नयी दिल्ली, २१ जुलाई- लोकसभा में आज शपथ लेने वालीं सदन में सबसे कम उम्र की सांसद अगाथा संगमा ने कहा कि वह भारत-अमेरिका परमाणु करार के ब्यौरे से पूरी तरह अवगत नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वह करार का समर्थन करेंगी।
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पी ए संगमा की २७ वर्षीय पुत्री अगाथा संगमा ने ‘ एक न्यूज़ चैनल' से कहा कि मैं करार के घटकों के बारे में नहीं जानती लेकिन मैं शिद्दत से करार का समर्थन करती हूं।
इस बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य युवा सांसद करार का समर्थन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल संभवत: सही हैं। मैं भी करार का समर्थन करती हूं।
No comments:
Post a Comment