Aug 21, 2008

बारिस में जलजमाव के कारण मकानों के ढहने का शिलशिला जारी

भदोही, २२ अगस्त- पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश व उससे बने जलजमाव से मकानों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार की रात व गुरुवार को गिरे दर्जनों मकानों से जहां लाखों रुपये की सम्पत्ति दबकर नष्ट हो गयी वही कई लोग घायल भी हो गये। मकान गिर जाने से कई परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे आ गये है। डीघ विकास खण्ड क्षेत्र के मैलौना में सलीम का कच्चा मकान तेज बारिश के चलते धराशायी हो गया। जिसके मलबे में दबकर रुक्शाना (१६ वर्ष) नामक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसका दाहिना पैर टूट गया है। इसी तरह दरवांसी गांव निवासी अवधेश पटेल का मकान धराशायी हो गया।
कोनिया क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते जनजीवन प्रभावित होकर रह गया है। इससे कई क्षेत्रों में जहां जलजमाव बना हुआ है वहीं मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। क्षेत्र के दुगुना ग्राम में कन्हैया लाल शर्मा, कलेक्टर यादव व छविनाथ यादव का कच्चा मकान गिर गया। इसी तरह डीघ ग्राम में पन्ना दलित का कच्चा मकान गिर गया जिसमें दबकर उसकी दो बकरियां मर गयी। इसी तरह भोला दलित, गुरुनाथ दलित, पप्पू दलित, इटहरा के मनीपुर में कालू पाल व रामरक्षा पाल, कटरा बाजार में सूबेदार, बाबाराम यादव, बाबा दीना यादव का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया।
चौरी क्षेत्र के कोल्हण ग्राम में रमेश, कैलाश , रामप्यारे व सुख्खू,अनेगपुर में रामचन्द्र सीताराम, अमवांखुर्द में शीतला प्रजापति, मुन्नीलाल, जोखई का कच्चा मकान गिर गया। चौरी-भदोही मार्ग पर आवागमन में कठिनाई हो रही है। वरुणा नदी पर बना पुल तथा कंधिया से मई सम्पर्क मार्ग पर बना पुल ध्वस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है।
सुरियावां के भिखमापुर गांव में राजकुमार बिंद व लालमनि बिंद व कनकपुर गांव के सत्य नरायन बिंद का कच्चा मकान बारिश के कारण गिर गया।
भदोही क्षेत्र के मूंसीलाटपुर में छह दर्जन मकान धराशायी हो गये। पीड़ितों में बनियापुर पाही के नन्दलाल पाल की विधवा, मौजी पाल, मंगलेश यादव, जवाहरलाल विश्वकर्मा व अमरनाथ यादव, पितईपुर के राकेश राय, राजकुमार विश्वकर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा, रामधनी कहार व हंसलाल राय आदि शामिल हैं। रामरायपुर में पक्के मकान की दीवार फट गयी।
खमहरियां के दलपतपुर गांव में जयशंकर पाण्डेय, नागेंद्र पाण्डेय एवं श्यामाकांत पाण्डेय का मकान बारिश के चलते गिर पड़ा जिससे प्रत्येक परिवारों की हजारों रुपये की सम्पत्ति दबकर नष्ट हो गयी।
दुर्गागंज क्षेत्र के घटमापुर में अवध नारायण यादव,बृजमोहन यादव, आपरेटर तिवारी तथा सरायहोला गांव निवासी बाउल गौतम, सत्यनारायन सरोज व मुनीब अली का मकान धराशायी हो गया।

भाजपा ढूंढ़ रही है शीला दीक्षित के विरुद्ध दमदार उम्मीदवार

नई दिल्ली, २१ अगस्त-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई पूरे जोर शोर से कांग्रेस की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ दमदार उम्मीदवार की तलाश कर रही है। इसके लिए वह स्थानीय नेताओं के साथ ही छोटे पर्दे के किसी उभरते सितारे को उनके खिलाफ खड़ा करने पर विचार कर रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश नेतृत्व पिछले दो विधानसभा चुनावों की तरह इस बार दीक्षित को वाकओवर नहीं देना चाहता, इसलिए यह तय कर लिया गया है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर जहां से दीक्षित का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है, भाजपा मजबूत उम्मीदवार उतारेगी।
इसी क्रम में पार्टी के आला नेताओं के बीच इस बात की भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री को टक्कर देने के लिए छोटे पर्दे के किसी बड़े स्टार को उतारा जाए। हालांकि स्थानीय स्तर के भाजपा नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को संकेत दिए हैं कि पार्टी के ही किसी जमीन से जुड़े नेता को कांग्रेस की आला नेता से चुनावी रण में भिड़ने का मौका दिया जाना चाहिए।
पार्टी सूत्रों के अनुसार स्थानीय नेताओं में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता रामभज और पार्षद व पूर्व मंत्री जगदीश ममगई के नाम स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से प्रमुखता से आगे आ रहे हैं। वैसे रामभज का नाम मालवीय नगर विधानसभा सीट के संभावित उम्मीदवारों की दौड़ में भी आगे है।
गौरतलब है कि परिसीमन से पूर्व 2003 के विधानसभा चुनावों में दीक्षित गोल मार्किट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीती थीं। परिसीमन के बाद इस सीट का नया नाम अब नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र हो गया है। इसमें लगभग दो लाख मतदाता हैं और यहां उत्तरांचल के मूल निवासियों की संख्या लगभग 40 प्रतिशत है। पहाड़ के इन मतदाताओं में अच्छी पैठ रखने के कारण ममगई का दावा भी इस सीट पर मजबूत माना जा रहा है।
प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, "इस बारे में पार्टी एक राय है कि शीला दीक्षित को उनके विधानसभा क्षेत्र में घेरने में जो भी उम्मीदवार सबसे मजबूत और सक्षम होगा टिकट उसे ही मिलेगा।
पहली प्राथमिकता स्थानीय नेताओं को दी जाएगी क्योंकि उन्हें कार्यकर्ताओं का सीधा समर्थन हासिल है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो किसी बाहरी उम्मीदवार को भी यहां से चुनाव लड़वाया जा सकता है।"

नारायणन ने वोहरा से किया विचार विमर्श

श्रीनगर, २० अगस्त- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन ने आज जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर राज्य के मौजूदा हालात पर विचार विमर्श किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नारायणन के साथ गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक पी सी हालदर और केंद्रीय गृहमंत्रालय के अन्य अधिकारी थे। नारायणन के साथ ब्ठाैक में वोहरा और उनके तीन सलाहकारों के साथ अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे। सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान पृथकतावादियों के शुक्रवार को ईदगाह तक प्रस्तावित मार्च पर भी विचार विमर्श हुआ। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के मौजूदा दौरे से दो दिन पहले ही सैकड़ों लोग संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय कार्यालय के नजदीक इकट्ठा हुए थे।

मुंबई १९९३ बम ब्लास्ट का आरोपी करीमुल्लाह गिरफ्तार

मुम्बई, २१ अगस्त- १९९३ में मुम्बई में हुए बम विस्फोटों में एक अहम आरोपी करीमुल्लाह (करीमुल्ला खान ओसान खान) को आज मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
लगभग ४६-४७ वर्षीय करीमुल्लाह खान को मुम्बई बम धमाके के मामले में पुलिस को लम्बे अरसे से तलाश थी और उसपर ५ लाख रुपए का ईनाम भी था। मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस निदेशक राकेश मारिया ने आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये तमाम जानकारी दी है।
१२ मार्च १९९३ को मुम्बई में १३ सिलसिलेवार भीषण बम धमाके हुए थे जिनमें २७५ लोग मारे गए थे और ७१३ लोग घायल हुए थे। उन धमाकों में पहली बार “आर डी एक्स” जैसे भयावह विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।
मुम्बई के उन धमाकों का मुख्य आरोपी माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और उसके साथी थे। धमाकों के मामले में जो मुकदमा चला, उसमें कुल १९३ आरोपी थे जिनमें से २९ को अदालत ने बरी कर दिया, कुल १०० लोगों को सजा सुनाई गई थी।
करीमुल्लाह खान को एजाज पठान का दायां हाथ माना जाता है। करीमुल्लाह खान पर आरोप है कि उसने १९९३ बम विस्फोट के पहले शेखाड़ी मसला में उतारे गए आर।डी.एक्स और हथियारों को पहले मुंब्रा लाया और फिर उसे मुंब्रा से मुम्बई तक पहुंचाया।
जून १९९३ में फरार करीमुल्लाह खान के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था। माना जा रहा था कि करीमुल्लाह खान पहले दुबई गया और फिर वहां से कराची गया जहां वो कुछ समय तक इलियाज पठान के साथ रहा। बाद में वो दाऊद इब्राहिम और अनीस के गैंग में शामिल होकर कराची में ही रहा।
इसके बाद, फरवरी २००६ में वो कराची से काठमांडू (नेपाल) गया और फिर वहां से राजमार्ग के जरिए वापस भारत पहुंचा। इसके बाद वो पहले एक साल तक मीरा रोड में रहा, और फिर पिछले दो सालों से वो नालासोपारा में रह रहा था।
करीमुल्लाह खान पर १९९३ बम धमाके के पहले कुछ लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए पाकिस्तान भेजने का भी आरोप है।

