Jul 14, 2008

सांसदों के भाव २५ करोड़ : वर्धन

नई दिल्ली, १४ जुलाई- सभी राजनैतिक पार्टियाँ विस्वास प्रस्ताव पर मतदान करने की कयावत में जुटी हुई है । वही भाकपा महासचिव ए. बी. वर्धन नें सोमवार को कांग्रेस एवं संयुक्त प्रगतीशील गठबंधन सरकार पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगते हुए कहा की बोली लगाने वाले प्रत्येक संसद की किंमत २५ करोड़ रूपये लगाई गई है ।
उन्होंने कहा कि आब किसी के पास कोई सिद्धांत नहीं रह गया है । यह केवल कुछ करोड़ रूपये की बात नहीं है लेकिन प्रस्ताव के पक्ष में मतदान के लिए २५ करोड़ रूपये की बोली लगा रही है । वर्धन नें केन्द्र के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत करते हुए एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही ।
वर्धन नें कहा कि मैंने पूरे अपने जीवनकाल में एक साथ २५ करोड़ रूपये नहीं देखे है । 'मुझे विस्वास है कि आप में ( श्रोताओं में से ) किसी नें इतनी बड़ी राशि नहीं देखी होगी' उल्लेखनीय है कि वाम दलों नें भारत-अमेरिका परमाणु करार मुद्दे एवं देश में बड़ रही मंहगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आज राष्ट्रव्यापी आन्दोलन की शुरूआत की ।

कोर्ट नें पुलिस-भूमाफिया गठजोड़ पर रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली, १४ जुलाई- अदालत ने तिमारपुर पुलिस और भूमाफिया के बीच सांठगांठ के मामले में पुलिस कमिश्नर युद्धवीर सिंह डडवाल से जवाब मांगा है। गौरतलब है कि प्रॉपर्टी विवाद के इस मामले में जांच अधिकारी पर भी इसमें शामिल होने का आरोप है।
पेश मामले के मुताबिक, किंग्जवे कैंप निवासी प्रेम सिंह ने १९९२ में गांव झड़ौंदा माजरा, बुराड़ी में तकरीबन पांच बीघा जमीन खरीदी थी। लेकिन जमीन की पूरी कीमत (२० लाख) देने के बाद भी प्रेम सिंह को जमीन का कब्जा नहीं मिला, क्योंकि भूमाफिया ने तिमारपुर पुलिस से मिलकर इस जमीन पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, बाद में तो उन्होंने जमीन को बेचना भी शुरू कर दिया। काफी कोशिश के बाद भी जब प्रेम सिंह को जमीन का कब्जा नहीं मिला तो उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया।
प्रेम सिंह ने अपने वकील के जरिए मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट प्रताप सिंह मलिक की अदालत में अर्जी लगाई। अदालत के निर्देश पर तिमारपुर पुलिस ने सुरेंद्र सिंह नाम के शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
सुरेंद्र सिंह ने पुलिस अफसरों से मिलीभगत करके जमीन का काफी हिस्सा बेच दिया था। शिकायतकर्ता ने अदालत में अर्जी दाखिल कर केस के जांच अफसर समर पाल पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि उन्होंने बेनामी नाम से ५०० गज का प्लॉट लिया हुआ है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है। कमिश्नर को भेजी गई ऑर्डर की कॉपी में यह साफ लिखा हुआ है कि पुलिस वाले किस तरह से अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए सोमवार का दिन मुकर्रर किया हुआ है।

सपा सांसद जयप्रकाश रावत बसपा में शामिल

लखनऊ, १४ जुलाई- मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सदस्य (सांसद) जयप्रकाश रावत ने आज बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। श्री रावत के बसपा में शामिल होने से समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है।
बसपा नेतृत्व ने जयप्रकाश को हरदोई लोकसभा क्षेत्र से भावी चुनाव के लिए प्रत्याशी भी घोषित करते हुए उन्हें प्रभारी बना दिया है।
सांसद जय प्रकाश रावत ने आज हरदोई में बसपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सपा सांसद ने ऐसे समय पार्टी से बगावत की है जबकि परमाणु करार के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी केन्द्र सरकार के पक्ष में खड़ी है।

ईरान पर सैन्य हमले के विनाशकारी परिणाम होंगे : भारत

नई दिल्ली, १४ जुलाई- भारत ने ताकत के इस्तेमाल की धमकी की बजाय बातचीत और कूटनीति का सहारा लेने की सलाह देते हुए चेतावनी दी है कि ईरान पर सैन्य हमला किया गया तो इसके विनाशकारी परिणाम होंगे।
ईरान के खिलाफ सैन्य बल के आसन्न इस्तेमाल की खबरों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ऐसे किसी भी सैन्य हमले के खिलाफ है जो अंतरराष्ट्रीय आचरण के सिद्धांतों की दृष्टि से अस्वीकार्य हो।
प्रवक्ता के अनुसार ईरान और विश्व समुदाय के बीच जो मसले हैं उनका सैन्य समाधान नहीं हो सकता। भारत ताकत के इस्तेमाल की धमकी की बजाय बातचीत और कूटनीति का सहारा लिए जाने का पक्षधर है।
प्रवक्ता ने कहा कि ईरान पर सैन्य हमला हुआ तो इसके पूरे क्षेत्र के लिए विनाशकारी परिणाम होंगे। इससे खाड़ी में रह रहे ५० लाख भारतीयों का जीवन और आजीविका पर तो असर पड़ेगा ही विश्व अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी। भारत सभी संबद्ध सरकारों से अपील करता है कि वे संयम अपनाएं तथा रजामंदी और बातचीत के शांतिपूर्ण उपायों का सहारा लें।

प्रधानमंत्री को नया जनादेश हासिल करना चाहिये .राजनाथ

भोपाल, १४ जुलाई-भारतीय जनता पार्टी भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि परमाणु करार मुद्दे पर देश में बने ताजा हालातों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तत्काल अपना पद छोडकर नया जनादेश हासिल करने की पहल करना चाहिये ।
श्री सिंह ने आज शाम मध्यप्रदेश की राजधानी भोपला में संवाददाताओं से कहा कि देशहित में ऐसा किया जाना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि भाजपा इस बात का पूरा प्रयास कर रही है कि २२ जुलाई को कांग्रेस के नेतृत्व में केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ।संप्रग. सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर पाये हालाकि उन्होंने इस संबंध में अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया ।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही कहती आ रही है कि केंद्र सरकार को वामपंथी दलों का समर्थन देश हित में नहीं है वामपंथी दलों द्वारा समर्थन वापस लिये जाने के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार को बचाने के लिये जिन दलों से समर्थन ले रहे हैं और वह और भी ज्यादा खतरनाक साबित होगा ।

सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट 139 अंक निचे

लगातार तीसरे सत्र में गिरावट का रुख दर्ज करते हुए बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स सोमवार को निधियों की लगातार बिकवाली से ३९ अंक लुढ़ककर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार के कमजोर रुख, राजनीतिक और अस्थिरता की वजह से आईटी और बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखा गया और तीस शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले बंद स्तर के मुकाबले १३९.३४ अंकों की गिरावट के साथ १३३३०.५१ अंक पर बंद हुआ।
हालाँकि तेल एवं रिफाइनरी मेटल और पीएसयू शेयरों में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स में बड़ी गिरावट टल गई। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी ४११८ अंक और ४००४.२५ अंकों के दायरे के बीच घूमता हुआ पिछले बंद स्तर के मुकाबले ९.३० अंक की गिरावट दर्ज कर ४०३९.७० अंक पर बंद हुआ।
बिकवाली दबाव बनने से सेंसेक्स में शामिल तीस कंपनियों के शेयर चढ़कर जबकि तीस कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए। इस दौरान इन्फोसिस और रैनबैक्सी लैब को सबसे ज्यादा झटका लगा।

वेनेजुएला की डायना चुनी गई मिस. यूनिवर्स

मिस वेनजुएला डायना मेंडोजा को वर्ष 2008 का ब्रह्मांड सुन्दरी (मिस यूनिवर्स ) का खिताब मिला है।
विएतनाम के पर्यटन स्थल न्हात्रांग सिटी में हुई मिस यून‍िवर्स प्रतियोगिता में अस्सी देशों की सुन्दरियों ने भाग लिया।
२२ वर्षीया मेंडोजा को यहाँ ब्रह्मांड सुन्दरी के ५७ वें खिताब से नवाजा गया। इस शो में ७५०० से अधिक दर्शक मौजूद थे, जबकि दुनियाभर के एक अरब से ज्यादा लोगों ने टेलीविजन पर इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।

नार्को टेस्ट और ब्रेन मेपिंग का नया विकल्प " इलेक्ट्रिकल आसिलेशन सिग्नेचर (बीईओएस) "

देश में नार्को विश्लेषण और ब्रेन मैपिंग परीक्षणों की वैधता को लेकर हो रही बहस के बीच फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने दावा किया है कि नई तकनीक ब्रेन इलेक्ट्रिकल आसिलेशन सिग्नेचर (बीईओएस) आपराधिक मामलों की जाँच के लिए वर्तमान प्रणालियों से अधिक प्रभावी है।
फोरेंसिक विज्ञान निदेशालय के सलाहकार मुकुंदन सीआर ने बताया बीईओएस संदिग्ध व्यक्ति के चुप रहने की स्थिति में भी मस्तिष्क की प्रतिक्रियाओं को पढ़ सकता है। यह अनेक संदिग्धों में से अपराध में शामिल वास्तविक व्यक्ति का पता लगा सकता है, जबकि नार्को विश्लेषण और ब्रेन मैपिंग में यह संभव नहीं है।
तकनीक के विकास में प्रमुख भूमिका निभाने वाले मुकुंदन ने कहा कि बीईओएस को ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सोसायटी ने पहले ही सराहा है। सोसायटी ने हमसे वहाँ अन्य शोध कार्यों को जारी रखने के लिए प्रयोगशाला बनाने के लिए भी कहा है।
उन्होंने कहा कि नार्को विश्लेषण परीक्षण और ब्रेन मैपिंग किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुँचते, इसलिए विश्व के अनेक भागों में इसे सभी जाँच एजेंसियों ने छोड़ दिया है।
मुकुंदन ने कहा नार्को विश्लेषण परीक्षण में पाँच प्रतिशत बात ही मतलब की होती है, बाकी बेमतलब। मादक पदार्थों के प्रभाव में इस परीक्षण के दौरान संदिग्ध वह भी बोलता है, जो उसने किया नहीं, लेकिन करना चाहता था। यह बिलकुल शराब के दो तीन पैग पिए हुए व्यक्ति को सुनने जैसा है।
ब्रेन मैपिंग भी ठोस नतीजा नहीं देती। इसमें कोई विशेषता नहीं है और यह शरीर का तापमान मापकर किसी बीमारी का पता लगाने जैसी है।
मुकुंदन ने कहा कि ब्रेन मैपिंग और बीईओएस दोनों में ही मस्तिष्क की सतह से समय के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है। ब्रेन मैपिंग के मामले में संदिग्ध को कुछ बोलना पड़ता है और बीईओएस के अंतर्गत वह चुप रह सकता है।
मुकुंदन ने कहा यही बीईओएस की सबसे बड़ी विशेषता है। इसमें संदिग्ध पर जवाब देने के लिए दबाव नहीं डाला जाता।
फोरेंसिक विज्ञान निदेशालय दिल्ली के निदेशक एमएस राव ने कहा बीईओएस इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिकल गतिविधि (ईईजी) को रिकॉर्ड करने के लिए परंपरागत गैर आक्रामक और सुरक्षित प्रणाली है। इस तरह यह आपराधिक जाँच के लिए वर्तमान में इस्तेमाल में लाए जाने वाले तरीकों से बेहतर है।
उन्होंने कहा विदेशों में नागरिक मामलों में आपराधिक जाँच के लिए नार्को विश्लेषण परीक्षण पर कानूनन प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सुरक्षा एजेंसीयों के लिए पहला एड्स सम्मलेन

इटानगर १४ जुलाई-देश के सुरक्षा एजेंसीयों (वर्दीधारी पुरुषों) के लिए यहां पहला एड्स सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों को इस घातक बीमारी से संबंधित फिल्में दिखाईं गईं।
सावधान नाम का यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से सीमा सुरक्षाबल । बीएसएफ. और यूएनएड्स द्वारा तैयार किया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय देश में २६ लाख पुलिसकर्मियों तक पहुंचने के लिए क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे अन्य कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है।
यूएनएड्स के भारत समन्वयक रंजन द्विवेदी ने कहा प्रचार और जागरूकता के जरिए एड्स से लड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को माध्यम बनाने के प्रयास किए जा रहे है ।
फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह बीएसएफ का एक डाक्टर उस जवान की जिन्दगी में उम्मीद की किरण लेया आता है जो लंबे समय तक अपने घर से दूर रहने के दौरान अनजाने में एचआईवी...एड्स का शिकार हो गया।
जवान को इस बात का उस समय पता चलता है जब वह अपने घायल साथी के लिए रक्तदान करने पहुंचता है। रक्तदान से पहले जब उसके खून की जांच की गई तो वह एचआईवी से संक्रमित पाया गया। वह इस बात से चिंतित हो गया कि उसकी गर्भस्थ पत्नी भी इस बीमारी से ग्रसित हो गई है।