Aug 22, 2008

अफगानिस्तान में ३० आतंकवादी ढेर

काबुल, 22 अगस्त- अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने पश्चिमी अफगानिस्तान में एक परिसर पर धावा बोलकर ३० आतंकवादियों को मार गिराया।
गठबंधन सेना के प्रवक्ता फर्स्ट लेफ्टिनेंट नाथन पैरी ने कहा कि पश्चिमी हेरात प्रांत के शिन्दांद जिले में स्थित एक परिसर में तालिबान नेताओं की बैठक हो रही थी। सेना ने उस परिसर पर हमला किया और ३० आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया। सेना ने संघर्ष के दौरान हवाई मदद भी ली।
पेरी ने कहा कि संघर्ष में ३० आतंकवादी मारे गए जबकि पांच अन्य को हिरासत में लिया गया। परिसर से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल मोहम्मद जहीर आजिमी ने संघर्ष की पुष्टि की लेकिन मृतकों की संख्या अलग बताई।
आजिमी ने कहा कि संघर्ष और हवाई हमले में २५ आतंकवादी और पांच नागरिक मारे गएआजिमी ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उस परिसर में तालिबान कमांडर मुल्ला सिद्दीक आंतकवादियों के साथ बैठक कर रहा है। इस सूचना के बाद परिसर पर धावा बोला गया। हमले में मुल्ला भी मारा गया।

अंसल बन्धुओं को सुप्रीम कोर्ट नें गिरफ्तार करने का आदेश दिया

नई दिल्ली, २२ अगस्त- सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को उपहार अग्नि कांड मामले में अंसल बंधुओं को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बीएन। अग्रवाल की खंडपीठ ने सीबीआई को आदेश दिया कि वह बिना देर किए गोपाल अंसल और सुशील अंसल को गिरफ्तार करे।
गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल में १३ जून १९९७ में आग लग जाने से ५९ लोगों की मौत हो गई थी और १०० से अधिक घायल हुए थे।
नीलम कृष्णमूर्ति की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह गोपाल और सुशील अंसल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

अमरनाथ यात्रा समिति के सदस्य गिरफ्तार रिहा

विजयवाड़ा २२ अगस्त- भारतीय जनता पार्टी के विजयवाड़ा इकाई के श्री अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति के लगभग २० कार्यकर्ताओं को आज गिरफ्तार कर लिया गया। वह उप समाहर्ता कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे थे।
पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि अमरनाथ भूमि विवाद मामले में ये सदस्य अपना देशव्यापी जेल भरो आंदोलर्नं चला रहे थे।
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें समिति के विजयवाड़ा इकाई के समन्वययक यू श्रीनिवास राजू भाजपा शहर के पूर्व अध्यक्ष एल आर के प्रसाद तथा भाजपा शहर महिला शाखा की अध्यक्ष बी नागलक्षमी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि हालांकि उन्हें को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

मुम्बईवासी खुद ही निपटेंगे आतंकवाद से

मुम्बई, २२ अगस्त- आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुम्बई में कई सालों से मीरा रोड का इलाका आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाए जाने वाले गढ़ के तौर पर बदनाम है। लेकिन इस इलाके में रहने वाले लोगों ने ठाना है कि अब वे अपनी पहचान ‘संदिग्ध’ के तौर पर नहीं होने देंगे।
नयानगर में रहने वाले अचल सम्पत्ति क्षेत्र के एजेंट अहमद चौगले ने बताया कि, “हमने पूरे इलाके में पर्चे बांटे है और लोगों से कहा कि वे अपने आस-पड़ोस के माहौल में किसी भी संदिग्ध गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें।”
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद गुलाम ने बताया कि, “हमारे लोगों का एक दल नयानगर इलाके में अक्सर गश्त लगा कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहा है।”
दरअसल, मीरा रोड के नयानगर इलाके के निवासियों ने इलाके में छिपकर साजिश रचने वाले आतंकियों के सफाए का अभियान छेड़ दिया है।
गौरतलब है कि लगभग सात संदिग्ध आतंकियों को पहले ही मीरा रोड से गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि अहमदाबाद धमाके के मास्टरमाइंड तौकीर कुरेशी का ताल्लुक भी इसी इलाके से है। अब मीरा रोड इलाके के लोग खुद ही कुछ नियम कानून बनाकर बदनामी के इस कलंक को मिटाने की कोशिश में जुट गए हैं।
लेकिन ये कानून महज पर्चों तक सीमित नहीं है। इस इलाके के युवा अलग-अलग गुटों में लगातार पूरी रात सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हैं। यहां के स्थानीय निवासियों का पूरा विवरण रजिस्टरों में दर्ज किया जा रहा है, और इनके यहां आने वाले रिश्तेदारों का भी पूरा ब्यौरा रखा जा रहा है। इलाके के गुमशुदा लोगों से संबंधित खोजबीन की जा रही है।
इस्लाम का नाम बदनाम करने वाले कुछ संगठनों से निपटने के लिए छेड़े गए इस ‘सतर्कता अभियान’ में स्थानीय मस्जिदों और धार्मिक विदों की भी मदद ली जा रही है। मीरा रोड इलाके के मस्जिद इमाम मौलाना मंसूर अहमद का कहना है कि, “कुछ लोग ऐसा काम कर रहे हैं, जो इस्लाम के खिलाफ है।”
इस बीच, आतंकी धमकियों से निपटने के लिए अत्यधिक दबाव झेल रही पुलिस ने भी स्थानीय लोगों के पहरेदारी करने की इस अनोखी पहल का स्वागत किया है।

जैव आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है : केन्द्र सरकार

नयी दिल्ली, 22 अगस्त- मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ते खतरों के बीच सरकार ने आज जैव आतंकवाद के प्रति आगाह करते हुए इससे निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों में बेहतर समन्वय की ज़रूरत बताई।
जैविक आपदा प्रबंधन से संबंधित राष्ट्रीय दिशा निर्देशिका जारी करने के अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने आतंकवादियों द्वारा जैविक हथियार इस्तेमाल कर सकने की आशंका के प्रति सतर्क रहने को कहा।
जैविक आपदाओं के जंगल की आग जैसी तेजी से फैल सकने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग मानव जाति को नुकसान पंहुचान के लिए किया जा सकता है और एक विनाशकारी हथियार के रूप में इसका इस्मेमाल हो सकता है ।
उन्होंने कहा जैविक आपदाओं से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों के बीच उचित सहयोग होना चाहिए लेकिन अगर इसका प्रभावी ढंग से सामना करना है तो ज़िलों तथा स्थानीय निकायों के बीच समन्वय और भी आवश्यक है ।

विस्फोट से सिलीगुडी में दहशत फैली

सिलीगुडी, २२ अगस्त- पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी शहर में कल देर रात एक विस्फोट की आवाज से बागडोगरा हवाईअड्डे के निकट कुछ समय के लिए दहशत फैल गई ।
पुलिस ने आज बताया कि बांगडुबी सैन्य अड्डे और वायु सेना स्टेशन आईएएफ के लिए रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले इन इलाकों में दहशत फैलाने के लिए विस्फोट किया गया था । हालांकि विस्फोट से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है ।