
मुम्बई पुलिस के आयुक्त हसन गफूर ने मीडिया को पकड़े गए पांचों आतंकवादियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनमें से दो आतंकवादी सॉफ्टवेयर इजीनियर हैं। मुम्बई के पुलिस कमिश्नर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये आतंकवादी मुम्बई में गणेशोत्सव के दौरान आतंकी कार्रवाई करना चाहते थे। इन आतंकवादियों के पास जो हथियार बरामद हुए हैं उनमें हल्की मशीनगन, डेटोनेटर, बॉल बेयरिंग और रिवॉल्वर शामिल हैं।
पकड़े गए आतंकवादी सभी आतंकवादी आजमगढ़ (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले हैं। ये सभी सिमी के सदस्य हैं और बाद में इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ गए। इन आतंकवादियों में से ३२ वर्षीय अफजल उस्मानी आजमगढ़ का रहने वाला है। उसने नवी मुम्बई से ४ कार चुराई थीं, जिनका अहमदाबाद धमाकों में इस्तेमाल किया गया था। अफजल पर १९९६ से अबतक मुम्बई में नौ मामले दर्ज हैं। यह एकमात्र आतंकवादी है जिसका पुलिस के पास आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है।
३० वर्षीय मोहम्मद सादिक शेख एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। फिलहाल मुम्बाई के चीता कैम्प का रहने वाला सादिक इंडियन मुजाहदीन का सबसे खास सदस्य था। मोहम्मद आरिफ शेख को मुंब्रा से गिरफ्तार किया गया है। उसे बम के सर्किट बनाने में विशेष महारत हासिल है। वर्ष २००५ के बाद के सभी बम धमाकों में उसका हाथ है। मोहम्मद जाकिर शेख आजमगढ़ का रहने वाला है तथा भिंवडी में रह रहा था। सूरत में बरामद हुए बम में उसका हाथ है। शेख मोहम्मद अंसार ट्रांबे में रह रहा था। वह भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
इन आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, डिटोनेटर, १० किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, बॉल बियरिंग, इलेक्ट्रानिक सर्किट, एक मशीनगन, २ पिस्टल भी बरामद किया गया है। मुम्बई पुलिस कमिश्नरर ने अपनी पत्रकार वार्ता में कहा कि ये गिरफ्तारियां अन्य राज्यों की पुलिस से जानकारी के आदान-प्रदान से संभव हो पाई हैं।
उन्होंने खासतौर पर मुम्बई के उन आम लोगों की तारीफ की और बधाई दी जिनकी मदद और दी हुई जानकारी से मुम्बई पुलिस के लिए इन कट्टर आतंकवादियों को पकड़ना संभव हुआ है।
आज हुई पत्रकार वार्ता में मुम्बई संयुक्त पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने एक और अहम खुलासा करते हुए यह भी बताया कि पुलिस को अब रोशन खान नामक आतंकवादी की सरगर्मी से तलाश है, जिसने सादिक नामक आतंकवादी के साथ मिलकर ‘इंडियन मुदाहिद्दीन’ बनाया है। रोशन खान कर्नाटक का रहने वाला है।
मुम्बई पुलिस ने कहा कि देशभर में आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही धरपकड़ आगे भी जारी रहेगी और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।
आज हुई पत्रकार वार्ता में मुम्बई पुलिस ने कहा है कि पकड़े गए पांच में से तीन आतंकवादियों ने ‘विदेश’ में ट्रेनिंग ले रखी है। हालांकि पत्रकारों द्वारा ‘विदेश’ का अर्थ पूछने पर शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने किसी देश का नाम लेने से इंकार कर दिया।