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद शर्मा के अंतिम संस्कार में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई नेता व केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। इसके पूर्व शहीद शर्मा के घर से उनकी शवयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर इस जांबाज को आखिरी सलामी दी।
शर्मा लगभग १९ साल से दिल्ली पुलिस में थे। वह शुक्रवार को आतंकियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में गोलियां लगने से घायल हो गए थे, लेकिन बाद में अस्पताल में उनका निधन हो गया। मुठभेड़ विशेषज्ञ के रूप में जाने जाने वाले और आतंकवाद विरोधी दस्ते विशेष शाखा में तैनात शर्मा बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पदक सहित सात बहादुरी पदक मिले थे।

Sep 18, 2008

आसिफ अली जरदारी को सेना से खतरा

लंदन, १९ सितंबर- एक प्रमुख विशेषज्ञ संस्था ने कहा है कि पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को अपने देश की सेना से खतरा है। सेना विद्रोही तालिबान के खिलाफ प्रभावी रूप से लड़ने को भी इच्छुक नहीं है।
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज ने कहा कि पाकिस्तान सेना विद्रोही तालिबान के खिलाफ प्रभावी रूप से लड़ने के लिए अनिच्छुक बनी हुई है। जरदारी के लिए मुख्य चुनौती सेना का भरोसा जीता है जो उनके लिए खतरा बन सकती है।
संस्था के प्रमुख जॉन चिपमैन ने सामरिक सर्वेक्षण २००८ रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि जरदारी की शीर्ष प्राथमिकता अफगानिस्तान की सीमा से जुड़े कबाइली इलाकों में आतंकवाद एवं इस्लामिक उग्रवाद से लड़ना है।

दिल्ली धमाकों के दोषी इलाहबाद में: आईबी

इलाहाबाद, १८ सितम्बर- दिल्ली के सिलसिलेवार बम धमाकों के संदिग्धों के इलाहाबाद के मऊ आइमा इलाके में छुपे होने की इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा आशंका जताए जाने के बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी इलाके में गश्त कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक आईबी ने इलाहाबाद पुलिस को आगाह किया है कि दिल्ली धमाकों के संदिग्ध मऊ आइमा में छुपे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लालजी शुक्ल ने आईएएनएस को बताया कि मऊ आइमा जिले का संवेदनशील क्षेत्र है। वहां की ज्यादातर आबादी बुनकरों की है, उनमें सैकड़ों परिवार पटाखे बनाने का काम करते हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मऊ आइमा में विस्फोटक बनाने के सामान की आसानी से उपलब्धता और स्थानीय लोगों के इस कारोबार से जुड़े होने से आईबी की आशंका को बल मिलता है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को इलाहाबाद के एसपी गंगापार वीके। मिश्र और स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) के अधिकारियों की बैठक हुई है।
एसएसपी इलाहाबाद ने बताया कि मऊ आइमा में २ कंपनी पीएसी तैनात की गई है और एसपी गंगापार वहां गश्त कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस बल की तैनाती रमजान में शरारती तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका के मद्देनजर की गई है।

