Jul 5, 2008

फूट-फूटकर रो पड़ीं कमला ताई

पटना (बिहार), ६ जुलाई- राज्यपाल आर० एस० गवई को शनिवार सुबह पटना हवाई अड्डे पर स्टेट हैंगर में गार्ड आफ आनर दिये जाने के बाद विदाई दी गयी। उसके तुरंत बाद राज्यपाल सपत्‍‌नीक दिल्ली के लिए रवाना हो गये। केरल के राज्यपाल के रूप में मनोनीत श्री गवई का दिल्ली से केरल जाने का कार्यक्रम है।
श्री गवई को विदा करने के लिए पटना हवाई अड्डे पर विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधान परिषद के सभापति प्रो० अरुण कुमार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी,राज्य सरकार के आला अधिकारी तथा राजभवन के अधिकारी मौजूद थे।
सूबे से रवाना होते वक्त राज्यपाल काफी भावुक हो रहे थे। उनकी धर्मपत्‍‌नी कमला ताई गवई तो अपनी भावनाओं को नियंत्रित न कर पायीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं। वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गयीं। भावविह्वल राज्यपाल ने कहा कि बिहार के लोगों का प्यार वह कभी नहीं भूल सकेंगे।
स्टेट हैंगर में मौजूद राज्य मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों के पास आकर राज्यपाल व उनकी पत्नी कमला ताई ने भेंट की। सभी ने राज्यपाल को बुके भी दिया। मुख्यमंत्री से मिलते ही राज्यपाल भी भावना में बह गये। भर्राए गले से उन्होंने कहा-'अच्छा तो अब चलते हैं।'

जौनपुर में किसान यूनियन का विभिन्न मुद्दों पर धरना

जौनपुर (उ० प्र०), ६ जुलाई- भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। इस मौके पर हुई धरनासभा को सम्बोधित करते हुये संगठन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर शासन एवं प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि डीजल एवं पेट्रोल मूल्यवृद्घि वापस लिया जाय, तहसील एवं थाना दिवसों के प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई की जाय। श्री यादव ने कहा कि दो एकड़ तक के किसानों के सिंचाई, बिजली बिल माफ किये जायं, धान का समर्थन मूल्य एक हजार रूपये प्रति कुंतल घोषित किया जाय, क्रेडिट कार्ड पर ब्याज रहित किसानों को ऋण दिया जाय। इसके अलावा पशुओं के टीकाकरण करने की मांग की गयी। अन्त में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस मौके पर रामसनेही पटेल, जिलेदार मौर्य, मोती चन्द्र गौतम, नागेन्द्र सिंह, माता प्रसाद, शिव प्रताप सिंह, भरत लाल, विनोद चौबे, उर्मिला, कलावती, शोभा आदि ने विचार व्यक्त किया।

इंदौर: क‌र्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई

इंदौर, ६ जुलाई- सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलसे इंदौर के १३ थाना क्षेत्रों में रविवार सुबह क‌र्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई। क‌र्फ्यू के तीसरे दिन दी गई ढील के दौरान केवल महिलाओं को घर से बाहर निकले की अनुमति थी।
जिलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल शहर में शांति है और किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। लिहाजा शहर के बाशिंदों की सहूलियत के मद्देनजर क‌र्फ्यू में ढील देने के क्रम को आगे बढ़ाया गया।
उन्होंने कहा कि शहर के २७ थाना क्षेत्रों में से १३ में सुबह सात बजे से नौ बजे तक सिर्फ महिलाओं को क‌र्फ्यू में ढील दी गई। इनमें शहर के खजराना, पढरीनाथ, मल्हारगंज और छत्रीपुरा थाना क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां तीन जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा की शुरूआत हुई थी।
श्रीवास्तव ने कहा कि ढील के दौरान प्रशासन की ओर से शहर में बगैर किसी परेशानी के सब्जी, दूध, पानी और राशन जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के प्रयास किए गए। पांच जुलाई को भी शहर के 11 थाना क्षेत्रों में तीन घंटे की ढील दी गई थी।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ श्राइन बोर्ड से जमीन वापस लेने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में तीन जुलाई को बंद का आह्वान किया था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इंदौर में बंद को जबरन लागू कराने की कोशिश के बाद तीन और चार जुलाई को भड़की सांप्रदायिक हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने शहर में अनिश्चितकाल के लिए क‌र्फ्यू लगा दिया।

पाकिस्तान में तीन हजार ने गँवाई जान

पाकिस्तान ने ११ सितम्बर २००१ के बाद से अब तक आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में १०८० पाकिस्तानी सैनिकों और तीन हजार से ज्यादा नागरिकों की जानें गँवाई हैं। इस दौरान साढ़े तीन हजार से ज्यादा आतंकवादी भी मारे गए हैं।
इसमें घायलों की संख्या जोड़ दें तो आँकड़ा पाँच हजार से ज्यादा पहुँच गया है। पाकिस्तान के अखबार 'द न्यूज' के एक अध्ययन और सेना के आधिकारिक प्रवक्ता से बातचीत के आधार पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले सात वर्षों में आतंकवादी हमलों में ३०५० पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं, जबकि सेना के विभिन्न अभियानों में भी लगभग इतने ही आतंकवादियों की मौत हुई है।
पाकिस्तान ने २००१ से अब तक ८१ आत्मघाती हमले झेले हैं। इस दौरान देश में हुई जातीय हिंसा में हजारों लोगों की जानें गई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष २००८ के पहली छमाही में पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत में ६६० लोग मारे गये जबकि २००७ देश में सबसे घातक रहा इस वर्ष १५०० से अधिक लोगों की मौत हुई थी ।

आडवाणी बुश से ज्यादा खतरनाक-सपा

समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार पर संप्रग सरकार को समर्थन देने के बारे में उसने अभी कोई फैसला नहीं लिया है और इस पर तभी कदम उठाया जाएगा, जब संसद में अविश्वास प्रस्ताव आएगा। सपा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से भी ज्यादा खतरनाक बताया है।
मुलायमसिंह के नेतृत्व वाली पार्टी ने इनेलो और तेलुगू देशम पार्टी जैसे अपने यूएनपीए सहयोगियों से आलोचना बंद करने की भी माँग की है और दावा किया है कि गुरुवार को हुई तीसरे मोर्चे की अंतिम बैठक के बाद से अब तक कुछ भी परिवर्तन नहीं हुआ है।
सपा महासचिव अमरसिंह ने कहा कि न तो कांग्रेस ने समर्थन के लिए पूछा है और न ही हमने अपने समर्थन की पेशकश की है। उन्होंने उल्लेख किया कि वाम दल परमाणु करार के मुद्दे पर सरकार को एक साल से समर्थन वापस लेने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन अब तक उन्होंने कुछ नहीं किया है।
अमरसिंह ने परमाणु करार का समर्थन करते हुए कहा हम तभी फैसला करेंगे, जब संसद में अविश्वास प्रस्ताव आएगा। सपा नेता ने कहा कि जाने-माने वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने परमाणु करार को राष्ट्रहित में बताया है और उनकी बात पर विश्वास न करने का कोई कारण नहीं है।
अमर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने उन्हें करार के बारे में बताया है और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह सार्वजनिक रूप से यह बयान दे चुके हैं कि परमाणु करार राष्ट्रहित में है।
सपा को धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध बताते हुए अमर ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश से अधिक खतरनाक बताया।

सुनीता विलियम्स नें पद्मभूषण ग्रहण किया

ह्यूस्टन, ५ जुलाई-सबसे लंबी अंतरिक्ष यात्रा करने वाली भारतीय मूल की अमेरिकी महिला अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने यहां पद्मभूषण पुरस्कार ग्रहण किया। सुनीता को उनकी बेहतरीन उपलब्धियों के लिए भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया गया।
भारतीय वाणिज्य महादूत एस एम गवई ने एक समारोह में उन्हें पुरस्कार प्रदान किया। इसमें काफी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक शामिल हुए। इस वर्ष सुनीता को यह पुरस्कार देने का निर्णय किया गया था, लेकिन अपनी व्यस्तता को लेकर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से इसे ग्रहण करने के लिए वह दिल्ली नहीं आ सकी।
अंतरिक्ष यात्री ने सम्मान पाने पर खुशी जाहिर की। उनके साथ उनके पिता दीपक पांडया भी थे। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा सम्मान है और मुझे इस पर गर्व है। अंतरिक्ष में बिताए १९५ दिन के अनुभवों को याद करते हुए सुनीता ने बताया कि अंतरिक्ष से पृथ्वी सुंदर दिखाई देती है जहां किसी तरह की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने बताया कि कभी-कभी हम सोचते हैं कि हमारे यहां सीमाएं हैं, क्योंकि यहां विभिन्न धर्मो या अलग-अलग रंग के लोग हैं। उन्होंने बताया कि यह केवल आपके मन का वहम है और यह वास्तविकता नहीं है।

पोखरण विस्फोट के प्रखर आलोचक हेम्स का निधन, बुश ने शोक जताया

वाशिंगटन, ५ जुलाई-अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने प्रख्यात कंजरवेटिव तथा पांच बार सीनेटर रहे चुके जेसे हेम्स को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाला अटल चैंपियर्नं बताया।
अमेरिका के स्वंतत्रता दिवस के दिन का हवाला देते हुए बुश ने कहा हेम्स दयालु उदार तथा विन्रम व्यक्ति और अमेरिका के चमत्कार्रं के रक्षक थे। शायद यही कारण है कि इस देशभक्त की मृत्यु चार जुलाई को हुई ।
८६ वर्षीय हेम्स का कल निधन हो गया था। हेम्स क्लिंटन प्रशासन में एक प्रखर रिपब्लिकन वक्ता थे। मई १९९८ में भारत के परमाणु परीक्षण के बाद हेम्स ने भारत के प्रति कठोर बयान दिया था तथा क्लिंटन प्रशासन के नई दिल्ली से अच्छे संबंध को लेकर हेम्स ने कठोर आलोचना की थी।
सीनेट के विदेश संबंध समिति के बतौर अध्यक्ष हेम्स ने भारत के परमाणु परीक्षण पर आश्चर्य जताया था।

इंदौर, स्थिति नियंत्रण में, लेकिन कर्फ्यू जारी

विश्व हिन्दू परिषद के गुरूवार को देशव्यापी बंद के दौरान भड़के उपद्रव और सांप्रदायिक हिंसा के चलते शुक्रवार दोपहर पूरे शहर में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद से इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़कर किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
कर्फ्यू के दौरान सुबह १ घंटे के लिए महिलाओं और दूध बेचने वालों के साथ ही समाचार पत्र हॉकरों को कर्फ्यू में ढील दी गई। प्रशासन दोपहर में कर्फ्यू में ढील देने पर विचार कर सकता है।
कर्फ्यू लगाए जाने के बाद शहर में कहीं-कहीं पथराव की घटनाएँ हुईं। पुलिस ने इस बीच रात में उपद्रवी तत्वों की धरपकड़ की और तलाशी अभियान में हथियारों की बरामदगी की है।
दो दिनों की हिंसा में ६ लोगों की मृत्यु हो गई और ३२ लोग घायल हो गए। उपद्रव के सिलसिले में २०० से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। उधर उपद्रव के दौरान खजराना क्षेत्र में २ लोगों की मृत्यु के सिलसिले में ३ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पथराव और आगजनी की अलग-अलग घटनाओं में संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचा है। शासन ने मृतकों के परिजनों को १ लाख रूपए, गंभीर घायलों को ५० हजार रूपए और घायलों को १० हजार रूपए की मदद देने की घोषणा की है।

आखिरी दम तक बिहारी बना रहूंगा : आर० एस० गवई

पटना, जुलाई-राज्यपाल आर एस गवई ने शुक्रवार को स्थानीय एसके मेमोरियल हाल में राज्य सरकार द्वारा आयोजित अपने विदाई समारोह में कहा कि वह आखिरी दम तक बिहारी बनेंगे रहेंगे। बिहार की सरकार और लोगों ने जो स्नेह दिया है वह कभी नहीं भूलेंगे।
उन्हें दु:ख इस बात का है कि बिहार में उन्होंने जिस मिशन को लेकर काम शुरू किया था वह पूरा नहीं हो सका। वह अधूरा रह गया पर यह मेरे हाथ में नहीं है। उन्होंने अपने संबोधन के आखिर में कहा 'भवतु सर्व मंगलम' बिहार प्रगतिशील राज्यों की सूची में शामिल होगा उन्हें पूरी उम्मीद है।
विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधान परिषद के सभापति प्रो. अरुण कुमार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्यपाल की धर्मपत्नी कमला ताई गवई व राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य उपस्थित थे।

शहरी चकाचौंध बिखेरता उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद एक गांव

भदोही, ५ जुलाई- जज्बा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता। पंचायती राज व्यवस्था का सुफल कुछ ग्राम सभाओं में दिखने लगा है। कुछ ग्रामों के उत्साही व महत्वाकांक्षी प्रधानों ने विकास कार्यो को बढ़-चढ़ कर तरजीह दी है। ऐसा ही एक गांव है उत्तर प्रदेश के भदोही विकास खण्ड में कंधिया। वहां की महिला ग्राम प्रधान मंजू मिश्रा की मेहनत रंग लायी है। साफ-सफाई, शिक्षा, सड़कें, जल संचयन हेतु नरेगा योजना का सही उपयोग व अन्य विकास कार्यो से प्रभावित होकर जिला प्रशासन ने ग्रामसभा को भारत सरकार की निर्मल ग्राम योजना में सम्मिलित किया है। यहां नरेगा के तहत ८० ग्राम्य मजदूरों को कार्य दिया गया।
भदोही वाराणसी सम्पर्क मार्ग से लगे चार हजार की आबादी वाले कंधिया ग्रामसभा में ब्राह्मण, मौर्या, यादव, गुप्ता, बरई एवं दलित जातियों के कुल ४३२ परिवार रहते है। यहां मतदाताओं की संख्या १९ सौ के आस-पास है। ग्राम प्रधान के विकास कार्यो से प्रभावित इस ग्रामसभा के अधिकांश परिवार आज उनके साथ खड़े हैं। ग्रामीण पूजा राम मिश्र, राजाराम, इंदल चौरसिया व हरिराम यादव आदि ने बताया कि ग्राम प्रधान की मेहनत एवं ग्रामीणों के सहयोग का ही परिणाम रहा कि गांव में जल संचयन, साफ-सफाई एवं विकास कार्यो को आधार बनाकर जिला प्रशासन ने ग्रामसभा को भारत सरकार की निर्मल ग्राम योजना में शामिल किया है। ग्रामसभा में दो प्राथमिक एवं एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। इनमें लगभग ४५० छात्र पड़ते हैं। विद्यालय के सभी बच्चों को छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी है। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालयों में शौचालय भी बनवा दिये गये हैं।
इस अभियान के तहत ग्राम प्रधान ने अपने लगभग तीन वर्षो के कार्यकाल में कुल २५४ शौचालयों का निर्माण कराया। ग्रामसभा में १५ सौ मीटर सड़क पर खड़ंजा लगाया गया है। इससे वर्षा ऋतु में साफ-सफाई के मायने में यह गांव शहरों को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत ८०० मीटर भूमिगत नालियां शहरी पैटर्न पर बनवायी गयी हैं। इससे जल-जमाव अथवा कीचड़ जैसी समस्या गांव में दिखाई नहीं पड़ती। ग्रामसभा में १५ इन्दिरा आवास गरीबों एवं पात्रों के लिये बने है। इससे आवास की समस्या काफी हद तक सिमट गयी है। ग्राम के ४३२ परिवारों का बीपीएल सर्वेक्षण कार्य पूरा किया जा चुका है किंतु बीपीएल परिवारों की घोषणा प्रशासन स्तर से संभव नहीं हो पायी है। पूरे गांव की गलियों में विद्युतीकरण हो चुका है। विद्युत के खम्भों पर जल रहे सीएफएल शहरी चकाचौंध को झुठला रहे हैं।
ग्रामसभा में जिला प्रशासन स्तर से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है। केंद्र पर गंदगी न हो इसलिये ग्राम प्रधान ने शौचालय का निर्माण केंद्र पर करा दिया है। ग्रामसभा की बैठक के लिये पंचायत भवन निर्माणाधीन है। राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के तहत १४० जॉब कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। नरेगा के तहत तालाब निर्माण के लिये ग्रामसभा को ३५ हजार रुपये प्राप्त हुये। इसमें २५ हजार रुपया तालाब निर्माण में खर्च किया गया। हालांकि वर्षा से तालाब निर्माण कार्य अधूरा रह गया किंतु इस योजना के तहत ८० ग्राम्य मजदूरों को काम दिया गया। कंधिया ग्रामसभा की प्रधान मंजू मिश्रा ने बताया कि पिछले तीन वर्षो में ग्रामसभा को विभिन्न मदों में साढ़े चार लाख रुपये मिले। इससे अपेक्षित विकास का कार्य संभव नहीं हो पा रहा था। प्रशासन में भाग दौड़ व प्रयास कर सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, प्राथमिक विद्यालय आदि मदों में आठ लाख रुपये का अतिरिक्त बजट हासिल किया गया।

