नई दिल्ली, २४ जुलाई भारतीय जनता पार्टी के बर्खास्त सांसद चंद्रभान सिंह के आवास पर गुरुवार को कथित तौर पर बीजेपी से जुड़े कुछ लोगो नें तोड़-फोड़ की गौर तलब है कि विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान सिंह नें पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए केंद्र सरकार के पक्ष में मतदान किया था।
सूत्रों ने बताया कि लगभग १०० लोगों ने सिंह के नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर गुरूवार सुबह ११ बजे तोड़ फोड़ की। घटना के दौरान सांसद अपने आवास पर ही मौजूद थे। चंद्रभान सिंह मध्य प्रदेश के दमोह लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पक्ष में नारे लगाते कार्यकर्ताओं ने सांसद के आवास की खिड़कियों तथा गमलों को तोड़ दिया। इसके अलावा ये लोग उनकी बैठक में भी प्रवेश कर गए और वहां भी तोड़ फोड़ मचाई। कुछ पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर इन लोगों को बल पूर्वक वहां से भगाया। इस घटना में न तो सांसद और न ही उनके परिजन घायल हुए हैं।
No comments:
Post a Comment