Sep 8, 2008

बच्चन परिवार को राज ठाकरे की धमकी

मुम्बई, ८ सितम्बर- नई फिल्म ‘द्रोण’ के संगीत रिलीज समारोह में दिए गए जया बच्चन के एक बयान से भड़के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने जया बच्चन से कहा कि वे “महाराष्ट्र से माफी मांगें”, नहीं तो बच्चन परिवार की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं लगने दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जया बच्चन ने रविवार को अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म ‘द्रोण’ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, “हम लोग उत्तर प्रदेश से आए हैं, इसलिए हम लोग हिन्दी भाषा में ही बात करेंगे और मराठी समुदाय के लोगों को हमें माफ कर देना चाहिए।”
जया बच्चन के इस बयान के बाद शिवसेना और मनसे दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ती जताई है।
अब इसी कड़ी में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बच्चन परिवार को खुलेआम धमकाते हुए कहा है कि जया बच्चन अपने बयान के लिए महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगें, नहीं तो बच्चन परिवार की किसी फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले मनसे ने जया बच्चन के बयान के विरोध में मुम्बई के बांद्रा स्टेशन पर एक पोस्टर लगाते हुए कहा है था कि मराठी समुदाय उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। इस पोस्टर में जया बच्चन के लिए लिखा गया था- “चलते बनिए॥चलते बनिए..मराठी लोग आप को माफ नहीं करेंगे। शिवाजी के महाराष्ट्र में तो बिल्कुल भी नहीं”। साथ ही पोस्टर में मुम्बई से इलाहबाद का एक रेल टिकट भी दिखाया गया है।
इस पूरे मामले को तूल पकड़ते देखकर अमिताभ बच्चन के घर के बाहर मुम्बई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।

मैक्केन और ओबामा ने एनएसजी की छूट का समर्थन किया

वाशिंगटन, ८ सितंबर- भारत अमरीका परमाणु करार को लेकर अमरीका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारो के बीच तीखे शब्दबाण चल रहे है । हालांकि दोनों उम्मीदवारों ने एनएसजीमें भारत को दी गई छूट का समर्थन किया है ।
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जान मैक्केन ने एनएसजी से भारत को मिली छूट का स्वागत करते हुये कहा है कि यह समझौता दोनो देशों के हित में है और इससे अमरीका और भारत संबंध नई ऊंचाईयों को छूयेंगे । उन्होंने कहा कि समझौते से परमाणु अप्रसार के प्रयासों को चोट नहीं पहुंचेगी और भारत की कार्बन आधारित उद्योगों पर निर्भरता खत्म होगी और यह जलवायु परिवर्तन के लिहाज से भी अच्छा होगा ।
उन्होंने कहा ...रिपब्लिकन पार्टी हमेशा से भारत और अमरीका के बीच बेहतर संबंधों की हिमायती है लेकिन मैं जानना चाहता हूँ कि ओबामा इस बारे में क्या समझते है । उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी ने समझौते की राह में कई रोडे अटकाये हैं । उधर ओबामा ने शिकागो से एक बयान जारी कर कहा कि वह एनएसजी से भारत को मिली छूट का स्वागत करते है और अब इस समझौते को जल्द से जल्द अमरीकी कांग्रेस में पेश किया जाना चाहिये । उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी समझौते का आकलन करेगी और अगर देशहित मेंहुआ तो पूरा समर्थन भी देगी ।
इस बीच समझौते को अमरीकी कांग्रेस की मंजूरी दिलाने के लिये भारतीय मूल के अमरीकी नागरिको ने भी अभियान शुरू कर दिया है । कई प्रभावशाली भारतीय मूल के नागरिक दोनो पार्टियों से लगातार संपर्क बनाये हुये है ताकि समझौते को बिना किसी व्यावधान के अमरीकी कांग्रेस में पारित कराया जा सके । अमरीकी कांग्रेस का सत्र आज से शुरू हो रहा है जिसमें इस करार पर जोरदार बहस होगी ।