मुलायम सिंह की पार्टी केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन देगी

नई दिल्ली, ५ जुलाई-भारत में केंद्र में राजनीतिक ताकतों के समीकरण बदल रहे हैं और कल कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ समझौता कर लिया, जिसके तहत वह मनमोहन सिंह सरकार को बाहर से समर्थन देगी । भारत-अमेरिकी समझौते पर वामपंथी दलों के समर्थन वापस लेने की धमकी को देखते हुए केंद्र की संप्रग सरकार के अल्पमत में आने की आशंका थी ।
इस राजनीतिक संकट के मद्देनजर भारी राजनीतिक रस्साकसी चल रही थी, जिसकी परिणिति कल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच वर्षों की कटुता भुलाने में हुई । समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी से मिले । इससे पहले दोनों नेता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले थे ।
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के ३९ सदस्य हैं । हालांकि उसने कांग्रेस के साथ समझौता होने की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कांग्रेस ने समय न गंवाते हुए समाजवादी पार्टी को देश के सर्वश्रेष्ठ हित में काम करने के लिए और समय पर दी गई मदद के लिए धन्यवाद दिया, जिसकी वजह से सरकार वामपंथी दलों की अवहेलना कर सकेगी और विवादास्पद भारत-अमेरिकी परमाणु सौदे के मामले में आगे कदम बढ़ा सकेगी ।
अभी यह साफ नहीं हुआ है कि समाजवादी पार्टी अपने सहयोग के बदले क्या चाहती है, लेकिन वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी, यह स्पष्ट है ।
उधर वामपंथी दलों ने भारत-अमेरिकी परमाणु सौदे के मामले में कोई समझौता न करने के अपने रवैये पर कायम रहते हुए कहा है कि अगर सरकार इस समझौते को लागू करने का अगला कदम उठाएगी और संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा तो वे संप्रग सरकार के खिलाफ वोट देंगे ।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने आउटलुक पत्रिका को बताया कि अगर इस मुद्दे पर संसद में विश्वास मत प्रस्ताव लाया गया तो वामपंथी दल सरकार के खिलाफ वोट देंगे, लेकिन वे ऐसा केवल तब करेंगे, जब सरकार औपचारिक रूप से इस सौदे को आगे बढ़ाने का अपना फैसला बताएगी ।