Jul 23, 2008

बागी अकाली सांसद सुखदेव सिंह लिब्रा निष्कासित

चंडीगड़, २४ जुलाई-पंजाब में सत्तारूढ़ अकाली दल ने लोकसभा में विश्वासमत के दौरान पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने वाले सांसद सुखदेव सिंह लिब्रा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
रोपड़ से सांसद लिब्रा को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने निष्कासित किया। मंगलवार को विश्वासमत के दौरान अकाली दल ने पार्टी के आठों सांसदों को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ मत डालने के लिए व्हिप जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद विश्वासमत के दौरान लिब्रा अनुपस्थित रहे।
अकाली दल के सचिव दलजीत सिंह चीमा ने लिब्रा के बारे में कहा, "उन्होंने अकाली दल को धोखा दिया है।" माना जा रहा है कि बृहस्पतिवार को लिब्रा को नोटिस भेजा जाएगा, ताकि उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त की जा सके।

No comments: