Jul 28, 2008

लखनऊ में लश्कर आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ, २८ जुलाई- पिछले चार दिन में देश के दो बड़े शहरों में हुए सीरियल ब्लास्ट के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं,लखनऊ में सोमवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोइबा के एक आतंकी को हिरासत में लिया गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस महानिरीक्षकों को अहमदाबाद और बंगलूरु में हुए सीरियल ब्लास्ट के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए।
आगरा में ताजमहल, अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर, रेलवे स्टेशन और शापिंग माल समेत अन्य भीड़ वाले इलाके में पिछले दो दिन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बम रखे जाने की अफवाह के बाद आज अफरा तफरी मच गई। बम निरोधक दस्ते को एक बैग मिला, जिसमें बम होने की सूचना थी लेकिन जांच के बाद उसमें सिर्फ ट्रांजिस्टर पाया गया।
आतंकवाद निरोधक दस्ते ने सोमवार को आतंकी संगठन लश्कर के एक कथित आतंकी शकील को राजधानी लखनऊ से हिरासत में लिया। वह पिछले चार साल से लखनऊ में रह रहा है और इस माह उसने करीब ५२ घंटे पाकिस्तान में बातचीत की है। वह शहर के व्यस्ततम इलाके हजरतगंज के एक ग्लास शो रूम में काम करता है तथा चारबाग इलाके में रहता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह अलग-अलग काम में राजेश नाम का भी इस्तेमाल करता है तथा अक्सर वह वाराणसी जाता रहता है। हालांकि पुलिस को अभी तक सिलसिलेवार विस्फोट में उसके शामिल होने के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। जयपुर विस्फोट कांड में अब्दुल मतीन मदनी को वाराणसी से दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था लेकिन रविवार उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
उधर, कोलकाता में भी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और शापिंग मॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। लंबी दूरी की बसों में जाने वाले यात्रियों की गहन तलाशी ली जा रही है और मेट्रो स्टेशनों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस चौकियां बनाई गई है। हावड़ा रेलवे स्टेशन में तलाशी के लिए खोजी कुत्ताों की मदद ले रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने बस चालकों को चौकस रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना पुलिस को देने को कहा है। बस कंडक्टरों को यात्रियों पर पैनी निगाह रखने को कहा गया है।
कोलकाता और हावड़ा शहरों को जोड़ने वाले रवींद्रनाथ सेतु के आसपास भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। रोजाना इस पुल का हजारों लोग इस्तेमाल करते हैं। पुल के दोनों ओर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में रविवार रात पश्चिम बंगाल के गृहसचिव की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में पुलिस महानिदेशक ए।बी. वोहरा, कोलकाता के पुलिस आयुक्त गौतम मोहन चक्रवर्ती, करीबी जिलों उत्तारी 24 परगना और दक्षिणी 24 परगना के पुलिस अधीक्षकों, कोलकाता के निगमायुक्त अल्पन बंदोपाध्याय और मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद मालीवाल ने भाग लिया। प्रमुख शापिंग माल के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।
गृहसचिव ने कहा कि हमने बंगलूरु और अहमदाबाद में हुई घटनाओं की आशंका टालने के लिए दीर्घावधि और अल्पकालिक उपाय किए है। इन उपायों को सोमवार को अंतिम रूप दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सामान्य जन-जीवन में व्यवधान नहीं आए।

1 comment:

Anil Kumar said...

यही सब इन्तेजाम पहले से नहीं किए जा सकते थे क्या? और कुछ ही महीनों में जब बम धमाके भुला दिए जायेंगे, तब फिर से ढील बरती जायेगी, ताकि फिर से धमाके होने का मौका मिले? इसको रोको भाई, इन्तेजाम हमेशा ही पुख्ता होने चाहिए, न की सिर्फ़ धमाको के बाद २ हफ्ते के लिए.