Aug 20, 2008

वो महिला जिसे बार-बार बेचा गया, आज बनी मंत्री

आसुन्सिओन, २० अगस्त- वह महिला पराग्वे के मंत्रिमंडल की सदस्य बन गई है, जिसका कहना है कि उसे जंगल से पकड़ा गया और मजदूरी करने के लिए कई बार बेचा गया था। मार्गरीता म्बाईवांगी नामक इस महिला ने दक्षिण अमेरिकी देश पराग्वे की मूल निवासी आबादी का जीवनस्तर सुधारने की शपथ ली है।
राष्ट्रपति फनान्दो ल्यूगो ने ४६ वर्षीय मार्गरीता को मूल निवासी मामलों का मंत्रालय सौंपा। पराग्वे में कोलोराडो पार्टी के ६१ साल के शासन के खात्मे के बाद शुक्रवार से ल्यूगो की सरकार ने कामकाज संभाला है।
तीन बच्चों की माँ मार्गरीता हाईस्कूल डिप्लोमा के लिए पढ़ाई कर रही हैं। वे पराग्वे में जनजातीय मामलों को देखने वाली पहली मूल निवासी व्यक्ति बन गई हैं। मार्गरीता ने 'चैनल २' टेलीविजन से बातचीत में कहा कि जब मैं ४ साल की थी तब अंग्रेजों ने जंगल में मेरा अपहरण कर लिया था।
मुझे मजदूरी के लिए कई बार बेचा गया। मुझे खरीदने वाले कुछ परिवारों ने मुझे स्कूल भी भेजा, ताकि मैं पढ़-लिख सकूँ। मार्गरीता को मंत्री बनाए जाने का अन्य जनजातीय नेताओं ने विरोध किया।
उन्होंने आशंका जताई कि मार्गरीता भूमि विवाद को लेकर अपने लोगों का समर्थन करेंगी। बहरहाल मार्गरीता ने कहा कि वह तनाव दूर करने के लिए अपने विरोधियों के साथ भी मेलमिलाप की नीति अपनाएँगी।

डीएसपी बनेंगे विजेंदर, हरियाणा सरकार से मिलेंगे ५० लाख

चंडीगढ़, २० अगस्त- हरियाणा सरकार ने बीजिंग ओलिम्पिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत के लिए काँस्य पदक सुनिश्चित करने के लिए विजेंदर को ५० लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री भूपिंदरसिंह हुड्डा ने बताया हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर विजेंदर की प्रोन्नति कर उन्हें पुलिस उपाधीक्षक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा भिवानी निवासी विजेंदर के नाम पर एक मुक्केबाजी अकादमी भी शुरू की जाएगी।
अधिकारिक प्रवक्ता ने कहा क्वार्टर फाइनल में पहुँचने पर पहले जिस २५ लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई थी, उसे बढ़ाकर ५० लाख कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने कम से कम काँस्य पदक सुनिश्चित कर दिया है।
हुड्डा ने मुक्केबाजी को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से भिवानी में एक खेल अकादमी खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने उम्मीद जताई कि विजेंदर स्वर्ण पदक जीतेंगे। वे राज्य की खेल नीति के तहत दो करोड़ पाने के हकदार बनेंगे।

