Aug 7, 2008

सुप्रीम कोर्ट का प्रदूषण बोर्डों को नोटिस

नई दिल्ली, ७ अगस्त- उच्चतम न्यायालय ने गंगा नदी में औद्योगिक कचरे और रसायनों को फेंककर इसके जल को मानवीय उपभोग के लिए अनुपयोगी बनाने की रोकथाम के लिए बने प्रदूषण नियंत्रण कानून के अनुपालन पर सरकार को निर्देश देने का आग्रह करने वाली याचिका पर केन्द्रीय तथा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों को आज नोटिस जारी किए।
मुख्य न्यायधीश केजी। बालाकृष्णन की अध्यक्षता वाली पीठ ने ये नोटिस कृष्ण महाराज की याचिका पर जारी किए।
इन नोटिसों का जबाव चार सप्ताह में दाखिल किया जाना है।
महाराज ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस बारे में कानूनों का पालन नहीं कर रहे हैं। कानून के अनुसार हर नगर निगम को औद्योगिक कचरा और खतरनाक रसायन नदी में छोड़ने की अनुमति देने से पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों से अनापत्ति प्रमाण लेना आवश्यक है।
उच्चतम न्यायालय गंगा में प्रदूषण को खत्म करने के लिए बनी एक हजार करोड़ रुपए की लागत की गंगा कार्ययोजना की निगरानी कर रहा है।

तेरह साल में महँगाई दर उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली, ७ अगस्त- मुद्रास्फीति ने बुधवार को १२ फीसदी का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लिया, जो पिछले तेरह साल का उच्चतम स्तर है।
दाल, अंडे, मछली, मांस और मसालों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण मुद्रास्फीति की दरों में इजाफा हुआ। सरकारी आँकड़ों के मुताबिक २६ जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान मुद्रास्फीति की दर बढ़कर १२.०१ फीसदी हो गई, जो इसके पिछले सप्ताह दर्ज दर के मुकाबले सिर्फ ०.० ३ फीसदी अधिक है।
आज जारी आँकड़ों के मुताबिक ज्यादातर खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, जबकि फल जैसे कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी का रुख दर्ज हुआ, जिनकी कीमतों में ०.५ फीसदी की गिरावट हुई।
मंत्रालय ने कहा पिछले सप्ताह के मुकाबले कुल ९८ प्राथमिक उत्पादों में से १८ उत्पादों की कीमतों में गिरावट हुई थी।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कांग्रेस के प्रवक्ताओं की बैठक में कहा था कि सरकार ने अन्य जिंसों के वायदा कारोबार को प्रतिबंध के दायरे में लाने का विकल्प खुला रखा है। गेहूँ और चावल समेत आठ कृषि उत्पादों के वायदा कारोबार पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
इस बीच लोहा और इस्पात की कीमतें अपरिवर्तित रहीं, लेकिन सीमेंट में आंशिक तौर पर बढ़ोतरी हुई। पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि में मुद्रास्फीति ४.७० फीसदी थी।

पोकरण में मिसाइल .नाग. का परीक्षण

जैसलमेर, ७ अगस्त- राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में जमीन से जमीन एवं हवा से जमीन पर वार करने वाली मिसाइल नाग का फायर परीक्षण कल सफल रहा ।
आधिकारिक रक्षा सूत्रों के अनुसार पहला परीक्षण मंगलवार को हुआ जिसकी रेंज दो किलोमीटर थी । दूसरा मुख्य परीक्षण बुधवार को हुआ जिसकी मारक क्षमता चार किलोमीटर थी । रुस से आये विशेषज्ञो के साथ भारतीय सेना तथा रक्षा अनुसंधान विकास संगठन डीआरडीओ के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे ।
इस सफल परीक्षण से मिसाइल नाग को भारतीय सेना में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है । वर्ष के अंत में इसे सेना में शामिल किये जाने की संभावना है । पृथ्वी एवं अग्नि जैसे स्वदेशी मिसाइलो की श्रृंखला में नाग पांचवा प्रक्षेपास्त्र है ।
डीआरडीओ ने १९८८ में नाग मिसाइल पर कार्य शुरु किया था । पिछले दो दशको में इसके ६० से अधिक परीक्षण हो चुके है । पहला परीक्षण नवम्बर १९९० में किया गया था । इस पर अब तक ४०० करोड रुपये से अधिक राशि व्यय की जा चुकी है ।
इस मिसाइल की विशेषताओं में टापअटेक फायर एण्ड फोरगेट तथा सभी मौसम में फायर करने की क्षमता शामिल है । फायर करने के लिए ४२ किलो वजन की इस मिसाइल को खास तरह के माउंट केरियर पर तैनात किया जा सकता है। हवा से जमीन पर मार करने के लिए इसे हल्के वजन के हैलीकाप्टर में लगाया जा सकता है ।

