Aug 9, 2008

जार्जिया में लड़ाई जारी, १५०० से अधिक मरे

जार्जिया ९ रूसी लड़ाकू विमानों ने जॉर्जिया के शहर गोरी में ज़ोरदार बमबारी की है। रूसी विमानों ने सैनिक ठिकानों को हमले का निशाना बनाया है लेकिन जॉर्जिया के अधिकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे गए हैं।
इससे पहले रूस ने घोषणा की थी कि उसने दक्षिणी ओसेतिया की राजधानी स्खिनवाली को 'मुक्त' करा दिया है जबकि जॉर्जिया का कहना है कि वहाँ अब भी उसका ही नियंत्रण है। रूसी थल सेना के कमांडर जनरल व्लादीमिर ब्लोडरेव ने कहा, "हमारे सैनिकों ने शहर को अफने कब्ज़े में ले लिया है, स्खिनवाली जॉर्जियाई सेना से पूरी तरह मुक्त हो गई है"।
रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा है उनका देश जॉर्जिया को "शांति के रास्ते पर आने के लिए मजबूर कर रहा है"। रूसी सेना के कमांडरों ने घोषणा की है कि वे और सैनिक दक्षिण ओसेतिया रवाना कर रहे हैं, रूसी सेना ने स्वीकार किया है कि उसके दो लड़ाकू विमान जॉर्जिया में मार गिराए गए हैं।
कई दिनों से रूस समर्थित अलगाववादियों और जॉर्जिया की सेना के बीच लड़ाई चल रही थी, जब जॉर्जिया ने गुरूवार की रात को इस क्षेत्र पर कब्ज़ा करने के लिए तेज़ हमला किया तो रूस ने अपने टैंकों के साथ चढ़ाई कर दी। 1992 के बाद से ही यह दक्षिणी ओसेतिया जॉर्जिया के नियंत्रण से बाहर और काफ़ी हद तक स्वतंत्र ही रहा है।
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लवारोव ने कहा है कि इस लड़ाई में अब तक डेढ़ हज़ार लोग मारे जा चुके हैं जिसमें १५ रूसी सैनिक भी हैं। जॉर्जिया के राष्ट्रपति मिखाइल साक्शविली का कहना है कि आम नागरिकों की मौत के बारे में रूसी अधिकारी 'झूठ' बोल रहे हैं, उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या इससे बहुत ज्यादा है।
जॉर्जिया का कहना है कि इसे सैनिक कार्रवाई नहीं कहना चाहिए, रूस ने जॉर्जिया पर सैनिक आक्रमण किया है और इसका जवाब देने के लिए जॉर्जिया ने विदेशी सैनिक सहायता की माँग की है, हालाँकि ऐसी कोई सहायता मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। बीबीसी के संवाददाता रिचर्ड गाल्पिन का कहना है कि गोरी शहर में ज़ोरदार धमाके सुने गए और चारों ओर से धुआँ उठता दिख रहा था, आम नागरिक और जॉर्जिया के सैनिक सड़कों पर जान बचाने के लिए भाग रहे थे।
जॉर्जिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि उसके पोटी बंदरगाह को भी रूसी लड़ाकू विमानों ने निशाना बनाया है, पोटी से जॉर्जिया बड़े पैमाने पर तेल का निर्यात करता है, विदेश मंत्री का कहना है कि पोटी बंदरगाह पूरी तरह तबाह हो गया है।
रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश जॉर्जिया से युद्ध नहीं चाहता लेकिन "दक्षिण ओसेतिया में स्थिरता लाना चाहता है और वहाँ के आम नागरिकों को जॉर्जिया के हमलों से सुरक्षित बनाना चाहता है।" दक्षिण ओसेतिया के अधिकतर लोगों को रूसी नागरिकता दी जा चुकी है।
रूसी विदेश मंत्री लवारोव ने कहा कि "जॉर्जिया का यह आरोप ग़लत है कि वह उसके एक हिस्से को उससे अलग करना चाहता है, सच बात ये है कि जॉर्जिया ने शांति समझौते का उल्लंघन करके रूसी शांति सैनिकों पर हमला किया जिसके बाद हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। जॉर्जिया ने शांति समझौते को तोड़ा है और हम वहाँ यथास्थिति को वापस लौटाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।"
शुक्रवार को हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में युद्धविराम की अपील जारी करने पर समझौता नहीं हो सका। सुरक्षा परिषद के अहम सदस्य ब्रिटेन, अमरीका और फ्रांस रूसी हमले को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं जबकि रूस का कहना है कि स्थिति जॉर्जिया की वजह से बिगड़ी।
अमरीकी विदेश मंत्री कॉन्डोलिज़ा राइस ने रूस से कहा है कि वह अपने सैनिक वापस बुला ले और जॉर्जिया की सीमाओं का सम्मान करे। जॉर्जिया ने कहा है कि वह इराक़ से अपने दो हज़ार सैनिकों को वापस बुला रहा है ताकि रूसी हमले का मुक़ाबला किया जा सके। यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग एजेंसी ओएससीई ने चेतावनी दी है कि ओसेतिया की लड़ाई को अगर रोका नहीं गया तो वह बड़े युद्ध में बदल सकता है। अमरीका और यूरोपीय संघ, दोनों ही अपने प्रतिनिधि को रूस भेज रहे हैं ताकि जल्द से जल्द युद्धविराम कराया जा सके। दक्षिण ओसेतिया की स्थिति पर नैटो ने भी गहरी चिंता प्रकट की है।

चीन ने बारिश को ओलम्पिक स्टेडियम से दूर खदेडा

बीजिंग, ९ अगस्त- बीजिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान बारिश होने की प्रबल संभावना थी। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के मुताबिक रात्रि ९ से १० बजे के बीच बारिश होनी थी, लेकिन चीन ने प्रकृति से लड़ाई मोल लेते हुए आखिर बारिश को रोक ही दिया।
बारिश को रोकने के लिए उद्घाटन समारोह के दौरा आसमान में १००० से अधिक रॉकेट छोड़े गये। बीजिंग के नेशनल स्टेडियम में आयोजित ओलंपिक खेलों के इस भव्य समारोह के दौरान बादलों को बरसने से रोकने के लिए मौसम विभाग ने एक हजार से ज्यादा रॉकेट दागे।
बादलों को बरसने और कार्यक्रम का मजा किरकिरा करने से रोकने के लिए उन्हें आयोजन स्थल से दूर रखने के लिए सिल्‍वर आयोडाइड क्रिस्टल से भरे गोले दागे, ताकि पानी बीजिंग के अन्य इलाकों और नजदीकी हेबई प्रांत में बरस जाए।
बीजिंग मौसम विभाग के प्रमुख गाओ हू के मुताबिक शहर के २१ स्थानों से शाम चार बजे से रात ११.३९ बजे तक कुल ११०४ रॉकेट दागे गये। जिनकी बदौलत बारिश को सफलतापूर्वक स्टेडियम से दूर खदेड़ने में प्रशासन कामायब रहा।
हू के मुताबिक बारिश की संभावना ९० प्रतिशत थी। बादलों में एक छोटा बुलबुला भी बारिश का सबब बन सकता था। ९ .३५ बजे एक घंटे के भीतर स्टेडियम में बारिश की संभावना की चेतावनी जारी की थी, लेकिन आखिर चीन प्रकृति से लड़ने में कामयाब रहा और बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक हेबई के बाओदिंग शहर में रात्रि के दौरान करीब १०० मिलीमीटर और फेंग्शान जिले में २५ मिलीमीटर बारिश हुई।

अरूणाचल प्रदेश में नाव डुबी में पांच लोग लापता

ईटानगर ९ अगस्त- अरूणाचल प्रदेश में पूर्वी सिआंग जिले के पासीघाट में सिआंग नदी में एक नाव के डूबने से कम से कम पांच लोगों के डूबने की आशंका है। इस दुर्घटना में २० लोगों को बचा लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक एस.के.जैन ने यूनीको बताया कि नाव में २० से अधिक यात्री सवार थे और दो वाहन थे। रानेघाट से मेबो जा रही यह नाव कल एक निर्माणाधीन पुल के एक खंबे से टकरा कर पलट गई।
जिला पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफऔर सीमा सडक विशेष दल .बीआरटीएफ. के जवान कल शाम तक राहत एवं बचाव अभियान में जुटे रहे और इस दौरान २० लोगों को बचा लिया गया।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान आज सुबह भी जारी रहा और लापता लोगों की तलाश के लिए एक हेलीकाप्टर की सहायता भी ली जा रही है। उन्होंने बताया हम किसी की मौत की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की सही सही संख्या नहीं बताई जा सकती क्योंकि नाविक के पास यात्रियों का समुचित रिकार्ड नहीं है। जिला प्रशासन ने इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये है।

सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून में संशोधन करने का फैसला किया

नयी दिल्ली, ९ अगस्त- सरकार ने आज भ्रष्टाचार निरोधक कानून में संशोधन कर सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों पर उनके सेवाकाल के दौरान किये गये आचरणों के लिए मुकदमा चलाने की पूर्व अनुमति अनिवार्य करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक कानून १९८८ में संशोधन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक नौकरी में रहते कोई गलत आचरण करने के मामले में सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के पहले संबंधित सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेना आवश्यक होता है लेकिन सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ बिना अनुमति के कारवाई की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि ऐसा संशोधन करने की आवश्यकता इसलिए पड़ी ताकि सेवारत और सेवानिवृत दोनों तरह के सरकारी कर्मचारियों को समान संरक्षण दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सेवानिवृत कर्मचारी के खिलाफ बिना अनुमति के उन मामलों में कारवाई की जाती है जो उसने अपने सेवाकाल के दौरान की है।

अमरनाथ संघर्ष समिति अपनी माँग पर अड़ी

जम्मू, अगस्त- भारत के गृह मंत्री शिवराज पाटिल के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू पहुँचा है। लेकिन अमरनाथ संघर्ष समिति से कोई बातचीत नहीं हो पाई है । अमरनाथ संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने ये कहते हुए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करने से इनकार कर दिया कि नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता फ़ारूख़ अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ़्ती और कांग्रेस के सैफ़ुद्दीन सोज़ को बातचीत से अलग रखा जाए ।
संघर्ष समिति के प्रवक्ता लीला किरण शर्मा ने कहा, "हमें इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है, यदि इन नेताओं को बातचीत से अलग रखा जाता है।" संघर्ष समिति के सदस्य इन नेताओं को स्थिति के इस कगार तक पहुँचनेके लिए ज़िम्मेदार ठहराते हैं। जम्मू शहर में कर्फ़्यू ने कोई ढील नहीं दी गई है लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी कई जगह एकत्र हो रहे हैं।
उधर १८ सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल अमरनाथ संघर्ष समिति के साथ बातचीत न हो पाने के बाद, जम्मू-कश्मीर राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा से बातचीत कर रहा है।

पागल हो गए हैं लालू यादव : मायावती

लखनऊ, ९ अगस्त - बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो एवं उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव पागल हो गए हैं।
लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बसपा के राष्ट्रीय महाधिवेशन के दौरान मायावती ने कहा, 'लालू ने मीडिया के सामने मेरे प्रधानमंत्री बनने के बारे में कहा था कि दलित जाति के किसी व्यक्ति के प्रधामंत्री बनने से प्रदूषण फैल जाएगा।' उन्होंने कहा कि लालू यादव को दलितों के बारे में इस तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने से पहले ये तो सोचना चाहिए था कि आज वह जहां पर है उसके पीछे डॉ. भीम राव अंबेडकर की बहुत बड़ी देन है। नहीं तो आज वह किसी महाजन के यहां गायें और भैंसे चरा रहे होते।

नटवर सिंह व एस पी बघेल बसपा में शामिल

लखनऊ, ९ अगस्त- कांग्रेस के भूतपूर्व नेता नटवर सिंह एवं एटा से सपा सांसद एस पी बघेल शनिवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। नटवर सिंह और बघेल के बसपा में शामिल होने की घोषणा पार्टी प्रमुख मायावती ने यहां आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन में की।
उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सपा के सांसद एस पी बघेल को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त करने और शाहिद सिद्दिकी को बिजनौर से लोकसभा का चुनाव लड़ाने की भी घोषणा की है।
मायावती ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए पार्टी प्रत्याशियों का चयन भी किया जा चुका है।

जम्मू में बंद 14 अगस्त तक बढ़ा

जम्मू, ९ अगस्त - दिल्ली के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के दौरे के ठीक पहले अमरनाथ संघर्ष समिति ने जम्मू में १४ अगस्त तक बंद को बढ़ाने का ऐलान किया है । साथ ही संघर्ष समिति के संयोजक लीलाकरण शर्मा ने घोषणा की है यदि इस प्रतिनिधि मंडल में कश्मीरी नेता शामिल हुए तो वे इस प्रतिनिधि मंडल से नहीं मिलेंगे ।
उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक राज्य सरकार की ओर से अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन देने के मामले में सकारात्मक प्रस्ताव नहीं आएगा संघर्ष समिति राज्यपाल के प्रतिनिधियों से बातचीत नहीं करेगी । राज्यपाल एनएन वोहरा ने इस मसले का समाधान निकालने के लिए एक चार सदस्यीय समिति की घोषणा की थी जिसे गुरुवार को संघर्षरत लोगों से बात करनी है ।
जबकि सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल भेजने का फ़ैसला प्रधानमंत्री निवास पर हुए सर्वदलीय बैठक में लिया गया था । राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अमरनाथ संघर्ष समिति ने इन घोषणाओं से केंद्र और राज्य सरकार दोनों को संदेश दे दिया है कि सिर्फ़ बातचीत की औपचारिकताओं से बात बनने वाली नहीं है ।
संघर्ष समिति चाहती है कि सरकार अमरनाथ मंदिर बोर्ड को वह ४० हैक्टेयर ज़मीन वापस दे दे जिसका आवंटन रद्द कर दिया गया है जबकि कश्मीरी नेताओं का कहना है कि यदि बोर्ड को ज़मीन दी गई तो संघर्ष तेज़ होगा ।
आज नौ अगस्त को दिल्ली से १८ दलों का एक प्रतिनिधि मंडल जम्मू पहुँचने वाला है इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी और गृहमंत्री शिवराज पाटिल कर रहे यह प्रतिनिधि मंडल जम्मू में एक महीने से संघर्ष कर रहे गुटों से चर्चा करना चाहता है ।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस प्रतिनिधि मंडल के दौरे से पहले रणनीति पर विचार करने के लिए संघर्ष समिति के २५० सदस्यों की एक बैठक हुई । दो घंटे चली इस बैठक के बाद यह निर्णय तो लिया गया कि संघर्ष समिति सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करेगी । लेकिन बाद में एक टेलीविज़न चैनल से हुई चर्चा में लीलाकरण शर्मा ने कहा कि यदि इस प्रतिनिधि मंडल में कश्मीरी नेता भी शामिल हुए तो वे चर्चा नहीं करेंगे । उनका तर्क था कि कश्मीरी नेताओं के विचार सबको ज्ञात हैं और वे अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन देने के ख़िलाफ़ हैं और ऐसे में चर्चा का कोई औचित्य ही नहीं रह जाएगा

महाभियोग के ख़िलाफ़ मुशर्रफ़ समर्थक एकजुट

पाकिस्तान, ९ अगस्तपाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के समर्थकों ने संसद में उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव आने पर एकजुट होकर विरोध करने का फ़ैसला किया है।
पाकिस्तान में पहले सत्ता में रह चुकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) ने कहा है कि उसे पूरा भरोसा है कि वह सत्तारूढ़ गठबंधन को महाभियोग प्रस्ताव पारित करवाने के लिए दो तिहाई बहुमत जुटाने से रोक सकती है ।
यदि महाभियोग प्रस्ताव पारित करवाना है तो सत्तारूढ़ गठबंधन को दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत जुटाना होगा ।
गुरुवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता नवाज़ शरीफ़ ने घोषणा की थी कि वे परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लाएँगे ।
उनका कहना है कि परवेज़ मुशर्रफ़ अक्षम हैं और लोकतंत्र के रास्ते का रोड़ा बने हुए हैं। अभी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। अलबत्ता अमरीका ने कहा है कि यह पाकिस्तान का अपना अंदरूनी मामला है ।

विद्युत सुधार न होने पर आन्दोलन की चेतावनी

भदोही, ९ अगस्त- सपा कार्यकर्ताओं की बैठक गत दिवस पचभैया स्थित पूर्व सांसद के आवास पर हुई। जिसमें विद्युत कटौती पर विचार-विमर्श किया गया। सपा जिलाध्यक्ष जाहिद बेग ने कहा कि गत २४ जुलाई को पार्टी द्वारा विद्युत कटौती के खिलाफ विभाग पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया था।
जिसमें विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा आपूर्ति में सुधार के लिये एक सप्ताह का समय मांगा गया था जबकि दो सप्ताह बीतने को है अभी तक विद्युत कटौती में सुधार नहीं हुआ।
कहा कि यदि अतिशीघ्र विद्युत कटौती पर रोक न लगायी गयी तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे।
जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। बैठक की अध्यक्षता पन्नालाल यादव व संचालन राशिद बेग मिन्टू ने किया। बैठक में शोभनाथ यादव, जफर मंसूरी, इश्तियाक डायर, अलीशेर खां, नसीम अंसारी, हसनैन अंसारी, नदीम सिद्दीकी, निजाम मंसूरी, राजकुमार यादव, अयूब अंसारी, चौधरी यादव, अफरोज मंसूरी, इकबाल अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।