Sep 22, 2008

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका की यात्रा पर

नई दिल्ली, २२ सितंबर-प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह अमेरिकी राष्ट्रपति जार्जडब्ल्यू बुश के साथ असैन्य परमाणु सहयोग समेत तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा को लेकर बेहद आशान्वित हैं। अमेरिका और फ्रांस की १० दिन की यात्रा पर रवाना होने से पहले सिंह ने कहा मैं असैन्य परमाणु सहयोग समेत तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर उनके साथ होने वाली चर्चा को लेकर बेहद आशान्वित हूँ।
उन्होंने कहा हाल के वर्षों में शिक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और कृषि जैसे द्विपक्षीय हितों से जुड़े भारत-अमेरिका संबंधों में उल्लेखनीय विस्तार हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत हुआ है और हम अपने परस्पर हित के लिए बहु आयामी सहयोग को बढ़ावा दे रहे है।
एक तरफ जहाँ १२३ समझौते को मंजूरी देने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में कुछ ही समय बचा है, वहीं दूसरी तरफ व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि सिंह की २५ सितंबर से शुरू हो रही वॉशिंगटन यात्रा के दौरान करार को मंजूरी मिल जाएगी।

कर्नाटक में हिंसक भीड पर लाठीचार्ज

दावणगेरे 22 सितम्बर- कर्नाटक में दावणगेरे जिले के हरिहर नगर में हिंसा पर उतारू भीड को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आज लाठीचार्ज करना पडा ।
शहर में एक मंदिर के ध्वज स्तंभ और दीवारों पर किसी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित चिन्ह अंकित होने के कारण यह हिंसा भडकी । हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने शहर में तीन दिन के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है ।
आंदोलनकारियों ने पुलिस पर तीन दिन पहले शहर में हुई ऐसी ही घटना में कोई कार्रवाई करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए पथराव और आगजनी की । हिंसा के कारण शहर में बंद जैसे हालात देखने को मिले । सभी स्कूल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और होटल बंद रहे तथा सडकें सुनसान रहीं ।
हिंसा के सिलसिले में दस लोगों को हिरासत में लिया गया है । शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है1 पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल शहर में डेरा डाले हुए हैं । स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है ।

पाकिस्तानी सैनिकों ने अमेरिकी हेलीकाप्टरों पर हमला किया

इस्लामाबाद, २२ सितम्बर- पाकिस्तानी सैनिकों ने अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में पाकिस्तानी वायुसीमा में घुस आए दो अमेरिकी हेलीकाप्टरों पर गोलियां दागी और उन्हें वापस अफगानिस्तान में लौट जाने के लिए मजबूर किया।
दैनिक ’द न्यूज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार कल रात ये युद्धक हेलीकाप्टर उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के सीमांत गांव लोवारा मंडी में प्रत्यक्षत: पाकिस्तानी वायुसीमा में प्रवेश कर गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने उनपर गोलियां चलाई।
खुफिया एजेंसियों समेत पाकिस्तानी सरकारी अधिकारियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्यालय मीरानशाह में पत्रकारों को बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार १० बजे रात में हुई। उन्होंने बताया कि अमेरिकी हेलीकाप्टर पाकिस्तानी वायुसीमा में घुस आए थे और लोवारा मंडी के उुपर उड़े थे।
पाकिस्तानी सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने अमेरिकी हेलीकाप्टर पर गोलियां दागने के लिए १२.७ मिलीमीटर की लाइट मशीन गन का इसतेमाल किया और उन्हें अफगान सीमा में वापस उड़ने के लिए बाध्य किया। इस बीच लोवारा मंडी से प्राप्त रिपोर्टों में बताया गया है कि स्थानीय कबायलियों ने भी अमेरिकी हेलीकाप्टरों पर गोलियां दागी। अमेरिकी हेलीकाप्टरों ने किसी लक्ष्य पर हमला नहीं किया।
पाकिस्तान सरहद पार से अमेरिका नीत गठबंधन के हमलों पर तीखा विरोध दर्ज करा चुका है। उसने कहा है कि पाकिस्तानी सरजमीन में सैन्य कार्रवाई करने का अधिकार सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को है। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वह विदेशी ताकतों की आ॓र से पाकिस्तानी सरजमीन में की गई किसी भी सैन्य कार्रवाई का जवाब देगा।

इसे देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें

मुंबई, २२ सितम्बर- गुजरात, यूपी, जयपुर और दिल्ली धमाकों का मुख्य आरोपी तौकीर मुंबई या इसके आसपास छिपा है। पुलिस को ऐसी ही सूचना मिली है। समझा जाता है कि उसके साथ इंडियन मुजाहिदीन के तीन और आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही तीन राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में यहां उसके ठिकानों पर छापेमारी में जुट गई।
एक निजी टीवी चैनल के अनुसार, मुंबई पुलिस के नेतृत्व में दिल्ली और गुजरात पुलिस सहित इंटेलिजेंस विभाग के करीब ५० अधिकारियों ने शाम सात बजे से ही तौकीर को दबोचने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी। उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई। यह अभियान देर रात तक जारी रहा।
इससे पहले पुलिस ने मुंबई से बाहर निकलने वाले रास्तों की नाकेबंदी कर दी। यहां तक कि समुद्री इलाकों की भी नाकेबंदी कर दी गई, ताकि तौकीर समुद्र के जरिए देश छोड़ कर नहीं भाग सके। हालांकि इस छापामारी का क्या नतीजा निकला, इस बारे में देर रात तक सूचना नहीं मिल सकी।
बताया जाता है कि सिमी का सक्रिय सदस्य तौकीर ही है जो आतंक फैलाने वाले अपने गुर्गो को दिशानिर्देश देता है। साथ ही, वह संगठन के तकनीकी विभाग का काम संभालता है। हर धमाके के बाद ई-मेल भेजे जाने का काम भी उसी का बताया जाता है।
इस लिए अगर यह व्यक्ति कही आप को नजर आ जाए तो एक जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते हुए इसके बारे में अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें ।

पहली बार भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों की रायसुमारी

रायगढ़, २२ सितम्बर- एसईजेड के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर अक्सर विवाद उठते रहते हैं। इनके समाधान की दिशा में महाराष्ट्र ने अनूठी लोकतांत्रिक पहल करते हुए किसानों के बीच जनमत संग्रह कराया है। देश में अपनी तरह के इस पहले जनमत संग्रह में रिलायंस समूह के प्रस्तावित एसईजेड को लेकर किसानों की राय जानी गई। यह रायशुमारी रायगढ़ जिले की पेण तहसील के २२ गांवों के ३० हजार भूस्वामियों और किसानों के बीच की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने भी किसानों की राय जानने की वकालत की है। उनका कहना है कि इससे जमीन अधिग्रहण को लेकर होने वाले विवादों से बचा जा सकेगा।
इस जनमत संग्रह में ६ हजार १९९ जमीन मालिकों ने हिस्सा लिया। इस पहल के तहत किसानों ने राज्य सरकार के उस फार्म पर अपना मत दिया, जिस पर उन्हें एसईजेड के बारे में 'हां' या 'नहीं' में जवाब देना था। एसईजेड के तहत २२ गांवों की २ हजार ३०७ हेक्टेयर जमीन ली जानी है। जिले के अधिकारी इस मत संग्रह के परिणाम सोमवार को निकालेंगे। इसे बाद में राज्य सरकार को सौंपा जाएगा।