Jul 29, 2008

कांग्रेस नें आतंकवाद के लिए आडवाणी को जिम्मेदार बताया

नयी दिल्ली, २९ जुलाई- कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुये आज कहा कि देश में आतंकवादी घटनायें बढ़ने के लिये लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्‍ण आडवाणी की रथयात्रा बहुत हद तक जिम्‍मेदार है।
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि १९९० से पहले जम्‍मू-कश्मीर, पंजाब तथा पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के अलावा देश में कहीं भी आतंकवाद नहीं था, लेकिन श्री आडवाणी की रथ यात्रा के बाद से सांप्रदायिक आधार पर देश के बंटने तथा सांप्रदायिक तनाव बढ़ने के बाद से आतंकवाद धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गया। उन्होंने कहा देश में आतंकवाद बढ़ने के लिये श्री आडवाणी की रथयात्रा बहुत हद तक जिम्‍मेदार है। बेंगलूर और अहमदाबाद में हुये बम विस्फोट के लिये कांग्रेस को जिミमेदार ठहराने के भाजपा के आरोप का करारा जवाब देते हुये कहा कि इनके समय पर नजर डाली जाये, तो स्थिति और कुछ ही कहती है। उन्होंने कहा कि पिछले १०. १५ वर्ष में भाजपा के पास जब भी राजनीतिक मुद्दे समाप्त हो गये तब तब ऐसी घटनायें हुयी हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले हुबली में विस्फोट हुआ तथा अंतिम चरण के मतदान से पहले जयपुर में विस्फोट हुये। विश्र्वास मत में सरकार की जीत के बाद बेंगलूर और अहमदाबाद में विस्फोट हुये। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा और विश्र्व हिंदु परिषद हिंदू और मुसलमानों में कटुता पैदा करने की राजनीति करती आ रही है।
कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने नोट कांड से लोगों का ध्यान हटाने के लिये विस्फोट कराने के भाजपा के आरोप पर तीखी प्रतिक्रिञ्या व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्‍य विपक्षी दल अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है, तभी इस तरह के गैर जिम्‍मेदाराना और घिनौने आरोप लगा रहा है। उन्होंने भाजपा के इस आरोप की निंदा करते हुये कहा कि भाजपा इस तरह की बयानबाजी कर कहीं चोर की दाढ़ी में तिनके की कहावत को तो चरितार्थ नहीं कर रही।
श्री मनीष तिवारी ने कहा कि इन विस्फोटों में कई निर्दोष व्यक्तियों की जानें गयी हैं तथा बहुत से लोग घायल हुये हैं दुख की इस घड़ी में भी भाजपा राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है, जो अत्यंत दुख की बात है। श्री आडवाणी ने फिर से पोटा बहाल करने की मांग की है। शायद उन्हें पता नहीं है कि सरकार ने इसे रद्द करते समय आतंकवाद से निपटने के लिये इसके सभी जररी प्रावधान गैर कानूनी गतिविधि निरोधक कानून में शामिल कर लिया था। आतंकवादियों को मिलने वाले अवैध धन पर रोक लगाने के लिये मनी लांडरिंग एक्‍ट में कड़े प्रावधान किये गये हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आतंकवाद घटनाओं से समन्वित और संगठित ढंग से निपटने के लिये एक अलग केंद्रीय एजेंसी बनाने की मांग दोहरायी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुख्‍यमंत्रियों के सミमेलन में इस तरह का प्रस्ताव कर चुकी है, लेकिन उस पर आम सहमति नहीं बन सकी। उन्होंने सभी दलों से इस पर पुनर्विचार करने की अपील करते हुये कहा कि इस तरह की एजेंसी की स्थापना जरुरी है। उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया कि सरकार आतंकवाद के विरुद्ध लडाई में ढिलाई बरत रही है।

No comments: