Aug 16, 2008

राजठाकरे मुम्बई के स्कूलों को निशाना बनाया

मुंबई, १६ अगस्त महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि अगर शहर के स्कूलों ने मराठी भाषा की पढ़ाई को अनिवार्य नहीं बनाया तो उन्हें पार्टी के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को पहली कक्षा से ही अनिवार्य विषय के रूप में मराठी की पढ़ाई कराने की चेतावनी देते हुए राज ने कहा कि मैं एक साल तक इंतजार करूंगा और उसके बाद कार्रवाई करूंगा। पुणे स्थित मर्सिडीज बेंज इंटरनेशनल स्कूल पर कल एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के संदर्भ में राज ने कहा कि स्कूलों को राज्य के नियमों का पालन करना चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं के कृत्य का बचाव करते हुए राज ने कहा कि उन्हें (स्कूलों) भारतीय संस्कृति का पालन करना चाहिए अन्यथा वे यहां (मुंबई) से छोड़कर जा सकते हैं।
पार्टी ने स्कूलों से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित करने को कहा था, लेकिन उन्हों ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया। राज ने कहा कि वे सीधी भाषा नहीं समझते।

रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर ग्रहण का साया

मुंबई, १६ अगस्त- इस साल रक्षाबंधन पर्व पर चंद्रग्रहण का साया नजर आ रहा है। भद्रकाल के कारण बहनें दोपहर तक अपने भाइयों को राखी नहीं बाँध सकेगी। शाम को सूतक का डर उन्हें राखी का त्यौहार धूमधाम से मनाने से रोक रहा है।
राखी के दिन भद्रा, सूतक काल और अच्‍छा चौघड़िया नहीं होने के कारण राखी बाँधने के लिए मात्र २ ही घंटों का समय मिलेगा। भद्रा के कारण २.२१ बजे तक राखी नहीं बाँधी जा सकेगी।
सूतक में राखी बाँधी जा सकती है, लेकिन अच्छे चौघड़िए केवल दो हैं। १.३० से ३ बजे तक लाभ और ३ से ४.३० तक अमृत। इस प्रकार २.२१ से ४ बजे तक केवल २ घंटे २१ मिनट का ही समय मिलेगा।
हालाँकि लोगों में इस पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में खूब रौनक है। बहने भद्रकाल के हटने का इंतजार कर रही है ताकि भाई को राखी बाँध सके।
नेहरू ताराघर के निदेशक पीयूष पांडेय ने बताया कि भारतीय समय के अनुसार शनिवार रात ११.५३ बजे चंद्रमा पृथ्वी की हल्की छाया में प्रवेश करेगा। १७ अगस्त को पूर्वाह्न १.०६ बजे आंशिक ग्रहण लगेगा। पूर्वाह्न २.४० बजे अधिकतम ग्रहण होगा, जब चाँद का ८१ फीसदी हिस्सा पृथ्वी की छाया में आ जाएगा।
चंद्रग्रहण उत्तर अमेरिका के कुछ भागों को छोड़कर विश्व के सभी भागों में देखा जा सकेगा। सूर्यग्रहण के विपरित चंद्रग्रहण को नंगी आँखों से देखा जा सकता है।
मौसम विभाग मुंबई के उप महानिदेशक डॉ. वीवी भद्रम ने कहा इस दौरान आकाश में बदली छाए रहने की संभावना है। तुलनात्मक रूप से दृश्यता कम रहेगी और हल्की बारिश भी हो सकती है।

ब्रिटिश शोधकर्ता नें इजाद की सर्दी-जुकाम की दवा

लंदन, १६ अगस्त- गंभीर बीमारियों के लिए भले ही कई दवाएं मौजूद हों लेकिन सामान्य सर्दी-जुकाम के लिए अभी तक एंटीबायोटिक से ही काम चलाया जाता रहा है। ब्रिटिश शोधकर्ताऒं ने कई सालों की मेहनत के बाद अब ऐसी दवा तैयार कर ली है जो सर्दी-जुकाम से लड़ने में कारगर है।
इस दवा को `बीटीए७९८` नाम दिया गया है। इसमें जुकाम के साथ ही अस्थमा और सिस्टिक फाइब्रोसिस सरीखी बीमारी से भी निजात दिलाने की क्षमता होगी। सिस्टिक फाइब्रोसिस एक आनुवांशिक बीमारी है, जिसमें बर्हिस्रावी ग्रंथियां जैसे लिवर (यकृत), फेफड़े, पैंक्रियास (अगन्याशय) और आंते प्रभावित हो जाती हैं।
यह दवा जुकाम के लिए जिम्मेदार एचआरवी (ह्यूंमन राइनोवाइरस) को रोकने के साथ ही शरीर की कोशिकाऒं की टूटने और संक्रमण से रक्षा करेगी। दवा का निर्माण करने वाले विक्टोरिया स्थित बायोटा होडिंग्स कंपनी के शोधकर्ता पीटर कुक इसे सामान्य जुकाम के लिए प्रयुक्त होने वाली दुनिया की पहली दवा बता रहे हैं। कुक के अनुसार यह दवा एचआरवी के इलाज में एंटी-वायरल के रूप में प्रयुक्त हो सकेगी।
प्रयोगशाला में दवा के परीक्षण बेहद कामयाब रहे हैं। अब मनुष्यों पर इसके परीक्षण शुरू कर दिए गए हैं। शोधकर्ताऒं के अनुसार अगर ये परीक्षण सफल रहे तो पांच साल के भीतर यह दवा बाजार में आ जाएगी।

पाकिस्तान ने ३५ भारतीय कैदी रिहा किए

अटारी/वाघा, १६ अगस्त- पाकिस्तान की जेलों में बंद ३५ भारतीय कैदियों को ६२ वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रिहा कर दिया गया। इन कैदियों ने अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही आजादी का एहसास किया। इन कैदियों में ३४ मछुआरे और एक जम्मू क्षेत्र का मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति शामिल हैं। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के ध्वजारोहण के कुछ देर बाद पाकिस्तान के अधिकारियों ने इन कैदियों को भारतीय अधिकारियों को सौंपा।
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रैंजर्स के अधिकारी उपस्थित थे। सभी मछुआरे गुजरात और गोवा के रहने वाले हैं। इन्होंने छह माह से दो वर्ष तक की सजा पाकिस्तान की जेल में काटी है। जम्मू के भोला ने पाकिस्तानी सीमा में चले जाने के कारण उसे गिरफ्तार किया गया था।
कैदियों की यहां मेडिकल जांच की गई और सीमा सुरक्षा बल की ओर से उन्हें मिठाइयां दी गई। बाद में उन्हें गुजरात और गोवा से यहां आए अधिकारियों को सौंप दिया गया।

एप्पल के आई-फोन के मुकाबले गूगल का फोन

सैन फ्रांसिस्को, १६ अगस्त-टी-मोबाइल कंपनी गूगल के 'मानवीय आकृति' वाले अत्याधुनिक जीआई फोन को १७ सितम्बर को लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि यह नया फोन एप्पल के आई-फोन का मुकाबला करने में सक्षम होगा।
'वायर्ड' पत्रिका में शुक्रवार को प्रकाशित समाचार के अनुसार इस अत्याधुनिक फोन को ताइवान स्थित हाईटेक कम्प्यूटर कंपनी बनाएगी। इसमें एक बड़ी टच स्क्रीन और कम्प्यूटर के समान की-बोर्ड होगा।
जीआई कहे जाने वाले इस फोन को बाजार में उतारने के पहले सप्ताह में ग्राहकों को १५० डालर में बेचा जाएगा। बाद में इसकी कीमत में वृद्धि की जाएगी। गूगल ने इस फोन को मानवीय आकृति का रूप इसलिए दिया है, क्योंकि इससे विज्ञापन और आकर्षक मोबाइल बाजार में व्यापार बढ़ाने में सहायता मिलेगी। गूगल के इस कदम से अन्य मोबाइल फोन कंपनियां मावनीय आकृति के डिजाइन वाले फोन बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए बाध्य हो गई हैं।
ड्यूश टेलीकाम कंपनी टी-मोबाइल ने फरवरी में घोषणा की थी कि वह २००८ की अंतिम तिमाही में मानवीय आकृति वाले फोन को बाजार में उतरेगी।

अहमदाबाद के सिलसिलेवार बम धमाकों की गुत्थी सुलझी

अहमदाबाद। अहमदाबाद में गत २६ जुलाई को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अब तक १० लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से अधिकांश सिमी कार्यकर्ता हैं। इन विस्फोटों में ५५ लोग मारे गए थे।
गुजरात के डीजीपी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हमने अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के संबंध में अब तक १० लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से गिरफ्तार मुफ्ती अबु बशीर इसलाही इन धमाकों का मास्टर माइंड है। डीजीपी ने कहा कि इसके अतिरिक्त नवी मुंबई से तीन, बडोदरा से दो और भरूच से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार सिमी कार्यकर्ताओं से पूछताछ जारी है। इसलिए बहुत सारे सवालों का जवाब देने से जांच प्रभावित होगी। डीजीपी ने इस महत्वपूर्ण खुलासे के लिए अहमदाबाद अपराध शाखा के अधिकारियों की तारीफ की।
विस्फोट के मास्टर माइंड मुफ्ती अबु बशीर इसलाही को शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स [एटीएस] ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुजरात पुलिस ने अबु बशीर की गिरफ्तारी के लिए राज्य पुलिस से सहयोग मांगा था। इस बीच जांच एजेंसी ने बेंगलूर और महाराष्ट्र के मालेगांव विस्फोट में भी उसका हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया है।
सूत्रों के अनुसार अबु बशीर आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाने के बीनापुर गांव का रहने वाला है और वह एक मदरसे में पढ़ाता है। उसे पूछताछ के लिए अहमदाबाद पुलिस को सौंप दिया गया है।

सपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है : शिवपाल

लखनऊ १६ अगस्त- समाजवादी पार्टी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मायावती के एक साल से ज्यादा के कार्यकाल में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर १५ हजार से ज्यादा मुकदमें दर्ज किये गये हैं ।
सपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सुश्री मायावती के कार्यकाल के पन्द्रह महीने में अभी तक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पन्द्रह हजार से ज्यादा फर्जी मुकदमें दर्ज कराये गये हैं। उन्होंने एक ताजा घटना का उदाहरण देते हुये कहा कि सलेमपुर से पार्टी के सांसद हरिकेवल प्रसाद के खिलाफ उत्पीडन की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन सांसद के सुरक्षाकर्मी का असलहा गायब होने के मामले में सांसद और उनके बेटों को इसमें फंसाने की साजिश कर रहा है। श्री यादव ने कहा कि सुरक्षाकर्मी का हथियार गायब होने के मामले में सांसद और उनके परिवार वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई पार्टी सहन नहीं करेगी तथा ऐसी किसी भी कार्रवाई का करारा जवाब दिया जायेगा।
उन्होंने पूरे मामले की जांच तथा सांसद को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।

उच्चतम न्यायालय परिसर में लगाये जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे

मुंबई १४ अगस्त- उच्चतम न्यायालय परिसर में आने जाने वालों पर अब क्लोज सर्किट टीवी सीसीटीवी कैमरों की नजर होगी। न्यायालय की सुरक्षा कड़ी किये जाने के मकसद से परिसर में सीसीटीवी लगाये जाने का फैसला किया गया है।
न्यायालय परिसर के बाहर और भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का ठेका मुंबई की इलेक्ट्रानिक कंपनी जिकाम इलेक्ट्रानिक सिक्योरिटी सिस्टर्मं को दी गयी है। कंपनी शीर्ष अदालत परिसर में १४४ सीसीटीवी लगाएगी।
जिकाम के प्रबंधक निदेशक प्रमोद राव ने प्रेट्र से कहा हालांकि ठेके की रकम महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन इससे जो प्रतिष्ठा जुड़ी है वह हमारे लिये बेहद अहम है ।
उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने लगभग एक साल पहले इस संबंध में निविदा जारी की थी। नौ बोलीकर्ताओं में से तीन के नाम छाटे गये थे। इसमें से इस काम के लिये जिकाम को चुना गया।
राव ने कहा कि कैमरा लगाये जाने का काम जारी है। काम पूरा होने में ३० से ४५ दिन का समय लग सकता है।

पूरे देश में आज उल्लास से मनाया जा रहा है राखी का त्यौहार

मुंबई, १६ अगस्त-पूरे देश में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार के लिए भाइओं और बहनों में काफी उत्साह है। बहनें इस मौके पर अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं।
भाई और बहन के बीच का यह त्योहार सांप्रदायिक सद्भाव के लिहाज से भी नायाब है। इस त्योहार के लिए बाजारों में कई दिन पहले से ही काफी रौनक रहती है, लेकिन आज की बात कुछ और ही होती है। खासकर राखी, मिठाइयां और गिफ्ट बेचने वाले दुकानदारों की इस मौके पर चांदी रहती है।