चंद्रयान-2 को कैबिनेट की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, १८ सितम्बर- चांद पर मिशन भेजने की भारतीय वैज्ञानिकों की तैयारियों के बीच सरकार ने आज एक अन्य चंद्र मिशन को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चंद्रयान-2 को मंजूरी दी गयी जो रूस की मदद से संचालित होगा और इसे २०११-१२ में छोड़े जाने की उम्मीद है।
सूचना प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने बताया कि वैज्ञानिक चंद्रमा की सतह के रासायनिक विश्लेषण और वहां अन्य संसाधनों का पता लगाने के लिए मिशन भेजने की योजना बना रहे हैं। भारत ने चंद्रयान-२ के बारे में शुरूआती तकनीकी बातचीत चालू कर दी है। दूसरा मिशन चंद्रयान-। के मुकाबले संक्षिप्त होगा। चंद्रयान-१ को इसी साल लांच किया जाना है।
चंद्रयान-२ के बारे में समझौता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पिछले साल नवंबर में मास्को यात्रा के दौरान किया गया था। समझौता भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और रूस की फेडरल अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मास के बीच किया गया। चंद्रमा पर मौजूद खनिज नमूनों से पता चलता है कि उनमें हीलियम-३ है। यह गैस रेफ्रीजरेटर में इस्तेमाल होती है। चंद्रयान-२ के जरिए इसी गैस का पता लगाने की कोशिश की जाएगी ताकि ऊर्जा संकट का समाधान खोजने में मदद मिल सके।
चंद्रयान-२ से देश के चंद्रमा मिशन को काफी मदद मिलेगी जिसके तहत चंद्रमा की सतह का सर्वे होगा ताकि वहां के रासायनिक तत्वों की सही तस्वीर मिल सके। सर्वे के जरिए वैज्ञानिकों को चंद्रमा पर यान उतारने की जगह की पहचान करने में मदद मिलेगी। साथ ही परीक्षणों के लिए सामरिक जगह का पता लगाने में सहायता मिलेगी। इसरो ने हाल ही में बेंगलूर के निकट ब्यालालू में ३२ मीटर व्यास का एंटीना तैयार किया है, जो चंद्रयान-२ को कमांड एवं उसकी स्थिति का पता लगाने में मदद करेगा।
एंटीना और संयुक्त प्रणालियां ’’ गहरे अंतरिक्ष का भारतीय नेटवर्क ’’ बनाने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है। अंतरिक्ष यान और पृथ्वी के बीच दोतरफा रेडियो संचार लिंक स्थापित के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण है। छह भारतीय उपकरणों के अलावा इस मिशन के जरिए अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और स्वीडेन के पेलोड ले जाए जाएंगे। वैज्ञानिकों का कहना है कि चंद्रयान के प्रक्षेपण से जुड़ी सभी प्रणालियां सही ढंग से काम कर रही हैं।

नेताओं में देश प्रेम नहीं: बाबा रामदेव

कानपुर, १८ सितम्बर- योग गुरू बाबा रामदेव का मानना है कि आज देश में ऐसे नेताओं का अभाव है, जिनमें राष्ट्र के प्रति प्रेम हो। बाबा रामदेव ने बृजेन्द्र पार्क में योग शिक्षा के दौरान कहा कि देश की बागडोर ऐसे नेताओं के हाथों में होनी चाहिए, जिनमे राष्ट्रप्रेम कूट-कूट कर भरा हो और वे किसी भी प्रकार के आतंक से प्रभावित न हों।
उन्होंने कहा कि देश में सर्वोच्च सत्ता पर बैठे अधिकतर नेताओं में राष्ट्र प्रेम का अभाव है। कुछ बचे खुचे ऐसे नेता हैं, जिनमें राष्ट्र प्रेम की भावना भरी है।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रवाद के बारे में बताया और कहा कि भ्रष्ट और आतंकवादी चरित्र वाले नेताओं का इस पवित्र धरती पर कोई स्थान नहीं है।
देश राष्ट्रवादी नेताओं और लोगों से खाली नहीं है, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है।

Sep 17, 2008

एफआईआर दर्ज करने का मामला वृहद पीठ को

नई दिल्ली, १६ सितंबर- उच्चतम न्यायालय ने संज्ञोय अपराध के संबंध में सूचना मिलने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट ( एफआईआर) दर्ज करने के लिए पुलिस बाध्य है या इससे पहले एक पुलिस अधिकारी को प्रारंभिक जांच करनी चाहिए के मुद्दे को आज वृहद पीठ को भेज दिया।
न्यायमूर्ती बीबी अग्रवाल और न्यायमूर्ती जीएस सिंघवी की पीठ ने ललिता कुमारी की याचिका को तीन सदस्यीय वृहद पीठ को भेज दिया। याचिकाकर्ता की बालिका का गाजियाबाद के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अहपरण कर लिया और लोनी थाने के प्रभारी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने बजाए शिकायत वापस लेने के लिये दबाव बनाने लगा। गत वर्ष हुई इस घटना के संदिग्ध आरोपी स्वछंद घुमते रहे और पीडिता की मां को लगातार डराता धमकता रहा। न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने इस मामले को तब वृहद पीठ को भेजने का निर्णय किया जब केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध में कहा कि किसी के आरोप पर मामला दर्ज करने से पहले पुलिस को प्रारंभिक जांच करने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि कोई आपसी रंजिश के कारण किसी व्यक्ति को गलत तरीके से फंसा नहीं सके।
हालांकि न्यायाधीशों का मानना था कि एक पुलिस अधिकारी के विवेक पर इसे छोडने से वह मामला दर्ज करने से मुकर सकता है जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है। न्यायालय ने कहा कि हम सब जमीनी हकीकत जानने के साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली भी जानते हैं। न्यायाधीशों ने इस मामले को मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखने का निर्देश दिया ताकि वह समुचित पीठ का गठन कर सकेंगे।

पाकिस्तान में 'हमले' को बुश नें मंजूरी दी

नई दिल्ली, १७ सितम्बर- बीबीसी के हवाले से एक ख़बर आ रही है कि अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने अपनी सेना को पाकिस्तानी इलाक़े में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हमले करने की स्वीकृति दी है। अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पिछले दो महीनों के दौरान ये आदेश दिए हैं। बुधवार को एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा था कि अमरीकी सेना अफ़ग़ानिस्तान में अपनी रणनीति को बदल रही है। इसके तहत पाकिस्तान की सरज़मीं में हमले करना शामिल है।
दूसरी ओर पाकिस्तान ने कहा है कि वो विदेशी सेना को अपने इलाक़े में घुसने की अनुमति नहीं देगा। इस बीच पाकिस्तान में सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान से लगी सीमा पर सौ से ज़्यादा चरमपंथियों को मारा है। अमरीका यह कहता रहा है कि पाकिस्तान का कबायली इलाक़ा चरमपंथियों का पनाहगार साबित हो रहा है जो अफ़ग़ानिस्तान में जाकर हमले करते हैं। लेकिन पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी ने कहा है कि 'इस तरह के किसी समझौते या सहमति का सवाल ही नहीं है जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय सेना हमारी सीमा में कार्रवाई करे।'
अमरीकी राष्ट्रपति ने जो आदेश दिया है उसमें पैदल सेना को पाकिस्तानी सीमा में घुस कर चरमपंथियों को निशाना बनाना शामिल है। इस आदेश से साबित होता है कि अमरीका चरमपंथियों के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की नीति से हताश है। इस बात की चिंता भी बढ़ रही है कि ये चरमपंथी अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद नैटो और अमरीकी सैनिकों के लिए ख़तरा बन रहे हैं। हालाँकि अमरीका ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के साथ मिल कर काम करने की नीति बनाई है। अमरीकी सेनाओं के प्रमुख एडमिरल माइक मुलेन ने भी गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ सहयोग करने की ज़रूरत है.

दिल्ली धमाकों के संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी

नई दिल्ली, १७ सितम्बर- राजधानी दिल्ली में हुए सीरियल बम धमाकों के दो दिन के बाद दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए। इनमें एक स्केच गफ्फार मार्केट में बम रखने वाले संदिग्ध का है, जबकि बाराखंभा रोड पर बम रखने वाले दो संदिग्धों के चार स्केच जारी किए गए हैं। पुलिस ने इन स्केच के आधार पर लोगों से संदिग्धों के बारे में जानकारी देने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि जानकारी देने वाले लोगों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। उधर, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को भी कई स्थानों पर छापे मारे। वहीं, मुम्बई पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मुम्बई की आर्थर रोड जेल में बंद सिमी के दो सदस्यों से पूछताछ की।
लगातार दो दिनों की कवायद के बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार शाम ये स्केच जारी किए। इनमें गफ्फार मार्केट में बम रखने वाले संदिग्ध का स्केच ऑटो चालक मूलचंद और आधा दर्जन लोगों से पूछताछ के आधार पर बनाया गया है। दिल्ली पुलिस ने लगातार दो दिनों तक ऑटो चालक मूलचंद से कड़ी पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन पहाड़गंज के समीप से एक संदिग्ध व्यक्ति उसके ऑटो में सवार हुआ था। उसने क्रीम कलर की शर्ट और पैन्ट पहनी हुई थी। उसने हल्की दाढ़ी रखी हुई थी।
इसके अलावा पुलिस ने बाराखंभा रोड के कूड़ेदान में बम रखने वाले दो संदिग्धों के चार स्केच गुब्बारे बेचने वाले बच्चे राहुल व वहां पटरी पर दुकान चलाने वाले लोगों से पूछताछ के आधार पर तैयार किए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों संदिग्धों के बारे में अलग-अलग जानकारी मिली है इसलिए दोनों संदिग्धों के चार स्केच बनाए गए हैं। बाराखंभा रोड पर बम रखने वाले संदिग्ध कुर्ते-पायजामे में थे। इनमें से एक ने टोपी पहन रखी थी। इनमें से एक आतंकी ने हल्की दाढ़ी रखी हुई थी। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी राजन भगत ने लोगों से अपील की है कि इन स्केचों से मिलता-जुलता कोई शख्स यदि दिखे तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर १०९० पर तुरंत दें।
इसके अलावा १०० नंबर पर भी इसकी सूचना दी जा सकती है। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उधर, दिल्ली पुलिस की टीम ने गफ्फार मार्केट के अलावा यमुनापार के कुछ स्थानों और जाकिर नगर व अबुल फजल एन्क्लेव में छापे मारे। दिल्ली पुलिस ने केमिकल बेचने वाले दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वह केमिकल खरीदने आए ग्राहकों की सूची बनाए और इसकी सूचना पुलिस को फौरन दें। हालांकि पुलिस अगले कुछ दिनों तक केमिकल की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा सकती है। इसके अलावा जांच में जुटी पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Sep 16, 2008

