Jul 27, 2008

मुकेश अंबानी, आर आर पाटिल, विलासराव देशमुख को धमकी

नई दिल्ली, २७ जुलाई- अहमदाबाद में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों की जिम्मेदारी लेने वाले उग्रवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख एवं उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
इस उग्रवादी संगठन को प्रतिबंधित सिमी तथा पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तोइबा का मिला-जुला संगठन माना जा रहा है। संगठन ने अपने ई-मेल में देशमुख तथा उनके उपमुख्यमंत्री आरआर पाटिल को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने के लिए गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा है।
इसी तरह वक्फ बोर्ड से सम्बद्ध भूमि पर भवन निर्माण के लिए अंबानी को भी आगाह किया गया है।

No comments: