Jul 22, 2008

राजग सांसदों ने संसद में लहराई नोटों की गड्डियां

नई दिल्ली, २२ जुलाई- राजग सांसदों ने मंगलवार को संप्रग सरकार पर खरीद-फरोख्त के गंभीर आरोप लगाते हुए लोकसभा में नोटों की गड्डियां हाँथ में लेकर लहराई। इसके बाद सदन में हंगामा मच गया और उसकी कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। संसद में विश्वास मत में बहस के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब मप्र के मुरैना से सांसद अशोक अर्गल ने सदन में नोटों की गड्डियां लहराना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह धन उन्हे संप्रग सरकार के पक्ष में मत देने के लिए दिया गया है। उनके इस आरोप के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और सभी सांसद अध्यक्ष के कुर्सी के पास जमा हो गए। इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

No comments: