Aug 14, 2008

स्वतंत्रता दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रम

भदोही, १४ अगस्त- स्वतंत्रता दिवस (१५ अगस्त) के मौके पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय पर्व समारोह समिति के तत्वावधान में स्वाधीनता दिवस समारोह २००८ का आयोजन डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी पार्क में किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपिका दुग्गल द्वारा ९.२० पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत नेहरू बाल उद्यान में वृक्षारोपण एवं जिलाधिकारी द्वारा जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अभिनन्दन किया जायेगा। दोपहर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सायं पांच बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी पार्क में किया गया है।
इसके पूर्व प्रात: छह बजे जिले के सभी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी। उक्त जानकारी राष्ट्रीय पर्व समारोह समिति के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव राजू ने दी है।
जिला खेल कार्यालय द्वारा सुबह सात बजे पाली बाजार से कलेक्ट्रेट तक क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पूर्वाह्न ११ बजे अपर जिलाधिकारी जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पौधरोपण आदि कार्यक्रम के भी आयोजन किये गये हैं।

अहमदाबाद बम धमाकों की साजिश का पर्दाफाश

अहमदाबाद, १४ अगस्त अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि उसने अहमदाबाद में हुए बम धमाकों की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक सिमी का सदस्य साजिद मंसूरी बम धमाकों के पीछे है। इसी ने धमाकों के लिए विस्फोटक दिए। जयपुर धमाकों में भी इसी का हाथ है।
इस सिलसिले में छह और लोगों से पूछताछ की जा रही है। साजिद मंसूरी को तीन दिन पहले ही भरुच से पकड़ा गया है। मंसूरी ने धमाकों से पहले अहमदाबाद में बैठक की थी। गौरतलब है कि अहमदाबाद धमाकों में ४९ लोगों की मौत हुई।

शेयर बाजार लुढ़के, सेंसेक्स 369 .निफ्टी 98 अंक गिरा

मुंबई १४ अगस्त -कच्चे तेल में फिर से बुलबुला आन और दो अगस्त को समाप्त सप्ताह के लिए महंगाई का आंकडा जारी होने से ठीक पहले देश के शेयर बाजार पूरी तरह मंदे की गिरफ्त में दिखे । बम्बई शेयर बाजार.बीएसई. का सेंसेक्स ३६९ अंक का गोता लगाकर उआठ दिन के बाद फिर से १५००० हजार अंक से नीचे उतर आया । नेशनल स्टाक एक्सचेंज.एनएसई. के निफ्टी ने ९८ अंक की डुबकी लगाई ।
अमरीका के शेयर बाजारों में कल की तीव्र गिरावट को देखते हुए यहां सत्र की शुरुआत से ही बाजार मंदे के दबाव में थे और उससे ऊबर पाने में सफल नहीं हो पाये । हालांकि सरकार की तरफ से आज छठे वेतन आयोग की घोषणा कर दी गई। किंतु यह समाचार बाजार को प्रोत्साहित नहीं कर सका । पूरे सत्र के दौरान शेयर बाजारों में मुनाफावसूली का दबाव देखा गया । रियलटी, बैंकिग, कैपीटल गुड्स, आयल ऐंड गैस और आटोमोबाईल कंपनियों के शेयर दबाव में देखे गए । डालर के मुकाबले रुपए के फिर से कमजोर पडने से आईटी कंपनियों के शेयरों ने कुछ राहत महसूस की ।
अमरीका में गैसोलीन भंडार के आंकडे उम्मीद से कम आने से कच्चा तेल फिर से बुलबुला मारने लगा । इसके भाव ११७ डालर प्रति बैरल के आसपास रहे । मंगलवार के कामकाज में यह करीब ११३ डालर तक गिर गया था ।
सेंसेक्स सत्र की शुरुआत में कल के १५०९३.१२ अंक की तुलना में १५०१७.६८ अंक पर नीचा खुला और इसकी तुलना में करीब १६ अंक ऊपर उठकर ऊंचे में १५०३३.२८ अंक तक चढा । इसके बाद निरंतर बिकवाली के दबाव में रहा और १४६८६.६६ अंक तक टूटने के बाद समाप्ति पर कुल ३६८.९४ अंक अर्थात 2.44 प्रतिशत के नुकसान से १४७२४ .१८ अंक पर बंद हुआ । पिछले सप्ताह बुधवार को सेंसेक्स ४६ दिन के बाद १५००० हजार अंक से ऊपर निकला था । बीएसई के अन्य सूचकांकों में बैंकेक्स को ३६८.४४ अंक अथवा ५.०७ अंक का झटका लगा तो रियलटी ने ४४७.३० अंक अर्थात ७.०७ अंक का गोता लगाया । कैपीटल गुड्स सूचकांक में ४६८.२२ अंक निकले । आईटी सूचकांक ८३ अंक बढ गया । हैल्थकेयर और टैक वर्ग के सूचकांक भी ऊंचे रहे । मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में क्रमश ११९.३३ तथा १९८ .८३ अंक की गिरावट दर्ज की गई ।
एनएसई का निफ्टी २.१७ प्रतिशत अर्थात ९८.३५ अंक के नुकसान से ४४३०.७० अंक पर बंद हुआ । इसके मिडकैप और जूनियर में क्रमश २.३० तथा ३.५८ प्रतिशत का घाटा हुआ ।

