Aug 6, 2008

अमरनाथ बोर्ड को भूमि लौटाई जाए-मुस्लिम मंच

नई दिल्ली, ६ अगस्त- श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को आवंटित भूमि वापस देने की माँग के समर्थन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गुरुवार से पैगाम-ए-मोहब्बत यात्रा शुरू कर रहा है।
यात्रा के समन्वयक मोहम्मद अफजल ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक अमरनाथ मंदिर के बोर्ड को दी गई १०० एकड़ जमीन बड़े ही शर्मनाक तरीके से वापस ले ली गई है।
उन्होंने कहा कि इससे पूरे मुल्क में बेचैनी का माहौल है और इसी को ध्यान में रखते हुए मंच सात से ११ अगस्त तक दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह से कश्मीर घाटी की हजरतबल दरगाह तक पैमाग-ए-मोहब्बत तथा लाल किले से लाल चौक तक पैमाग-ए-अमन यात्रा निकाल रहा है।
केंद्रीय दरगाह समिति के पूर्व अध्यक्ष पीरजादा कासिम ने बताया कि लोग श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को जमीन देने को धारा ३७० से जोड़ते हैं तो जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी बोर्ड को भी हजारों एकड़ जमीन दी गई है। जब उससे धारा ३७० पर कोई फर्क नहीं पड़ता तो अमरनाथ को जमीन देने से क्या फर्क पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम देश में अमन-चैन चाहते हैं। यही इस यात्रा का उद्देश्य भी है।

राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है मुझे..मोनिका

नयी दिल्ली, ६ अगस्त- डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद पेईचिंग ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने से वंचित रह गयी महिला भारोत्तोलक मोनिका देवी ने आज डोपिंग मामले में खुद को निर्दोष बताते हुये कहा कि उन्हें राजनीति के तहत एक साजिश में फंसाया जा रहा है ।
मोनिका ने अपना पक्ष रखने के लिए यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ...मैं डोपिंग मामले में निर्दोष हूं । मुझे जानबूझकर इस मामले में फंसाया जा रहा है । मेरी साथी भारोत्तोलक शैलजा भारतीय ओलंपिक संघ आईओए के साथ मिलकर मेरे साथ राजनीति कर रही हैं । ... ६९ किलोग्राम भार वर्ग की भारोत्तोलक मोनिका को मंगलवार देर रात डोप टेस्ट में नाकाम घोषित कर दिया गया था जिसकी वजह से वह पेईचिंग जाने से वंचित रह गयीं । भारतीय ओलंपिक टीम में उनके चयन को लेकर शुरू से ही विवाद था । उनकी जगह पर ७५ किलोग्राम भार वर्ग की शैलजा ने अपना दावा पेश किया था ।
लेकिन मोनिका ने किसी भी प्रतिबंधित दवा के सेवन से साफ इंकार करते हुये कहा कि उनका ३० से भी अधिक बार डोप टेस्ट हो चुका है लेकिन कभी भी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ था । उन्होंने कहा... आखिर मैं ऐसी गलती क्यों करूंगी । मैं इस तरह से अपना कैरियर समाप्त नहीं करना चाहती । अगर वाकई में मेरा डोप टेस्ट पाजिटिव पाया गया है तो आजीवन प्रतिबंध लगाने की जगह मुझे सरेआम फांसी दे दीजिए ।... उन्होंने कहा... जब मैं चार अगस्त को पेईचिंग का अपना टिकट लेने गयी तो मुझे अगले दिन बुलाया गया । और मेरे विमान की रवानगी के कुछ घंटे पहले जब मैं टिकट लेने दोबारा गयी तो मुझे बताया गया कि मुझे डोप टेस्ट में असफल घोषित कर दिया गया है । यह सारा प्रकरण अपने आप में काफी उलझा हुआ है और मुझे पूरा यकीन है कि यह एक साजिश के तहत हुआ है ।

टेलीविजन, रेडियो और समाचार पत्र से आगे निकला इंटरनेट

सिडनी, ६ अगस्त-ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेट ने संचार और सूचना प्राप्ति के पारम्परिक माध्यमों को पीछे छोड़ दिया है। इन पारम्परिक माध्यमों में टेलीविजन, रेडियो और समाचार पत्र आदि शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया में सेंटर फॉर क्रिएटिव इंडस्ट्रीज (सीसीआई) द्वारा १,००० ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर एक अध्ययन किया है। इस अध्ययन के मुताबिक महत्वपूर्ण घटनाऒं के संबंध में सूचना प्राप्ति के लिए लोग अब इंटरनेट की मदद लेना ज्यादा पसंद करते हैं।
अध्ययन से यह भी पता चला कि जितने लोगों का साक्षात्कार किया गया उनमें से २० फीसदी लोगों ने कभी इंटरनेट का प्रयोग नहीं किया। इससे यह स्पष्ट होता है कि देश की जनता दो भागों में बंट गई है। एक वे जो इंटरनेट का प्राय: इस्तेमाल करते हैं और दूसरे वे जो कभी इसका इस्तेमाल नहीं करते।
प्रमुख शोधकर्ता जुलियन थॉमस ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में कम्प्यूटर को लेकर दो तरह के वर्ग हैं। यहां पुरुषों, कामकाजी या छात्रों अथवा उच्च आयवर्ग वाले लोगों के इंटरनेट इस्तेमाल का प्रतिशत औरों से अधिक है ।
इस अध्ययन से एक और महत्वपूर्ण बात निकल कर आई कि इंटरनेट अब राजनीति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने लगा है। अध्ययन में लगभग आधे लोगों ने स्वीकार किया कि इंटरनेट चुनाव अभियानों का जरूरी हिस्सा बन चुका है।

सिमी पर प्रतिबंध जारी रहेगा: सुप्रीमकोर्ट

नई दिल्ली, ६ अगस्त- सुप्रीमकोर्ट ने सिमी पर लगा प्रतिबंध हटाने के विशेष न्यायाधिकरण के आदेश पर रोक लगाई। उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाईकोर्ट के ट्रिब्यूनल ने मंगलवार को सिमी से प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया था।
इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सिमी पर लगे प्रतिबंध को हटाने के न्यायाधिकरण के आदेश का स्वागत किया था।
उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि यदि जरूरत पड़ी तो वह विशेष न्यायाधिकरण द्वारा सबूतों के अभाव में सिमी से प्रतिबंध हटाए जाने के आदेश को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती देगा।

इसी साल आएगी टाटा की ई-कार

मुंबई, ६ अगस्त- पर्यावरण के अनुकूल और ईंधन के सस्ते विकल्प की तकनीक के विकास में जुटी अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल कंपनियों की सूची में अब टाटा मोटर्स का नाम भी शामिल हो गया है। परियोजना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने ईटी को बताया है कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार विकसित करने के लिए नार्वे की कंपनी थिंक के साथ बातचीत कर रही है। टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने हाल ही में कहा था कि उनकी कंपनी इलेक्ट्रिक कार विकसित कर रही है, जिसे भारत में इस वित्त वर्ष में उतारा जाएगा। एक साल बाद इस कार को दुनिया भर के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने इस परियोजना में कंपनी के अंतरराष्ट्रीय भागीदार और ई-कार के संभावित दाम के बारे में जानकारी नहीं दी थी।
इस बारे में टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने भी कुछ नहीं बताया। थिंक अमेरिकी और यूरोपीय ऑटो कंपनियों के लिए कार बना रही है। बैटरी से चलने वाली थिंक की कारों की रेंज १०० मील या १८० किलोमीटर है। इलेक्ट्रिक कारों को विशेष एम्पियर के इलेक्ट्रिक आउटलेट के जरिए रीचार्ज किया जाता है। इन कारों के ज्यादा लोकप्रिय न होने की वजह रीचार्ज में लगने वाला समय और सिंगल रीचार्ज से सीमित दूरी की यात्रा है। इसके अलावा इनकी कीमत भी एक मुद्दा है।
थिंक की ई-कार की नार्वे में कीमत लगभग ३४,००० डॉलर है। इस सेगमेंट में अभी तक भारत में केवल रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी (आरईसीसी) ही मौजूद है। रेवा की टू-सीटर कार को चलाने की लागत भले ही ४० पैसे प्रति किलोमीटर है, लेकिन इसका दाम ३-४.२ लाख रुपए के बीच है। ७० किलोमीटर की अधिकतम रफ्तार पर रेवा सिंगल चार्ज में ८० किलोमीटर तक जा सकती है। बेंगलुरु की यह कंपनी अभी तक केवल ३,००० कारें ही बेच सकी है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को प्रोत्साहन देने के लिए अभी इन वाहनों पर कोई उत्पाद शुल्क नहीं लगता।
आरईसीसी के प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) आर. चंद्रमौली का कहना है, 'इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बाजार में काफी संभावनाएं हैं। युवा पीढ़ी विशेष रूप से ग्लोबल वार्मिन्ग को लेकर काफी जागरूक हो रही है।' इलेक्ट्रिक कार की कीमत में एक-तिहाई हिस्सा बैटरी का होता है। मोटर और बैटरी इस कार का अहम हिस्सा होते हैं और अक्सर इनकी तकनीक विदेश से मंगाई गई होती है। जनरल मोटर्स, टोयोटा, होंडा और निसान-रेनॉ जैसी बड़ी कंपनियां ईंधन की अधिक खपत करने वाले हल्के ट्रकों और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (एसयूवी) के उत्पादन में कटौती कर इलेक्ट्रिक कारों को विकसित करने की रफ्तार में तेजी ला रही हैं। इसकी बड़ी वजहों में ग्लोबल वार्मिन्ग, ईंधन के दाम बढ़ना और उत्सर्जन के कड़े मानक हैं।

बाइबल में गीता और उपनिषद का जिक्र!

कोच्चि, ५ अगस्त- बाइबल के भारतीय संस्करण से केरल में हलचल मची हुई है। इस बाइबल में मदर मैरी, जीजस और जोसफ के साथ उपनिषद, भागवत गीता और मनुस्मृति का भी जिक्र है।
कैथोलिक चर्च के प्रवक्ता फादर पाल थेलेकाट ने बताया कि यह पहली बार है, जब बाइबल में उपनिषद, गीता और मनुस्मृति का जिक्र किया गया है।
फादर ने बताया कि मुंबई के धार्मिक किताबों के एक प्रकाशक सेंट पॉल नई भारतीय बाइबल लेकर आए हैं, जिसमें मीराबाई, महात्मा गाँधी और रवीन्द्रनाथ टैगोर का जिक्र है।
नई सामुदायिक बाइबल फिलिपीन्स से प्रकाशित होने वाली बाइबल का संशोधित प्रकाशन है। करीब 30 विद्वान इसे तैयार करने के लिए वर्ष १९८० से लगे हुए थे। बाइबल में करीब ७० गैर इसाई बातों को शामिल किया गया है।
इस बाइबल को अनापत्ति प्रमाण-पत्र और मुंबई के आर्कबिशप से अनुमति के बाद ही प्रकाशित किया जा सकेगा।

मुंबई के उपनगर मुलुंड में पांच ने खुदकुशी की

मुंबई, ६ अगस्त- मुंबई यहां के मुलुंड इलाके में मंगलवार रात एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। मृतकों में पति-पत्नी के अलावा तीन बच्चे शामिल हैं।
माना जा रहा है कि बच्चों की मौत जहर खाने की हुई, जबकि उनके माता-पिता की लाश पंखे से लटकी मिली। इन बच्चों में एक लड़की और दो लड़के हैं। इनकी उम्र १० से १४ साल के बीच है।
पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। मृतकों के नाम हैं बाबू तेवर, अमोथी बाबू तेवर, व्यंकटेश तेवर, मणि बाबू तेवर और महालक्ष्मी।
बाबू के साथ उनका एक भाई भी रहता था। उसे मंगलवार रात बाबू ने फ़ोन कर कहा था कि वह परिवार के साथ बाहर जा रहे हैं। जब छोटा भाई घर पहुंचा लेकिन चाभी से वह दरवाज़ा खोल नहीं पाया। उसके बाद खिड़की से देखने पर उसने अपने भाई और भाभी को फांसी पर लटका पाया। जिसके बाद उसने पुलिस को खबर दी।
पुलिस ने मौके से भाई और भाभी समेत ३ बच्चों के शव बरामद किए। सभी मृतकों के शव को राजावाडी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।