Jul 21, 2008

बाबा विश्वनाथ के दर्शन को जुटे लाखों भक्त

वाराणसी, २१ जुलाई- सावन माह के शुरु होते ही काशी में बाबा विश्वनाथ के भक्तों का जमावडा लगने लगा है। पहले सोमवार को बाबा को जल चढ़ाने लाखों श्रद्धालु पहुंचे। बाबा के दर्शन के लिए सिर्फ छत्ताद्वार से ही प्रवेश होने के कारण श्रद्घालुओं की लम्बी कतार विश्वनाथ गली से कोतवालपुरा तक पहुंच गयी।
बोलबम व हर हर महादेव के नारे पूरे वातावरण में गूंजते रहे। भोले भण्डारी की एक झलक पाने को बेताब श्रद्धालु घंटों लाईन में खड़े रहे। वहीं पूरे शहर सहित रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों धर्मशालाओं व शिविरों में कांवरियों की भारी भीड़ रही।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन व जलाभिषेक कर मनोवांछित फल पाने की कामना से यहां वैसे तो पूरे सावन भर तीर्थयात्री आते हैं लेकिन सोमवार को इनकी संख्या लाखों में हो जाती है । रविवार की शाम तक छत्ताद्वार से विश्वनाथ गली, ढुंढीराज गणेश व कोतवालपुरा का क्षेत्र शिवभक्तों से पट गया।
हर बार की तरह इस बार भी कई स्वयंसेवी संस्थाओं और स्थानीय लोगों ने दूरदराज से आये कांवरियों की सुविधा के लिए सेवा शिविर स्थापित कर उनके ठहरने, भोजन, दवा व भूले भटकों को मिलाने की खास व्यवस्था की है। चितरंजन पार्क में स्थापित शिविर में लगभग एक हजार कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है। कांवरियों को दोनों समय भोजन और दवा के साथ ही दशाश्वमेघ घाट से गोंदौलिया चौराहे तक लाउड स्पीकर के माध्यम से भूले भटकों को मिलाने की व्यवस्था की गयी है।
शिवभक्त तीर्थयात्री समिति के नाम से संचालित इस शिविर के सक्रिय संचालक नरसिंह दास ने बताया कि यह शिविर कांवरियों की सेवा में चौबीस घंटे तैयार रहेगा, जिसमें भोजन से लेकर दवा तक दिए जाएंगे। इसी प्रकार लक्सा स्थित सिंधी धर्मशाला में काशी विश्वनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में लगे शिविर में भी कांवरियों को ठहरने, भोजन, लाकर, दवा व खोने आदि को लेकर सूचना प्रसारित करने तक की व्यवस्था की गयी है, जो पूरे सावन माह तक चलेगी।
जिला प्रशासन ने भी शिवभक्तों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिये व्यापक इन्तजाम किया है। कांवरिया शिविरों में भी प्रशासन की ओर से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही मेटल डिटेक्टर द्वार लगाया गया है। विश्वनाथ मन्दिर परिसर से सम्बन्धित गलियों व बाहर के मुख्य मार्ग के चारों ओर सुरक्षा कर्मियों की नियमित तैनाती के अतिरिक्त भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी, अग्रिशमन दल, एंबुलेंस , बम डिस्पोजल दस्ता, डाग स्क्वायड आदि की भी तैनाती की गयी है।
इस संबंध में ज्ञानवापी सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिये आने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गये हैं।

No comments: