Aug 24, 2008

ब्रिटेन के अगले सम्राट बनेगे प्रिंस विलियम सम्राट

लंदन, २४ अगस्त-प्रिंस विलियम को अगले ब्रिटिश सम्राट के तौर पर एक व्यवस्था के तहत तैयार किया जा रहा है जिसमें कतार में पहले से मौजूद प्रिंस चार्ल्स उन्हें रास्ता दे सकते हैं।
प्रिंस विलियम को अगले ब्रिटिश सम्राट के तौर पर एक व्यवस्था के तहत तैयार किया जा रहा है जिसमें कतार में पहले से मौजूद प्रिंस चार्ल्स उन्हें रास्ता दे सकते हैं।डेली स्टार की खबर में कहा गया है कि बकिंघम पैलेस के शाही दरबारी प्रिंस चार्ल्स को महारानी के बाद राजा बनते ही हटने के लिए रजामंद करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे राजगद्दी पर बैठने का विलियम का रास्ता साफ होगा। उनके अनुसार राजशाही के एक और पीढ़ी तक बचे रहने की एकमात्र उम्मीद २६ वर्षीय प्रिंस विलियम हैं। विलियम अपनी गर्लफ्रेंड केट मिडलटोन को अपनी रानी बनाएंगे।
प्रिंस ऑफ वेल्स के नजदीकी सहयोगी के हवाले से ब्रिटिश अखबार ने कहा कि वह सही उम्र में, सही व्यक्ति हैं और समय के इंतजार में उनके सर्वश्रेष्ठ साल बरबाद होने से पहले काम के लिए यह सही वक्त है।
वास्तव में नवंबर में पड़ने वाले प्रिंस चार्ल्स के ६० वें जन्मदिन से पहले व्यवस्था को हिस्सों में आगे बढ़ाया जा रहा है। नवंबर में चार्ल्स आधिकारिक तौर पर सिंहासन के अब तक के सबसे बुजुर्ग वारिस बन जाएंगे। अनाम सहयोगी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का इतना ज्यादा समय इंतजार में बिता दिया। वह अपने पुत्र पर यह नहीं थोपेंगे। सहयोगी को चिंता है कि प्रिंस विलियम के स्वर्णिम वर्ष ब्रिटिश सम्राट बनने की प्रतीक्षा में न बरबाद हों।

मध्यप्रदेश के १४ जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा

भोपाल २३ अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश में इस वर्ष एक जून से २० अगस्त तक प्रदेश के १४ जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गयी है जबकि इस अवधि में प्रदेश के १९ जिलों में सामान्य वर्षा हुई है। भोपाल सहित प्रदेश के १७ जिले कम वर्ष वाले जिलों में शामिल है। प्रदेश में कोई भी जिला अल्प वर्षा की श्रेणी में नहीं है।
सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिलों में जबलपुर सागर टीकमगढ दमोह छतरपुर ग्वालियर गुना अशोकनगर शिवपुरी दतिया भिण्ड मुरैना श्योपुरकलां और विदिशा शामिल हैं।
सामान्य वर्षा वाले जिलों में रीवा सतना सीधी शहडोल अनूपपुर उमरिया सिंगरोली कटनी सिवनी बालाघाट नरसिंहपुर मंडला डिंडोरी पन्ना रायसेन राजगढ मंदसौर नीमच और खण्डवा शामिल हैं।
इस वर्षाकाल में अब तक कम वर्षा वाले जिले छिंदवाडा भोपाल सीहोर बैतूल होशंगाबाद हरदा उज्जैन शाजापुर देवास रतलाम इन्दौर बुरहानपुर खरगौन बडवानी धार झबुआ और अलीराजपुर हैं।

..गोविंदा आला रे... तेरी मटकी संभाल ब्रिजबाला.. की गूज

मुंबई, २४ अगस्त- अहमदाबाद और बेंगलूर में हाल में बम धमाके गोविंदाओं के जोश को कम नहीं कर सके और कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में आज गली गली में गोविंदा आला रे..... के गगनभेदी नारों के साथ दही हंडी उत्सव मनाया गया।
मुंबई और पड़ोसी ठाणे जिले में लगभग २५० गोविंदा मंडल पंजीकृत हैं और पिछले कुछ वर्षो से तो गोपिकाएं भी मटकी फोड़ने लगी हैं जिससे आज जगह-जगह आठ से दस मंजिला मानवीय पिरामिड दही की मटकी फोड़ने में व्यस्त दिखे। यही नहीं इन गोविंदाओं और गोपिकाओं के जोश का इम्तिहान लेने के लिए इमारतों से लोग पानी बरसाते रहे, लेकिन उससे गोविंदाओं और गोपिकाओं का जोश घटने के बजाय दुगना होता गया। गोपिकाओं में एक समूह स्पेन का भी था।
जन्माष्टमी के साथ मनाए जाने वाले इस त्यौहार में मटकी फोड़ने वाली टोलियों को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के मुखियाओं की ओर से दी जाने वाली इनामी राशि पांच से बारह लाख तक जा पहुंची है। पुलिस ने इस अवसर पर आज अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की थी और तमाम जगह वीडियोग्राफी तक की गई।

आंदोलनकारियों ने फूंका महबूबा मुफ्ती का पुतला

राजौरी, २४ अगस्त-नगर के साथ साथ अब गांवों में भी धरने प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। नगर में भी संघर्ष समिति के आह्वान पर कई क्षेत्रों में जोरदार प्रदर्शन किया गया और महबूबा मुफ्ती का पुतला भी फूंका गया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के राज्य सचिव विबोध गुप्ता ने कहा कि जमीन तो हर हालत में चाहिए क्योंकि यह राष्ट्रीय अस्मिता का सवाल है।
उन्होंने कहा कि आज पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। अलगाववादियों के कहने पर पुलिस साथ होकर हम लोगों की दुकानों को आग के हवाले करवा रही है और पुंछ में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सारा दिन हम लोगों की दुकानें लूटती रही और आग लगती रही, लेकिन पुलिस ने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ साथ पुलिस भी अलगाववादियों के इशारों पर काम कर रही है।
उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि पुंछ के एसएसपी के साथ साथ जिला विकास आयुक्त को तुरंत हटाया जाए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए भारत भूषण वैद ने कहा कि हम लोग पुंछ में हिंदुओं के घरों पर जो हमले वह ठीक नहीं है। अल्पसंख्यक समुदाय की दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है और प्रशासन आंखें बंद करके तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा यहीं प्रयास है कि आपसी प्यार बना रहे क्योंकि वर्षों से एक-दूसरे के साथ रहते आए हैं लेकिन आज अलगाववादियों के दबाव में आकर कुछ शरारती तत्व माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।

शिवराज सिंह चौहान नें भी 'नैनों' को निमंत्रण दिया

भोपाल, २४ अगस्त- मघ्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टाटा मोटर्स कंपनी को नैनो कार परियोजना ग्वालियर क्षेत्र में स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा है कि राज्य सरकार परियोजना के लिए आवश्यक भूमि सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार टाटा समूह ने पश्चिम बंगाल के सिंगुर में लगातार उपद्रव और हिंसा के कारण अपनी यह परियोजना किसी दूसरे राज्य में लगाने की इच्छा व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर के महाराजवाडा में कल आयोजित एक समारोह में कहा कि राज्य सरकार औद्योगीकरण की दिशा में बढ़ रही है तथा सरकार राज्य में नए रोजगार पैदा करने के लिए कृतसंकल्प है।

लखनऊ में किया गया आशा सम्मलेन का आयोजन

लखनऊ, २४ अगस्त- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा दिवस पर २३ अगस्त को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें चार सौ से अधिक आशा कार्यकर्तियों ने भाग लिया।
कानपुर रोड के सिटी मांटेसरी स्कूल में आयोजित इस सम्मेलन में शामिल हुए प्रतिनिधियों से मिशन के तहत मातृ एवं शिशु कल्याण संबंधी गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की अपील की। यह अपील लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा। एके शुक्ला ने की। कार्यक्रम में कार्यकर्तियों के अलावा १६ ग्राम प्रधान और २० एएनएम ने भी भाग लिया। इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती छेदाना गौतम थीं।
सम्मेलन में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की आशा कार्यकर्तियों द्वारा पृथक समूहों गीत, नाट्य व जागरूकता सम्बंधी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर केयर व वात्सल्य संस्थाओं द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात आशा कार्यकर्तियों में सर्वोत्तम कार्य करने वाली आशा को पांच हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महानिदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य डा. आई एस श्रीवास्तव, महानिदेशक परिवार कल्याण एमएल खट्टर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।