Aug 29, 2008

झारखंड: शिबू सोरेन ने विश्वास मत हासिल किया

रांची, २९ अगस्त- झारखंड में तीन दिन पुरानी शिबू सोरेन के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के ३४ मतों के मुकाबले ४२ मतों से विश्वास मत हासिल कर लिया।
विश्वासमत के लिए विधानसभा का शुक्रवार को विशेष सत्र बुलाया गया था और छह घंटे चली बहस के बाद मतदान शुरू हुआ।
सदन में सदस्यों की संख्या ८१ है। एक महीने पूर्व जनता दल (एकीकृत) के विधायक रमेश सिंह मुंडा की माओवादियों द्वारा की गई हत्या के बाद से एक सीट रिक्त है।
सभापति आलमगीर आलम ने इस विश्वासमत के लिए भारतीय जनता पार्टी के दो निलंबित विधायकों विष्णु भैया और मनोहर टेकरीवाल को कल मताधिकार से वंचित कर दिया था। इसके अलावा एक निलंबित भाजपा विधायक कुंती सिंह मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे।
११ मार्च २००५ में बहुमत जुटानें में नाकाम रहे सोरेन ने शुक्रवार को आसानी से विश्वास मत हासिल कर लिया। सोरेन और उनके ११ सहयोगियों को २७ अगस्त को शपथ दिलाई गई थी।

प्रसिद्ध अभिनेत्री जयश्री गडकर का निधन

मुंबई, २९ अगस्त- हिन्दी और मराठी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री जयश्री गडकर उम्र ६६ का आज यहां निधन हो गया ।
श्रीमती गडकर कुछ समय से बीमार थी उनके परिवार में अभिनेता पति बाल धुरी और एक पुत्र हैं ।
श्रीमती गडकर ने चार दशक से भी लम्बे फिल्मी कैरियर में २५० से ज्यादा हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया जिनमें कई पौराणिक फिल्में भी शामिल हैं । उन्होंने ने बाल नृत्य कलाकार के रूप में फिल्मों में अपने केरियर का आगाज किया । मानिनी, वेजन्ता, सवाल माझा आईका, और साधी मनसा फिल्मों के लिये उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया ।
मराठी फिल्मों में उनकी राजा गोसावी के साथ जोडी बनी और दोनों ने आलिया भोगसी, उतवला आवारा, याला, जीवन ऐसे नवरा, अवागाकी संसार और पैसाचा पाउस जैसी कई सफले फिल्में दी । उन्हें तमाशा और लावणी जैसे लोकनृत्य पर आधारित फिल्मों से काफी लोकप्रियता मिली ।

टाटा की सिंगूर स्थित कंपनी में कम ठप्प

सिंगूर, २९ अगस्त- तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई घेराबंदी के छठे दिन टाटा मोटर्स की कार परियोजना में आज काम बंद रहा। कल रात कर्मचारियों को हुई दिक्कत के कारण कंपनी ने निर्णय लिया कि किसी शिफ्ट में काम नहीं होगा।
टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने यहां कहा कि कंपनी के कमचारी और ठेके पर काम करने वाले श्रमिक कल देर रात संयंत्र से गए इसलिए यह कंपनी का फैसला है कि आज की तीनों शिफ्ट में परियोजना स्थल पर कोई कर्मचारी नहीं होगा।
ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 24 अगस्त से उस संयंत्र का घेराव किया हुआ है जिसकी स्थापना विश्व की सबसे सस्ती कार का विनिर्माण के लिए किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता परियोजना के लिए आवंटित कृषियोज्ञ भूमि के कुछ हिस्से को वापस करने की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन से फैक्ट्री का कामकाज पर असर हुआ है।
अनुराधा तलवार के नेतृत्व वाले किसानों के मंच खेत मजदूर समिति के समर्थकों ने कथित तौर पर देर रात तक संयंत्र के मजदूरों को जाने नहीं दिया। फैक्ट्री के मुख्य द्वार के सामने भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। कल ठेके पर काम करने वाले सिर्फ १५ फीसदी मजदूर काम पर आए जबकि इंजीनियरों की भी उपस्थिति भी कम रही।

भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर कमी आयी

नई दिल्ली, २९ अगस्त- भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर वित्त वर्ष २००८-०९ की पहली तिमाही में ७.९ प्रतिशत रही है । पिछले साल की पहली तिमाही में ये ८.८ प्रतिशत थी और उससे एक साल पहले विकास दर ९.२ प्रतिशत थी.
पर्यवेक्षकों के अनुसार ये पिछले तीन साल में अर्थव्यवस्था के विकास की सबसे धीमी गति है।
ये माना जा रहा है कि आर्थिक विकास दर का धीमा होना तय था क्योंकि भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने महँगाई को नियंत्रण में करने के लिए हाल में ब्याज दर बढ़ाया था। इसी के साथ तेल, खाद्य सामग्री की कीमतें भी बढ़ी थी और महँगाई पिछले १३ साल में सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच गई थी । महत्वपूर्ण है कि केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि यदि सकल घरेलु उत्पाद पहली तिमाही के मुताबिक ही बाक़ी के साल में भी रहता है तो अर्थव्यवस्था की विकास दर लगभग आठ प्रतिशत ही रहेगी।
भारत सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के जुटाए आंकड़ों के मुताबिक वर्ष २००६-०७ में भारत की सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर ९.६ प्रतिशत थी जो पिछले १८ साल में सबसे ज़्यादा थी ।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सौमेत्र चौधरी ने कहा है, "इन आँकड़ों से कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। जब आप वित्तीय स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश करते है तो विकास दर घटती ही है । लेकिन विकास दर बहुत ज़्यादा नहीं गिरी है क्योंकि पीछे का इतिहास देखा जाए तो ७.९ की विकास दर काफ़ी ऊँची है।"
निर्माण क्षेत्र की विकास दर लगभग आधी होकर ५.६ प्रतिशत हो गई जबकि इससे पहले ये १०.९ प्रतिशत थी। ११.८ प्रतिशत और बिजली क्षेत्र में विकास दर ७.३ प्रतिशत थी । कृषि और संबंधित क्षेत्रों में विकास दर पिछले साल के ४.४ प्रतिशत से घटकर तीन प्रतिशत रह गई ।
बिजली, गैस और पानी की सप्लाई अन्य प्रमुख क्षेत्र है जिनकी विकास दर में कमी आई है। पहले ये ७.९ प्रतिशत थी और अब ये घटकर २.६ प्रतिशत हो गई है ।
सेवा क्षेत्र, होटल, यातायात और संचार सेवाओं की विकास दर ज़्यादा नहीं घटी और ये पिछले साल के १३.१ के मुकाबले में ११.२ प्रतिशत थी. वित्तीय क्षेत्र, बीमा, व्यावसायिक सेवाओं की विकास दर १२.६ प्रतिशत के घट कर ९.३ प्रतिशत हो गई है ।

आज सम्मानित होंगे महेंद्र सिंह धोनी

नई दिल्ली, २९ अगस्त- राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल शुक्रवार की शाम देश के सबसे बड़े खेल सम्मान 'राजीव गाँधी खेल रत्न' से भारतीय वन-डे क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को पुरस्कृत करेंगी।
इसके अलावा वे अन्य खेल हस्तियों और प्रशिक्षकों को भी अर्जुन पुरस्कार व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। धोनी चूँकि श्रीलंका में वन-डे श्रृंखला खेलने में व्यस्त हैं इसलिए उनकी ओर से उनके माता-पिता पुरस्कार ग्रहण करेंगे।
भारतीय हॉकी को शिखर पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेजर ध्यानचंद की याद में शुरू किए गए ध्यानचंद पुरस्कार से भी राष्ट्रपति तीन पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी। स्व. ध्यानचंद के जन्म दिन के मौके पर देश भर में 'खेल दिवस' मनाया जाता है। इसी खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति देश के तमाम वर्तमान व पूर्व खिलाड़ियों सहित प्रशिक्षकों को सम्मानित करेंगी।

नया कंपनी विधेयक संसद के आगामी सत्र में. मंत्रिमंडल

नई दिल्ली, २९ अगस्त- सरकार कंपनियों के प्रमोटरों के लिए शेयर खरीदने के नियम कायदे कडे करने और अन्य प्रावधानों वाला नया कंपनी विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश करेगी ।
प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में नए कंपनी विधेयक २००८ को मंजूरी दी गई जो १९५६ के कंपनी कानून का स्थान लेगा ।
विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं को बताया कि नए विधेयक में कंपनियों से जुडे विवादों के निबटारे के लिए विशेष अदालतें गठित करने का प्रावधान भी होगा ।
नए विधेयक के तहत एक ही व्यक्ति कंपनी की स्थापना कर सकेगा तथा कंपनी मालिकों को डिस्काउन्ट पर शेयर जारी करने की मनाही होगी ।
इसमें कंपनी भागीदारों की संख्या पर लगी रोक हटाई जाएगी तथा कंपनी के बोर्ड में कम से कम ३३ प्रतिशत स्वतंत्र निदेशकों की मौजूदगी अनिवार्य होगी ।
यह ध्यान दिलाने पर कि क्या विधेयक के प्रावधान सेबी के सिफारिशों के विपरीत नही हैं जिनमें हर सूचीबद्ध कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या कम से कम ५० प्रतिशत रखने की बात है।मंत्री ने कहा कि कंपनी विधेयक २००८ विशेष कानून होगा ।
इस सवाल पर कि क्या विधेयक संसद के १७ अक्टूबर से शुर हो रहे सत्र में पेश किया जाएगा श्री सिब्बल ने कहा मंत्रिमंडल ने ऐसा ही तय किया है1

उड़ीसा में कर्फ्यू किंतु हिंसा जारी

भुवनेश्वर, २९ अगस्त- उड़ीसा के हिंसाग्रस्त कंधमाल जिले में आज कर्फ्यू के बावजूद छिटपुट हिंसक घटनाएं जारी हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक वरिष्ठ नेता समेत पांच लोगों की हत्या के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने आज आईएएनएस को बताया कि कंधमाल के विभिन्न इलाकों से छिटपुट हिंसा की खबरें आई हैं। कंधमाल जिले के फिरिंगिया, टिकाबाली और उदयगीरी इलाकों से हिंसक घटनाओं की खबरें मिली हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में उग्र भीड़ ने विभिन्न जगहों पर सड़कों पर जाम लगाया।
उन्होंने कहा कि कंधमाल जिले में चार हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यहां कम से कम १३७ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार राज्य के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार से हो रही हिंसा में अब तक ११ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्थानीय समाचार चैनलों और समाचार पत्रों के अनुसार सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम १७ लोग मारे गए हैं, जिनमें १३ शव बरामद किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को कंधमाल जिले के एक आश्रम में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान विहिप की केंद्रीय सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती सहित पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बिहार में बाढ़ से स्थिति और भी भयावह

पटना, २९ अगस्त- बिहार में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से राज्य में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है। कोसी नदी अब मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया और फारबिसगंज के नए क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले रही है।
उधर, नई दिल्ली में राजद प्रमुख व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विहार में आई प्रलयकारी बाढ़ को देखते हुए वहां सेना के तीनों अंगो को अबिलम्ब तैनात करने की पीएम से मांग की है। बृहस्पतिवार को लालू यादव ने प्रधानमंत्री के साथ बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। रेलमंत्री ने प्रधानमंत्री से अ‌र्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां, मोटर वोट, हेलीकाप्टर एवं अन्य जरुरी सामग्री उपलब्ध कराने की भी मांग की। उन्होने कहा कि राज्य में अभी भी लोग फंसे पड़े है उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना आवश्यक है। लालू यादव ने गृहमंत्री शिवराज पाटिल तथा कैबिनेट सचिव के.एम. चंद्रशेखर से भी बिहार में आई बाढ़ के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सचिव को निर्देश दिया कि बिहार की बाढ़ के मामलों में बिना विलम्ब किए कार्रवाई की जाए।
वहीं राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार अब तक बाढ़ में २० लाख लोग फंसे हुए है। सेना की मदद से अब तक डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। पूर्णिया जिले के बीकोठी, बनमनखी, रूपौली और धमदाहा प्रखंडों में कोसी का कहर जारी है। जलस्तर में वृद्धि बीकोठी की ढीबराधनी, भनसारा व लतहारा पंचायतों में कई लोग प्रभावित है। बनमनखी-मुरलीगंज सीमा पर चैनपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-१०७ का आधा हिस्सा पानी में बह गया है।
अररिया के नरपतगंज प्रखंड के कई नए गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सुपौल जिले के वीरपुर, बलुआ, छातापुर, त्रिवेणीगंज के इलाके में पानी का दबाव बढ़ा है।
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव आर के सिंह ने बताया कि उन्हें खबर मिली है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में निजी नाव वाले लोगों को बाहर निकालने की एवज में दो-तीन हजार रुपए ले रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसी नावों को जप्त किया जाएगा।
सिंह ने बताया कि प्रभावित इलाकों में २३४ नावें और ५० से अधिक मोटरबोट चल रही है तथा २५० नाव और भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि सेना की एक-एक टुकड़ी अररिया, सुपौल और मधेपुरा में लगी हुई है और हेलीकाप्टर के जरिए अब तक २३ हजार खाने के पॉकेट गिराए जा चुके है।
उधर, जलसंसाधन विभाग, मोतिहारी के मुख्य अभियंता श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि पिछले २४ घंटे के दौरान नेपाल के पाखरा और भैरहवां में लगातार बारिश होने के कारण वाल्मीकिनगर गंडक बैराज से पिछले २४ घंटे में दो लाख ५० हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है।