Aug 17, 2008

राणे को पार्टी में नहीं मिली वरीयता

नई दिल्ली, १७ अगस्त- महाराष्ट्र के पार्टी संगठन में फेरबदल पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रविवार को मुहर लगाने के साथ ही असंतुष्ट पार्टी दिग्गज नारायण राणे कांग्रेस में 'बेगाने' की हालत में पहुंच गए हैं। मगर उनके समर्थकों ने भी पुख्ता संकेत दे दिया है कि जुझारू राणे चुप नहीं रहेंगे बल्कि अगले चुनाव में इसका बदला चुकाने से गुरेज नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि निकट भविष्य में ही राणे कांग्रेस को 'बाय-बाय' कह अपनी नई राजनीतिक दिशा की घोषणा कर सकते हैं।
वहीं, कांग्रेस नेतृत्व ने संगठनात्मक फेरबदल को अमलीजामा पहना नारायण राणे को दो टूक संदेश दे दिया कि एक साल से प्रदेश नेतृत्व में वर्चस्व को लेकर चल रहे घमासान के घाव में अब और मवाद उसे सहन नहीं है। माणिक राव ठाकरे की महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह की मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति इसका प्रमाण है। सोनिया गांधी ने रविवार को इनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी और पार्टी ने बिना देर किए इसकी घोषणा भी कर दी। माणिक राव और कृपाशंकर दोनों के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख से बेहतर रिश्ते हैं जबकि राणे व देशमुख का छत्तीस का आंकड़ा जगजाहिर है।
प्रदेश संगठन में हुए इस बदलाव में कोई तवज्जो नहीं दिए जाने पर राणे समर्थक एक विधायक का कहना था कि इससे उन्हें ज्यादा अचरज नहीं हुआ है। पार्टी नेतृत्व मुख्यमंत्री देशमुख को लेकर कोई सख्त फैसला नहीं करना चाहता था। यह सब जानते हुए कि मुख्यमंत्री किस तरह राणे की राजनीतिक जमीन खोदने में लगे हुए हैं। ऐसे में हमेशा रणभेरी की आवाज बुलंद करने वाले राणे कैसे चुप रह सकते हैं? उनके निकटस्थ समर्थकों के अनुसार राणे को किनारा किए जाने का पहले ही अहसास हो चुका था। इसलिए वे अपनी आगे की राजनीतिक रणनीति बनाने में जुटे हैं। शिवसेना से बगावत करने की वजह से भाजपा की राह लगभग बंद है तो राष्ट्रवादी कांग्रेस में छगन भुजबल सरीखे लोगों के किनारे होने का उदाहरण उनके सामने है। ऐसे में इस बात की संभावना अधिक है कि राणे खुद अपनी पार्टी बना कांग्रेस और देशमुख को सबक सिखाने की जल्द राजनीतिक घोषणा कर सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी नें की मनमोहन के इस्तीफे की मांग

नयी दिल्ली १७ अगस्त- भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर जम्मू-कश्मीर के मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मामले में कोई निर्णय नहीं लेने के कारण उनसे इस्तीफे की मांग की है ।
भाजपा संसदीय के प्रवक्ता प्रो0 विजय कुमार मल्होत्रा ने आज आरोप लगाया कि संप्रग इस मामले में राजनीति कर रही है केन्द्र में उसके दो मंत्री सर्वश्री लालू प्रसाद यादव एवं रामविलास पासवान और सहयोगी समाजवादी पार्टी के नेता हाल के आतंकवादी हमलों के दोषी सिमी का समर्थन कर रहे है इसके साथ ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी कश्मीर घाटी में अलगाववादियों के मुजफ्फराबाद चलो आंदोलन में शामिल हो गई है ।
प्रो0 मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का संप्रग के इन सहयोगियों के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं डा0 सिंह ने सरकार को बचाने के लिए देश की एकता एवं अखंडता के साथ समझौता किया । उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी एवं डा0 सिंह को कश्मीर घााटी और जम्मू में चल रहे आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर गौर करना चाहिए तथा इसका शीघ्र समाधान करना चाहिए । उन्होंने कहा कि १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां जम्मू में अमरनाथ संघर्ष समिति के आंदोलनकारियों ने सैकडो जगह राष्ट्रीय तिरंगा फहराया वहीं कश्मीर घाटी मे अलगाववादियों ने अनेक जगहों पर पाकिस्तानी झंडे फहराये एवं उसके समर्थन में नारे लगाये ।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर माणिकराव ठाकरे की नियुक्ति

मुंबई, १७ अगस्त- महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा सु श्री प्रभाराव की हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति के पश्चात रिक्त हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अंततः माणिकराव ठाकरे की नियुक्ति कर दी गयी ।
इस नियुक्ति के साथ-साथ जयवंतराव आवळे को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष, गुरुदास कामत को प्रचार-प्रसार समिति का अध्यक्ष, एवं कृपाशंकर सिंह को मुंबई शहर कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
आज रविवार को कांग्रेस अध्यक्षा श्री सोनिया गांधी नें इन नियुक्तियों की घोषणा की ।

चन्द्रबाबू नायडू की कार दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची

तिरमाला, १७ अगस्त- तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष और आन्ध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू कल उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी कार के ब्रेक फेल हो जाने पर वह अनियंत्रित हो गई।
उनकी कार के ड्राईवर ने हालांकि अनियंत्रित कार को किसी तरह से तुरंत रोक लिया।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा तिरुमाला और तिरुपति के बीच हुआ। नायडू अपने परिवार के साथ तिरुपति के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे कि उनकी कार ब्रेक फेल होने से वह अनियंत्रित हो गई, लेकिन ड्राईवर ने गियर डालकर उसे रोक लिया।

बालिका की मौत से तमतमाया परिवार, जिला अस्पताल में हंगामा

ज्ञानपुर (भदोही), १७ अगस्त- महाराज चेतसिंह जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को एक बालिका की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि अफसरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को बिगड़ने से संभाल लिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जोरई के खांवाबीर निवासी सुरेश कुमार दूबे की पुत्री रेशमा (६ वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। आनन फानन में उसे महाराज चेतसिंह जिला चिकित्सालय में लाया गया। बालिका की स्थिति नाजुक होता भांप डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।
इस दौरान अस्पताल से आक्सीजन तो मिल गया किंतु एम्बुलेंस की डिमांड करने पर यह बात सामने आयी कि चालक की अनुपलब्धता है। इस पर सीएमएस डा। अशोक कुमार ने सीएमओ डा. वीके दूबे से बातचीत की जिस पर सीएमओ ने अपने एक लिपिक को तत्काल चालक की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
इसी दौरान एक चालक स्वास्थ्य विभाग के वाहन से पहुंचा किंतु एक बार फिर एम्बुलेंस के चालक को लेकर बात बिगड़ गयी। स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक ने भी जाने से इंकार कर दिया। इसी बीच रेशमा की मौत हो गयी। बालिका की मौत की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने एक चालक को घेर लिया। उसने भाग कर किस तरह से खुद की जान बचायी।
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया। मौके की नजाकत को भांप स्वास्थ्य अफसरों ने इसकी जानकारी आला अफसरों व पुलिस अफसरों को दी जिस पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इस घटना से मृत रेशमा के परिजनों में कोहराम मचा रहा।

इराकी महिला नें एक साथ छह बच्चों को जन्म दिया!

नसीरिया, इराक में पहली बार एक महिला ने एक साथ छह बच्चों को जन्म दिया है, हालांकि उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि चार पूरी तरह स्वस्थ हैं। जुडवां बच्चों का जन्म तो सामान्य है लेकिन एक साथ छह बच्चों का जन्म होने की घटना यदाकदा ही होती है।
इराक के दक्षिणी शहर नसीरिया के अल हबूबी अस्पताल में यह विलक्षण घटना हुई। बच्चों का जन्म कराने वाले डॉक्टर अली अल जबीरी ने बताया कि दो बच्चों की सांस लेने में तकलीफ के कारण मौत हो गई।
कुछ मीडिया खबरों के मुताबिक इराक में इस तरह की यह पहली घटना है। हालांकि इस दावे की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। डॉ। जबीरी ने स्वीकार किया कि चिकित्सा उपकरणों का अगर अभाव न होता, तो दोनों बच्चों को भी बचाया जा सकता था।
जीवित बच्चे बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां हैं। इनका वजन ७०० से १२०० ग्राम के बीच है । बच्चों की मां इब्तिसम नजीम अबीद ने छह बच्चों की मां बनने पर खुशी का इजहार तो किया, लेकिन एक साथ चार बच्चों के पालन पोषण को परेशानी भरा काम भी बताया।

आज भी कश्मीर में जनजीवन अस्तव्यस्त

श्रीनगर, १७ अगस्त- जम्मू में हिंसा और घाटी में पिछले छह दिनों के दौरान प्रदर्शनकारियों की मौत तथा कथित आर्थिक नाकेबंदी के खिलाफ कश्मीर घाटी में हडताल से आज १४ वें दिन भी जनजीवन अस्त व्यस्त रहा ।
सडकों से यातायात नदारद रहा और अन्य बाजार भी बंद रहे । हालांकि कुछ मार्गों पर कुछ तिपहिया और निजी वाहन चल रहे थे ।
अनंतनाग से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार जिले और अन्य तहसील मुख्यालयों में पूरी तरह से बंद रहा । सडकों से यातयात नदारद रहा । हालांकि कुछ वाहनों से आवश्यक वस्तुएं लाई जा रही थी । कुछ स्थानों पर लोगों ने सडकों पर उतरकर आर्थिक नाकेबंदी और जम्मू में कश्मीरी चालकों और लोगों पर हुए हमले के खिलाफ नारे लगाये ।
अन्य प्रमुख शहरों और तहसील मुख्यालयों से भी इसी तरह की खबरे मिली हैं ।
हालांकि उत्तर कश्मीर में बारामूला से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार यहां जनजीवन सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है । अधिकतर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान आज सुबह खुले और सभी मार्गों पर वाहनों का सामान्य रूप से संचालन हो रहा था ।