Jul 26, 2008

अंडमान एवं गुजरात में भूकंप के झटके

नई दिल्ली, २६ जुलाई- अंडमान के निकट समुद्र में शनिवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह ११ बजकर छह मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ५.२ मापी गई है।
भूकंप का केन्द्र ११.७ डिग्री उत्तरी अक्षांश और ९१.८ डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अंदमान के आलावा गुजरात के कच्छ में आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। भारतीय मौसम विभाग ने यहां बताया कि अपरान्ह तीन बजकर १० मिनट पर आये इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ३.६ आंकी गयी। भूकम्प का केन्द्र २३.४ डिग्री उत्तरी अक्षांश और ७०.१ डिग्री पूर्वी देशांतर में स्थित था भूकम्प के कारण जानमाल की क्षति की कोई खबर नहीं है।

No comments: