Aug 28, 2008

राहुल गाँधी नें मायावती को निशाने लिया

इलाहाबाद, २९ अगस्त-उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के युवा नेता राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि वे केंद्र की मदद वाली गरीबों से संबंधित योजनाओं को कार्यान्वित नहीं कर रही हैं।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि गरीबों के कल्याण से संबंधित योजनाओं के लिए संप्रग सरकार द्वारा पर्याप्त धनराधि उपलब्ध कराए जाने के बावजूद इनका ईमानदारी से कार्यान्वयन नहीं किया जा रहा है।
शहर की अपनी पहली राजनीतिक यात्रा के दौरान राहुल ने कहा कि धन दिल्ली से लखनऊ तक तो पहुँच जाता है, लेकिन आप तक नहीं पहुँचता।
कांग्रेस महासचिव की इलाहाबाद यात्रा के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने महँगाई और अन्य मुद्दों को लेकर बहुत से स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए।

हापुड़ में नाबालिंग लड़की के साथ बलात्कार

हापुड़, २९ अगस्त- हापुड़ में एक किशोरी के साथ नशेड़ी ने बलात्कार किया। किशोरी को गंभीर हालत में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मेडिकल जांच में भी किशोरी के साथ बलात्कार की पुष्टि हो गई है। हापुड़ के एक मोहल्ले में १४ साल की किशोरी बुधवार शाम को अपने घर में अकेली थी।
इसी बीच, पड़ोस में रहने वाला गुड्डू नाम का युवक उसके घर आ गया। नशे में धुत गुड्डू सुमन को जबरन अपने घर ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। बाद में वह सुमन को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया। देर शाम तक जब सुमन घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। सुमन बेहोशी की हालत में गुड्डू के घर में मिली।
होश में आने पर उसने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

महंगाई दर ०.२३ प्रतिशत घटकर १२.४० प्रतिशत पर

नई दिल्ली, २८ अगस्त- थोक मूल्य सूचकांक की वार्षिक वृद्धि पर आधारित मुद्रास्फीति की दर गत १६ अगस्त को समाप्त सप्ताह में ०.२३ प्रतिशत घटकर १२.४० प्रतिशत रह गई।
यहां जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खनिज और ईधन के दाम कम रहने से मुद्रास्फीति दर में गिरावट आई है। एक सप्ताह पहले यह १२.६३ प्रतिशत थी। पिछले १६ वर्षो में यह मुद्रास्फीति का सर्वोच्च आंकड़ा रहा है।
खनिजों, ईधन, ऊर्जा, प्रकाश एवं लुब्रीकेंट्स के मंदा होने से महंगाई की दर पर असर रहा। २८ सप्ताह के बाद महंगाई की दर में पहली बार गिरावट दर्ज की गई है। पिछले चार सप्ताह से महंगाई की दर १२ प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। पिछले साल आलोच्य अवधि में महंगाई मात्र ३.९९ प्रतिशत थी।
अंतिम आंकड़ों की प्राप्ति पर २१ जून को समाप्त सप्ताह में महंगाई की दर पहले के अनंतिम ११.६३ प्रतिशत के मुकाबले ११.९१ प्रतिशत पर स्थाई हो गई। विभिन्न अनुमानों में महंगाई की दर के बढ़कर १२.८० प्रतिशत से ऊपर निकलने की संभावना जताई गई थी।

आगरा में एक पत्रकार की दिन दहाड़े हत्या

आगरा, २८ अगस्त-आगरा के संजय प्लेस क्षेत्र में गुरुवार को एक पत्रकार की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि पत्रकार का एक साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
हत्यारे घटना के बाद से फरार हैं। महेश शर्मा एक स्थानीय दैनिक में क्राइम रिपोर्टर थे। गुरुवार को दोपहर १ बजे के लगभग वे संजय प्लेस से गुजर रहे थे कि वह घात लगाए बैठे ३-४ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उधर, से गुजर रहे लोगों ने हमलावरों का पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग निकले।
बुरी तरह घायल महेश तथा उसके साथी को तुरन्त जीजी नर्सिम होम संजय प्लेस में भर्ती कराया गया, लेकिन लगभग २ घंटे के बाद महेश की मृत्यु हो गई। एसएसपी आगरा रघुवीर लाल ने बताया कि हत्यारों के एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य को पकड़े के प्रयास जारी हैं।

राष्ट्रीय आपदा है बिहार की बाढ़: प्रधानमंत्री

बिहार, २८ अगस्त-कोसी नदी के कहर से अब तक ४० लाख लोग विस्थापित माने जा रहे हैं। लाखों की संख्या में लोग फंसे पड़े हैं, जिनको निकालने की कोशिशें जारी हैं। १४ जिलों के दूरदराज के इलाके बिल्कुल अलग-थलग पड़े हैं। नावों की संख्या बढ़ाने का दबाव लगातार बना हुआ है।
हालांकि केंद्र सरकार ने बिहार को १००० करोड़ रुपये देने का ऐलान कर दिया है, लेकिन कई दिनों से फंसे लोगों को मदद पहुंचाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। खाने के सामान के पैकेट बांटे जा रहे हैं, लेकिन ये सभी पीड़ितों की पहुंच से अभी भी बाहर है। राहत के पैकेट में चूड़ा, चीनी, सत्तू दिया जा रहा है। साथ ही नमक और माचिस की डिब्बी भी बांटी जा रही है। बिहार के विस्थापित लाखों लोगों को बड़े पैमाने पर मदद की जरूरत है।
हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथसंप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल, रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, रसायन और उर्वरक मंत्री रामविलास पासवान तथा केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री जयप्रकाश नारायण यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थे।
प्रधानमंत्री ने बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को निकालने और पीड़ितों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए उच्च क्षमता वाले हेलीकॉप्टरों को लगाए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

भदोही बन रही है संदिग्धों की पनाहगाह

भदोही, २८ अगस्त-आतंकवादियों की शरण स्थली के रूप में बदनाम हो रही कालीन नगरी ने क्या जाने-अनजाने उन बंग्लादेशी घुसपैठियों को भी पनाह दे डाली है जो समय बीतने के साथ यहां के सरकारी अभिलेखों में अपना नाम दर्ज कराकर स्थायी निवासी बन चुके है। यदि इसका खुलासा समय रहते नहीं किया गया तो संभव है निकट भविष्य में कालीन नगरी आतंकवादियों की शरण स्थली के रूप में कलंकित हो सकती है।
देश की खुफिया एजेंसियों के हवाले से यह बात कई बार सामने आ चुकी है कि पाकिस्तानी घुसपैठियों के लिये बांग्लादेश की सीमा एक सुरक्षित रास्ता है। जहां से वे आसानी से सीमा पार कर देश में प्रवेश कर जाते है और देश के विभिन्न स्थानों पर झोपड़ी बनाकर या फिर किराये पर मकान लेकर बस जाते है। पश्चिम बंगाल व बंग्लादेशियों के बीच अन्तर कर पाना लोगों के लिये मुमकिन नहीं होता। लिहाजा खुद को पश्चिम बंगाल का बताकर बंग्लादेशी आसानी से देश के विभिन्न हिस्सों सहित भदोही में भी रह रहे है।
बताते चलें कि गत पांच वर्ष पूर्व स्थानीय अधिसूचना इकाई द्वारा की गयी जांच में सैकड़ों ऐसे संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया गया था जो खुद को पश्चिम बंगाल का बताते है। खुफिया विभाग को इसका सत्यापन पश्चिम बंगाल सरकार से कराना था जो एसपी के माध्यम से संभव था। समय बीतने के साथ यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। सत्यापन कार्य में लंबा समय बीतने के साथ ही चिन्हित तमाम संदिग्ध बकायदा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के साथ ही राशन कार्ड बनवाकर स्थायी निवासी का भी अधिकार हासिल कर चुके है।
करीब चार माह पूर्व जागरण द्वारा खमरिया में लगाये गये नागरिक समस्या शिविर में एक और भी चौकाने वाला मामला सामने आया था जिसमें वोट पाने के खातिर नगर पंचायत के अधिकारी की मुहर लगी हुई हस्ताक्षर युक्त सादा निवास प्रमाण पत्र पकड़ में आया था जो चुनाव के दौरान किसी का भी नाम भरकर दे दिया जाता था। इसके आलावा भदोही-औराई रोड पर स्थित सर्रोई बाजार में एक मिशन के रूप में बांग्लादेशियों को बसाया जा रहा है । प्रशासन की उदासीनता व खुफिया तंत्र के शांत बैठने से ना जाने कितने संदिग्ध चेहरों को कालीन नगरी पनाह देने को मजबूर हो गयी है।
ऐसे लोगों के स्थायी निवास के सत्यापन व क्रियाकलापों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आतंकवाद के नाम पर हाशियें पर आयी कालीन नगरी की फिजा ही बदल सकती है। हालांकि इस मामले में बुधवार को मंडल के डीआईजी चंद्रदेव तिवारी ने पत्रकारों के सवाल पर इस बात को स्वीकार करते हुये सत्यापन जांच रिपोर्ट तलब करने की बात कही है।