प्रीति का विज्ञापन दीपिका नें झटक लिया

मुंबई, २० अगस्त-यशराज बैनर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बचना ऐ हसीनो’ हालांकि टिकट खिड़की पर कुछ खास हंगामा नहीं कर पाई, लेकिन इसने दीपिका पादुकोण की कीमत और लोकप्रियता जरूर बढ़ा दी है।
यही वजह है कि बीएसएनएल ने दीपिका को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। दीपिका से पहले प्रिटी जिंटा बीएसएनल की ब्रांड एंबेसडर थी। दीपिका के नजदीकी दोस्त ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही दीपिका पर विज्ञापन फिल्माया जाने वाला है।
मॉडलिंग से फिल्मों में आई दीपिका पादुकोण का विज्ञापन जगत में भी कद बढ़ने लगा है। शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन ‘ओम शांति ओम’ में दोहरी भूमिका निभाकर रुपहले परदे पर आई दीपिका की बॉलीवुड में अच्छी खासी मांग है। फिल्म ‘बचना ऐ हसीनो’ में वैसे तो बिपाशा और मिनिषा लांबा भी थीं, लेकिन दर्शकों ने दीपिका की भूमिका को जमकर सराहा।
सूत्रों ने बताया कि बीएसएनएल का प्रीति के साथ पिछले हफ्ते ही कांट्रैक्ट खत्म हो गया था। कुछ अधिकारियों का कहना था कि प्रीति का कांट्रैक्ट रिन्यू किया जाए तो कुछ नया चेहरा लेने के पक्ष में थे। नए चेहरे के रूप में कई नायिकाओं के नामों पर चर्चा की गई और दीपिका का नाम फाइनल किया गया। दीपिका के साथ हाल ही में कंपनी के अधिकारियों की बात हुई और सब कुछ फाइनल हुआ। दीपिका के साथ कांट्रैक्ट हो चुका है और जल्द ही उन्हें लेकर बीएसएनएल के नए विज्ञापन बनाए जाने वाले हैं।

आई फोन बाज़ार में उतारा किंमत ३१००० रुपये में

नई दिल्ली, २० अगस्त- आईफोन के भारतीय मोबाइल प्रेमियों की इंतजार की घडि़यां बृहस्पतिवार को खत्म होने जा रही है। थ्रीजी खूबियों से युक्त यह आईफोन भारतीय बाजार में बुधवार मध्यरात्रि के बाद से उपलब्ध हो जाएगा।
बाजार सूत्रों के अनुसार आईफोन के 8-जीबी माडल की कीमत ३१००० रुपये जबकि १६-जीबी माडल की कीमत ३६,१०० रुपये रखी गई है। इस बीच वोडाफोन और एयरटेल ने अमेरिकी बाजार में धूम मचा चुके आईफोन की मार्केटिंग यहां शुरू कर दी है। आईफोन हासिल करने की चाहत रखने वाले ग्राहक १०,००० रुपये जमा कर यह फोन अन्य लोगों से पहले हासिल कर सकते हैं।
यद्यपि वोडाफोन ने कितने हैंडसेट के लिए आर्डर बुक किए गए हैं, यह बताने से इनकार किया लेकिन सूत्रों ने बताया कि आईफोन के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही।
उल्लेखनीय है कि वोडाफोन ने आईफोन की उपलब्धता के बारे में विवरण अपने ग्राहकों को एसएमएस के जरिए भेजना शुरू कर दिया है। आईफोन इंटरनेट की सुविधा से युक्त मल्टीमीडिया स्मार्टफोन है जिसे एपल इंक ने डिजाइन किया है।

सुप्रीम कोर्ट में सिमी के खिलाफ सबूत जमा

नई दिल्ली, २० अगस्त- केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सिमी) के खिलाफ आज एक ताजा हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें इसके आतंकवादी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के प्रमाण दिए गए हैं।
हलफनामा केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने दाखिल किया है जिसमें सिमी के खिलाफ विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा एकत्र किए गए सबूत शामिल हैं।
सरकार ने सिमी पर लगाए गए प्रतिबंध को सही ठहराने के लिए गुजरात पुलिस, राजस्थान पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एकत्र किए गए सबूतों को पेश किया है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने ५ अगस्त को दिल्ली उच्च न्यायालय ट्रिब्यूनल के सिमी पर से प्रतिबंध उठाने के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की थी।
दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति गीता मित्तल ने यह कहते हुए सिमी पर से प्रतिबंध हटा दिया था कि इस संगठन के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के ताजा सबूत नहीं हैं।
लेकिन उच्चतम न्यायालय ने ६ अगस्त को उच्च न्यायालय के इस फैसले पर तीन सप्ताह तक के लिए रोक लगा दी थी। अब उच्चतम न्यायालय सरकार की याचिका पर २५ अगस्त को सुनवाई करेगा।

