Sep 20, 2008

लार्ज हैड्रान कोलाईडर को रोका गया

लंदन, २० सितम्बर- ब्रह्मांड के रहस्यों का खुलासा करने के लिए हो रहा महाप्रयोग रोक दिया गया है। अरबों डालर मूल्य के बिग बैंग परीक्षण के तहत चुंबकों के अत्यधिक गर्म हो जाने से दूसरे चरण में विलंब हो गया क्योंकि इससे हेड्रान कोलाइडर के परिचालन में कुछ समस्याएं आ गई हैं।
शुक्रवार रात अति शीतल चुंबकों का तापमान १०० डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, उसके बाद अभियंताओं को मशीन बंद करनी पड़ी थी। भारतीय समयानुसार यह खामी अपराह्न दो बजकर ५७ मिनट पर आई।
जिनेवा स्थित प्रयोगशाला सर्न की सुरंगनुमा परखनली में से एक टन तरल हिलियम का रिसाव होने के बाद अग्निशमन दल को बुलाया गया। सर्न के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी जल्द काम शुरू हो सकेगा।

दिल्ली ब्लास्ट में लश्कर का हाथ

नई दिल्ली, २० सितम्बर- दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के संयुक्त पुलिस महानिदेशक करनैल सिंह ने दिल्ली धमाके के बारे में अहम खुलासा करते हुए बताया है कि इन धमाकों का संयोजक प्रमुख आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है। इन धमाकों के लिए विस्फोटक कर्नाटक से लाया गया था।
महानिदेशक करनैल सिंह ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर तथा उत्तर प्रदेश के विस्फोटों में प्रतिबंधित संगठन सिमी और इंडियन मुजाहिदीन का हाथ है। इन आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान का लश्कर-ए-तैयबा संयोजक की भूमिका निभा रहा है।
करनैल सिंह ने बटला मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए आतंकी सैफ से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण खुलासे किए। उन्होंने कहा कि जयपुर विस्फोटों की वीडियो क्लिप बनाने के लिए इंडियन मुजाहिदीन द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। सिंह ने कहा कि गिरफ्तार सैफ वाराणसी में विस्फोट की साजिश रचने और धमाके करने में शामिल था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश, जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली में सिलसिलेवार धमाकों में अतीफ समूह शामिल था। आतीफ की टीम में शामिल सभी आतंकी आजमगढ़ के हैं। इंडियन मुजाहिदीन का मुख्य कर्ताधर्ता अतीफ अल कायदा की विचारधारा से प्रभावित है।

बान की मून ने दिया दुनिया को अमन का संदेश

संयुक्त राष्ट्र, २० सितंबर- संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की पूर्व संध्या पर आज दुनिया भर में अहिंसा का संदेश प्रसारित करने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का उद्घाटन किया। बान ने अपने संदेश में विश्व के सभी नेताओं और लोगों से विवादों, भूख, गरीबी और मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।
विश्व शांति दिवस पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रायोजित कार्यक्रमों के तहत अमरीका में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं से शांति से जुड़े संदेश (एसएमएस) के जरिये व्यापक पैमाने पर भेजने का भी आह्वान किया गया है। इसके अलावा इन संदेशों को संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर प्रकाशित कर इन्हें अगले सप्ताह महासभा की बैठक में हिस्सा लेने आ रहे विश्व के तमाम नेताओं को दिखाया जायेगा।
इस बीच बान ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का भी पारंपरिक शांति घंटी बजाकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के चार शांति दूतों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में शांति का संदेश प्रसारित करने के लिये भी रवाना किया। ये शांति दूत हॉलीवुड के आस्कर विजेता अभिनेता माइकल डगलस, पर्यावरण शोधकर्ता जेन गुडाल, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एली विजेल और कल ही शांति दूत बनाये गये वायलन वादक मिदोरी गोटो हैं।

