Jul 28, 2008

लखनऊ में लश्कर आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ, २८ जुलाई- पिछले चार दिन में देश के दो बड़े शहरों में हुए सीरियल ब्लास्ट के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं,लखनऊ में सोमवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोइबा के एक आतंकी को हिरासत में लिया गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस महानिरीक्षकों को अहमदाबाद और बंगलूरु में हुए सीरियल ब्लास्ट के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए।
आगरा में ताजमहल, अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर, रेलवे स्टेशन और शापिंग माल समेत अन्य भीड़ वाले इलाके में पिछले दो दिन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बम रखे जाने की अफवाह के बाद आज अफरा तफरी मच गई। बम निरोधक दस्ते को एक बैग मिला, जिसमें बम होने की सूचना थी लेकिन जांच के बाद उसमें सिर्फ ट्रांजिस्टर पाया गया।
आतंकवाद निरोधक दस्ते ने सोमवार को आतंकी संगठन लश्कर के एक कथित आतंकी शकील को राजधानी लखनऊ से हिरासत में लिया। वह पिछले चार साल से लखनऊ में रह रहा है और इस माह उसने करीब ५२ घंटे पाकिस्तान में बातचीत की है। वह शहर के व्यस्ततम इलाके हजरतगंज के एक ग्लास शो रूम में काम करता है तथा चारबाग इलाके में रहता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह अलग-अलग काम में राजेश नाम का भी इस्तेमाल करता है तथा अक्सर वह वाराणसी जाता रहता है। हालांकि पुलिस को अभी तक सिलसिलेवार विस्फोट में उसके शामिल होने के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। जयपुर विस्फोट कांड में अब्दुल मतीन मदनी को वाराणसी से दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था लेकिन रविवार उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
उधर, कोलकाता में भी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और शापिंग मॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। लंबी दूरी की बसों में जाने वाले यात्रियों की गहन तलाशी ली जा रही है और मेट्रो स्टेशनों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस चौकियां बनाई गई है। हावड़ा रेलवे स्टेशन में तलाशी के लिए खोजी कुत्ताों की मदद ले रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने बस चालकों को चौकस रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना पुलिस को देने को कहा है। बस कंडक्टरों को यात्रियों पर पैनी निगाह रखने को कहा गया है।
कोलकाता और हावड़ा शहरों को जोड़ने वाले रवींद्रनाथ सेतु के आसपास भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। रोजाना इस पुल का हजारों लोग इस्तेमाल करते हैं। पुल के दोनों ओर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में रविवार रात पश्चिम बंगाल के गृहसचिव की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में पुलिस महानिदेशक ए।बी. वोहरा, कोलकाता के पुलिस आयुक्त गौतम मोहन चक्रवर्ती, करीबी जिलों उत्तारी 24 परगना और दक्षिणी 24 परगना के पुलिस अधीक्षकों, कोलकाता के निगमायुक्त अल्पन बंदोपाध्याय और मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद मालीवाल ने भाग लिया। प्रमुख शापिंग माल के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।
गृहसचिव ने कहा कि हमने बंगलूरु और अहमदाबाद में हुई घटनाओं की आशंका टालने के लिए दीर्घावधि और अल्पकालिक उपाय किए है। इन उपायों को सोमवार को अंतिम रूप दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सामान्य जन-जीवन में व्यवधान नहीं आए।

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में अहले ह्दीज का कार्यकर्ता गिरफ्तार

अहमदाबाद, २८ जुलाई-लोगों के दिल-ओ-दिमाग को दहला देने वाले अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अहले हदीज के एक कार्यकर्ता को अहमदाबाद में हुए १७ धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इन धमाकों में करीब ४९ लोग मारे गए है । उधर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और गृहमंत्री शिवराज पाटिल सोमवार को अहमदाबाद शहर का दौरा करेंगे।
एक समाचार चैनल के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े अब्दुल हलीम की २००२ में हुए गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के सिलसिले में भी पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने अब्दुल को संवेदनशील इलाके दानी लिम्डा से गिरफ्तार किया। २००२ के गुजरात दंगों के बाद से अब्दुल फरार चल रहा था।
अहले हदीज के बारे में कहा जाता है कि यह एक चरमपंथी इस्लामी संगठन है। यह इस्लाम के वहाबी मत को मानता है। ऐसा माना जाता है कि अहले हदीज ने ही दहशत और खौफ का दूसरा नाम बन चुके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की पाकिस्तान में स्थापना की थी। गौरतलब है कि लश्कर ने भारत में हुई कई बड़ी आतंकी वारदातों की जिम्मेदारी ली है। अहले हदीज के कई कार्यकर्ता सिमी के काडर माने जाते हैं। वहीं, अहले हदीज से जुड़े लोगों ने भी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम तक पहुंचाया है।

करात नें सोमनाथ के निष्कासन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

कोलकाता, 28 जुलाई- माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने दोहराया कि लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
करात ने पार्टी की पश्चिम बंगाल राज्य समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद कहा कि उन्हें निष्कासित किए जाने का फैसला हमारे लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस सवाल पर कि क्या चटर्जी को पार्टी में वापस लिए जाने की कोई संभावना है? उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान में इस तरह का प्रावधान है, जिसके तहत निष्कासित सदस्य पार्टी में वापसी के लिए अपील कर सकता है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह फैसला चटर्जी को करना है कि वे लोकसभा अध्यक्ष के पद पर बने रहना चाहते हैं या नहीं।