Aug 12, 2008

शिक्षक द्वारा छात्रा के विनय भंग की कोशिश, एफ.आई.आर. दर्ज

मुंबई, १२ अगस्त- कांदिवली (पूर्व) स्थित क्रांति नगर में मौजूद अनुदत्त हाई स्कूल के कक्षा ६ की छात्र उम्र १४ वर्ष के साथ स्कूल के शिक्षक नें विनय भंग करने की कोशिश की छात्रा की शिकायत पर कुरार पुलिस स्टेशन नें मामला दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है ।
उपरोक्त मामले की जाँच कुरार पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक श्री भालेराव कर रहे है उन्होंने आरोपी का नाम उमाकांत सागवे उम्र ४२ वर्ष बताया है ।
बताया जाता है कि उक्त अनुदत्त हाई स्कूल उज्जवल एडूकेशन ट्रस्ट के माध्यम से संचालित हो रहा है ।
महेश गुप्ता

कल शिवसैनिकों ने की फिर ताज की पूजा-अर्चना

आगरा, १२ अगस्त- ताज को शिव मंदिर करार देने वाले शिवसैनिकों ने सोमवार को पुलिस को फिर चकमा दे दिया। ताज की आरती से रोकने के लिए दो थानों की पुलिस और एलआईयू दिन भर कॉरीडोर स्थल पर जमी रही, लेकिन शिवसैनिक यमुना पार मेहताब बाग पहुंच गए और पूजा-अर्चना की।
शिवसेना ने पिछले दिनों ताजमहल को तेजो महल शिव मंदिर बताते हुए श्रावण मास में पूजा-अर्चना करने की घोषणा की थी। अंतिम सोमवार को देखते हुए पुलिस ने सुबह आठ बजे से ही ताज कॉरीडोर स्थल पर डेरा डाल लिया।
थाना ताजगंज, रकाबगंज, फोर्ट पुलिस चौकी के फोर्स के साथ एलआईयू अधिकारी भी शाम सात बजे तक शिवसैनिकों की टोह लेते रहे। इधर कॉरीडोर स्थल पर पुलिस की जानकारी मिलते ही शिवसैनिक मेहताब बाग पहुंच गए और यमुना किनारे से ताज की आरती कर डाली।

बेंगलूर धमाके, पुलिस को मिले हैं कुछ सुराग: आचार्य

बेंगलूर, ११ अगस्त- कर्नाटक सरकार ने आज कहा कि शहर में करीब एक पखवाड़े पहले हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं।
राज्य के गृह मंत्री डा. वी. एस. आचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा जांच जारी है। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। इस समय उनका खुलासा करना जनहित में नहीं होगा। अब तक धमाकों के सिलसिले में ५०० लोगों से पूछताछ की गई है ।
शहर में गत २५ जुलाई को हुए सिलसिलेवार धमाकों में एक महिला की मौत हुई थी और १० अन्य घायल हुए थे।
आचार्य ने कहा कि सरकार सख्त कर्नाटक संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम ककोका के कुछ प्रावधानों में संशोधन के लिए शीघ्र अध्यादेश जारी करेगी।
अधिनियम में बदलाव पर चर्चा के लिए कानून विभाग और पुलिस अधिकारियोंकी बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी।
अधिनियम किसी संदिग्ध व्यक्ति को बिना किसी वारंट के छह महीने से अधिक समय के लिए गिरफ्तार करने का प्रावधान करता है।
उन्होंने कहा कि सरकार एक खुफिया शाखा स्थापित करेगी और इसमें समर्पित कर्मचारियों को नियुक्त कर उन्हें प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजेगी।

