Aug 13, 2008

पुलिस संचार सिस्टम को हाईटेक किया जाएगा

आगरा, १३ अगस्त- प्राकृतिक आपदा अथवा दंगे की स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस के पब्लिक एड्रेस सिस्टम को हाईटेक करने की तैयारी है। नये सिस्टम को शहर में चिन्हित ३५ स्थानों पर लगाने की तैयारी है। बताया जाता है कि चौदह साल पहले यह सिस्टम २७ स्थानों पर लगाया गया था।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम १९९४ में लगाया गया था। उस समय इसकी काम करने की निर्धारित समय सीमा १० साल बताई गई थी। परंतु कुछ साल बाद ही खराब होने के कारण यह शोपीस बन कर रह गया था। निर्धारित समय २००४ में पूरा होने के बावजूद इसे २००६ तक लगा रहा। जिसकी ओर विभाग के अधिकारियों का ध्यान ही नहीं गया। सिस्टम को बदल कर हाईटेक करने की सुध कुछ महीने पहले आई। जिसके बाद शहर के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करके उनकी सूची बनाई गई। नई सूची में संजय प्लेस, मदिया कटरा, कलक्ट्रेट, भोगीपुरा, रुई की मंडी, राम नगर पुलिया, आलमगंज सहित आठ संवेदनशील स्थान चिन्हित किये गये हैं। बताते हैं स्थानीय अधिकारियों ने शासन को नये पीए सिस्टम लगाने के लिये प्रस्ताव भेजा है।
गौरतलब है आगरा संवेदनशील तथा मिश्रित आबादी वाला शहर है। पूर्व में कई बार दो समुदायों के बीच संघर्ष होने पर स्थिति नियंत्रित करने को क‌र्फ्यू तक लगाना पड़ा। ताज सहित अन्य ऐतिहासिक इमारतें होने के कारण प्रमुख पर्यटन स्थल भी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस नें दो आतंकियों को गिरफ्तार किया

लखनऊ, १३ अगस्त- उत्तर प्रदेश पुलिस की एटीएस टीम ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आईएसआई का एजेंट बताया गया है। एक आतंकी को बहराइच से, जबकि दूसरे को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बृजलाल ने बताया कि आतंकी मोहम्मद मसरूर उर्फ मंजूर अंसारी को बहराइच के रुपईडीहा इलाके से मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद मसरूर लखनऊ के ग्लास हाउस में मिस्त्री के छद्म नाम रमेश चौधरी के रूप में काम करता था। यह आतंकी आईएसआई का एजेंट है।
दूसरा आतंकी फैयाज अहमद मीर उर्फ जांबाज को गाजियाबाद से मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया है। वह जमीतुल मुजाहिदीन संगठन का सक्रिय खूंखार आतंकी बताया गया है। मोहम्मद मसरूर कराची तथा फैयाज अहमद मीर मुजफ्फराबाद के रहने वाले है।

महिला काजी ने निकाह कराया

लखनऊ, १३ अगस्त- लखनऊ में एक रोचक दृश्य देखने को मिला जब योजना आयोग की सदस्य और इस्लामी विद्वान डॉक्टर सईदा हमीद ने मंगलवार रात हजरतगंज में निकाह पढ़वाया। यह वाकया अपने आप में इसलिए तारीखी हो गया, क्योंकि यहाँ निकाह पढ़वाने वाली एक महिला थी। पाँच में से चार गवाह भी महिलाएँ ही बनीं।
रात ९ बजे जैसे ही डॉक्टर सईदा ने मजलिस के सामने नाईस हसन और इमरान अली से निकाह की रस्म अदा कराते हुए कुरआन की आयतें पढ़ीं, सारा मंजर इतिहास में दर्ज हो गया।
निकाह की खास बात यह थी कि मेहर की रकम ५१ हजार रुपए तय हुई, जिसे इमरान ने चेक के जरिए तुरंत अदा कर दिया। निकाह भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन द्वारा तैयार किए गए एक निकाहनामे के तहत पढ़ाया गया।
केंद्रीय योजना आयोग की सदस्य डॉक्टर सईदा शिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाली महिला हैं, वहीं दूल्हा और दुल्हन सुन्नी संप्रदाय के हैं।
नाईश लखनऊ की रहने वाली हैं और आन्दोलन की संस्थापक सदस्य हैं और दूल्हा बने इमरान इस वक्त गुजरात में सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं। इस मौके की गवाह बनने के लिए शहर और बाहर के समाजिक कार्यकर्ता भी जुटे थे।
नाईश का कहना है कि उन्होंने यह निकाह रूढ़ीवादी परंपरा को तोड़ने के लिए किया है, वहीं इमरान अली ने कहा उन्हें इस तरह निकाह कर खुशी हो रही है। वे हमेशा से महिला अधिकारों के पक्षधर रहे हैं और निकाह इसे साबित करता है।
उन्होंने कहा हमने इस तरह एक प्रगतिशील कदम की बुनियाद रखने की कोशिश की है। गुजरात की जकिया जौहर ने कहा यह निकाहनामा पूरी तरह कुरआन पर आधारित है और इसे इस्लाम के विद्वानों से सलाह-मशविरा करने के बाद तैयार किया गया है।

