Aug 31, 2008

आर्थिक विकास दर घटकर ७.५ फीसदी आएगी!

नई दिल्ली, ३१ अगस्त- अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने वाली सिटीग्रुप ने अनुमान व्यक्त किया है कि भारत में निवेश की रफ्तार मंद पड़ सकती है और कड़ी मौद्रिक नीति से विकास दर घटकर ७.५ फीसदी पर आ जाएगी।
उधर, निवेश बैंकिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गोल्डमैन साक्स ने हालांकि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर ७.८ फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
उल्लेखनीय है कि बढ़ती ब्याज दरों की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर घटकर ७.९ फीसदी पर आ गई जो साढ़े तीन साल में किसी भी तिमाही में सबसे कम है।
सिटीग्रुप ने अपनी नवीनतम रपट इंडियन ईको फ्लैश में वर्ष २००८-०९ के लिए जीडीपी विकास दर पहले के ७.७ फीसदी के अनुमान से घटाकर ७.५ फीसदी कर दिया है। सिटीग्रुप की विश्लेषक रोहिणी मल्कानी ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और बढ़ती ब्याज दरों से निवेश पर दोहरी मार पड़ी है।

२१ वी सदी के सबसे भयानक तूफान का कहर

वाशिंगटन, ३१ अगस्त- कैरेबियाई खाड़ी से उठने वाले समुद्री झंझावात हैरिकेन का वर्ष २००८ के संस्करण "चक्रवात गुस्ताव" ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। डोमिनिक रिपब्लिक, हैती, जमैका को उजाड़ते हुए गुस्ताव ने रविवार सुबह ९ बजकर ३० मिनट (भारतीयसमयानुसार) पर क्यूबा में दस्तक दी। यहां उसने जमकर कहर ढाया। ८ १ लोगों को लील गया। सदी का सबसे भयानक तूफान बताए जा रहे गुस्ताव का रूख अमरीकी तट की ओर है।
अमरीकी सरकार का आंकलन है कि करीब १.५ करोड़ अमरीकी इस तूफान की चपेट में आएंगे। अभी तक यह अगस्त २००५ में आए "कैटरीना" से भयानक रूप धारण कर चुका है। इसके और भयावह होने की आशंका है। अमरीका के तटीय राज्य लूइसियाना, मिसीसिपी और टेक्सास में सरकार ने लोगों से घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का अनुरोध किया है।
लूइसियाना के न्यूओरलियांस में राज्य सरकार ने आपातकाल जारी कर दिया है। लोगों की सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। तूफान से २५० किलोमीटर से भी तेज हवाएं चलेंगी। १८ फीट से ऊंची लहरे उठेंगी।

केंद्र ने बिहार में भेजे अतिरिक्त हेलीकाप्टर नौका

नयी दिल्ली ३१ अगस्त-केंद्र ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जारी राहत कार्यों में राज्य सरकार की मदद के लिये सेना की एक कालम और तीन स्वास्थ्य दल को आज वहां के लिये रवाना किया।
कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया गया।
अधिकारिक रूप से बताया गया है कि वहां दो और हेलीकाप्टर भेजे गये हैं। पांच हेलीकाप्टर पहले से ही राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में ८४ नाव और भेजी गयी हैं जबकि ११८ नौका पहले से ही राहत कार्य में लगी हैं।
राज्य सरकार ने और तिरपाल और लोहे की चादरें भेजे जाने का अनुरोध किया है । ०९७ टेंट भेजे जा चुके हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की सलाह पर बिहार के पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल झारखंड और उड़ीसा के राहत आयुक्त नौका और टेंट जैसे राहत सामग्री मुहैया करा रहे हैं।
गुजरात राहत आयुक्त ने चालक दल के साथ १२ मोटर नौका राज्य सरकार को देने की पेशकश की है।
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के लिये १० करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।

शाखा के स्थापना दिवस पर एड्स जागरुकता रैली निकली

वाराणसी, ३१ अगस्त- इंडियन रेडक्रास सोसायटी की वाराणसी शाखा के ७४ वें स्थापना दिवस पर शनिवार को सम्मान समारोह व एड्स जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान एड्स पर नियंत्रण व पीड़ितों की सेवा का संकल्प लिया गया। आईएमए भवन से निकली रैली में तीस सौ से अधिक पीयर एजुकेटर्स शामिल हुए। नारा लगा रहे एजुकेटर्स के हाथों में एड्स जागरुकता से संबंधित तख्तियां, पोस्टर व बैनर थे। रैली बेनियाबाग स्थित रेडक्रास भवन पहुंच कर समाप्त हुई जहां ध्वजारोहण किया गया। इससे पूर्व लहुराबीर स्थित आईएमए भवन में मुख्य अतिथि एडीएम सिटी नलिन अवस्थी, विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ।आर.एस.वर्मा ने रेडक्रास के संस्थापक हेनरी ड्यून्ट के चित्र पर माल्यार्पण किया।
रेडक्रास के चेयरमैन विजय शाह ने अतिथियों स्वागत किया। सचिव डॉ.संजय राय ने विगत नौ माह की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान यूथ पीयर एजुकेशन प्रोग्राम के तहत एचआईवी व एड्स जागरुकता अभियान से जुड़े प्रशिक्षण प्राप्त १९ स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्यो व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। यूथ पीयर एजुकेशन के अश्विनी कुमार झा, फुजैल अशरफ, अनुराधा श्रीवास्तव, अमित कुमार पाण्डेय, बजरंगी प्रजापति को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। धन्यवाद प्रकाश डॉ.शेषनाथ राय ने किया।

इलाहाबादः बस पलटी, ३ मरे, २७ घायल

इलाहाबाद, ३१ अगस्त- उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिले में रविवार को एक निजी बस के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस एक्सीडेंट में २७ सवार घायल हो गए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद बस के चालक समेत दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के उपचार के लिए राहत कार्य जारी हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी घायलों तथा उनके परिजनों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना की जानकारी देते हुए नवाबगंज थाना-प्रभारी ने मीडिया को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब गुजोर कस्बे से इलाहाबाद जा रही यात्री बस लालगोपालगंज कस्बे के निकट पलट गई।

मधुमेह से ग्रसित विश्व में हर चौथा व्यक्ति भारतीय

लखनऊ, ३१ अगस्त शरीर की प्रतिरोधक क्षमता पर सीधा प्रभाव डालने वाली बीमारी मधुमेह के रोगियों की संख्या में हाल के वर्षो में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और इस रोग से ग्रसित विश्व का हर चौथा व्यक्ति भारतीय है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकडों के अनुसार भी विश्व में सबसे अधिक मधुमेह रोगी भारत में है और इस बीमारी से पीडित प्रत्येक चौथा व्यक्ति भारतीय है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार तीन करोड तीस लाख मधुमेह रोगी भारत में है और २०३० तक यह दर अनुमानित आठ करोड तक पहुंच जायेगी । संगठन के अनुसार विश्व में लगभग १७ करोड लोगों को मधुमेह है तथा वर्ष २०३० तक इसकी संख्या दोगुनी होने का अनुमान है । भारत के बाद मधुमेह रोगियों का दूसरा बडा देश अमरीका है जहां दो करोड ८० लाख लोग इससे पीडित है ।
आंकडों के अनुसार विश्वव्यापी स्तर पर प्रत्येक वर्ष ३.२ करोड लोगों की मृत्यु मधुमेह के कारण होती है । ३५ से ६४ वर्ष की आयु में कम से कम दस में से एक व्यक्ति की मौत का कारण डाइबिटिज है ।

पाक में जरदारी का पलडा भारी हुआ

इस्लामाबाद, ३१ अगस्त- पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार आसिफ् अली जरदारी को दो और पार्टियों का समर्थन मिलने के बाद उनकी स्थिति और मजबूत हो गई है । पाकिस्तान की कट्टर इस्लामी पार्टी जमात उलेमा ए इस्लाम और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी एस ने जरदारी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है ।
जमात उलेमा ए इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फ्जलुर रहमान ने कहा है कि उनके सांसद और विधायक जरदारी का समर्थन करेंगे । जमात के नेशनल असेंबली और प्रांतीय असेंबली में कुल ४८ सदस्य है । राष्ट्रपति पद के चुनाव में कुल ११७० विधायक और सांसद हिस्सा लेंगे । पाकिस्तान के उच्च सदन.सीनेट.में सौ सदस्य है जबकि नेशनल असेंबली में ३४२ सदस्य है । पंजाब प्रांतीय असेंबली में ३७१ सिंध असेंबली में १६८ पश्चिमोत्तर सीमावर्ती प्रांत में १२४ और बलूचिस्तान असेंबली में ६५ सदस्य है ।