घाटी में घमासान, किश्तवाड़ में सेना बुलाई गयी

जम्मू, मंगलवार, १२ अगस्त- जम्मू क्षेत्र के कर्फ्यूग्रस्त किश्तवाड़ इलाके में हुई झड़पों में करीब १५ व्यक्तियों के घायल होने के बाद मंगलवार को वहाँ सेना बुला ली गई।
श्रीनगर में कल हुए हिंसक प्रदर्शन और पुलिस की गोलीबारी के बाद मंगलवार को हुर्रियत नेताओं के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया और रैलियाँ निकालीं।
श्रीनगर शहर के कई भागों में आज कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले हजारों लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की गोलीबारी और लाठीचार्ज में आज कुल मिलाकर ११ व्यक्तियों की मौत हो गई और पचास से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक लोहिया ने बताया कि किश्तवाड़ में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़े। झड़पों में करीब १५ व्यक्ति घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर आगजनी की घटना के बाद हालात नियंत्रित करने में पुलिस की सहायता के लिए सेना बुलाई गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिंसा की आशंका से प्रशासन ने ऐहतियाती तौर पर सुबह से ही कर्फ्यू लगा दिया। इलाके की कई दुकानें बंद हैं।
जम्मू जिले में सुबह पाँच से कर्फ्यू में १२ घंटे की ढील दी गई। जम्मू और आसपास के इलाकों में आम जनजीवन ठप है। दुकानें बाजार कारोबारी प्रतिष्ठान स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है।

सावधान! आपको भी मिल सकती है मकान गिराने के फर्जी नोटिस

नई दिल्ली, १२ अगस्त - एमसीडी मुख्यालय टाउन हॉल के नाम से ऐसे फर्जी नोटिस जारी हो रहे हैं, जिनमें प्रॉपर्टी मालिक को अवैध निर्माण गिराने और जुर्माना अदा करने को कहा जा रहा है और इसे अदा न करने पर निर्माण को तीन दिन के भीतर गिराने की चेतावनी दी जा रही है। एमसीडी ने लोगों से ऐसे नोटिसों की जांच के लिए आगाह किया है।
एमसीडी कमिश्नर के। एस. मेहरा के अनुसार ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें कुछ अवांछित तत्व अवैध निर्माणों, मिसयूज और कन्वर्जन चार्ज जमा न कराने के संबंध में फर्जी नोटिस जारी कर रहे हैं। ये नोटिस एमसीडी के लेटरहेड पर एमसीडी मुख्यालय टाउन हॉल के बिल्डिंग विभाग के कार्यकारी इंजीनियर के नाम जारी किए जा रहे हैं। इन नोटिसों में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्देशों का भी हवाला होता है और यह बताया जाता है कि फील्ड स्टाफ ने जांच के दौरान यह पाया कि उक्त प्रॉपर्टी का मालिक कन्वर्जन चार्ज जमा किए बिना प्रॉपर्टी का दुरुपयोग कर रहा है, इसलिए प्रॉपर्टी को तीन दिन के भीतर गिरा दिया जाएगा और इस एवज में उससे ५० हजार रुपये भी वसूले जाएंगे।
कमिश्नर के अनुसार ये नोटिस पूरी तरह से जाली हैं। नोटिस जारी करने के बाद धोखेबाज प्रॉपर्टी मालिक से मिलते हैं। मामला निपटाने की आड़ में उससे मोटी धनराशि वसूलते हैं। कमिश्नर ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसे मामलों में तुरंत पहचान पत्र की मांग की जानी चाहिए। उन्हें यह भी आगाह किया जाता है एमसीडी से जुड़े किसी भी चार्ज का भुगतान एमसीडी ऑफिसों के स्थापित काउंटरों में करें और वहां से रसीद जरूर लें। कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाजों को सामने लाने में एमसीडी से सहयोग करें और शक होने पर पुलिस या एमसीडी अधिकारी से संपर्क करें।

अंबेडकर प्रतिमा हटाने से क्षुब्ध ग्रामीणों नें प्रदर्शन किया

ज्ञानपुर (भदोही), १२ अगस्त- औराई थाना क्षेत्र के उगापुर-समधा मार्ग पर स्थित हड़हा की भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा को लेकर चल रहा मामला थम नहीं रहा है। गत शुक्रवार को प्रतिमा हटवाये जाने से नाराज एक पक्ष के लोगों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि समधा गांव के दलित बस्ती में हड़हा के नाम पर आवंटित साढ़े तीन बिस्वा भूमि पर कुछ ग्रामीणों ने अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। जिस पर बोधई दलित नामक व्यक्ति सहित कई ग्रामीणों ने पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर कई दिनों धरना देकर बगैर परमीशन के एवं हड़हा के लिए आवंटित भूमि से प्रतिमा हटवाने की मांग की थी। उसके बाद गत शुक्रवार को उपजिलाधिकारी औराई ओपी चौबे, क्षेत्राधिकारी डीके राय मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को हटाकर उठा लाये थे।
प्रतिमा हटाने से नाराज दूसरे पक्ष के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उसे पुन:उसी भूमि पर लगवाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने पैमाइश कराकर एवं शासन से अनुमति मिलने के बाद प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को वापस किया। धरना-प्रदर्शन में अनिल कुमार, गौरीशंकर, अशोक कुमार, राकेश, राजन, सीमा, छब्बी, जड़ावती, गीता, सुखना श्यामधर, बुद्धिराम आदि शामिल रहे।