बम्बई उच्‍च न्‍यायालय की महाराष्‍ट्र सरकार को फटकार

मुंबई, २८ अगस्त- बंबई उच्‍च न्‍यायालय ने आज मराठी बोर्ड लगाने के मामले पर राज्‍य की विलासराव देशमुख सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि राज्‍य सरकार ने कहा कि दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान क्‍यों नहीं की? मराठी में दुकानों के सामने तख्तियां लगाने के मुद्दे पर मुम्‍बई में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की गुंडागर्दी जारी है। मनसे ने चेतावनी दी है कि यदि दुकानदारों में मराठी में तख्तियां नहीं लगाई तो वह अपने तरफ से व्‍यापारियों को सबक सिखाएगी।
इसी के बाद कुछ व्‍यापारियों ने बंबई उच्‍च न्‍यायालय में याचिका दाखिल की। अदालत ने इस मामले में गृह सचिव को तलब किया है। अब इस मामले पर सुनवाई दोपहर 3बजे होने की संभावना है। इस वक्‍त राज्‍य सरकार अदालत में अपना पक्ष प्रस्‍तुत करेगी।
इसके पूर्व भी व्‍यापारियों की एक बैठक में मनसे कार्यकर्ता उत्‍पाद मचा चुके हैं। इस बैठक में मौजूद फिल्‍म निर्देशक महेश भट्ट और जाने माने वकील मजीद मेनन से मनसे कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की थी।
इधर राज्‍य की विलासराव देशमुख सरकार इस मामले में ढीला रवैया अपना रही है। उसने एक तरह से मनसे कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी मचाने की खुली छूट दे रखी है।

इग्नू पूर्वोत्तर में तीन नये संस्थान खोलेगा

शिलांग, २८ अगस्त- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू ने दूरदराज इलाकों में रहने वाली जनता को शिक्षित करने के मकसद से पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र समेत तीन नये संस्थान खोलने का निर्णय लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघालय की राजधानी शिलांग में व्यावसायिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान इंस्टीटयूट आफ प्रोफेशनल कंपीटेंसी एण्ड अडवांसमेंट आफ टीचिंग तथा पूर्वोत्तर अनुसंधान एवं विकास केन्द्र खोले जाने का प्रस्ताव है ।
क्षेत्र की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए इग्नू के यहां नये संस्थान खोलने की योजना के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय सहमत हो गया है । इग्नू फिलहाल ये संस्थान स्थापित करने के लिये जगह के चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम रुप दे रहा है ।