रेलवे मंत्रालय नें आम आदमी का २००० करोड़ डुबाया

नई दिल्ली, १७ सितम्बर- घाटी में २०१३ तक भारतीय रेल की आवाज गूंजती। घाटी में जिंदगी आसान हो जाती। लेकिन २००३ में शुरू हुआ ये प्रोजेक्ट अब रुक गया है। पांच साल बाद इस प्रोजेक्ट में रेल मंत्रालय को खामियां ही खामियां नजर आने लगी हैं। अब पुरानी योजना के अनुसार घाटी में रेलवे ट्रैक बिछाना रेलवे को असंभव लगने लगा है। इसलिए रेल मंत्रालय ने एक फरमान जारी कर १३८ किलोमीटर के रेलवे ट्रैक को बेकार बता दिया है। काम रोक दिया गया है।
ऐसे एक दर्जन से च्यादा टनल तैयार किए जा चुके हैं, जिनके भीतर से ट्रेन को गुजरना है। लेकिन रेलवे ने अब रास्ता बदल दिया है। ऐसे में इन सभी टनल की जरूरत खत्म हो गई है। इस काम पर अब तक एक हजार करोड़ रुपए फूंके जा चुके हैं। यही नहीं, इस काम को करा रहे कोंकण रेलवे का टेंडर अगर रद्द होता है तो उसे भी १ हजार करोड़ रुपए का हर्जाना देना होगा। ऊपर से पांच साल भी बर्बाद हुए। १३८ किलोमीटर का ये रेलवे ट्रैक जम्‍मू के कटरा से कश्मीर के काजीकूंज तक जाता है। इसके रास्ते में बहुत से गांव औऱ कस्बे पड़ते हैं। रेलवे का कहना है कि घाटी के पहाड़ी रास्तों में रेल की पटरी को ठीक से जोड़ा नहीं जा सकता। जिन रास्तों से रेल गुजरनी है वो सुरक्षा की दृष्ठि से ठीक नहीं हैं।
पटरियों का घुमावदार होना खतरनाक हो सकता है। इन जगहों पर भूकंप और भूस्खलन दोनों का खतरा है। ये कमियां रेलवे को पांच साल बाद याद आई हैं जबकि इस रेलमार्ग पर १६ बड़े टनल, चार ब्रिज के साथ ही दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब नदी के पुल और एशिया के सबसे ऊंचे अंजी पुल का काम लगभग पूरा कर लिया गया है।
रेल मंत्रालय के मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) आर।के. गुप्ता ने कहते हैं कि पुराने अधिकारियों से कुछ चूक हुई है, जितनी गंभीरता से इस मामले को देखा जाना चाहिए था, वो नहीं किया गया। रेलवे के लापरवाह अफसरों को काम शुरू करने की इतनी जल्दबाजी थी कि उन्होंने आधी अधूरी परियोजना पर ही काम चालू कर दिया। अब पांच साल बाद इस काम को रोकना पड़ा है। इसके साथ ही उम्‍मीदों की ट्रेन जम्‍मू से कश्मीर पर भी ब्रेक लग गया है। कोंकण रेलवे ने पांच साल पहले ही साफ किया था कि इस प्रोजेक्ट में बदलाव किया जाना चाहिए तब लापरवाह रेल अफसरों ने खारिज कर दिया था।
अब रेलवे को लगभग दो हजार करोड़ रुपये की चपत लग गई तो तकनीकी खामी बताकर मामले को रफा-दफा करने की साजिश की जा रही है। २००३ में कोंकण रेलवे ने घुमावदार रास्तों की बजाए एक लगभग सीधे ट्रैक पर काम करने का सुझाव दिया था।
कोंकण रेलवे ने इसके फायदे भी गिनाए थे। कटरा से कांजीकूंड की जो दूरी १३८ किलोमीटर है, वो महज ७२ किलोमीटर रह जाएगी। नौ रेलवे स्टेशन के बजाए पांच से ही काम चल जाएगा। जमीन का भी काफी कम अधिग्रहण करना होगा। खास बात इस पर चलने वाली ट्रेन की रफ्‍तार ३० किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर दोगुनी यानी ६० किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। कोंकण रेलवे ने ये भी कहा कि अगर उनके प्रस्ताव को मंजूर किया जाता है तो ११ साल के बजाए आठ साल में ही काम पूरा कर दिया जाएगा और १२,५८२ करोड़ के बजाए इस काम को ८१७७ करोड़ में ही कर दिया जाएगा।
तब रेल मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को ये कह कर खारिज कर दिया कि रेल मार्ग लंबा होने से कई गांवों को इसका फायदा होगा, क्योंकि उन तक ट्रेन पहुंच जाएगी। अब रेलवे को लोगों की फिक्र खत्म हो गई है। क्योंकि पहले ये रेलमार्ग ५० गांव से होकर गुजर रहा था, जो अब महज आठ गांव से ही गुजरेगा। इस प्रोजेक्ट में २ हजार करोड़ रुपए तो डूबेंगे ही। अब इसे पूरा होने में दस साल और लग जाएंगे। ऊपर से इस पर राजनीति और शुरू हो गई है। सांसद और सदस्य, रेलवे संसदीय समिति लाल सिंह कहते हैं कि रेलमार्ग को बदलने नहीं देंगे। जब ट्रेन गांव को नहीं जोड़ेगी तो रेल से फायदा ही क्या है।