Jul 25, 2008

समाजवादी पार्टी नें क्रास वोटिंग करने वाले छह सांसदों पार्टी से बर्खास्त किया

नयी दिल्ली २५ जुलाई- समाजवादी पार्टी ने गत २२ जुलाई को लोकसभा में विश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन के दौरान पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर क्रांस वोटिंग करने वाले छह सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है ।
समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने आज यहां संवाददाताओ को बताया कि पार्टी के संसदीय दल के नेता रामगोपाल यादव कल लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी से मिल कर इन छह सांसदो की सूची सौंपेगे । निष्कासित किये गये सांसदो में अफजल अंसारी, राजकुमार बुधौलिया, जयप्रकाश रावत, एस. पी. सिंह बघेल, मुनव्वर हसन और अतीक अहमद शामिल हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के सांसदो को क थितरूप से रिश्वत देने से संबंधित सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि स्टिंग आपरेशन भाजपा और बहुजन समाज पार्टी .बसपा. की साजिश थी जिसका मकसद सपा के नेतृत्व की छवि खराब करना था

No comments: