Sep 1, 2008

डी. सुब्बाराव होंगे आरबीआई के अगले गवर्नर

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गर्वनर के नाम का आज ऎलान कर दिया गया है। डी. सुब्बाराव आरबीआईके २२ वें गर्वनर होंगे।
फिलहाल सुब्बाराव वित्त सचिव हैं। सुब्बाराव आरबीआईके मौजूदा गर्वनर वाई वी रेड्डी की जगह लेंगे। रेड्डी ने सितंबर २००३ में गवर्नर का कार्यभार संभाला था।

बिहार में बाढ़ राहत हेतु सेना बढ़ायी गई

नयी दिल्ली, १ सितम्बर- सेना के छह हजार से ज्यादा जवानों, छह हेलीकाप्टरों और नौसेना के १४० गोतोखोरों को बिहार के बाढ प्रभावित इलाकों में तैनात कर दिया गया है और सेना की २१ मेडिकल टीमें पीडितों की सेवा में जुट गयी हैं। बाढ प्रभावित इलाकों के दौरे के लिए रक्षा सचिव, केबिनेट सचिव और सैन्य संचालन महानिदेशक का तीन सदस्यीय दल कल रवाना हो रहा है।
सेना के प्रवक्ता ने यहां बताया कि सेना की २१ टुकडियां पहले से तैनात थीं अब १६ और टुकडियों को राज्य के विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है। प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों में चार चीता हेलीकाप्टरों और दो उन्नत हल्के हेलीकाप्टरों को लगाया गया है। सेना के जवान ४१० एल्यूमिनियम नौकाओं और ४५० मोटर पम्पों के साथ प्रभावित इलाकों में पहुंचे हैं और १४ प्रमुख स्थानों पर सडकों और पुलों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में उन विभिन्न प्रमुख स्थानों पर उपग्रह फोन सेवा कायम की गयी है जहां संचार व्यवस्था अस्तव्यस्त हो गयी है। स्थिति पर नजर रखने के लिए दानापुर. कटिहार और खगडिया में कमान एवं नियंत्रण केंद्र कायम किए गए हैं।

अब मोबाइल उपभोक्ता को रीचार्ज करने पर फुल टॉक टाइम

नई दिल्ली, १ सितम्बर-अब मोबाइल उपभोक्ता रीचार्ज करने पर फुल टॉक टाइम का लाभ उठा सकते है। ट्राई ने आज अपने नए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जब भी कोई उपभोक्ता नया रीचार्ज करे तो कंपनिया उसे फुल टॉक टाइम बातचीत की सुविधा प्रदान करें। ट्राई का यह नया निर्देश १५ सितंबर से प्रभावी माना जाएगा।
मोबाइल उपभोक्ता १५ सितंबर २००८ से मोबाइल रिचार्ज कराने पर जहां फुल टॉक टाइम का लाभ पा सकेंगे । कंपनियों द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव शुल्क मात्र दो रुपये तक लिया जा सकेगा । प्लान बदलने पर मोबाइल नंबर अब नहीं बदलेगा । लाइफ टाइम रीचार्ज ६ माह में तथा लाइफ टाइम बदलने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा ।

किसानों का भूमि नहीं देने का ऐलान

खुर्जा, १ सितम्बर-(बुलंदशहर)। अट्ठारह वर्ष पूर्व मामूली मुआवजे पर पांच गांवों की जमीन का अधिग्रहण किए जाने के मामले को लेकर रविवार की दोपहर दशहरा के निकट चामड़ मंदिर पर किसानों ने पंचायत की। इस दौरान किसानों ने संघर्ष समिति का गठन किया और सरकार को भूमि नहीं देने की घोषणा की।
प्लास्टिक नगरी के नाम पर १८ वर्ष पहले सरकार ने अरनियां क्षेत्र के पांच गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया था। भूमि का मुआवजा ढाई रुपये गज तय किया गया था। इससे क्षेत्रीय किसानों में नाराजगी है। क्षेत्रीय किसानों ने भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार को चेताया कि वह अधिग्रहीत भूमि को लेने का प्रयास न करे। उचित मुआवजा दिए बिना यदि सरकार ने जमीन कब्जाने की कोशिश की, तो वह सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।
इस दौरान किसानों ने संघर्ष समिति का गठन किया। कमल सिंह चौहान को इसका अध्यक्ष, दलवीर सिंह को उपाध्यक्ष और कैलाश चंद शर्मा को सचिव बनाया गया। पंचायत में पहुंचे बसपा विधायक अनिल शर्मा और खुर्जा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी सुरेन्द्र नागर ने किसानों की समस्या सुनी और इसके समाधान का भरोसा दिलाया। पंचायत की अध्यक्षता लाजपत शर्मा ने और संचालन गांव जहानपुर के प्रधान प्रेमसिंह राघव ने किया।