बम्बई हाई कोर्ट नें नंदलाल की याचिका खारिज की

मुंबई, बंबई हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की ओर से सुनाई गई सजा को चुनौती देने वाली राज्य चुनाव आयुक्त नंदलाल की याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।
न्यायाधीश आरएमएस खांडेपारकर और न्यायाधीश अमजद सैयद की पीठ नंदलाल की याचिका पर सुनवाई कर रही है। याचिका में सजा की वैधता को चुनौती दी गई है।
राज्य की विशेषाधिकार समिति ने इस साल मार्च में अपने समक्ष उपस्थित नहीं होने के मामले में नंदलाल को दोषी ठहराया था। कांग्रेस विधायक जनार्दन चंदुरकर की ओर से चुनाव आयुक्त के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा गया था।
नंदलाल ने समिति के सामने उपस्थित होने से इंकार कर दिया था। बहरहाल उन्होंने अपना लिखित जवाब समिति को भेजा था।
समिति ने सुनवाई के दौरान उपस्थिति नहीं होने को लेकर उन्हें दोषी ठहराया और दो दिन की साधारण कैद की सजा सुनाई थी। उसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने सजा को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।
नंदलाल के वकील श्रीहरि अने ने दलील दी कि हालांकि अदालत विशेषाधिकार समिति के फैसले के गुण-दोष पर विचार विचार नहीं कर सकती लेकिन वह यह जांच कर सकती है कि समिति ने जो प्रक्रिया अपनाई वह वैध थी या नहीं।
अने के अनुसार समिति ने जब अपने समक्ष उपस्थित नहीं होने को लेकर सजा सुनाए जाने का फैसला किया तब उनके मुवक्किल को अलग से कारण बताओ नोटिस दिया जाना चाहिए था।
इस मामले में विधानसभा की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं था क्योंकि विधानसभा ने हाईकोर्ट की ओर से जारी किसी भी नोटिस पर विचार नहीं करने का संकल्प लिया था।

देश में खुलेंगे तीन सौ नालेज सेन्टर

जयपुर, १४ अगस्त- भारत की प्रमुख टैलेंट लाइफसाइकल प्रबंधन कम्पनी कालेज विद्यार्थियों को चौबीस गुणा सात रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने के लिए देश में तीन सौ से अधिक नालेज सेंटर स्थापित करेगी।
कम्पनी राजस्थान कर्नाटक हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली पश्चिम बंगाल समेत नौ राज्यों में नालेज केन्द्र शुरू कर चुकी है जबकि शेष प्रदेशों में शीघ्र ही यह केन्द्र शुरू किए जाएंगे।
कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्तिक एस ने भाषा से बातचीत करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में रोजगार की कमी नहीं है बहुराष्ट्रीय कम्पनियों समेत स्वदेशी कम्पनियों को प्रतिभाशाली युवकों की जरूरत है। कम्पनी कालेज विघार्थियों को ई लर्निंग के माध्यम से साक्षात्कार तैयारी अंग्रेजी बोलने और लिखने की शैली परियोजना रिपोर्ट तैयार करवाने समेत रोजगारपरक व्यावहारिक प्रशिक्षण देगी।
उन्होंने कहा कि कम्पनी ने राज्यों में राज्य सरकारों के सहयोग से नालेज सेंटर खोलने के प्रस्ताव दिये हैं।
कार्तिक ने कहा राजस्थान सरकार ने प्रस्ताव मंजूर कर प्रथम चरण में सात राजकीय महाविद्यालय बांसवाडा चितौडगढ डूंगरपुर भीलवाडा ब्यावर सीकर और कालाडेरा में नालेज सेंटर शुरू करने की मंजूरी दे दी है। यह सेंटर शीघ्र ही शुरू होंगे। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए केम्पस भर्ती के लिए कम्पनियों को आमंत्रित किया जाएगा।