नोएडा में पुलिस एवं किसानों के बीच झड़प, चार मरे

नोएडा, १३ अगस्त- ताज एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कम से कम चार लोगों के मारे जाने और पचास से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
प्राप्त सूचना के अनुसार नोएडा अथॉरिटी के सामने जमीन अधिग्रहण से नाराज किसान प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच पुलिस और किसानों में झड़प हो गई, जिसमें पुलिस की गोली से तीन किसान मारे गए और किसानों द्वारा किए गए पथराव में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
अधिग्रहण से नाराज किसानों ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी। बताया जाता है कि जमीन का कम मुआवजा मिलने से किसानों में नाराजी है।

मुंबई उपनगर में वन विभाग की जमीन से १०० दुकानें तोडी

मुंबई, १३ अगस्त- दहिसर (पूर्व) चेकनाका के पास वन विभाग की जमीन पर बनी गैरकानूनी १०० से अधिक दुकानों को मंगलवार १२ अगस्त को वन विभाग /मनपा नें मिलकर संयुक्त तोड़क कार्रवाई की ।
लाखों रूपये कीमत के सामानों से भरी दुकानों को अचानक तोडे जाने से दूकानदारों में रोष व्याप्त हो गया और वे रास्ता रोक कर स्थानीय सांसद गोविंदा, विधायक गोपाल शेट्टी, नगर सेवक राजेंद्र चौबे के विरुद्ध नारे लगाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की ।
मुंबई के उपनगर दहिसर (पूर्व) केतकी पाढा की जमीन बन विभाग की है । इस जमीन पर काफी समय से अवैध रूप से निर्माण कार्य किया गया है । इन्हे तोड़ने के लिए मंगलवार सुबह १०.३० बजे वन विभाग के अधिकारी व मनपा के तोड़क दस्ते पुलिस बंदोबस्त के साथ अचानक आ धमके । जिससे दूकानदारों को अपना सामान बाहर निकलने का मौका नहीं मिला । अपना सामान बर्बाद होते देख । दूकानदारों का गुस्सा फूट पडा और वे सड़क पर उतर कर रास्ता रोक दिया । जिसके कारण पुलिस को लाठी चार्ज करना पडा उक्त लाठी चार्ज में कई दूकानदारों के सर में चोटें आयी एवं एक महिला को ज्यादा चोट लगने के कारण पुलिस नें उसे अस्पताल पहुचाया । यहाँ के दूकानदारों का कहना है कि चुनाव के समय सारे जनप्रतिनिधि झूठा वादा करते है कि तुम्हारी दुकानें नहीं हटाई जाएँगी इस तरह के झूठे वादे के कारण इन दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया है ।

विश्व हिंदू परिषद् ने देशव्यापी आन्दोलन शुरू किया

नई दिल्ली, १३ अगस्त- श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को आवंटित भूमि वापस लिए जाने के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने देशव्‍यापी आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। इस आंदोलन के अंतर्गत जगह-जगह प्रदर्शन की वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित रहा।
राजधानी दिल्‍ली में विहिप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन सुबह करीब नौ बजे शुरू हुआ। पीतमपुर, आईटीओ, मूलचंद, द्वारका और दीपाली चौक समेत कई जगह सड़क पर जाम प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा दिल्‍ली-नोएडा एक्‍सप्रेस वे पर चक्‍का जाम किया गया।
मुंबई और उत्तरप्रदेश में भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने ट्रेने रोक कर विरोध जताया, जिस वजह से कई ट्रेने अपने निर्धारित समय से लेट हो गईं। उत्‍तर प्रदेश के आगरा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्‍ली-भोपाल शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को रोक कर प्रदर्शन किया।
लखनऊ में विधान भवन के सामने भाजपा, बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। लखनऊ में बीजीपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भी प्रदर्शन किया था, जिसमें पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी थी। मुम्‍बई में मलाड स्‍िथत एसजी रोड पर यातायात को विहिप कार्यकर्ताओं ने बाधित किया।
छत्तीसगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी रायपुर के अलावा भिलाई, जगदलपुर, बिलासपुर, दुर्ग, और कोरबा समेत कई शहरों के व्यस्त चौराहों पर जाम प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रायपुर को बस्तर और बिलासपुर से जोड़ने वाले दो राज्यमार्गो को घंटों तक जाम रखा। वहीं वाराणसी में भी चक्का जाम का व्यापक असर देखा गया और सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
विहिप महासचिव प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि केंद्र सरकार को अमरनाथ श्राइन बोर्ड को जमीन देनी ही होगी, नहीं तो देश भर में आंदोलन का असर दिखेगा।

मुंबई में इमारत गिरने से ६ की मौत

मुंबई, १३ अगस्त मुंबई के दक्षिणी हिस्से में बुधवार तड़के मूसलाधार बारिश के चलते ७२ वर्ष पुरानी एक इमारत के ढहने से कम से कम छह लोग मारे गए और १० घायल हो गए। वहीं, एक स्कूल की छत का कुछ हिस्सा ढहने से लगभग २५ छात्र घायल हो गए।
अगिन्शमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के भीड़-भाड़ वाले भिंडी बाजार इलाके में स्थित दत्ता अपार्टमेंट की इमारत तड़के करीब पांच बजे ढह गई। मलबे से छह शव बरामद किए गए है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि मलबे में और लोग दबे हो सकते है।
वहीं, दमकल अधिकारियों ने बताया कि बायकुला के एंथनी डी सूजा स्कूल में छत का एक हिस्सा ढह जाने से २५ छात्र घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बचाव वाहन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।