गंगा प्रदूषण रोकने पर प्रधानमंत्री का आश्वासन

नयी दिल्ली, २० सितम्बर- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के उपायों पर चर्चा के लिये जल्द ही अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलायेगें। डा. सिंह ने यह आश्वासन आज यहां करोडों देशवासियों की आस्था का प्रतीक मोक्ष दायिनी गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिये योग गुरु स्वामी रामदेव के नेतृत्व ने उनसे मिले एक प्रतिनिधिमण्डल को दिया। प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने तथा राष्ट्रीय नदी की तरह संरक्षित करने की मांग की है। साथ ही गंगा को प्रदूषित करने के संघीय अपराध मानकर दोषियों को कठोर दण्ड देने की मांग की है।
स्वामी रामदेव के मीडिया प्रभारी एस।के. तिजारावाला ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को बहुत ध्यान से सुना और पूरी आस्था एवं विश्वास के साथ कहा कि गंगा हमारी माता है।वह जल्द ही केबिनेट की बैठक बुलाकर इस विषय पर चर्चा करेगें।
डा. सिंह ने भरोसा दिलाया कि सरकार उसके खोये सम्मान को वापस दिलायेगी और इस काम में पैसे की कमी नही होने दी जायेगी। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री प्रकाश जायसवाल की उपस्थिति में हुई इस मुलाकात में स्वामी रामदेव के साथ शान्ति निकेतन गायत्री सन्त रमेश भाई ओझा संत समाज के अध्यझ स्वामी हंसदास जी महाराज, राजेन्द्र दास महनत गंगा रझक मंच के मुख्य समन्वयक राजेन्द्र पंकज और श्री तिजारावाला शामिल थे।
बाबा रामदेव और डा. पंडया ने भरोसा जताया कि सरकार के रूख से यह लगता है कि अब गंगा का राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाना चंद दिनों की बात है। गंगा की रक्षा के लिए शांतिकुंज और पतंजलि योग पीठ देश के हर जिले में आपदा प्रबन्धन वाहिनी गठित करने में भी संग-संग कार्य करने का निर्णय लिया है। स्वामी रामदेव ने आपदा राहत कार्य में शांतिकुंज की सराहना करते हुए कहा कि सरकार को आपदा प्रबन्धन का कार्य शांतिकुंज, पतंजलि पीठ जैसी संस्थाओं को सौंप देना चाहिये।
देव संस्कृति विश्वविघालय के कुलाधिपति डा. पण्ड्या ने कहा कि देश की समस्त नदियों के साथ इस देश की संस्कृति प्रवाहित होती है और उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि गंगा की रक्षा के उद्देश्य से संस्कृति की शिखर संस्थाओं का संग आना राष्ट्र के लिए स्वर्णिम भविष्य का संकेत है।

छत्तीसगढ़ में मित्तल समूह ने बोली लगाई

मुंबई- २० सितम्बर- दुनिया के सबसे बड़े स्टील निर्माता आर्सेलर मित्तल की निगाहें अब छत्तीसगढ़ की लोहा खदानों पर हैं। प्रदेश के १० करोड़ टन लौह अयस्क भंडारों के खनन की निविदा प्रक्रिया में समूह ने बोली लगाई है। बोली मंजूर होने पर शर्त के तहत कंपनी ने स्टील प्लांट लगाने की भी रजामंदी दी है।
उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के लोहा और कोयला भंडारों पर है नजर : उड़ीसा और झारखंड में जमीन और खनन की अनुमति मिलने में देरी से वहां समूह अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर पाया। झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में देश का ७० फीसदी कोयला और ५५ फीसदी लौह अयस्क भंडार हैं।
छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधक पी एस यादव ने बताया कि अन्य कंपनियों के साथ ही आर्सेलर मित्तल ने निगम के साथ उपक्रम में शामिल होने की पेशकश की है। अगले महीने तक निविदा प्रक्रिया पर फैसला कर लिया जाएगा।
लौह अयस्क भंडारों के मामले में भारत का दुनिया में पांचवां स्थान है। देश में स्टील प्लांट लगाने के लिए मित्तल समूह, पास्को सहित कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में जबर्दस्त होड़ चल रही है। एक खबर के मुताबिक छत्तीसगढ़ में ६० लाख टन का स्टील प्लांट लगाने पर मित्तल ३ अरब डालर का निवेश कर सकते हैं। हालाकि समूह के भारत में मुख्य कार्यकारी विजय कुमार भटनागर ने यह कहते हुए कोई ब्यौरा नहीं दिया कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है।
वहीं देश के तीसरे सबसे बड़े स्टील निर्माता जेएसडब्ल्यू स्टील को आज झारखंड में लौह अयस्क के खनन की अनुमति मिल गई। कंपनी राज्य में ८ अरब डालर की लागत से प्लांट लगा रही है। उसने एक साल पहले लौह अयस्कों की खोज के लिए परमिट हासिल किया था। दुनिया के छठे बड़े स्टील निर्माता टाटा स्टील की छत्तीसगढ़ में २.३ अरब डालर में प्लांट लगाने की योजना है।
भारत ने पिछले वित्त वर्ष में ५५० लाख टन स्टील का निर्माण किया जबकि चीन का स्टील उत्पादन ५३ करोड़ ५० लाख टन तक पहुंच गया।

शहीद पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा का निगम बोध पर अंतिम संस्कार

नई दिल्ली, २० सितम्बर- आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के बहादुर पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा का शनिवार को यहां निगम बोध पर अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद शर्मा के अंतिम संस्कार में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई नेता व केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। इसके पूर्व शहीद शर्मा के घर से उनकी शवयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर इस जांबाज को आखिरी सलामी दी।
शर्मा लगभग १९ साल से दिल्ली पुलिस में थे। वह शुक्रवार को आतंकियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में गोलियां लगने से घायल हो गए थे, लेकिन बाद में अस्पताल में उनका निधन हो गया। मुठभेड़ विशेषज्ञ के रूप में जाने जाने वाले और आतंकवाद विरोधी दस्ते विशेष शाखा में तैनात शर्मा बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पदक सहित सात बहादुरी पदक मिले थे।