हिन्दी भाषीयों के मंच पर शिवसेना नेताओं का जमावडा

मुंबई, २० अगस्त गोरेगांव पूर्व यशोधाम हाई स्कूल में उत्तर भारतीयों की संस्था, उतर भारतीय एकता मंच का सत्कार समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख मार्गदर्शक शिवसेना नेता व विधायक सुभाष देसाई, गजानन कीर्तिकर व हिन्दी समाचार पत्र दोपहर का सामना के कार्यकारी संपादक प्रेम शुक्ल थे ।
गजानन कीर्तिकर नें कहा कि उपरोक्त संस्था महाराष्ट्र भर में सामाजिक गतिविधियों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार करेगा उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही तमाम पार्टियों की नौटंकी शुरू हो जाती है उन्होंने कांग्रेस मनसे एवं तमाम नेताओं के कृत्यों पर कड़ी टिप्पणीयाँ करते हुए फटकार लगाई । उन्होंने यह भी कहा कि जिस समय राज ठाकरे नें कल्याण में उत्तर भारतीयों के साथ मार-पीट की घटना को अंजाम दिया ठीक उसी समय कृपाशंकर सिंह गृहराज्यमंत्री होते हुए भी आरोपियों को खुला घुमने दिया उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की
इसके आलावा सुभाष देसाई नें कहा कि हिंदुस्तान में जिस किसी नें भगवा झंडा हाँथ में लिया शिवसेना उसका हृदय से स्वागत करती है ।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष अशोक तिवारी का सुभाष देसाई के हांथों से सन्मान भी किया गया मंच पर साधना ताई माने, अशोक सिंह, जयप्रकाश पांडेय, वेदप्रकाश पांडेय व सय्यद अहमद उपस्थित थे इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर मुंबई जिला व गोरेगांव विधानसभा के पदाधिकारी सुभाष तिवारी, दिनेश गुप्ता, गजानन चतुर्वेदी, अनिल ठाकुर, महेश गुप्ता, भास्कर तिवारी, मातीवर सिंह, दयाराम यादव एवं हेमंत गुप्ता द्वारा किया गया ।

वाराणसी भारी बारिस, सेना सतर्क

वाराणसी, २० अगस्त- वाराणसी में पिछले बारह घंटे में हुई ३०० मिलीमीटर बारिश से अधिकतर शहरी और ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए हैं। इस तूफानी बारिश से मकान और दीवार ढहने की घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन लोग घायल हुए हैं।
स्थिति से निपटने के लिए सेना को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वाराणसी के डीएम अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार रात आठ बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश अब तक जारी है।
सुबह आठ बजे तक ही लगभग तीन सौ मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। घनघोर बारिश की वजह से शहर के निचले इलाके पानी में डूब गए हैं जबकि जिले के कई गांव भी जलमग्न हो गए हैं।

ओलम्पिक, कुश्ती में सुशील कुमार ने जीता काँस्य पदक

बीजिंग, २० अगस्त- भारत के सुशील कुमार ६६ किलोग्राम वर्ग के अर्न्तगत रेबोचार्ज मुकाबले में रूस के बेत्रोव को तीन राउंड में से दो राउंड जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुँचे और वहाँ उन्होंने कजाकिस्तान के पहलवान को हराकर काँस्य पदक जीता।
केवल काँस्य पदक के लिए रेबोचार्च के मुकाबले लड़े जाते हैं और सुशील क्वार्टर फाइनल कें कजा‍किस्तान के पहलवान को धराशायी करने में सफल रहे। १९५२ के बाद यह पहला अवसर है जबकि कुश्ती में भारत ने काँस्य पदक जीता है। उस वक्त केडी जाधव ने यह कामयाबी हासिल की थी।
रेबोचार्ज के मुकाबले तब होते हैं, जब किसी पहलवान का स्वर्ण और पदक के लिए पहुँच जाता है, तब उस पहलवान से परास्त हुए पहलवानों के बीच काँस्य पदक के लिए मुकाबला लड़ा जाता है।
आज सुबह सुशील जिस पहलवान से परास्त हुए थे, उसके फाइनल में पहुँचने के साथ ही उनका रेबोचार्ज के लिए मुकाबला तय हो गया था।
रेबोचार्ज में सुशील रूसी पहलवान बैत्रोव पर पूरी तरह हावी रहे और उन्होंने ३ राउंड में से २ राउंड जीतकर क्वार्टर फाइनल की सीट बुक की थी और उन्हें काँस्य पदक जीतने के लिएहर हाल में कजाक पहलवान को हराना था।
चूँकि नियमों की अधिक जानकारी पहलवानों को नहीं थी, लिहाजा यह माना जा रहा था कि कुश्ती में अब भारत की आखिरी उम्मीद राजीव तोमर ही बचे हैं, लेकिन सुशील कुमार की जीत ने एक बार फिर पदक की आस जगा दी थी।
सुशील ने अपने हुनर से इन उम्मीदों को जाया नहीं होने दिया। जैसे ही वह काँस्य पदक जीते वैसे ही भारतीय खेमे में खुशी की लहर छा गई और महाबली सतपाल ने उन्हें सीने से लगा लिया।
यहाँ पर याद रखने वाली बात यह है कि सुशील की चुनौती सिर्फ काँस्य पदक के लिए थी क्योंकि फाइनल में स्वर्ण और रजत के दावेदार पहले ही तय हो चुके थे।
सनद रहे कि सुशील कुमार को क्वालीफिकेशन राउंड में बाय मिला था। पूर्व क्वार्टर फाइनल में उन्हें यूकेन के एंद्रेई स्टाडनिक ने ८-३ से शिकस्त दी। ओलिम्पिक कुश्ती में भारतीय पहलवान राजीव तोमर का अभियान भी अभी बाकी हैं, जो १२० किलोग्राम भार वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।

गुडगांव के एक स्‍कूल के छात्र के बस्‍ते में पिस्‍तौल मिली

नई दिल्ली, २० अगस्त- गुडगांव के एक स्‍कूल के छात्र के बस्‍ते में पिस्‍तौल मिलने से सनसनी फैल गई। स्‍कूल प्रशासन ने यह पिस्‍तौल जब्‍त कर छात्र के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। गुडगांव के सेन्‍ट्रल स्‍कूल में मंगलवार के दिन छात्रों के बस्‍तों का अचानक निरीक्षण किया गया। इसी दौरान नवीं कक्षा के एक छात्र के बैग की जांच के दौरान पिस्तौल बरामद हुई। पिस्तौल की बरामदगी से स्कूल के शिक्षक भी सन्न रह गए।
फिलहाल स्कूल प्रशासन ने पिस्तौल अपने कब्जे में ले ली है। आज स्कूल की अनुशासन कमेटी की बैठक होगी जिसमें छात्र के खिलाफ क्‍या कार्रवाई की जाए, इस बारे में फैसला लिया जाएगा। छात्र के परिवार वालों से भी पूछताछ की गई है। गुड़गांव पुलिस के आला अफसरों को इसकी सूचना दे दी गई है। छात्र के पास यह पिस्तौल कहां से आई? इस बारे में भी अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही गुड़गांव के यूरो इंटरनेशनल स्कूल एक छात्र ने अपने से वरिष्‍ठ छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस हादसे के बाद गुड़गांव प्रशासन ने प्रवेश फार्म में घर के लाइसेंसी हथियारों की जानकारी अनिवार्य कर दी थी।