सोनिया के वापसी के पश्चात होगा नारायण राणे पर फ़ैसला

नई दिल्ली, ७ अगस्त महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री नारायण राणे के इस्तीफे की धमकी से प्रदेश कांग्रेस में फिर मचे घमासान का हल निकालने के लिये पार्टी हाईकमान ने प्रदेश नेताओं से बातचीत का सिलसिला शुरु कर दिया है, लेकिन इस बारे में कोई निर्णय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीजिंग से लौटने के बाद ही लिया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव और महाराष्ट्र की प्रभारी मार्गरेट अल्वा ने कहा कि वह सभी नेताओं से बातचीत कर मसले का हल निकालने का प्रयास करेगी। राणे बृहस्पतिवार को यहां पहुंच रहे हैं, उनसे वह बात करेंगी। प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष पतंगराव कदम भी दिल्ली आ रहे हैं तथा उनसे भी बातचीत की जाएगी।
अल्वा ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि सभी नेताओं से बातचीत कर समस्या का हल निकाला जाए, लेकिन इस संबंध में कोई निर्णय सोनिया गांधी के लौटने के बाद ही होगा। उल्लेखनीय है कि राणे ने वीडियोकोन समूह को नवी मुंबई में २३५ एकड़ जमीन सस्ती दर पर देने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले के खिलाफ मंत्रिमंडल से इस्तीफे की धमकी दी है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राणे ने सोनिया गांधी को काफी पहले ही अपना त्यागपत्र भेज कर उनसे इसे आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी थी। इस पर सोनिया गांधी ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता इस दौरान राणे को समझाने का प्रयास करेंगे। उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने की पेशकश की जा सकती है। शिवसेना छोड़ कर कांग्रेस में आए राणे ने कहा है कि वह सोनिया गांधी से बातचीत कर मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बारे में फैसला करेंगे।

रीता बहुगुणा बादलपुर नोएडा में गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा/दादरी, ७ अगस्त- कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी बुधवार को बादलपुर गांव पहुंचीं। उनके बादलपुर पहुंचने की खबर लगते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में अधिकारी बादलपुर पहुंचे और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन लाया गया। जहां प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर कांग्रेसी नेताओं ने शासन के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
बादलपुर में जमीन अधिग्रहण के विरोध में किसानों की समस्या सुनने के लिए रीता बुधवार शाम सवा चार बजे गांव बादलपुर में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगदीश नंबरदार के घर पर पहुंचीं। दूसरी गाड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव परवेज हाशमी व रघुराज सिंह भी वहां पहुंच गए। कांग्रेस अध्यक्ष रीता ने गांव में पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनीं। १५ मिनट बाद पुलिस को इसकी भनक लगी। जिलाधिकारी श्रवण कुमार शर्मा, एसएसपी आरके चतुर्वेदी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और निषेधाज्ञा का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन किसान गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके बाद उन्हें छपरौला होते हुए सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में लाया गया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब किसान का नारा देकर जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि जब तक किसान एकजुट होकर संकल्प नहीं लेंगे, तब तक प्रदेश के किसानों का हित नहीं हो सकता। रात करीब सात बजे तक कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस लाइन में रखा गया। इसके बाद उन्हे रिहा कर दिया गया।

