Jun 29, 2008

असम में विस्फोट, 5 मरे, 35 घायल

निचले असम के बक्सा जिले में एक साप्ताहिक बाजार में रविवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट में तीन महिलाओं सहित पाँच लोग मारे गए तथा 35 अन्य घायल हो गए।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसी बाजार से दूसरा बम बरामद किया गया। जिले के तमुलपुर में कुमारीकाटा के भीड़ भरे बाजार में दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट पर बम विस्फोट हुआ, जिसमें पाँच लोग घटनास्थल पर ही मारे गए।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से पाँच घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। इलाके में तनाव की स्थिति की बनी हुई है।

मावोवादियों नें जवानों की नौका पर किया हमला

नौका डूबने की आशंका
उड़ीसा-आंध्र प्रदेश के नक्सल रोधी बल और उड़ीसा पुलिस के लगभग ५० जवानों के संयुक्त दल उड़ीसा के दक्षिण स्थित मलकानगिरी जिले में बलिमेला जलाशय में डूबने की आशंका जतायी जा रही है । उपरोक्त दल जिस नाव में सवार था उसपर मावोवादियों नें गोलीबारी की जिसके कारण यह घटना घटी ।
उड़ीसा के पुलिस महानिदेशक गोपाल नंदा के अनुसार घटना आलमपेट्टा गाँव के पास उस समय घटी जब लगभग ६४ जवान मावोवादियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान हेतु जा रहे थे ।
खबर है कि नांव में सवार आठ जख्मी जवान तैरकर जलाशय के किनारे तक आने में सफल हो सके उन्हें अस्पताल में पहुंचा दिया गया है तथा अन्य लापता पुलिस कर्मियों के तलाशी के लिए अभियान जारी है ।
पुलिस महानिदेशक नंदा नें कहा है कि हम इस समय लापता जवानों की सही संख्या तो नहीं बता सकते । किंतु उन्होंने बताया कि तीन जवान चित्रकोडा पुलिस थाने के है मलकानगिरी जिले के पुलिस अधीक्षक एस० के० गजभिये नें कहा है कि अभी तक किसी भी जवान का शव नहीं मिला है किंतु तलाशी के दौरान दल को जलाशय के भीतर ४० मीटर गहराई से जवानों की टोपिया जरूर मिली है ।

आनंद शुक्ला उत्तर भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष पद से हटाये गये

मुंबई- वर्षों पूर्व उत्तर भारतीयों के हित की लडाई लड़ने के उद्देश्य से बनाई गयी उत्तर भारतीय एकता मंच नामक संस्था में फूट पड़ गयी है संस्था के पदाधिकारियों का संस्था के अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप है । पदाधिकारियों द्वारा संस्था के हिसाब-किताब का ब्यौरा मांगे जाने पर अध्यक्ष नें उन्हें सही जानकारी नही दिया परिणाम स्वरूप संस्था के लोगों नें पुराने अध्यक्ष को हटा कर उनके स्थान पर नये अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गयी है ।
संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारतीयों में मशहूर हिन्दी दैनिक अखबार यशोभूमी के संपादक आनंद शुक्ला महाराष्ट्र में रहने वाले सभी उत्तर भारतीयों को एक मंच पर लाने के लिए उत्तर भारतीय एकता मंच नामक संस्था का गठन किया था और वे उसके अध्यक्ष बने । संस्था में काम करने की उनकी भूमिका को लेकर बराबर नाराजगी बनी रहती थी । धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि संस्था के लोगों नें आनंद शुक्ला को अध्यक्ष पद से हटा कर उनकी जगह पर दिनांक २४ जून २००८ को अशोक तिवारी को संस्था का नया अध्यक्ष बना दिया है ।
संस्था के जिलास्तरीय पदाधिकारी दिनेश गुप्ता नें खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि अशोक तिवारी के नेतृत्व में पहले की अपेक्षा यह संस्था अधिक विकास करेगी तथा उत्तर भारतीयों के प्रगती और कल्याण के लिए कार्य करेगी ।