Aug 11, 2008

भारत ने मैच और श्रृंखला गंवाई

कोलम्बो, ११ अगस्त- कोलम्बो में तीसरे टेस्ट में भारत की हार की इबारत पहली पारी में ही लिखी जा चुकी थी । राहुल द्रविड और बीवी एस लक्ष्मण ने दूसरी पारी में भारत को सम्मानजनक योग तक पहुंचाने की भरसक कोशिश की थी मगर पहली पारी का निराशाजनक स्कोर भारी पड गया और मेजबान श्रीलंका ने मैच के चौथे ही दिन आज उसे आठ विकेट से धोकर सीरीज २..1 से अपने नाम कर ली ।
श्रीलंकाई ओपनर मलिंदा वर्णपुरा .नाबाद ५४ और कप्तान माहेला जयवर्द्धने .नाबाद ५०. ने अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने के साथ-साथ वर्ष २००१ में अपनी जमीन पर भारत को २..१ से हराने का इतिहास दोहरा दिया ।
श्रीलंका ने भारत की पहली पारी के २४९ के स्कोर के जवाब में कुमार संगकारा के शानदार शतक .१४४. की बदौलत ३९६ रन बनाकर १४७ रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी । भारत अपनी दूसरी पारी में द्रविड़ .६८. और लक्ष्मण .६१. की जुझारू पारियों के बावजूद सिर्फ 2६८ रन ही बना सका ।
इस तरह श्रीलंका को जीत के लिये महज 122 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने माइकल वेंडार्ट .08. तथा संगकारा .०४. के विकेट खोकर हासिल कर लिया1 कप्तान जयवर्द्धने ने चौथी पारी के ३४ वें ओवर में सौरभ गांगुली की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से आसान जीत दिला दी ।
संगकारा को मैन आफ द मैच चुना गया जबकि श्रीलंका के लिये नई खोज बनकर उभरे अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में २६ विकेट लेकर रिकार्ड बनाने वाले रहस्यमय स्पिनर अजंता मेंडिस को मैन आफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया ।

आस्ट्रेलियाई महिला पर्यटक की हत्या में दो को मौत की सजा

नई दिल्ली, ११ अगस्त आस्ट्रेलियाई महिला पर्यटक डान एमिली ग्रिग्स से सामूहिक दुष्कर्म और उनकी हत्या से जुड़े मामले में यहां की एक अदालत ने दो टैक्सी चालकों को मौत की सजा सुनाई है।
सोमवार को खचाखच भरी अदालत में फैसला सुनाते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार ने आस्ट्रेलियाई पर्यटक की बर्बरतापूर्ण हत्या के अपराध में ज्योतिष प्रसाद और आशीष कुमार को फांसी की सजा सुनाई। अदालत ने दोनों दोषियों में से प्रत्येक पर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। उन्हें सामूहिक दुष्कर्म, डकैती और सबूतों को नष्ट करने का भी दोषी ठहराया गया था। अदालत ने दोनों अभियुक्तों को गत दो अगस्त को दोषी ठहराया था।
हांगकांग से यहां स्थित आईजीआई हवाईअड्डा पर उतरने के कुछ ही घंटे के भीतर 17 मार्च 2004 को निर्जन इलाके में ग्रिग्स का शव पाया गया था। हत्या के लिए मौत की सजा के अतिरिक्त अदालत ने दोषियों को पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म करने को लेकर सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई। ग्रिग्स यहां ध्यान लगाने से जुड़ी कक्षा में शामिल होने के लिए आई थीं।
फैसला सुनाए जाने पर दोषी प्रसाद की मां अदालतकक्ष में ही फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने कहा कि मेरे गरीब और निर्दोष बच्चे को गलत तरीके से मौत ही सजा सुनाई जा रही है।
59 वर्षीय ग्रिग्स कैथे पैसिफिक उड़ान से गत 17 मार्च 2004 को तड़के हांगकांग से दिल्ली पहुंची थीं। वह ब्रह्मकुमारी ऐश्वर्य विद्यालय में ध्यान लगाने से संबंधित कोर्स में नामांकन के लिए यहां आई थीं। ग्रिग्स ने आईजीआई हवाईअड्डे से प्रीपेड टैक्सी ली थी और बाद में उनका शव पाया गया था।
अदालत ने 28 वर्षीय प्रसाद और कुमार को विभिन्न अपराधों के लिए दोषी ठहराया था। चूंकि इस जघन्य हत्या का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था इसलिए अभियोजन पक्ष ने अभियुक्तों के खिलाफ आरोपों को साबित करने के लिए परिस्थितिजन्य साइयों के साथ साथ दोषियों की डीएनए रिपोर्ट समेत फारेंसिक साक्ष्य का सहारा लिया।
पुलिस ने हवाईअड्डे पर प्रीपेड टैक्सी बूथ के रिकार्ड की जांच कर दोनों का पता लगाया था। प्रसाद को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि कुमार को 21 मार्च को उसके खुलासे पर गिरफ्तार किया गया था।