सेंसेक्स फिर १५ हजार के पार

मुंबई, ७ अगस्त- विश्व के शेयर बाजारों से मजबूती के समाचारों के बीच आटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स तथा सूचना प्रौघोगिकी कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन से देश के शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रूख रहा। बीएसई का सेंसेक्स तीव्र उठापटक के बीच तेजी के सैंकड़े के साथ ४६ दिन के बाद फिर से १५००० के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार करने में सफल रहा। एनएसई के निफ्टी में १४ अंक की बढ़त रही।
कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में खासी उठापटक देखने को मिली। अमेरिका के फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने से वहां के शेयर बाजारों में कल की तेजी का प्रभाव एशियाई बाजारों पर देखने को मिला। बीएसई का सेंसेक्स कल के १४९६१.०७ अंक की तुलना में करीब ३०० अंक ऊपर १५२६३.६५ पर खुला और ऊंचे में १५४२२.८२ अंक तक चढ़ने के बाद बिकवाली दबाव से इसके मुकाबले लगभग ४०० अंक टूटकर १५०३५.६० अंक पर आ गया और समाप्ति पर इसकी तुलना में मामूली सुधर कर कुल ११२.४७ अंक अर्थात ०.७५ प्रतिशत की बढ़त से १५०७३.६० अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स १९ जून के बाद फिर से १५००० अंक से ऊपर निकला है। कल इसमें ३८३.२० अंक की जोरदार बढ़त दर्ज की गई थी।सत्र के दौरान की जोरदार तेजी धातु, रीयलटी, पावर और हेल्थ केयर कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहने से गायब हो गई। कारोबारियों के अनुसार ऊंचे भावों पर मुनाफावसूली देखी गई। एनएसई का निफ्टी १४.०५ अंक सुधरकर ४५१६.९० अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सत्र की शुरूआत में यह ४५०६.२५ अंक पर खुलकर ऊंचे में ४६१९० तथा नीचे में ४५० ३.९० अंक तक गिरा।
सेंसेक्स में तेजी के बावजूद स्मालकैप के शेयरों में बिकवाली रहने से बीएसई का रूख नकारात्मक रहा। बीएसई मिडकैप में ११.५४ अंक की मामूली बढ़त दर्ज की गई जबकि स्मालकैप ४८.६६ अंक टूट गया। अन्य वर्गों के सूचकांकों में धातु सूचकांक ने ४०५.६४ अंक का गोता लगाया। रीयलटी सूचकांक में ३२.४० अंक निकले। पीएसयू सूचकांक ८७.६० अंक नीचे आया। आटोमोबाइल १००.४७ अंक, कैपीटल गुड्स २०३.११ अंक और आईटी सूचकांक में ४५.३७ अंक की बढ़त रही। एनएसई के मिडकैप में १.१९ तथा जूनियर में १.४६ प्रतिशत की गिरावट रही। कच्चे तेल की कीमतों में हल्की मजबूती दिखी। एशियाई शेयर बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक १.०६ प्रतिशत तथा जापान का निक्की २.६ प्रतिशत ऊंचे रहे। यूरोप के शेयर बाजार भी मजबूत नजर आए। बीएसई में कारोबार के दौरान २७८६ कंपनियों के शेयरों में लेनदेन हुआ। लघु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली को देखते हुए इसमें आधे से अधिक ५१.९० प्रतिशत अर्थात १ ४४६ कंपनियों के शेयर नीचे और ४५ .४१ प्रतिशत अथवा १२६५ में लाभ रहा। मात्र ७५ कंपनियों के शेयर स्थिर थे।
सेंसेक्स की ३० कंपनियों में २० के शेयर फायदे और १० नुकसान में रहे। लाभ पाने वाली सेंसेक्स से जुड़ी कंपनियों में यात्री कार वर्ग की अग्रणी मारूति सुजूकी का शेयर सर्वाधिक ५.६३ प्रतिशत अर्थात ३४.६० रूपए की छलांग से ६४९ रूपए पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स में ४२६.७० रूपए पर ४.३१ प्रतिशत अर्थात १७.६५ रूपए की बढ़त रही।

शिक्षा अधिकार और बाल श्रम पर होगी मुख्य सचिवों की बैठक

नयी दिल्ली, ७ अगस्त- शिक्षा अधिकार एवं बाल श्रम संबंधी नीति एवं कानून में परिवर्तन पर विचार विमर्श के लिए कल राजधानी में सभी राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और आयुक्तों की एक बैठक बुलायी गयी है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार बाल श्रम के बारे में बढती चिंता के मद्देनजर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग शिक्षा अधिकार एवं बाल श्रम संबंधी नीति एवं कानून में बदलावों के लिए सिफारिशें तैयार कर रहा है और कानूनी नीतियों में परिवर्तन पर अनेक संबंधित पक्षों के साथ व्यापक बातचीत कर रहा है। इसी सिलसिले में कल राजधानी में सभी राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और आयुक्तों की एक बैठक बुलायी गयी है।
इस अवसर पर योजना आयोग के सदस्य प्रो बी मुंगेकर मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार सचिव सुधा पिल्लै मुख्य भाषण देंगी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य दीपा दीक्षित तथा राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की प्रमुख डा शांता सिन्हा भी संबोधन करेंगी।

११ अगस्त को मुशर्रफ के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव

इस्लामाबाद, ७ अगस्त- डान समाचार चैनल के अनुसार पाकिस्तान का सत्तारूढ़ गठबंधन ११ अगस्त को राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाएगा।
इस बीच अपने भविष्य निर्धारण को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के घटकों में चल रही वार्ता के मद्देनजर पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने चीन दौरे को फिर टाल दिया। यह दूसरी बार है जब ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने जा रहे मुशर्रफ ने दौरा टाला है।
मुशर्रफ ने चीन के निर्धारित दौरे को टाला और इसे घरेलू मोर्चे पर चल रहे परिवर्तनों के मद्देजनर उठाया गया कदम बताया गया है। उन्होंने बुधवार शाम ही यह निर्णय लिया, जिसकी घोषणा विदेश मंत्रालय ने की और कहा कि उनका चीन दौरा दोबारा निर्धारित हुआ है।
मुशर्रफ सुबह आठ बजे बीजिंग रवाना होने वाले थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उन्होंने शाम तक के लिए रवानगी को टाल दिया है। पीएमएल क्यू के विपक्षी नेताओं ने मुशर्रफ से मुलाकात की थी। इन नेताओं के अनुसार मुशर्रफ ने कहा है कि वह अपनी संवैधानिक भूमिका को निभाते रहेंगे। नेताओं का कहना है कि अपने ऊपर महाभियोग चलाने की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए मुशर्रफ अपनी संवैधानिक शक्तियों को इस्तेमाल कर सकते हैं।

सोनिया गाँधी, राहुल और प्रियंका के साथ बीजिंग पहुचीं

बीजिंग, ७ अगस्त- बीजिंग में शुक्रवार को शुरू हो रहे खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह का लुत्‍फ उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी, पुत्री प्रियंका एवं दामाद राबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चों के साथ गुरुवार को बीजिंग पहुंचीं।
सोनिया और अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शुक्रवार को नेशनल ओलंपिक स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।बताया जा रहा है कि गुरुवार को सोनिया गांधी चीन के राष्ट्रपति हू जिन्ताओ से मुलाकात भी करेंगी।
चूंकी सोनिया भारत सरकार में किसी पद पर आसीन नहीं हैं, लिहाजा वे चीन सरकार के मेहमानों के लिए आरक्षित विशेष दीर्घा में बैठकर ओलंपिक उद्घाटन समारोह का आनंद लेंगी। हालांकि राष्ट्रपति जिन्ताओ, बुश और अन्य राष्ट्राध्यक्ष अतिविशिष्‍ट दीर्घा में बैठेंगे।