Sep 30, 2008

पाक एवं अमेरिकी सेना के बीच गोलीबारी

अफगान/पाक, ३० सितम्बर- अमेरिकी अफ़ग़ानी सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच पाक अफ़ग़ान सीमा पर गुरुवार को गोलीबारी हुई। यह जानकारी अमेरिकी सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने देते हुए कहा कि सीमा चौकी से पाकिस्तानी सैनिकों ने दो अमेरिकी हैलिकॉप्टरों पर गोली चलाई जिसके बाद दोनों सेना के बीच गोलीबारी हुई ।
अधिकारिक सूचना के मुताबिक ये हैलिकॉप्टर अफग़ान सीमा में थे जबकि पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि ये हैलिकॉप्ट पाकिस्तानी सीमा में आए इसलिये उन्होंने चेतावनी के तहत गोलीबारी की। इस गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने के समाचार नहीं हैं ।
इस घटना के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करने से आतंकवाद के ख़ात्मे में कोई सहायता नहीं मिलेगी बल्कि इसका उल्टा परिणाम भी सामने आ सकता है

अब होगी राजनैतिक पार्टियों के टीवी चैनल्स की भरमार

नई दिल्ली, ३० सितम्बर- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यदि मंजूरी दी तो आगामी लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो और नए समाचार चैनल लेकर आएगी। इन चैनलों पर आने वाला संभावित खर्च 30 करोड़ रुपए है।
केरल में कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ओमन चंडी, रमेश चेन्निथला और एमएम। हसन ने यह योजना बनाई है। इन तीनों को ही चैनल चलाने का लंबा अनुभव है। कांग्रेस के ये नेता ‘जय हिंद’ नाम से केरल में एक चैनल चला रहे हैं।
हसन ने आईएएनएस को बताया, “अगले आम चुनाव से पहले हम इन चैनलों को बाजार में लाने को तैयार हैं। इस संबंध में हमने सोनिया गांधी के सामने प्रस्ताव रखा है। हम उनसे हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं”।
चांडी ने कहा, “ये पूरी तरह से व्यवसायिक समाचार चैनल की तरह होंगे न कि पक्षपातपूर्ण। ये कांग्रेस के मुखपत्र की तरह नहीं होंगे”।
कर्नाटक में इस चैनल का नाम ‘जय हिंद कन्नड़’ और महाराष्ट्र में ‘जय हिंद मराठा’ रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केरल की सत्ताधारी मार्क्सयवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पहले से ही राज्य में ‘कैराली’ नाम का एक समाचार चैनल चला रही है। जबकि राज्य की ही इंडियन युनियन मुस्लिम लीग ‘इंडिया विजन’ नाम का समाचार चैनल चलाती है।
कांग्रेस और माकपा से सीख लेते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की केरल इकाई भी एक समाचार चैनल लाने की योजना बना रही है।

प्रदीप शर्मा के खिलाफ दायर याचिका खारिज

मुंबई, ३० सितम्बर- मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने मंगलवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा को अवैध वसूली मामले में दया नायक के साथ सह अभियुक्त बनाने की मांग की गई थी।
शिकायतकर्ता तारिक खान ने निलंबित सब इंस्पेक्टर दया नायक के खिलाफ अवैध वसूली के मामले में एक याचिका अदालत में दायर की थी जिसमें कहा गया था कि निलंबित मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप कुमार को इस मामले में सह अभियुक्त बनाया जाए।
लेकिन बांद्रा के मेटोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने याचिका को खारिज कर दिया और याचिकाकर्ता को सत्र न्यायालय में अपील करने का समय देते हुए मामले पर सुनवाई पांच नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। खान ने आरोप लगाया था कि नायक शर्मा और दूसरे पुलिसकर्मियों ने उन्हें पांच लाख रुपये का भुगतान नहीं करने पर मुठभेड़ में जान से मारने की धमकी दी थी।

जोधपुर के चामुंडा देवी मंदिर में भगदड़, १०५ की मौत

जोधपुर, ३० सितम्बर- राजस्थान के जोधपुर में चामुंडा देवी के मंदिर में मंगलवार की सुबह भगदड़ मच जाने की वजह से कम से कम ११५ लोगों की मौत हो गई जबकि ४०० अन्य घायल हुए हैं। मंदिर में उपस्थित लोगों का कहना है की मरने वालों की संख्या १५० को भी पार कर सकती है। मरने वालों में कई पुरुषों के अलावा कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार नवरात्रि के उपलक्ष्य में राजस्थान के राज घराने के कुल गुरु के इस चामुंडा देवी के मंदिर में लोगों की काफी आस्था है। इस वजह से मंगलवार से आरंभ हो रहे नवरात्रि के त्यौहार के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ भोर से ही मंदिर में देवी के दर्शनों के लिए कतारबद्ध हो दर्शन की बारी का इंतजार कर रहे थे। मंदिर तकरीबन ४०० मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस वजह से लोगों को ढलान के रास्ते से होकर देवी के दर्शन मिलते हैं।
बताया गया है कि मेहरानगढ़ किले के पास स्थित इस मंदिर के रास्ते में लगे एक बैरीकेड के टूट जाने की वजह से लोगों में भगदड़ मच गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि एक दीवार के गिर जाने की वजह से यह भगदड़ मची। इस घटना की वजह से मंदिर में दर्शन पर रोक लगा दी गई है।
भगदड़ के करीब पौन घंटे बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों के नजदीक के महात्मा गांधी अस्पताल और मथुरादास अस्पताल में भर्ती कराया है। कहा जा रहा है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन के सिलेंडरों की कमी है।