जॉर्जिया मामले पर अमेरिका रूस पर भड़का

संयुक्त राष्ट्र, ११ अगस्त- शीत युद्ध की समाप्ति के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिकी और रूसी राजदूतों के बीच शायद अब तक का सबसे भीषण वाकयुद्ध हुआ है। इसमें अमेरिका ने तत्काल युद्धविराम के आह्वान के साथ रूस पर जॉर्जिया के खिलाफ आतंक फैलाने का आरोप लगाया है और कहा है कि मास्को जॉर्जियाई शासन को बदलने के प्रयासों में लगा है।
अमेरिकी राजदूत जलमे खलीलजाद ने आरोप लगाया कि रूस जॉर्जिया के लोगों के खिलाफ आतंक फैला रहा है।
इस आरोप पर रूसी राजदूत विताली चर्किन ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और कहा यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। यह बात खासकर ऐसे देश के प्रतिनिधि के मुंह से निकली है जिसके इराक, अफगानिस्तान और सर्बिया कारनामों को हम अच्छी तरह जानते हैं।
तीन दिन में हुई चौथी बैठक के बावजूद परिषद इस मुद्दे पर अध्यक्षीय बयान को लेकर सर्वसम्मति बनाने में विफल रही।
बयान के लिए सर्वसम्मति की जरूरत है क्योंकि रूसी कार्रवाई की आलोचना से संबंधित प्रस्ताव को रूस वीटो कर सकता है लेकिन राजनयिकों का कहना है कि यदि ज्यादातर वोट प्रस्ताव के पक्ष में पड़े तो इससे मास्को पर नैतिक दबाव बनाया जा सकता है।

१० मीटर एयर राइफल में अभिनव ने जीता गोल्ड मेडल

बीजिंग, ११ अगस्त- बीजिंग ओलपिंक में शुरूआत की असफलताओं पर मरहम लगाते हुए भारत के शूटिंग स्टार अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। १० मीटर एयर राइफल में अभिनव बिन्द्रा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
आज हुई प्रतियोगिता में बिन्द्रा ने यह करिश्मा कर दिखाते हुए देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। वर्ल्ड चैम्पिअन अभिनव बिंद्रा ने भारतीय निशानेबाज़ों के निराशाजनक प्रदर्शन पर विराम लगाते हुए सोमवार को १० मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्लवॉलिफाइ किया था।
जबकि दूसरी तरफ गगन नारंग इसी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश करने से चूक गए। वह ६०० में से ५९५ पॉइंट्स जुटाकर नौवें स्थान पर रहे। नारंग ने ९७ १०० १०० ९८ १०० के राउंड खेले।
अभिनव बिन्द्रा जो कि खेल रत्न से सम्मानित हो चुके हैं, चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने ५९६ के स्कोर के साथ फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया। उन्होंने १०० ९९ १०० ९८ १०० और ९९ के राउंड खेले।
अभिनव बिन्द्रा ने आज इस कारनामे से जहां पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया वहीं पर बीजिंग में भारत की तरफ से खेल रहे खिलाडियों में एक नया जोश पैदा कर दिया है।
बीजिंग में अभिनव ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। बिन्द्रा का यह पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है। भारत को यह स्वर्ण पदक २८ साल के लंबे इंतजार के बाद हासिल हुआ है। इसके पहले भारत ने सन् 1980 में हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था।
अभिनव के बीजिंग में स्वर्ण पदक जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इसके साथ ही अभिनव के लिए पूरे देश से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अभिनव की इस जीत पर प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी बधाई दी है और कहा है कि इस जीत से भारत के खिलाड़ियों में एक नई जान पैदा हो गई है।
हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन नें अभिनव विंद्रा को एक करोड़ रूपये देने का एलान किया है । इतना ही नहीं देश की तमाम राज्य सरकारों नें लाखों रूपये प्रोत्साहन मनी देने का एलान किया है लालू यादव नें अभिनव को आजीवन प्रथम श्रेणी का पास देने का एलान किया है । इस जीत के बाद अभिनव बिंद्रा को बधाइयों का ताँता लग गया है ।

