Jul 30, 2008

असम में सपा विधायक के द्वारा बलि देने के खिलाफ प्रदर्शन

गुवाहाटी ३० जुलाई- असम के कामाख्या मंदिर में मध्यप्रदेश से समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा २०० से अधिक बकरियों और तीन भैंस की बलि देने के खिलाफ पशु अधिकार के लिए संघर्षरत संस्था के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।
पीपुल्स फार एनीमल पीएफए के कार्यकर्ताओं ने कामरूप मेट्रो उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया और मांग की कि बलि देने वालों को पशु अत्याचार निरोधक अधिनियम १९६० के तहत गिरफ्तार किया जाये।
संस्था की राज्य इकाई की अध्यक्ष संगीता गोस्वामी ने बताया कि मालीगांव पुलिस स्टेशन में पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सपा विधायक किशोर समरीति ने कहा कि उन्होंने विश्व शांर्तिं और संप्रग सरकार की स्थिरता के लिए शक्ति पीठ मंदिर में पूजा अर्चना की है।
उन्होंने कहा कि पूजन ३० जुलाई तक लगातार चलेगी और दावा किया कि मंदिर में बलि देना सामान्य बात है।
कामाख्या ट्रस्ट के महासचिव नवकांत शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं के मामले में आमतौर पर मदिर प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करता है।
उन्होंने कहा इस तरह के सारे इंतजाम श्रद्धालु और पुजारी करते हैं। मंदिर प्रशासन इस मामले में कुछ नहीं कहता है ।

No comments: