Jul 27, 2008

संगमा नें सोमनाथ के निष्कासन को वामपंथियों के लिए बडा झटका बताया

गुवाहाटी २७ जुलाई- पद की मर्यादा की रक्षा और माकपा की इच्छा के अनुसार इस्तीफा नहीं देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को बधाई देते हुए राकांपा नेता पी.ए.संगमा ने आज कहा उनका निष्कासन वामदलों के लिए सबसे बड़ा झटका है।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष संगमा ने यहां संवाददाताओं से कहा मैं समझता हूं कि आम आदमी की नजर से वामदलों को सबसे बड़ा नुकसान चटर्जी का निष्कासन है जो संप्रग सरकार से उनके समर्थन वापस लेने से ज्यादा बड़ा है।
उन्होंने कहा चटर्जी के निष्कासन से माकपा की छवि को नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है उन्हें (वामपंथियों को) इससे उबरने में काफी वक्त लगेगा।
संगमा ने कहा मैं उन्हें (चटर्जी को) उनकी पार्टी के दबाव में नहीं झुकने और उनके आदर्शों पर बने रहने के उनके फैसले के लिए बधाई देना चाहता हूं यहां तक कि मीडिया कवरेज ने भी चटर्जी के लिए जबर्दस्त जन समर्थन दिखाया है जो अपने आप साबित करता है कि वाम दल कितने गलत हैं।
लोकसभा में वोट के लिए नोट प्रकरण को शर्मनाक और अवांछित करार देते हुए उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को इसकी जांच करानी चाहिए।

No comments: