Jul 25, 2008

भाजयुमो अध्यक्ष ठाकुर दुर्घटना में जख्‍मी

चंडीगढ़, २५ जुलाई- गुड़गाँव से ३५ किमी दूर नूह के करीब सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को भाजपा की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित ठाकुर सहित पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि ठाकुर ११ दिन की युवा क्रांति यात्रा के तीसरे दिन कार पर बनाए गए रथ पर सवार होकर चल रहे थे।
पुलिस ने बताया कि ठाकुर के साथ हरियाणा की भाजपा की युवा इकाई के अध्यक्ष जवाहर यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को गुड़गाँव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।

संसद में रूपये, सपा नें आडवानी पर ठोका मुकद्दमा

लखनऊ, २५ जुलाई- केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान संसद में पेश किए गए एक करोड़ का मामला अब अदालत में चला गया है।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और लखनऊ नगर निगम के पूर्व सभासद किशोरी लाल यादव ने इसे पार्टी महासचिव अमर सिंह को बदनाम करने की कोशिश मानते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत चार सांसदों के विरुद्ध यहां की एक अदालत में याचिका दाखिल की। अदालत ने इस पर सुनवाई की तारीख आगामी आठ अगस्त तय की है।
विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीबीआई राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की अदालत में यादव ने दाखिल याचिका में कहा है कि २२ जुलाई को संसद में एक करोड़ रुपये दिखाकर विपक्षियों ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह ने उनको दिए हैं। अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी, सांसद अशोक अर्गल, महावीर सिंह भगौरा तथा अज्जन सिंह गुलस्ते ने यह कृत्य संसद में कर समाजवादी पार्टी की छवि धूमिल की है।
भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत याचिका प्रस्तुत कर वादी ने अदालत से मांग की है कि विपक्षीगणों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें दंडित किया जाए। अदालत ने इस मामले में याची की अर्जी स्वीकार करते हुए वादी के बयान के लिए आठ अगस्त की तिथि नियत की है।

विकलांग बेटी ने ठेले पर खीच कर ले गई पिता की अर्थी, मुखाग्नि दी

गोरखपुर, २५ जुलाई- बड़हलगंज का पटना चौराहा। बारिश का मौसम। दोपहर दो बजे एक विकलांग लड़की ठेले पर अपने बूढे बाप की अर्थी लेकर मुक्तिपथ की ओर जा रही थी। लोग आश्चर्य से उसे देख रहे थे। सभी के मन में प्रश्न था कि आखिर कौन है यह लड़की ? कहां से आयी है और ठेले पर किसकी अर्थी लेकर जा रही है ? कुछ देर बाद बुधवंत नाम की इस विकलांग लड़की ने बाप की अर्थी को मुक्तिपथ पर ले जाकर विधिवत मुखाग्नि दी इस नजारे को देखकर लोग द्रवित हो गए और उनकी ऑंखें नम हो गयीं ।
बताया जा रहा है कि बिजनौर के ६५ वर्षीय सिक्ख सुरेन्द्रपाल सिंह पिछले तीस वर्षो से खजनी में रहते थे। ट्रैक्टर मैकेनिक श्री सिंह की काम के अभाव में माली हालत खस्ता थी। दो जून की रोटी मुश्किल से नसीब होती थी। पिछले वर्ष बरसात में उनकी पत्‍‌नी का देहांत हो गया। परिवार में उनके अलावा २२ वर्षीया एक बेटी बची। बुधवंत नामक इस बालिका का बायां हाथ नहीं है। सहजनवां के दीनदयाल उपाध्याय महिला महाविद्यालय से अभी उसने बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी है।
गरीबी की मार झेल रहे सुरेन्द्र पांच माह पूर्व काम की तलाश में खजनी छोड़ बड़हलगंज चले गए, लेकिन किस्मत ने यहां भी साथ नहीं दिया। मंगलवार रात उनके सीने में दर्द हुआ। विकलांग पुत्री बाप के इलाज के लिए इधर-उधर दौड़ी, नतीजा कुछ न निकला। अंतत: मंगलवार रात दवा के अभाव में सुरेन्द्र की मृत्यु हो गयी।
बुधवंत रात भर पिता के शव के पास बैठकर बिलखती रही। जैसे-तैसे सुबह हुयी तो उसने बिजनौर में अपने रिश्तेदारों को फोन किया। बड़हलगंज में वह लोग नए आए थे। लिहाजा उनकी जान-पहचान बहुत कम थी। पैसे से लाचार लड़की की समझ में नहीं आ रहा था कि वह पिता का अंतिम संस्कार कैसे करे।
सुबह पिता के एक साथी के अलावा मोहल्ले के कुछ लोग मदद को आगे आए तो बुधवंत का साहस बढ़ा। उसने पिता की अर्थी को सजाया और कंधा देने वालों के अभाव में ठेले पर रखकर मुक्तिपथ पर ले गयी और पथराई आंखों से मुखाग्नि देकर अपना कर्तव्य निभाया। बुधवार को इस पूरे दृश्य को जिसने भी देखा उनकी आंखे भर आयीं। विकलांग बुधवंत कौर के इस साहस की लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

रिमझिम बारिस से मुंबई वासियों को राहत

मुंबई, २५ जुलाई- मुंबई के लोगों द्वारा काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद गुरुवार को मुम्बई में काले बादल घिर आए। सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने वातावरण को ठंडा कर दिया। शुरू में रिमझिम बारिश हुई परंतु धीरे-धीरे इसकी रफ्तार तेज हो गई और कई स्थानों पर सड़कों में पानी जाम हो गया।
रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। मध्य रेल की ट्रेनें आधे घंटे देरी से चल रही थीं। कोंकण क्षेत्र में भी बुधवार रात से ही झमाझम बारिश हुई, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए। कई किसान पंप के जरिए खेतों की सिंचाई कर रहे थे। गुरुवार को रत्नागिरि, राजापुर, चिपलूण, सिंधुदुर्ग जिलों में लगातार बारिश हुई। खासतौर से रत्नागिरि में दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई। हालांकि मराठवाडा, सोलापुर, पश्चिम महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हुई है।

समाजवादी पार्टी नें क्रास वोटिंग करने वाले छह सांसदों पार्टी से बर्खास्त किया

नयी दिल्ली २५ जुलाई- समाजवादी पार्टी ने गत २२ जुलाई को लोकसभा में विश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन के दौरान पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर क्रांस वोटिंग करने वाले छह सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है ।
समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने आज यहां संवाददाताओ को बताया कि पार्टी के संसदीय दल के नेता रामगोपाल यादव कल लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी से मिल कर इन छह सांसदो की सूची सौंपेगे । निष्कासित किये गये सांसदो में अफजल अंसारी, राजकुमार बुधौलिया, जयप्रकाश रावत, एस. पी. सिंह बघेल, मुनव्वर हसन और अतीक अहमद शामिल हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के सांसदो को क थितरूप से रिश्वत देने से संबंधित सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि स्टिंग आपरेशन भाजपा और बहुजन समाज पार्टी .बसपा. की साजिश थी जिसका मकसद सपा के नेतृत्व की छवि खराब करना था

राज ठाकरे सर्वोच्च न्यायालय की शरण में

नई दिल्ली, २५ जुलाई- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों के खिलाफ उत्तेजक भाषण देने के मामले में झारखंड में जमशेदपुर की अदालत में चल रहे मुकदमे के निपटारे के लिए सर्वोच्च न्यायालय की शरण ली है।
राज ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ जिस आदमी ने याचिका दाखिल की है वह राष्ट्रीय जनता दल का प्रवक्ता है और यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और यह केवल सस्ता प्रचार पाने का तरीका है। जमशेदपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए ठाकरे को आईपीसी की धारा १५३ ए, १५३ बी और ५०४ के तहत समन जारी किए थे। इस पर राज ने इस आदेश के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने ठाकरे को राहत देते हुए १५३ ए और १५३ बी के आरोप तो हटा दिए, लेकिन धारा ५०४ नहीं हटाई ।
सुप्रीमकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में राज ने कहा कि वादी ने अपनी याचिका में उनके तथाकथित आग उगलने वाले भाषण की प्रति नहीं संलग्न की और उस पर भी अदालत ने शिकायत का संज्ञान ले लिया। राज ने दावा किया कि उनके खिलाफ की गई शिकायत पूरी तरह टीवी की रिपोर्ट पर आधारित है और इस मामले में टीवी समाचार चैनल को वादी नहीं बनाया है।

बैगलौर में सीरियल बम ब्लास्ट

बैंगलोर, २५ जुलाई- बैंगलौर में एक के बाद एक कुल पॉँच धमाकों की ख़बर आ रही है बताया जा रहा है कि बारह मिनट के अन्तराल में ये धमाके हुए इन धमाकों में एक महिला की मौत हो गई है और १५ लोगों के जख्मी होने की ख़बर हैं बताया जा रहा है कि पहला बम ब्लास्ट मडीवाला चर्च के पास, दूसरा ब्लास्ट आरगुडी में एवं तीसरा ब्लास्ट नयनडानल्ली में हुआ है चौथा ब्लास्ट शिवाजी नगर, पांचवां ब्लास्ट पंथारपल्या में हुआ है ।
सूत्रों के अनुसार बमों में टाइमर का इस्तेमाल किया गया है । तथा सभी ब्लास्ट साऊथ बैंगलौर में हुए है । बैगलौर के बम ब्लास्ट को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली एवं आर्थिक राजधानी मुंबई में हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है । इन धमाकों में जिलेटिन का इस्तेमाल किए जाने की खबर है। सारे धमाकों को लो इंटेंसीटी का बताया जा रहा है ।
पुलिस हेल्पलाइन नम्बर : ०८०-४०३१२७०६

टाटा मोटर्स लॉन्च करेंगे इलेक्ट्रिक कार

नई दिल्ली, २५ जुलाई-एक लाख रुपए की कार तैयार करने वाली टाटा मोटर्स २००८ में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर लेगी। वह अन्य ऊर्जा बचाने वाली कारें भी लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने वीरवार को शेयरधारकों की बैठक में कहा कि इलेक्ट्रिक कार का निर्माण पूरे जोर-शोर से चल रहा है। इलेक्ट्रिक कार लाने की बात वह पहले भी कह चुके हैं।
पेट्रोल और डीजल की तेजी से बढ़ती कीमतों के इस दौर में कंपनियों पर कम ईंधन में ज्यादा चलने वाले वाहन बनाने का दबाव है। टाटा ने कहा कि कंपनी रक्षा उपकरणों के बाजार में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। नए किस्म के ट्रक भी इसी साल लाए जा रहे हैं।
दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो भी इसी साल लॉन्च की जाएगी। टाटा मोटर्स इंडिका हैचबैक कार बनाती व बेचती है। इंडिगो सिडान और इंडिगो मैरीना के अलावा सफारी एसयूवी और सूमो एसयूवी भी भारतीय बाजार में बेची जाती है।