नए उड़नखटोले ने दिया मायावती को धोखा

लखनऊ, १ सितम्बर- अमेरिका से खरीदे गए उत्तरप्रदेश सरकार के नएनवेले हेलिकाप्टर बेल-४१२ की सेहत सोमवार को उस वक्त खराब हो गई, जब मुख्यमंत्री मायावती राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण करने जा रही थीं। दो बार बिगड़ने के कारण आखिरकार उसे वापस लैंड करना पड़ा। समय रहते खराबी का पता लगने से हादसा तो टल गया, लेकिन मायावती ने उड्डयन विभाग के अधिकारियों की अच्छी-खासी लू उतार दी।
मुख्यमंत्री मायावती दोपहर करीब १२ बजे नए हेलिकाप्टर से राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने के लिए उड़ीं। उनके साथ राज्य के कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह एवं पायलेट आरएन सेन गुप्ता थे। रास्ते में हेलिकाप्टर में दो बार खराबी आ गई, लिहाजा मायावती ने पुराने हेलिकाप्टर चेतक से उड़ान भरी।
बाद में खराबी का पता चलने पर मायावती ने उड्डयन विभाग के आलाधिकारियों की जमकर क्लास ली। डाइरेक्टर एअर सेफ्ट दिल्ली रीजन रामनाथ ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया राज्य का उड्डयन विभाग हवाई खराबी या दुर्घटना की सूचना नहीं देता है।
उन्होंने बताया उत्तरप्रदेश में 14 अगस्त को भी कोई हवाई घटना-दुर्घटना हुई है, किन्तु राज्य को कोई अधिकारी इस बारे में मुँह खोलने को तैयार नहीं है। नए हेलिकाप्टर में आई खराबी की जाँच की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक राज्य का उड्डयन विभाग किसी भी हवाई खराबी या दुर्घटना की सूचना छिपाता है। पायलट आरएन सेन गुप्ता पहले राज्य के उड्डयन विभाग में सेवारत थे। पिछले दिनों उन्होंने त्यागपत्र दे दिया, इसलिए अब कांट्रेक्ट पर पायलट रखे गए हैं। शशांक भी पायलट हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो गुप्ता और सिंह को बेल-४१२ हेलिकाप्टर चलाने का पर्याप्त अनुभव ही नहीं है।
राज्य में वीवीआईपी की हवाई सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियाँ भी सतर्क नहीं हैं। राज्य पुलिस की सुरक्षा शाखा और इंटेलीजेंस शाखा भी इसे लेकर उदासीन है।

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

सिंगापुर, १ सितंबर- समुद्री तूफान गुस्ताव से तबाही की आशंका के बीच मैक्सिको की खाड़ी में लगभग सभी तेल उत्पादन प्रतिष्ठानों में परिचालन ठप होने के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में करीब एक डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए लाइट स्वीट क्रूड का भाव ८४ सेंट बढ़कर ११.३० डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया, जबकि शुक्रवार को भाव ११५.४६ डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था।
उधर लंदन में अक्टूबर डिलीवरी के लिए बेंट नार्थ सी क्रूड का भाव ७२ सेंट बढ़कर ११४.७७ डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया, जबकि शुक्रवार को भाव ११४.०५ डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
अमेरिका में सबसे अधिक ऊर्जा उत्पादन करने वाले केंद्रों में से एक मैक्सिको की खाड़ी से अमेरिका करीब एक चौथाई तेल उत्पादन करता है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने कल कहा कि तूफान की आशंका के मद्देनजर खाड़ी में ९६ फीसदी से अधिक तेल उत्पादन और ८२ फीसदी प्राकृतिक गैस उत्पादन रोक दिया गया है।

बिहार में बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय

नई दिल्ली, ०१ सितम्बर- बिहार के १६ जिलों में प्रलयकारी बाढ़ आने से राज्य में बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह और दलाल सक्रिय हो गए हैं। राहत कार्यो में चल रही देरी के चलते दलालों की पौ बारह हो गई है।
बचपन बचाओं आन्दोलन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री और रेल महाप्रबंधक को पत्र लिखकर दलालों के खिलाफ तत्काल बच्चों को राहत पहुंचाने एवं उनके पुनर्वास का आग्रह किया है। बचपन बचाओं आंदोलन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे स्टेशनो पर बच्चों के समूह को दलालों द्वारा ले जाते हुए कहीं भी देखा जा सकता है। दरभंगा, भागलपुर, सहरसा, कटिहार, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, किशनगंज और खगड़िया में ये दलाल बच्चों को ट्रेन द्वारा दिल्ली, मुम्बई और पंजाब ले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली और मुम्बई के जरी कारखानों में इन्हें कोई पैसा नही दिया जाता और काम सिखाने का लालच देकर वहां इन्हें रखा जाता है। आन्दोलन के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिले में स्थित रेलवे स्टेशनों को पत्र लिखकर जीआरपी से मांग की गई है कि समूह में जा रहे बच्चों के साथ के व्यक्ति से तत्काल पूछताछ की जाए और ऐसे बच्चों को त्वरित रूप से बाल कल्याण समिति को सौंपा जाए। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री से भी मांग की गई है कि राहत कार्यो में तेजी के साथ-साथ बच्चों की तस्करी कर रहे दलालों के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर जेल भेजा जाए और पुनर्वास कार्यो में बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जाए।