बस से कुचलकर छात्रा की मौत

फैजाबाद, ११ अगस्त-रोडवेज की बस से कुचलकर कल शाम मनूचा डिग्री कालेज की एक साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई।
फैजाबाद बस पड़ाव से आ रही एक बस ने कल शाम स्नातक की एक छात्रा को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह साइकिल पर सवार थी। बस से कुचले जाने पर गंभीर रूप से घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान कविता के रूप में की गई है।
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब कविता स्नातक में नामांकन कराने के बाद घर लौट रही थी।
पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

अमरनाथ भूमी विवाद, जंतर-मंतर पर संतों का धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली, ११ अगस्त- अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति के नेतृत्व में उत्तर भारत से आए सैकड़ों प्रमुख संतों ने रविवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर अमरनाथ श्राइन बोर्ड को जमीन वापस दिलाने की मांग की। विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण तोगड़िया, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के नेतृत्व में संतों ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से जंतर-मंतर तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के 'बच्चा-बच्चा राम का, अमरनाथ के काम का', 'अमरनाथ की जमीन वापस दो, वापस दो' आदि नारों से संसद मार्ग गूंज उठा। इस मौके पर अमरनाथ संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत में मुसलमानों के आने से करोड़ों वर्ष पहले ही बाबा अमरनाथ कश्मीर में विराजमान हैं। भारत के शिखर पर विराजमान भगवान भोले शंकर के कारण देश सुरक्षित है। राष्ट्रद्रोही व अलगाववादी बाबा अमरनाथ यात्रा को रोक कर कश्मीर घाटी को भारत से अलग करना चाहते हैं। हम उनके मनसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे।
हरिद्वार से आए स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि जब कश्मीर के मुसलमानों को हज हाउस के लिए भूमि, हज टर्मिनल, हज सब्सिडी एवं तमाम तरह की अन्य सुविधाएं दी जाती है तो कश्मीर में बाबा अमरनाथ के लिए भूमि क्यों नहीं दी जाएगी? जिस यात्रा से कश्मीर के लाखों परिवार सालों भर अपनी रोजी कमाते हैं तथा वहां की सरकार को करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है, तो यात्रियों को सुविधा क्यों नहीं? धरने में उत्तार भारत के प्रमुख संतों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से आए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। जम्मू कश्मीर से विहिप के अध्यक्ष डा. रामाकांत दुबे, पनुन कश्मीर के सचिव कमल वांग्नू, कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत, दिल्ली संत महामंडल के संयोजक महंत नवल किशोर दास सहित सैकड़ों संतों ने संकल्प लिया कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो ११ अगस्त को हम भारत का चक्का जाम करने को मजबूर होंगे।

कानून के सम्बन्ध में जानकारी हेतु शिविर का आयोजन

पूर्णिया, ११ अगस्त रविवार को रानीपतरा के चांदी पंचायत में कानून के विषय की जानकारी हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में परिवार कोर्ट से संबंधित कानूनी जानकारी तथा लोक अदालत, सुलह केन्द्र एवं अन्य बातों के बारे में विस्तार से बताया गया। कानूनी जानकारियां प्रदान की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एके श्रीवास्तव, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी द्वय नरेन्द्र कुमार एवं मनोज कुमार राय ने।
उन्होंने कहा कि सुलह केन्द्र में प्रतिदिन दो अधिवक्ता नियुक्त होते है जो मुफ्त कानूनी सहायता देते है। इसका लाभ लेना चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं गरीब तबके के लोगों को मिलने वाली विधिक सहायता की भी चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सम्पत्ति के बंटवारे, क्लेम केसों इत्यादि में कोर्ट फीस भी नहीं लगता है। अतएव सुलहनीय एवं शमनीय वादों के लिए यह एक बेहतर मंच है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष आरती जायसवाल, चांदी पंचायत के सरपंच, न्यायमित्र, सचिव एवं बहुत से स्त्री-पुरुष उपस्थित थे।