Sep 10, 2008

पाकिस्तान ने अमेरिकी फौज को चेतावनी दी

इस्लामाबाद, ११ सितम्बर- पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक कियानी ने दो टूक कहा है कि उनका देश अपनी जमीन पर विदेशी फौजों को कार्रवाई करने की इजाजत कतई नहीं देगा। कियानी का यह तीखा बयान उस घटना के संदर्भ में आया है जिसमें अमेरिका नीत फौजों ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में अंगोर अड्डे के पास एक गांव में पहली बार जमीनी कार्रवाई करके 20 लोगों की हत्या कर दी थी।
पाकिस्तानी सेना द्वारा कियानी के हवाले से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है, देश की संप्रभुता और सीमाओं की हिफाजत हर कीमत पर की जाएगी। किसी भी बाहरी फौज को मुल्क की सरहद के अंदर कार्रवाई करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कियानी ने कहा कि गठबंधन सेनाओं को पाकिस्तान की सीमा में कार्रवाई करने की इजाजत देने के लिए किसी तरह के समझौते या सहमति का कोई सवाल ही नहीं उठता।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बुधवार को अमेरिका नीत सेनाओं ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान में अंगोर अड्डे के पास एक गांव में आतंकियों के मौजूद होने के नाम पर धावा बोलकर महिलाओं तथा बच्चों समेत 20 लोगों की हत्या कर दी थी। इससे पाकिस्तान में आक्रोश की लहर दौड़ गई थी और इस मामले की गूंज देश की संसद में भी सुनाई दी थी। सेना प्रमुख ने आगाह किया कि अगर अंगोर अड्डा जैसी गैरजिम्मेदाराना घटना दोबारा हुई तो इलाके में आतंकवाद कम होने के बजाय और भड़क जाएगा।
उन्होंने कहा कि विश्वास में कमी और गलतफहमी से स्थितियां उलझेंगी और परेशानियां ज्यादा बड़ा रूप ले लेंगी। कियानी ने कहा कि अल्पकालिक फायदे के लिए अपने दीर्घकालिक हितों को ताक पर रख देना आगे बढ़ने के लिए सही रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा अफगानिस्तान में तैनात अमेरिका नीत गठबंधन सेनाओं को रणनीतिक धैर्य बनाकर पाकिस्तान की मदद करनी चाहिए।
अमेरिका और अफगानिस्तान का मानना है कि दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान की सीमा के पास का इलाका आतंकियों का गढ़ बन गया है और वे वहां से पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान में अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं इसीलिए फौजों ने वहां हमला किया था।

गोवा के शिक्षामंत्री आठवीं पास भी नहीं हैं !

पणजी। गोवा के एक गैर सरकारी संगठन उट गोयनकारा ने दावा किया कि राज्य के शिक्षामंत्री एतनासियो मोन्सरेट की अकादमिक योग्यता को वह अगले सप्ताह मीडिया के सामने फर्जी साबित करेगा।
गैर सरकारी संगठन के प्रवक्ता एरिस रोड्रिग्स ने संवाददाताओं से कहा कि बांद्रा के सेंट टेरेसा हाईस्कूल के हेडमास्टर फादर एंटनी जोसेफ अगले सप्ताह गोवा में तमाम दस्तावेजों के साथ मौजूद होंगे, जिससे साबित होगा कि मोन्सरेट ने आठवीं कक्षा पास करने से पहले स्कूल बीच में ही छोड़ दिया था।
गोवा के शिक्षामंत्री ने चुनाव के समय जमा किए अपने हलफनामे में खुद को सेंट टेरेसा स्कूल से हाईस्कूल पास बताया था। जबकि गैर सरकारी संगठन का दावा है कि शिक्षामंत्री आठवीं पास भी नहीं हैं। रोड्रिग्स ने कहा कि फादर जोसेफ पुष्टि करेंगे कि मोन्सरेट ने जो उल्लेख हलफनामे में किया वह गलत है।
गैर सरकारी संगठन ने शिक्षामंत्री के खिलाफ पणजी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला भी किया है और उसके बाद वह निर्वाचन आयोग में भी इस बाबत शिकायत कराएगा। पेशे से वकील रोड्रिग्स ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी को हलफनामे में दिए गए ब्यौरे की जांच पड़ताल करनी चाहिए। वह मोन्सरेट के खिलाफ मामला दर्ज करा सकते हैं।
इस बीच मोन्सरेट ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह सही समय पर प्रतिक्रिया देंगे।

कश्मीर मसले पर 'अच्छी खबर' जल्द: जरदारी

इस्लामाबाद, १० सितम्बरः पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने गलवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अपने भाषण में कहा कि कश्मीर मसले पर वहां के लोगों को जल्द ही कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह ख़बर भारत में होने वाले आम चुनावों से पहले सुनने को मिलेगी।
जरदारी ने कश्मीर मसले के समाधान के लिए पाकिस्तान की ओर से सभी राजनीतिक कदम उठाने और सभी पड़ोसी देशों के साथ द्विपक्षीय संबंध स्थापित करने पर जोर दिया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हमीद डोगर ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में 55 वर्षीय जरदारी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उनके शपथ लेने के बाद दरबार हॉल में समर्थकों ने जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के समर्थन में नारे लगाए।
शपथ ग्रहण समारोह में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। समारोह में सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री, गर्वनर और मुख्य नौकरशाह भी मौजूद थे। जरदारी ने अंग्रेजी में शपथ ली।
बिलावल भुट्टो सहित जरदारी के तीनों बच्चे भी समारोह में मौजूद थे। जब जरदारी शपथ ले रहे थे तो उस समय वहां मौजूद बेनजीर की बहन सनम भुट्टो की आंखों से आंसू छलक आए।
दूसरी ओर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता नवाज शरीफ समारोह में नहीं आए। वे मंगलवार सुबह ही लंदन रवाना हो गए थे। समारोह में शरीफ की पार्टी का प्रतिनिधित्व करने उनके भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ पहुंचे थे।