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नन्दीग्राम थाने को घेरा

कोलकाता, १२ अगस्त- पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक शुभेन्दु अधिकारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नन्दीग्राम थाने के प्रभारी अधिकारी देवाशिष चक्रवर्ती की बर्खास्तगी तथा क्षेत्र में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल -सीआरपीएफ को दोबारा तैनात किए जाने की मांग को लेकर आज थाने का घेराव किया।
भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति -बीयूपीसी के संयोजक श्री अधिकारी को हाल में तामलुक संसदीय सीट से चुनाव लडऩे के लिए पार्टी का उम्‍मीदवार चुना गया था। राज्य के मुख्‍यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने शनिवार को सर्वदलीय शांति समिति की बैठक में नन्दीग्राम में हिंसा से निपटने के लिए सीआरपीएफ को दोबारा तैनात किए जाने की जरूरत से इन्कार किया था।
तृणमूल ने कल सुबह से जादूबारी, गौर चक्रबेरिया, भुटा मोरह, उस्मानचक, बामकी मोरह और अन्य गांवों में पार्टी समर्थकों के घरों पर कथित गोलीबारी का भी विरोध किया है। उसने आरोप लगाया कि कल उस्मानचक में पार्टी की कार्यकर्ता हसीना बीबी की दाईं आंख में गोली लग गई। उन्हें नन्दीग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन पूर्व मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक एसएस पांडा का दावा है कि थाने का घेराव किए जाने के बावजूद नन्दीग्राम में स्थिति अब तक शांतिपूर्ण है।

अनिल कुमार शर्मा बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने

नयी दिल्ली, १२ अगस्त- श्री अनिल कुमार शर्मा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष होंगे ।
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज रात जारी एक वक्तव्य में कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस के पुनर्गठन तथा अभियान समिति के गठन के इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी ।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही डा0 समीर कुमार सिंह, श्रीमती विनीता विजय, श्री हरिद्वार सिंह कुशवाहा, डा0 मोहम्मद जावेद एवं डा0 मदन मोहन झा कार्यकारी अध्यक्ष होंगे ।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने वरिष्ठ नेता विजय शंकर दूबे की अध्यक्षता में प्रचार समिति गठित की है जिसमें सर्वश्री रामदेवराय, अवधेश कुमार सिंह संजीव प्रसाद टोनी एवं खलील अंसारी संयोजक तथा श्री अमलेन्दु पाण्डेय प्रवक्ता होंगे । इस समिति में पार्टी के ६० नेताओं को सदस्यों के रुप में शामिल किया गया है1

दो ट्रेनों में भिडंत एक की मौत

नई दिल्ली, १२ अगस्त- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को दो एक्सप्रेस ट्रेनों में टक्कर हो गई जिससे कम से कम पांच यात्री घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब छह बजे आनंद विहार और साहिबाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। दो गाड़ियों के भिड़ंत में एक यात्री की मृत्यु हो गई तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गये। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक रतन ने बताया कि दिल्ली जा रही कालिंदी एक्सप्रेस सिग्नल न मिलने की वजह से ब्रिज विहार हाल्ट पर खड़ी थी। उसके पीछे ही फैजाबाद से दिल्ली जा रही पदमावत एक्सप्रेस भी सिग्नल न मिलने की वजह से खड़ी थी। थोड़ी देर बाद पदमावत एक्सप्रेस को सिग्नल मिल गया और वह चलकर थोड़ी दूर पर खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस के पिछले डिब्बे से जा टकराई जिससे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रुप से घायल हो गए।
रतन के अनुसार घायलों को नरेन्द्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कालिंदी एक्सप्रेस के जिस डिब्बे से पदमावत एक्सप्रेस टकराई है उसमें माल लदा हुआ था नहीं तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था। इस बीच पुलिस के साथ ही रेलवे विभाग ने इस घटना की जांच की घोषणा की है।