Aug 5, 2008

विलासराव देशमुख व नारायण राणे के बीच तकरार

मुंबई, ५ अगस्त- महाराट्र के राजस्व मंत्री नारायण राणे एवं मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बीच मंत्रीमंडल की बैठक में हुई गरमागरम तकरार के बाद राणे ने एक बार फिर अपने पद से इस्तीफे की धमकी दी है। राणे ने देशमुख सरकार को गरीब और किसान विरोधी करार दिया है ।
राणे-देशमुख के बीच इस बार यह विवाद नई मुंबई का एक भूखंड वीडियोकॉन उद्योग समूह को आबंटित करने को लेकर शुरू हुआ है। यह भूखंड नई मुंबई के प्रस्तावित नए एयरपोर्ट के बिल्कुल नजदीक है। २५० एकड़ के इस भूखंड की वास्तविक कीमत २००० करोड़ रुपयों के करीब आंकी जा रही है। लेकिन राणे का मानना है कि सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ऑफ महाराष्ट्र सिडको के साथ एक संयुक्त उपक्रम स्थापित करके यह भूखंड वीडियोकॉन को लगभग ३०० करोड़ रुपयों में ही दिया जा रहा है और इस कीमत का भी एक बड़ा हिस्सा सिडको को शेयर देकर समायोजित किया जा रहा है।
मंगलवार को राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में न सिर्फ राणे, बल्कि गणेश नाईक और छगन भुजबल जैसे कई वरिष्ठ मंत्रीयों ने भी इस सौदे पर अपना विरोध जताया। लेकिन मुख्यमंद्दी ने अपने मंद्दिमंडलीय सहयोगियों के विरोध को नजरंदाज करते हुए इस सौदे को मंजूरी दे दी । राणे सहित इस सौदे का विरोध करनेवाले सभी मंद्दियों की मांग है कि इस भूखंड के लिए सरकार को निविदा प्रक्रिया अपनानी चाहिए ताकि सही कीमत हासिल हो सके।
राणे ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर कांग्रेस हाईकमान से मिलकर उन्हें पूरी जानकारी देंगे और उसकी अनुमति के बाद ही इस्तीफा देने का निर्णय करेंगे।
इस बीच मुख्यमंद्दी देशमुख के कार्यालय से जारी सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस भूखंड पर वीडियोकॉन द्वारा स्थापित किए जाने वाले टीएफटी-एलसीडी प्रकल्प में हजारों व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। विज्ञप्ति में प्रकल्प के और भी कई फायदे गिनाए गए हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंद्दी पद को लेकरराणे-देशमुख विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार राणे यह मुद्दा उठाकर कांग्रेस हाईकमान के सामने यह साबित करना चाहते हैं कि देशमुख राज्य में कांग्रेस के लिए या गरीबों-किसानों के लिए नहीं, बल्कि उद्योगपतियों एवं अपनी प्रबल विरोधी राजनीतिक पार्टियों के लिए काम कर रहे हैं। वह इस मुद्दे को शिवसेना के राज्यसभा सदस्य एवं विलासराव देशमुख के गृहक्षेद्दमराठवाड़ा के रहने वाले उद्योगपति राजकुमार धूत से जोड़कर कांग्रेस हाईकमान के सामने उठाना चाहते हैं ताकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समझाया जा सके कि देशमुख शिवसेना के प्रति नरम रुख रखते हैं।
गौरतलब है कि राजकुमार धूत वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के भाई हैं। इसे भी एक संयोग नहीं मानना चाहिए कि आज मंद्दिमंडल की बैठक में राणे का साथ देने वाले दोनों राकांपा नेता भुजबल एवं गणेश नाईक भी राणे की ही भांति शिवसेना छोड़कर बाहर आए हुए हैं।

जाली नोट मामले में जेल में बन्द स्टेट बैंक का कैशियर निलम्बित

लखनऊ/सिद्धार्थनगर, ५ अगस्त- उत्तर प्रदेश में स्टेट बैंक आफ इण्डिया की डुमरियागंज शाखा से कल मिले जाली नोटों के सिलसिले में बैंक के कैशियर सुधाकर त्रिपाठी को निलम्बित कर दिया गया है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे केन्द्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई. के सुपुर्द किया जा सकता है । जाली नोटों के मामले में बैंक कैशियर समेत अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक जमीर हसन रिजवी ने आज यहां । पत्रकारों को बताया कि सुधाकर त्रिपाठी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे कल निलम्बित कर दिया गया । मामला प्रकाश में आते ही उसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था ।
श्री रिजवी के अनुसार गत २५ जुलाई के बाद लखनऊ और आजमगढ में फर्जी नोटों के साथ पकडे गये लोगों की निशानदेही और पुलिस की सूचना पर स्टेट बैंक ने अपनी तरफ से जांच गत ०२ अगस्त को शुरु की थी । कल रिजर्व बैंक की भी टीम जांच के लिए आ गयी ।

चीन में भूकंप, 6.1 की तीव्रता

बीजिंग, ५ अगस्त- चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत में मंगलवार को भूकंप के जबर्दस्त झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ६.१ आंकी गई। हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र सीईएनसी के अनुसार भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार सुबह तीन बजकर १९ मिनट पर महसूस किए गए। आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि भूकंप के झटके प्रांतीय राजधानी चेंगडू में भी महसूस किए गए। उल्लेखनीय है कि यहां १२ मई को आए भूकंप में कई हजार लोगों की जानें गई थी।
अमेरिकी भूकंप सेवा के अनुसार भूकंप का केंद्र गुआनयुआन कस्बे से ४८ किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में १० किलोमीटर की गहराई पर था।

नस्लवादी होने के आरोप को क्लिंटन ने खारिज किया

न्यूयॉर्क, ५ अगस्त- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने खुद पर लगे नस्लवादी होने के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने डेमोक्रेटिक दल से राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर चले हिलेरी क्लिंटन के नाकाम अभियान के दौरान की गई अपनी कुछ टिप्पणियों को लेकर खेद जताया है।
हिलेरी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर हो जाने के बाद क्लिंटन ने खुद की कही और अनकही बातों के लिए खेद प्रकट किया है। कल्याणकारी कार्यक्रमों से जुड़े अपने संगठन के समर्थन में क्लिंटन के अफ्रीका दौरे के दौरान लिए गए साक्षात्कार के अंश 'एबीसी न्यूज' ने प्रसारित किए हैं।
इसके मुताबिक साउथ कैरोलिना के प्राइमरी चुनाव के बाद कुछ टिप्पणियों को लेकर क्लिंटन के खिलाफ नस्लवाद के आरोप लगे थे। इस प्राइमरी चुनाव में बराक ओबामा जीते थे।
कुछ अफ्रीकी-अमेरिकी नेता इन टिप्पणियों से आहत हुए थे। बाद में विवाद होने के कारण हिलेरी को माफी माँगना पड़ी थी। हिलेरी ने कहा था अगर किसी को ठेस पहुँची हो तो मैं माफी माँगती हूँ।

बांग्लादेश में राहुल गांधी ने देखीं ग्रामीण बैंक की योजनाएं

ढाका, ५ अगस्त- कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बांग्लादेश की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान निर्धन ग्रामीणों की माइक्रो फाइनेंस परियोजनाओं के जरिये मदद करने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस द्वारा चलाए जा रहे अनोखे ग्रामीण बैंक के कार्यक्रम का अनुभव लिया।
पड़ोसी देश की पांच दिवसीय लर्निंग विजिटर्स के रूप में अपनी यात्रा ३८ वर्षीय राहुल गांधी ने आज समाप्त की। इस दौरान उन्होंने राजधानी ढाका के समीप गांवों में चलाई जा रही ग्रामीण बैंक की कई परियोजनाओं को देखा।
ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने राहुल के हवाले से बैंक के मुख्यालय में छात्रों से कहा बांग्लादेश को आईटी शिक्षा के बारे में और अधिक सोचने की जरूरत है।
लोकसभा के सांसद राहुल गांधी पूर्व में अपने बांग्लादेश दौरे को लर्निंग ट्रिप्स बता चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी और सरकार से बांग्लादेश के छात्रों को भारत में शिक्षा के और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए कहेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र राहुल ने जल्दी ही अपनी बहन के साथ दोबारा बांग्लादेश की यात्रा पर आने की इच्छा भी जताई।