अहमदाबाद क्राईम ब्रांच का खुलासा सूरत में भी बशीर ने रखे बम !

अहमदाबाद, २१ अगस्त- गुजरात के अहमदाबाद में गत २६ जुलाई को सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अबू बशीर ने ही सूरत में भी बम प्लान्ट किए थे। अहमदाबाद धमाकों की जांच कर रही क्राइम ब्रांच का मानना है कि ब्लास्ट के आरोप में संदेह के आधार पर अब तक जो सिमी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं उनका हाथ सूरत में धमाकों की साजिश के पीछे भी हो सकता है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने बताया कि मुफ्ती अबू बशीर और अन्य नौ सिमी कार्यकर्ताओं पर सूरत में बम प्लान्ट करने का भी संदेह जताया जा रहा है। हालांकि, फिलहाल कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहना मुश्किल है। इन सभी से पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि २६ जुलाईको अहमदाबाद में १६ धमाके हुए थे। जिसमें ५५ से भी अधिक लोग मारे गए जबकि लगभग १५० लोग घायल हुए। अहमदाबाद धमाकों के बाद से ही सूरत में जिंदा बमों के मिलने का सिलसिला जारी हो गया। जहां धमाकों के अगले ही दिन सूरत में विस्फोटकों से लदी दो कारें बरामद हुई। वहीं, केवल तीन दिन में शहर के विभिन्न इलाकों में २५ से भी अधिक जिंदा बम बरामद हुए थे। हालांकि, चिप में खराबी और आम लोगों की सर्तकता के कारण कोईभी बम फट नहीं सका था।

प्रीति जिंटा मिडिया से नाराज

मुंबई, २१ अगस्त- जिंटा इन दिनों मीडिया से बेहद नाराज हैं। कारण? प्रीति के मुताबिक नेस और उनके अलगाव की बातों को मीडिया ने खूब उछाला, जबकि उनके बीच मधुर संबंध हैं। मीडिया ने यह अफवाह भी फैलाई कि नेस वाडिया की मम्मी प्रीति जिंटा को पसंद नहीं करती हैं।
प्रीति के मुताबिक इन बातों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। नेस और उनकी मम्मी मौरीन वाडिया से मेरे अच्छे संबंध हैं और खराब होने का तो सवाल ही नहीं उठता। वे आईपीएल स्पर्धा में व्यस्त थीं, इस वजह से इन अफवाहों की ओर ध्यान नहीं दे पाईं, जिससे इन्हें बल मिला।
प्रीति इन दिनों काफी कम फिल्में कर रही हैं। बजाय ग्लैमरस रोल निभाने के वे दीपा मेहता, जहानू बरुआ और रितुपर्णो घोष जैसे निर्देशकों के साथ काम कर रही हैं, जो कला फिल्म बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। शायद प्रीति ने यह मान लिया है कि ग्लैमरस रोल निभाने की अब उनकी उम्र नहीं रही है।

मंगल ग्रह का धरती के करीब आने की ख़बर अफवाह थी

अबु धाबी, २१ अगस्त- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खगोलविदों ने इन खबरों को गलत बताया है कि इस महीने की २९ तारीख को मंगल ग्रह धरती के करीब आ जाएगा और आसमान में दूसरे चंद्रमा की तरह दिखाई देगा।
अमीरात की सरकारी समाचार एजेंसी “वैम” ने खबर दी है कि “अमीरात एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी” और “इस्लामिक मून ऑब्जर्वेटरी प्रोजेक्ट” ने कुछ प्रमुख अरब समाचार पत्रों में प्रकाशित इन खबरों को "गलत खगोलशास्त्र" करार दिया है।
कई ई-मेल भेजे जा रहे हैं कि मंगल ग्रह २७ अगस्त को बेहद चमकीला दिखाई देगा और पूर्ण चंद्रमा जैसा आभास देगा तथा आसमान पर दो चंद्रमाओं को देखने का यह दुर्लभ अवसर होगा।
इस्लामिक मून ऑब्जर्वेटरी प्रॉजेक्ट के अध्यक्ष और अमीरात एस्ट्रोनोमिकल सोसायटी के वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद शौकत ओधा ने बताया कि इस अफवाह का आधार यह तथ्य है कि धरती और सूर्य के बीच चक्कर लगाते हुए मंगल ग्रह हर ७८० दिन बाद ज्यादा चमकदार बन जाता है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह ग्रह बिना उपकरणों की मदद से यानी नंगी आंखों से देखने पर सामान्य आकार से बड़ा नहीं देखेगा।
उन्होंने कहा कि “इंशाल्लाह ऐसा २२८७ ईसापूर्व में हो सकता है, जब मंगल आसमान में पूर्ण चंद्रमा की तरह दिखाई देगा, जिससे धरतीवासियों को ऐसा लगेगा, मानो दो आसमान में दो-दो चांद हैं, एक पूर्व में तो दूसरा पश्चिम में।”

विमान दुर्घटना में १५३ लोग मारे गए

मेड्रिड, २१ अगस्त- स्पेन की राजधानी मेड्रिड के हवाई अड्डे पर बुधवार को स्पेन एयर के एक यात्री विमान के उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से १५३ यात्री मारे गए।
स्पेन के विकास मामलों के मंत्री मैगडेलना अल्वारेज के अनुसार विमान में करीब 166 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इस दुर्घटना में १९ लोग बच गए हैं।
आपात सेवा विभाग के प्रमुख एरविगियो कोरेल ने कहा कि कैनेरी द्वीप स्थित लॉस पालमास जा रहे विमान ने स्थानीय समयानुसार अपराह्न पौने तीन बजे उड़ान भरी। उड़ान भरते ही विमान में आग लग गई और एक भीषण विस्फोट के बाद उसके परखच्चे उड़ गए।
इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में कई बच्चे और महिलाएँ भी शामिल हैं। दुर्घटना में बचे लोगों को तत्काल दुर्घटनास्थल से हटाया गया, ताकि उन्हें वहाँ उठ रही आग की लपटों से बचाया जा सके।
कोरेल ने बताया कि उड़ान भरने में कुछ खामी के कारण यह दुर्घटना हुई। हालाँकि स्पेन मीडिया के अनुसार आग विमान के बाएँ इंजन में गड़बड़ी के कारण लगी।

बारिस के उफान के कारण तीन की डूबकर मौत

वाराणसी, २१ अगस्त- बारिश से बुधवार को तालाब भी पूरे उफान पर थे। जिले के सारनाथ, लोहता व मिर्जामुराद क्षेत्रों में तालाब में डूबने से तीन जिंदगियां असमय ही काल के गाल में समा गई। हादसों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक चुरामनपुर गांव निवासी डल्लू प्रसाद गौड़ का पुत्र राजेश कुमार (२० वर्ष) नौकरी की तलाश मे बंगलूर गया था। नौकरी न मिलने पर दस दिन पूर्व ही वह वापस लौटा था। बुधवार को मां के मना करने के बावजूद वह दोस्तों के साथ गांव के बाहर स्थित एक तालाब पर नहाने गया था। नहाते वक्त पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
जानकारी होने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। राजेश चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। उधर, लेढ़ूपुर गांव (सारनाथ) निवासी पिंटू (२० वर्ष) की पंचक्रोशी चौराहे पर चूड़ी की दुकान है। बुधवार को वह गांव के ही सोनू व अकबर के साथ तालाब पर मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मिर्जामुराद स्थित बीरबलपुर गांव निवासी कमलेश दूबे का पुत्र राज (९ वर्ष) शाम को दोस्तों के साथ गांव के बाहर स्थित तालाब पर खेलने गया था। नहाने की इच्छा होने पर उसने मिट्टी के ढूहे से तालाब में छलांग लगाई। उसी दौरान तालाब में गिरे शीशम के पेड़ की जड़ में वह फंस गया। यह देख उसके दोस्त भाग खड़े हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन जब तक उसे तालाब से बाहर निकालते उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।