कश्मीर में पुलिस और प्रर्दशनकारी के बीच भिड़ंत

श्रीनगर, ५ अगस्त- जम्मू कश्मीर में पुलिस कारवाई में कल एक युवक की मौत के बाद आज श्रीनगर के कई स्थानों पर प्रर्दशनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई।
हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर में हुई किसी भी झड़प में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
सूत्रों ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर प्रर्दशनकारियों ने पुलिस चौकी वाहनों तथा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।
गौरतलब है कि किसी भी पार्टी या संगठन ने बंद का आह्वान नहीं किया लेकिन शहर के लोगों ने स्वतः ही २२ वर्षीय आसिफ मेहराज की कल हुई हत्या के विरोध में बंद का आयोजन किया है।
स्कूलों कालेजों दुकानों तथा अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया है जबकि कई स्थानों पर आज सुबह आंदोलनकारियों द्वारा बसों पर पथराव किए जाने के बाद सड़कों पर से बसों को हटा लिया गया।
कश्मीर घाटी में अमरनाथ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित आर्थिक नाकेबंदी के विरोध में प्रर्दशन के दौरान मैसुमा में मेहराज की मौत हो गयी थी।

पाक वैज्ञानिक आफिया सिद्दकी का अमरीका प्रत्यर्पण

वाशिंगटन, ५ अगस्त- पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दकी को अफगानिस्तान में पूछताछ के दौरान सैन्य अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में प्रत्यर्पण कर अमरीका लाया गया ।
अमरीका के संघीय मुख्य अभियोजक बताया कि सुश्री सिद्दकी को अफगानिस्तान में गत १८ जुलाई को पूछताछ के दौरान अमरीकी खुफिया एजेंटों । और सैन्य अधिकारियों को जान से मारने की कोशिश के आरोप में प्रत्यर्पित किया गया है । अमरीका के मेसाचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी .एमआईटी. से शिक्षित सुश्री सिद्दकी से अल कायदा से संबन्ध होने की आशंका के कारण पूछताछ की जा रही थी ।
सुश्री सिद्दकी को मेनहट्टन की अदालत में पेश किये जाने की उम्मीद है । उन पर हत्या का प्रयास और हमला करने का आरोप है । इस बीच पाकिस्तान ने अमरीका सरकार से डा. सिद्दकी को पाकिस्तानी नागरिक होने के आधार पर पाक सरकार की ओर से कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की इजाजत दिये जाने का अनुरोध किया है ।
गौरतलब है कि डा. सिद्दकी को गत १७ जुलाई को अफ गानिस्तान गजनी प्रांत के गवर्नर के आवास के पास से हिरासत में लिया गया था । डा. सिद्दकी के परिजनों ने उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों को गलत बताया है ।

..और वह पार्टनर साथ जंगल में रहने चली गई

काजीरंगा/, ५ अगस्त-असम उसने टीवी देखना पत्रिकाओं में छपी खाद्य सामग्री की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया जताना और चम्मच से खाना भी सीख लिया, लेकिन आखिर में अपने पार्टनर के साथ वह जंगल में रहने के लिए चली गई।
हूलोक गिब्बन प्रजाति की मादा वनमानुष सिलोनी को काजीरंगा नेशनल पार्क में एक अस्थायी बाड़े में तब तक रखा गया जब तक वह नर वनमानुष के साथ संसर्ग के बाद गर्भवती नहीं हो गई। इसके बाद उसे जंगल में जाने दिया गया।
पार्क के निदेशक सुरेन बुरेगोहैन ने बताया कि वह गर्भवती है। हमें उम्मीद है कि कुछ ही माह में वह बच्चे को जन्म देगी। वन कर्मी इस जोड़े की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। सब कुछ सामान्य है।
बुरेगोहैन वर्ष २००३ में संभागीय वन अधिकारी थे और उसी दौरान उन्होंने असम के गोलाघाट जिले में स्थित एक मंदिर के पुजारी के पास से सिलोनी को बचाया था। वह कहते हैं कि सिलोनी घायल थी। मैं उसे घर ले आया और उसकी देखभाल की। जल्द ही वह मनुष्यों की तरह टीवी देखना, पत्रिकाओं में छपी तस्वीरों पर प्रतिक्रिया जताना और चम्मच से खाना सीख गई।
इसके बाद सिलोनी को काजीरंगा स्थित सेंटर फार वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेशन एंड कंजरवेशन में भेज दिया गया। इस दौरान किए गए अध्ययन में पनबारी रिजर्व फारेस्ट में एक नर वनमानुष की मौजूदगी की पुष्टि हुई, जिसके बाद सिलोनी को इसी स्थान पर छोड़ने का निर्णय लिया गया।
सेंटर फार वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेशन एंड कंजरवेशन से उसे चार माह पूर्व पनबारी रिजर्व के पास एक अस्थायी बाड़े में भेज दिया गया। यहीं सिलोनी गर्भवती हुई। अब वन संरक्षक मानते हैं कि सिलोनी का सफल पुनर्वास जंगल में अकेले रह रही मादा वनमानुषों के प्रबंधन संबंधी नीति बनाने में सहायक हो सकता है।

अकाल तख्त जत्थेदार वेदांती का इस्तीफा

चंडीगढ़ / अमृतसर, ५ अगस्त- सिखों की धार्मिक सत्ता के केंद्र अकाल तख्त के जत्थेदार जोगिंदर सिंह वेदांती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के पीछे डेरा सच्चा सौदा से चल रहे विवाद को वजह बताया जा रहा है।
जोगिंदर सिंह वेदांती पर आरोप लगते रहे हैं कि वह डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ सख्ती नहीं बरत रहे थे। साथ ही यह भी कि इस मुद्दे पर उनके ढुलमुल रवैये का फायदा डेरा सच्चा सौदा उठा रहा है।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पार्टी के तरफ़ से 'मानधन'

जयपुर, ५ अगस्त चुनावी कवायद में जुटी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए संघ की तर्ज पर पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं खेप तैयार करने जा रही हैलेकिन इन कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन का कामकाज करने के लिए २५०० सौ रुपए प्रतिमाह ‘मानधन' दिया जाएगा। ये कार्यकर्ता पूरी तरह २४ घंटे पार्टी संगठन का कामकाज करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी की कार्ययोजना के इस महत्वपूर्ण हिस्से पर चुनाव वाले राज्यों में मध्य प्रदेश और दिल्ली में इसका ‘ले-आउट’ तैयार कर लिया गया है। राजस्थान में करीब ५ हजार कार्यकर्ताओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा जिनकी सूची तैयार की जा रही है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार चुनाव के दौरान अपना पूरा फोकस युवाओं पर केन्द्रित करते हुए पार्टी ने चुनाव वाले राज्यों में यह नई कवायद २ माह पूर्व शुरू करते हुए इसका विस्तृत खाका तैयार किया। पार्टी-संगठन की रीति-नीति और कार्यक्रमों को आम मतदाता तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण कड़ी ‘पार्टी कार्यकर्ता’ की सर्वप्रथम संतुष्टि को मुख्‍य ध्येय मानते हुए इस कार्ययोजना को तैयार किया गया। विशेष रूप से पार्टी महासचिव राहुल गांधी का इस दिशा में गंभीर चिंतन और सभी राज्यों में युवाओं की फौज पार्टी के लिए तैयार करने पर विचार हुआ।
आलाकमान की ओर से इस बाबत चुनाव वाले राज्यों को एक सर्कुलर भेजा गया, जिसमें इन युवाओं को सूचीबद्घ करने की बात कही गई, जो कांग्रेस के विचारों से जुड़े हुए हैं और फिलहाल जिनके पास रोजगार का कोई जरिया नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि बेहद गोपनीय तरीके से राज्य की सभी २०० विधानसभा सीटों पर इन युवा कार्यकर्ताओं की तैनातगी की सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर २५ पूर्णकालिक कार्यकर्ता इस योजना से जुड़ेंगे। भाजपा सरकार के कुशासन से आम मतदाता को अवगत करवाने, सरकार के खोखले वादों की जमीनी हकीकत की मतदाताओं को जानकारी देने का जिम्‍मा इन कार्यकर्ताओं पर रहेगा। इन सूचीबद्घ कार्यकर्ताओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर अपने-अपने क्षेत्र में भेजा जाएगा, ताकि वे अपने चिह्नित क्षेत्र में जाकर मौजूदा हालात से रूबरू होकर क्षेत्र विशेष की समस्याओं को जान सकें।यह ‘एक्शन प्लान’ पूरी तरह तैयार नहीं होने के कारण फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है, लेकिन अंदरखाने चल रही तैयारियां खुद-ब-खुद इसका संकेत करती नजर आ रही हैं। मध्य प्रदेश और दिल्ली में इस अभिनव प्रयोग को लागू करने के साथ ही इसे राजस्थान में भी अमल में लाए जाने के संकेत आगामी दिनों में सामने आ जाएंगे।